मुल्क की सियासी फ़िजा अब बदल रही है: शफ़क बानो

मुल्क की सियासी फ़िजा अब बदल रही है: शफ़क बानो

पटना: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव परिणाम बढ़ती हुई मँहगाई, बेरोजगार होते लोग, भ्रष्टाचार और नफरती माहौल के खिलाफ़ सख्त जनादेश है। उक्त बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शफ़क बानो ने कहीं।

उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय सत्ता को सीधी चुनौती भी है। चुनाव परिणाम यह संकेत करता है कि झूठे प्रचार और अहंकारी एवं दमनकारी नीतियों के बल पर देश की आवाम को ज्यादा दिनों तक उलझाया और बरगलाया नहीं जा सकता।

‘मिशन 24’ के निमित्त विपक्षी एकता के लिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सियासी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं, कर्नाटक का यह चुनाव परिणाम उस दिशा को एक नई धार देगा। नीतीश कुमार समग्र विकास की अवधारणा और निःस्वार्थ सेवा भाव के साथ एक विकसित राष्ट्र की संकल्पनाओं को धरातल पर उतारना चाहते हैं।

कर्नाटक का यह जनादेश विपक्षी एकता के लिए एक बड़ी ताकत है और केंद्रीय सत्ता को यह संदेश भी कि देश की सियासी फ़िजा अब बदल रही है और लोगों की सोच भी। आनेवाले दिनों में ऐसा ही सियासी मंजर अन्य चुनावों में भी दिखेगा। जनता अब जाग चुकी है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें