बिहार में कोरोना की स्थिति विस्फोटक, पटना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

बिहार में कोरोना की स्थिति विस्फोटक, पटना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

-मंत्री जनक राम, नित्यानंद राय भी हुए पॉजिटिव
-1,599 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
-पटना में तीन माह का संक्रमित एनएमसीएच में भर्ती


पटना: बिहार में कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है। पटना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 1599 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से 396 लोग पटना से बाहर के हैं लेकिन उनकी जांच यहां हुई थी। 1203 लोग राजधानी के हैं, जिसमें 17 साल से कम उम्र के 18 बच्चे भी शामिल हैं। यह डराने वाले आंकड़े सिर्फ चार घंटे के हैं। शाम तक आंकड़ा बढ़ जाएगा।

इधर, भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मंत्री जनक राम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना में तीन माह का मासूम भी संक्रमित मिला है। उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में कोरोना मरीज तीन से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 63 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 98 प्रतिशत होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। कोई मरीज 60 साल से अधिक उम्र का है और पहले से बीमारी है तो ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग करते रहें। कोरोना का बढ़ता ट्रेंड इंडीकेट करता है कि यह कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन है। बिहार में डेल्टा व डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस भी हैं। नए वैरिएंट की पहचान के लिए आईजीआईएमएस में एक और मशीन लगेगी।

बुधवार को 1659 नए केस आए, यानी हर घंटे 69 पॉजिटिव। जो बीते 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 मई को 1785 नए मरीज एक दिन में मिले थे। वहीं, अगर आंकड़ों को देखे तो राज्य में कोरोना की स्पीड करीब छह गुना तेज है। एक जनवरी को 281 नए केस आए थे। पांच जनवरी को यह संख्या 1659 पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 184 संक्रमितों के ठीक होने के बाद भी एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 से बढ़कर 3697 हो गई है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें