Patna: प्रवासियों को बिहार वापस लाने, उनके ट्रेन के किराए और अन्य चिंताओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले मजदूरों को खर्च के अलावे 500 रुपए अतिरिक्त बिहार सरकार देगी. इसके लिए न्यूनतम 1000 की राशि तय की गई है. बिहार के बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों को एक-एक हजार रुपए दिया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी. उन्होंने कोरोना से भयभीत न होने सजग, सचेत रहने की अपील की है. देखिये क्या कहा मुख्यमंत्री ने