Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर छठ व्रत का अनुष्ठान उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया. इस मौके पर ससुराल आयीं उनकी बेटियां भी मौजूद रहीं. राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने-अपने फेसबुक अकाउंट पर व्रत के दौरान की तस्वीरें पोस्ट की हैं. राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी अपनी मां की एक तस्वीर पोस्ट की है.
अवसर पर राजद प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा देर से हुई है. कुछ भी वे करें गुजरात में भाजपा का हारना तय है.