शराबबंदी के बाद बिहार में बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान

पटना: सूबे में शराबबंदी अभियान के बाद अब राज्य सरकार बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलायेगी. इसका निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में लिया. मुख्यमंत्री ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ कैंपेन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया.

सीएम ने कहा कि ये सामाजिक मुद्दे हैं और आधी बीमारी की जड़ बाल विवाह है. इसके खिलाफ अभियान चले. इसमें समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण  विकास विभाग को जोड़ा जाये. साथ ही मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा को महिला सशक्तीकरण नीति से संबंधित एक बैठक बुलाने और एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.