BPSC: शिक्षक बनने बिहार आए उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी, अब वापस जाने के लिए ट्रेनों में धक्का मुक्की

BPSC: शिक्षक बनने बिहार आए उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी, अब वापस जाने के लिए ट्रेनों में धक्का मुक्की

BPSC: शिक्षक बनने बिहार आए उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी, अब वापस जाने के लिए ट्रेनों में धक्का मुक्की

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. विगत 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा में बिहार के विभिन्न जिलों से छपरा पहुंचे परीक्षार्थियों ने विभिन्न केंद्रों पर अपनी परीक्षाएं दी, साथ ही साथ इस परीक्षा में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों के भी परीक्षार्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में भाग लिया.

शहर में बनाए गए करीब 27 परीक्षा केंद्रों पर दो दिनों तक परीक्षार्थियों का जमघट लगा रहा. विगत 24 अगस्त को प्रथम पाली में पुरुष एवं द्वितीय पाली में महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा संचालित की गई.

वहीं शुक्रवार 25 अगस्त को भी उन परीक्षार्थियों द्वारा भाषा संबंधित परीक्षा को दिया गया.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बिहार के साथ-साथ देश के कई राज्यों के अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल होकर सवालों को हल किया. दो दिनों से शहर में जुटी भीड़ शुक्रवार की शाम बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर दिखी.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाले लगभग सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. इस दौरान पड़ोसी राज्य के बलिया, गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, गाजीपुर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ थी.

ट्रेनों में परीक्षार्थी खड़े होने की भी जगह ढूंढ रहे थे, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी महिला परीक्षार्थियों में देखी गई. हालांकि कुल मिलाकर इस बार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति की इस परीक्षा में प्रशासन की सजगता से कहीं से भी किसी तरह के व्यवधान की सूचना नहीं मिली और ना ही किसी तरह के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले उजागर हुए.

हालांकि परीक्षा में पूछेगए प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थियों में निराशा देखी गई बावजूद इसके सबने अपने-अपने तरीके से परीक्षा को पास करने कि हामी भरी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें