कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ेगी भाजपा: नित्यानंद राय

कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ेगी भाजपा: नित्यानंद राय

छपरा: सारण महान नेताओं, वीरों की धरती है. भगवान विष्णु ने भी यहाँ अपने चरण रखे थे. यहाँ आशीर्वाद लेने आया हूँ.  उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने स्थानीय हेमनगर स्थित विवाह भवन में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को आपके हवाले करने आया हूँ. पार्टी की नीति अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ेगी. 

उन्होंने कहा लालू यादव पर टिपण्णी करते हुए कहा कि खुद को कृष्ण का अवतार बताते है. प्रदेश के यदुवंशियों को पीछे रखना चाहते है. कृष्ण के वंसज कहलाने का हक़ जातीय फर्क करने वाले के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले जातीय व्यवस्था नहीं थी. आज कई पार्टियां इसे बढ़ावा दे रही है. मैं जातीय व्यवस्था को नहीं मानता. 

उन्होंने कहा कि बिहार के यदुवंशियों को सोचना होगा कि धर्म के साथ चलना है या अधर्म के साथ. अधर्म का साथ छोड़ धर्मरथ पर शामिल होकर भाजपा का साथ दें. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को भाजपा की जरुरत है. नोटबंदी से काला धन वाले परेशान है. लालू यादव इसका विरोध करके अधर्म के रास्ते पर जा रहे है. अपने गठबंधन के लोगों ने साथ छोड़ दिया कुछ समय बाद यदुवंशी भी साथ छोड़ देंगे.

सभी कार्यकर्ताओं के कंधे पर मेरा गाँव, मेरा देश की जिम्मेवारी लें. सभी एक गांव चुने और उसे विकसित करें. गरीबों के लिए, बच्चों, बालिकाओं के विकास के लिए कार्य करें. 

पहले रोजगार के लिए युवा बिहार छोड़ रहे थे. अब बढ़ते अपराध के कारण बिहारवासी भी बिहार छोड़ने को मजबूर हो रहे है. प्रदेश के मुखिया दूसरे प्रदेश में घूम रहे है. प्रदेश की चिंता नहीं है. प्रदेश की स्थिति को बदलने की जिम्मेवारी भाजपा कार्यकर्ताओं पर है. उन्हें गांव गांव जाना होगा. 

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि पार्टी को आज के समय में नौजवान अध्यक्ष की जरुरत थी. पार्टी नेतृत्व ने इसको समझा और नित्यानंद राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी.

विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की कमान अब सबका साथ सबका विकास के राह पर चलने वाले के नेतृत्व में है. अगले चुनाव में भाजपा प्रदेश की सत्ता में आएगी.

इससे पहले जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने मोमेंटो और शॉल देकर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया. वही विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया. 

SONY DSC

अभिनन्दन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, पार्षद संजय मयूख, लालबाबू प्रसाद, विनय सिंह, शिवनारायण प्रसाद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ. विजया रानी सिंह, विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, ई सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सेंगर, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, रमाकांत सोलंकी, चौधरी बाबा, विवेक सिंह ,बलवंत सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, तारकेश्वर सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अविनाश चंद्र उपाध्याय समेत भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें