हाजीपुर: ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा एमएलसी टुन्नाजी पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है.
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार घटना हावड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन की है. महिला के शिकायत पर हाजीपुर जीआरपी ने MLC को गिरफ्तार कर लिया है. टुन्नाजी पाण्डेय सीवान से भाजपा MLC है. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गए आरोप से इनकार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वही भाजपा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए MLC टुन्नाजी पाण्डेय को पार्टी से निलंबित कर दिया है.