Patna: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की Covid महामारी के बीच यह सबसे बड़ा चुनाव है.
इस बार चुनाव में एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता वोट डालेंगे. बिहार में 7 करोड़ 79 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वोटिंग का समय एक घंटा बढाया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. हर वोटर की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
नामांकन में दो से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग, नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. बिहार विधानसभा चुनाव: 5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे, मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरण में होंगे.
पहले चरण 71 विधानसाभा सीट 16 ज़िलों में
दूसरे चरण 94 विधानसभा सीट 17 जिलो में
तीसरे चरण 78 विधानसभा सीट 15 जिलों में
पहला चरण- 28 अक्टूबर में 71 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण- 3 नवम्बर में 94 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण- 7 नवम्बर में 78 सीट पर चुनाव
परिणाम- 10 नवम्बर
आपको बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है चुनाव की प्रक्रिया 29 नवम्बर तक पूरी करनी है.