बिहार में कोरोना संक्रमण के 1113 नए मामले, रिकवरी दर 96.67 प्रतिशत

बिहार में कोरोना संक्रमण के 1113 नए मामले, रिकवरी दर 96.67 प्रतिशत

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1113 नए मामले सामने आये हैं। इनमें पटना जिले में 164 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि चार जिलो- मुजफ्फरपुर में 56, गोपालगंज में 62, बेगूसराय में 55, कटिहार में 55 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए।

इसके अलावा सात जिलों में दस से कम कोरोना के मामले सामने आये हैं। इनमें अरवल में छह, बांका में पांच, भोजपुर में पांच, बक्सर में चार, जमुई में चार, कैमूर में तीन और रोहतास में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं, अररिया में 29, औरंगाबाद में 11, भागलपुर में 31, दरभंगा में 25, पूर्वी चंपारण में 22, गया में 17, जहानाबाद में 17, खगड़िया में 17, किशनगंज में 23, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 19, मधुबनी में 47, मुंगेर में 37, नालंदा में 49, नवादा में 12, पूर्णियां में 44, सहरसा में 37, समस्तीपुर में 41, सारण में 33, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 16, सिवान में 14, सुपौल में 49, वैशाली में 24 और पश्चिमी चंपारण में 29 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं।

कोरोना से ठीक होने का दर सोमवार को 96.67 प्रतिशत दर्ज की गयी। वहीं, जिलावार रिकवरी दर की बात करें तो कई जिलों में इसका आंकड़ा 98 फीसदी के पार भी पहुंच गया है।, जबकि कुछ जिलों में 94 प्रतिशत पर ही रिकवरी दर अटकी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम किशनगंज में 92.6 प्रतिशत रिकवरी दर है, जबकि सबसे अधिक कैमूर, जहानाबाद और नवादा में 98.3 प्रतिशत रिकवरी दर है। 13 जिलों में 97 प्रतिशत के अधिक रिकवरी दर पहुंच गयी है।

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें