बिहार बजट: वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 45% आरक्षण

बिहार बजट: वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 45% आरक्षण

पटना: वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को वित्‍तीय वर्ष 2016-17 का बजट विधानसभा में पेश किया. बजट में शिक्षा विभाग को सबसे अधिक राशि आवंटित की गयी है. सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए एक लाख 44 हजार 696 करोड़ की राशि आवंटित की है. इस बजट में महिलाओं और एससी-एसटी परिवारों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. अब सरकारी नौकरी में महिलाओं को 45 फीसदी आरक्षण मिलेगा. एससी-एसटी परिवारों के लिए जमीन का प्रावधान है. बीपीएल परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.

बजट की कुछ अहम जानकारी:
ग्रामीण स्‍ट्रीट लाइट योजना पर भी विशेष जोर
पंचायतों में मनरेगा के जरिए भवनों के निर्माण को मंजूरी
अल्‍पकालीन सहकारी कर्ज केसीसी के जरिए
SC-ST परिवारों के लिए जमीन का प्रावधान
किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण देगी सरकार
पठारी इलाकों में जल संचय पर जोर
हर मेडिकल कॉलेज में एक नर्सिंग सेंटर
चेक डैम का निर्माण किया जाएगा
हर जिले में ANM स्‍कूल
किशनगंज में कृषि विश्‍वविद्यालय की होगी स्‍थापना
कृषि उत्‍पादकता बढ़ाने पर जोर
शिक्षा के लिए बजट में सबसे ज्‍यादा राशि
शहरों के नगर निगमों का बढ़ेगा बजट
योजना विभाग के लिए 3500 करोड़ से ज्‍यादा का बजट
670 करोड़ रुपए सहकारिता विभाग के लिए
मोटर बोट चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण
ग्रामीण जल संसाधन विभाग के लिए विशेष बजट
ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने पर सरकार का जोर
पर्यावरण और वन विभाग के लिए 242.27 करोड़ रुपए
अल्‍पसंख्‍यक इलाकों में कौशल विकास केंद्र की स्‍थापना
80 किलोमीटर नए बांध निर्माण का लक्ष्‍य
सिंचाई क्षमता के लिए बीयर योजनाओं पर जोर
सूखे से निपटने के लिए नदियों को जोड़ा जाएगा
एक लाख 44 हजार 696 करोड़ का है बिहार का बजट
पुल-पुलियों के लिए 469 करोड़ रुपए आवंटित
भूगर्म जलस्‍तर आगे लाने का लक्ष्‍य
करीब 970 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण सड़कों का निर्माण
7000 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्‍य
14वें वित्‍त आयोग से 45803 करोड़ रुपए का नुकसान
नीतीश के 7 निश्‍चय पर जोर
14 जिलों में 2150 तालाबों का निर्माण किया जाएगा
राज्‍य उच्‍च पथों को दुरुस्‍त किया जाएगा
ठेकेदारों के निबंधन के लिए कई सरल योजना
पथ निर्माण विभाग के लिए विशेष प्रावधान
स्‍टार्ट अप के लिए 500 करोड़ रुपए की मदद
ग्रामीण इलाकों में विकास का संकल्‍प
हर जिले में पारा मेडिकल इंस्‍टीट्यूट
प्रवासी मजदूरों के लिए स्‍लीपर क्‍लास का भाड़ा देगी सरकार
बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग
महिलाओं को नौकरी में 45 फीसदी आरक्षण
राज्‍य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
हर घर में स्‍वच्‍छ पानी पहुंचाने का लक्ष्‍य
बीपीएल परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की मदद
21 हजार करोड़ से ज्‍यादा राशि शिक्षा विभाग के लिए
उच्‍च शिक्षा के लिए सरकारी सहायता में इजाफा
मुख्‍यमंत्री बालक और बालिका साइकिल योजना पर जोर
पांच प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्‍थापना
किस विभाग का कितना बजट, यहाँ देखे

*शिक्षा विभाग को बजट में सबसे अधिक पैसा दिया गया है.
*विभाग को 21897.02 करोड़ रुपए मिला है.
*स्वास्थ्य विभाग- 8234 करोड़ रुपए.
*राज्यस्व भूमि और सुधार विभाग-8354 करोड़ रुपए.
*पंचायती राज विभाग-3142 करोड़ रुपए.
*योजना विभाग-3500 करोड़ रुपए.
*नगर आवास विभाग-3496 करोड़ रुपए.
*जल संसाधन विभाग-2279 रुपए.

*पर्यटन विभाग- 672 करोड़ रुपए.
*वन विभाग- 242.27 करोड़ रुपए.
*विज्ञान प्रोद्योगिकी विभाग-227.32 करोड़ रुपए.
*सहकारिता विभाग- 670 करोड़ रुपए.
*पंचायती भवन के लिए-400 करोड़ रुपए.
*समाज कल्याण विभाग-517.10 करोड़ रुपए.
*अल्पसंख्यक विभाग- 294 करोड़ रुपए.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें