पटना, 13 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली के बाद बिहार की हवा जहरीली हो गई है। सोमवार को राजधानी पटना सहित बेगूसराय, छपरा, कटिहा, राजगीर समेत अन्य शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
दीपावली के शाम पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम 2.5 का स्तर 400 से भी अधिक दर्ज किया गया है। सोमवार की सुबह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला और यह 344 रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि, बेगूसराय में वायु गुणवत्ता सूचकांक बिहार में सर्वाधिक पीएम 2.5 का स्तर 399 रिकॉर्ड किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, पटना में पीएम 2.5 का स्तर सोमवार की सुबह 342, छपरा में 338, भागलपुर में 333, पूर्णिया में 344, बेतिया में 388, राजगीर में 338 रिकॉर्ड किया गया है।