आरा में गंगा किनारे की जमीन का हवाई सर्वे शुरू

आरा में गंगा किनारे की जमीन का हवाई सर्वे शुरू

आरा: वर्षो से गंगा किनारे के अनसर्वे जमीन को लेकर किसानों के बीच सर्वे और सीमांकन को ले चल रहे संघर्ष पर अब केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार की सक्रियता के बाद अब एक टीम भोजपुर में सर्वे करने पहुंच चुकी है। इस टीम के आरा पहुंचने और सर्वे का कार्य शुरू कर दिए जाने से गंगा किनारे के इलाकों से जुड़े भोजपुर और सारण जिलों के किसानों के बीच उम्मीद की किरण जग गई है और किसान अपनी जमीन के सीमांकन को ले आशान्वित हो उठे हैं।
गंगा किनारे भोजपुर और सारण जिलों की करीब पचास हजार एकड़ अनसर्वे जमीन के सर्वे को लेकर केंद्र सरकार ने एक टीम आरा भेजी है।इस टीम ने शुक्रवार से भोजपुर और सारण इलाको में पहुंच कर गंगा किनारे की हजारो एकड़ जमीन का सर्वे करने का कार्य शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के आदेश पर देहरादून से एमएस जिओकनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एमएस हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम बीते शाम आरा के मझौआं हवाई अड्डे पर उतरी। यही टीम भोजपुर और सारण जिलों में अनसर्वे जमीन का एरियल सर्वे करेगी। गंगा किनारे के अनसर्वे जमीन के हवाई सर्वे को लेकर नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट एवं मिशन क्लीन गंगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत सर्वे का कार्य अब शुरू कर दिया गया है। 
भोजपुर और सारण जिलों में एरियल सर्वे को लेकर भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने हेलीकॉटर उतारने,उसमे ईंधन भरने,उसकी सुरक्षा करने और पार्किंग करने को ले आदेश दे दिया है और आरा सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि भोजपुर और सारण जिलों में हजारो एकड़ जमीन का वर्षो से सर्वे नही होने से सीमांकन को ले किसानों की परेशानियां बढ़ी हुई है।
Input हिन्दुस्थान समाचार
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें