पटना: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर बिहार कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दी. बिहार कैबिनेट में कुल 19 एजेंडों को पारित किया गया.
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को कैबिनेट की मुहर लगने के बाद अब सूबे के साढ़े चार लाख राज्य कर्मियों और साढ़े तीन लाख पेंशनधारियों के वेतन व पेंशन में बढ़ोतरी हो जाएगी.