पटना: राज्य में NDA सरकार बनने के बाद प्रशासनिक फेर बदल हुए है. सूबे के 6 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुंदन कुमार को बांका, रमन कुमार को मोतिहारी, अवनीश कुमार को लखीसराय, संजीव कुमार को भोजपुर, देओर निलेश चंद्र को बेतिया और कौशल कुमार को नवादा का डीएम बनाया गया है.
वहीं चंचल कुमार को भवन निर्माण के प्रधान सचिव बनाया गया है. वही ईएल बाला प्रसाद को विभागीय जाँच आयुक्त, राजेश कुमार को भागलपुर के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार. अतिश मिश्रा को पीआरडी सेंथिल कुमार को श्रम विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. अनिल सुहबानी को अल्पसंख्यक विभाग का अतिरिक्त प्रभार, साकेत कुमार भवन निर्माण विभाग का अपर सचिव, मनीष कुमार को आईटी विभाग का अपर सचिव, के के पाठक को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव, मनोज कुमार को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.