पटना: राज्यपाल के आदेश से सरकार के उपसचिव महेंद्र भगत द्वारा राज्य के 137 प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शुक्रवार को जारी अधिसूचना में जिले के चार प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है साथ ही उनके स्थान पर नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर के बीडीओं प्रशांत कुमार को रोहतास के काराकाट, गड़खा के प्रशांत कुमार प्रसून को कैमूर के दुर्गावती प्रखंड, मांझी के सूरज कुमार सिंह को पूर्णिया के जलालगढ़ और मशरख के हरिमोहन कुमार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में स्थानांतरण किया गया है.

वही इनके स्थान पर आफ़ताब आलम को सोनपुर, पुलक कुमार को गड़खा, मिथलेश बिहारी वर्मा को मांझी और रंजीत कुमार सिंह को मशरख का बीडीओ प्रतिनियुक्त किया गया है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				