1 रूपये से भी कम में BSNL दे रहा है 1GB डाटा

बीएसएनल चौका, रेडियो पर मैच कमेंट्री के दौरान सुनने को मिला होगा. अब इसे नाम से कंपनी ने एक ऑफर लॉन्च किया है जो 90 दिनों के लिए है. भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने चौका 444 प्लान लॉन्च किया है जिससे जियो, एयरटेल और वोडाफोन को कड़ी टक्कर मिलेगी.

खास बात यह है कि बीएसएनल का यह प्लान जियो से इसलिए बेहतर है, क्योंकि इसमें डेली लिमिट सबसे ज्यादा है. शायद यह देश के किसी भी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स द्वारा दिए जाने वाले डेली डेटा लिमिट से ज्यादा है.

इस प्रोमोशनल ऑफर के तहत कस्टमर्स को 1 रुपये से भी कम में 1GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान को अलग अलग करें तो इस प्लान में कस्टमर्स को 444 रुपये में 360gb डेटा मिल रहा है.

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड  डेटा मिलेगा. हालांकि हर दिन वो 4GB डेटा यूज कर पाएंगे. इसे पुराने प्लान के एक्स्टेंशन के तौर पर भी देखा जा सकता है. क्योंकि इससे पहले 333 रुपये में हर दिन 3gb डेटा दिया जाता था. कंपनी के मुताबिक 333 रुपये वाले प्लान का रेस्पॉन्स बेहतर रहा है इसलिए चौका-444 प्लान लॉन्च किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.