Chhapra: छपरा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. अस्सिटेंट प्रोफेसरों ने  इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करके सरकार के सामने अपनी मांगे रखी. हड़ताल पर गए अस्सिटेंट प्रोफेसर्स  का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के बीच हस्ताक्षरित Memorandum of Understanding (MoU) के अनुसार TEQIP-III परियोजना के बंद होने के बाद बिहार सरकार द्वारा TEQIP-III के अंतर्गत कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण या प्रतिधारण (Retention) की बात कही गई थी.  अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह परियोजना 30 सितंबर 2020 को बंद होने जा रही है और हमारे भविष्य के बारे में अभी तक कोई निर्णय ना तो मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और ना ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार द्वारा लिया गया है.

इसलिए संस्थान के सभी TEQIP-III सहायक अध्यापक  हड़ताल पर चले गए हैं.  उनका कहना है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि विभाग के द्वारा हमारे भविष्य के बारे में कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया जाता है. सहायक प्राध्यापकों के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से लगभग  1000 बच्चों का आनलाइन  पठन-पाठन का कार्य स्थगित हो गया है.

यह हड़ताल बिहार सरकार के 7 अभियंत्रण महाविद्यालय में कार्यरत  205 सहायक प्राध्यापकों द्वारा अपने भविष्य के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया जा रहा है. ये सारे प्राध्यापक IITs/NITs/CFTIs  से उच्च शिक्षा प्राप्त है एवम् लगभग 2.5 साल में विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण लिया है.

उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से बिहार के 7 इंजीनियरिंग कॉलेजों में TEQIP-III परियोजना को प्रारंभ किया गया था, इस परियोजना के तहत सभी सातों इंजीनियरिंग कॉलेजों में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एमटेक और पीएचडी किए हुए, 205 शिक्षकों की नियुक्ति 2018 में 3 वर्ष के लिए की गई थी.  जिनकी अवधि 30 सितंबर 2020 को समाप्त हो रही है.
उनका कहना है कि राष्ट्रीय परियोजना  कार्यान्वयन एकक (NPIU), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर TEQIP-III परियोजना के बंद होने के बाद हमारे सेवा नियमितीकरण या प्रतिधारण (Retention) के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार एवं हम लोगों के द्वारा भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार को पत्र भेजा गया था पर विभाग के तरफ से कोई जवाब या सूचना अभी तक नहीं मिला है.

Chhapra: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सारण द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के निर्देश पर बड़ा तेलपा छपरा स्थित कुशवाहा काम्प्लेक्स के प्रांगण में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए “शिक्षा सुधार सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन एवं भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सारण जिला के दर्शनशास्त्र के सेवा निवृत्त प्राध्यापक सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो० डॉ० योगेन्द्र प्रसाद यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.

इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ०राधाकृष्णन एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ये दोनों मशीहा ने समाज को जो मार्गदर्शन अपने कर्तव्यों के माध्यम से दिया है, उसको अमल कर भारत ऊँचाई कि शिखर पर पहुँच सकता है. कार्यक्रम में छात्र नेता राहुल सिंह , सूरज बाबा, सुखनंदन कुमार, संदीप कुमार सिंह, इंद्रदेव सिंह, जय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, प्राचार्य धर्मेन्द्र राय, सोनू कुमार, प्रभात कुमार, सुमित कुमार, वंश राज आदि थे.

इसके पश्चात छपरा नगर निगम में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए मशाल जुलूस मार्च निकाला गया जो थाना चौक होते मुड़ कर नगरपालिका चौक तक गया, जहाँ कार्यक्रम का समापन हुआ. मशाल जुलूस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता सह अमनौर के भावी प्रत्याशी श्री राहुल सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष डा० अशोक कुशवाहा ने की कार्यक्रम में बनियापुर से भावी प्रत्याशी कुशवाहा राजबल सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष एकमा संजय कुशवाहा, राम बिनायक सिंह, हेमंत कुमार सिंह, रबिन्द्र महतो, डा० योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

पटना: बिहार में रविवार को अनलॉक-3 की सीमा समाप्त हो गई. जिसके बाद राज्य में अनलॉक-3 के तहत लागू नियम समाप्त हो गए है. साथ ही सोमवार से प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा 29 अगस्त को जारी किया गया अनलॉक- 4 का आदेश प्रभावी हो गया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी नए आदेशों के तहत यह स्वत: लागू हो चुका है.

दरअसल रविवार को समाप्त हो रहे अनलॉक-3 के बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुमति लेकर ही अगले कदम को प्रभावी बना सकती है. इस तरह केंद्र द्वारा लागू नियम ही पूरे प्रदेश में लागू रहेंगे. राज्य सरकार केंद्र से आदेश लेकर ही कुछ बदलाव इसमें कर सकती है.

केंद्र द्वारा लागू किए गए अनलॉक- 4 के नियम 1 से 30 सितंबर तक प्रभावी रहेंगे. जिसके तहत राज्य या इससे बाहर आनेजाने पर कोई रोक नहीं है. वहीं 21 सितंबर सेकिसी भी सामाजिक, अकादमिक, धार्मिक,सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन जैसे क्षेत्रोंको अधिकतम सौ लोगों की मौजूदगी में चालू किया जा सकेगा.

आइए डिटेल में जानते हैं कि अनलॉक 4 के तहत क्या है केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन –

1. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा.
2. 7 सितंबर से एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के भीतर व्यक्ति के आने-जाने या सामान लाने या ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
3. शादी और अंतिम संस्कार में भी 21 सितंबर से 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे.
4. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
5. कंटेनमेंट जोन के बाहर रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति होगी. लेकिन इसके लिए उनके अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी.
6. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे.
7. 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर शुरू हो सकेंगे.
8. 21 सितंबर से 100 लोगों की मौजूदगी में सामाजिक, अकादमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे. इसमें सोशल डिसटेंसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा.
9. ऑनलाइन या डिस्टेंस एडुकेशन की अनुमति रहेगी.
10. 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को 50% शैक्षिक और गैरशैक्षिक स्टाफ को बुलाने की अनुमति दे सकेंगे

पटना: कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को बडी राहत दी है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. इनमें कई ट्रेनें बिहार और झारखंड के लिए भी हैं जिससे इन राज्य के लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन आएंगी जिसके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बताया कि 12 सितंबर से 80 नयी विशेष ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए आरक्षण अगले गुरुवार यानी 10 सितंबर से शुरू होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानें
-02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल

-07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल

-09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल

-03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों पर एक नजर
-02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल

-02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल

-05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल

-05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल

-05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल

-02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के पकड़ी हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षक सुधीर कुमार सिंह को अपराधी ने घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. वारदात के बाद छत पर चढ़कर भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार अपराधी को भी ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस की मौजुदगी में पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना यूपी-बिहार के सीमावर्ती कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के रामपुर बंगरा की है. हत्या के बाद दोनों बिहार और यूपी दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि रामपुर बंगरा निवासी शिक्षक सुधीर कुमार सिंह सोमवार की सुबह अपने घर पर थे. इसी बीच बाइक पर सवार होकर एक अपराधी पहुंचा और शिक्षक के घर में घुसकर गोली मार दी. तीन गोली लगने के बाद शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी शिक्षक के घर की सीढ़ियों से होकर छत पर चढ़ गया. इस बीच गांव के ग्रामीणों ने अपराधी को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं इस हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. हत्या की वजह क्या रही, इसका खुलासा नहीं हो सका है.

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के बनियापुर और मढौरा विधानसभा में आगमन को लेकर राजपा जनसेवकों का आज बनियापुर प्रखंड के शहाबुद्दीन भिठठी पंचायत अंतर्गत मच्छगरा गांव में स्थानीय मुखिया और राजपा के जिला प्रभारी सतीश कुमार टुना के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें उनके आगमन की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति हुई जिसमें सर्वसम्मति से बनियापुर के प्रभारी के रूप में बंटी सिंह बबुआन और मढौरा विधानसभा प्रभारी के रूप में मनीष कुमार सिह चुन्नू और राजपा के जिला प्रवक्ता अजय शर्मा को नियुक्त किया गया. इस बात की जानकारी राजपा के प्रदेश सचिव सिंह के द्वारा दी गई. इस बैठक में राजापा के सारण जिला के सभी पदाधिकारी एवं जनसेवाक मौजूद थे.

Chhapra: छपरा नगर के रतनपुरा ओझा टोली में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने पिछड़ा जातियों की महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर फील्ड में अपना अलग मुकाम बनाने में सफल हो रही है. पुरुषों से कंधों से कंधे मिलाकर चल रही है. देश भर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई महत्चपूर्ण कदम उठाए गए हैं, कई योजनाएं तो खासकर महिलाओं के लिए लागू किया गया है.
महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि
सुकन्या समृद्धि योजना गर्ल चाइल्ड के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया था. 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है. बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए यह अकाउंट खुलवा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को 22 जनवरी 2015 में शुरू किया गया था। स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगी, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है. इस के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. इस योजना में केंद्र सरकारी तेल कंपनियों को प्रति कनेक्शन 1,600 रुपए की सब्सिडी देती है. इसके अलावा भी उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रमुख अवध किशोर मिश्र, जिला के महामंत्री रामाशंकर मिश्र, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनूप यादव, अनिल यादव, नगर महामंत्री गौतम बंसल, मंत्री विक्की श्रीवास्तव, अंकुर दत्त, जितेन्द्र जीतू, कमलेश पांडे, प्रेम कुमार, राजहंस चौधरी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी.

Chhapra: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा (Computer Based Test) बेल्ट्रॉन द्वारा चयनित एजेंसी TCS iON द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रां पर ऑनलाईन विधि से दिनांक 9 से 21 सितंबर 2020 तक तीन पालियो में संचालित की जाएगी.

ये है परीक्षा केंद्र
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि रोशनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, दहियावाँ टोला पानी टंकी, बाईपास रोड, टाँड़ी, छपरा, निलम इन्फोटेक, साढ़ा ढाला, नियर टीभीएस शो रुम, ओभर ब्रिज के स्टार्टिंग प्वाइंट के दहिनी तरफ, छपरा एवं एहु केयर इन्फोटेक, कौशल कम्पलेक्स बड़ा तेलपा, नई बस्ती, भीखारी ठाकुर चौक के पास, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

तीन पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित होगी. प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व केन्द्र पर पहॅुचकर रिर्पोटिंग करना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्र की गेट को रिर्पोटिंग के बाद बंद कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त कराई जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने संबंधि निदेश दे दिये गये है. परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु 1/4 सशस्त्र बल एवं छः गृह रक्षक के साथ स्टैटिक, गस्ती एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी-सह-जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा शुरु होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन भेजेगें. परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राफी होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नही जाएगें.

परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगी जिसपर परीक्षा से संबंधित शिकायत प्राप्त की जाएगी. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, छपरा मोबाईल नं0 9431005031 रहेंगी.

Chhapra: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा (Computer Based Test) बेल्ट्रॉन द्वारा चयनित एजेंसी TCS iON द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रां पर ऑनलाईन विधि से दिनांक 9 से 21 सितंबर 2020 तक तीन पालियो में संचालित की जाएगी.

ये है परीक्षा केंद्र
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि रोशनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, दहियावाँ टोला पानी टंकी, बाईपास रोड, टाँड़ी, छपरा, निलम इन्फोटेक, साढ़ा ढाला, नियर टीभीएस शो रुम, ओभर ब्रिज के स्टार्टिंग प्वाइंट के दहिनी तरफ, छपरा एवं एहु केयर इन्फोटेक, कौशल कम्पलेक्स बड़ा तेलपा, नई बस्ती, भीखारी ठाकुर चौक के पास, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

तीन पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित होगी. प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व केन्द्र पर पहॅुचकर रिर्पोटिंग करना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्र की गेट को रिर्पोटिंग के बाद बंद कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त कराई जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने संबंधि निदेश दे दिये गये है. परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु 1/4 सशस्त्र बल एवं छः गृह रक्षक के साथ स्टैटिक, गस्ती एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी-सह-जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा शुरु होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन भेजेगें. परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राफी होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नही जाएगें.

परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगी जिसपर परीक्षा से संबंधित शिकायत प्राप्त की जाएगी. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, छपरा मोबाईल नं0 9431005031 रहेंगी.

• गांव-गांव में फैलायी जायेगी पोषण पर संदेश
• पोषण के पांच मंत्रों से दूर होगा कुपोषण
• ऑडियो के माध्यम से लोगों में फैलायी जायेगी जागरूकता
• बालिका गृह में बच्चियों को दी गयी पोषण की जानकारी
Chhapra:  पोषण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। डीपीओ वंदना पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इसके पूर्व डीपीओ ने परामर्श केंद्र का भी उद्घाटन किया। इसके साथ बालिक गृह में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर बालिका गृह में आवासित बच्चियों को पोषण के बारे में जानकारी दी गयी। डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि यह रथ गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच पोषण के संदेशों को पहुंचायेगी। ऑडियों के माध्यम से पोषण जागरूकता फैलायी जायेगी। जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के लिए जागरूक करने के साथ ही गर्भावस्था में और बच्चों का ऊपरी आहार, खानपान के प्रति सजग होने, शिशु जनित रोगों से मुक्ति के लिए सही जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दिया जाएगा। डीपीओ ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य देश के बच्चों, किशोरों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाना है। यह काम विभिन्न सरकारी विभागों के रूपांतरण से होगा। इसमें समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता, , पंचायत राज आदि विभाग मिलकर काम करेंगे। पूरे सितंबर माह प्रतिदिन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रखंडों व जिलास्तर पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जबकि पोषण जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण के महत्व के बारे में बताएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण के पांच सूत्र तैयार किये गये हैं। पहला सुनहरा 1000 दिन, डायरिया प्रबंधन, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एंव साफ-सफाई, एनिमिया प्रबंधन शामिल है। इन पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगाम लगाया जायेगा।

बच्चे के विकास के लिए सही पोषण जरूरी
डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि बच्चे के विकास के लिए सही पोषण बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर शुरुआती वर्षों के दौरान। गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बच्चे की सेहत भी जुड़ी होती है। जन्म के बाद भी बच्चे को दो साल तक केवल पौष्टिक आहार ही देना चाहिए। गर्भावस्था और जन्म के बाद के शुरुआती वर्ष मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। बच्चे के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विटामिन, कैल्शियम, आयरन, वसा और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार बच्चे को देना बहुत महत्वपूर्ण है।

गर्भावस्था में सही पोषण जरूरी
इस दौरान डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि गर्भावस्था में मां को अच्छे पोषण की जरूरत होती है। इस दौरान सही पोषण बच्चे के विकास और मां के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी है.। माताओं को ध्यान रखना चाहिए कि उनके पोषण में विटामिन और मिनरल्स की कमी न हो। गर्भावस्था के दौरान सही डायट चार्ट बनाना और उसका पालन करना जरूरी है। गर्भावस्था के दौरान आप जो भी आहार लेती हैं, उससे न केवल आपके शरीर को पोषण मिलता है, बल्कि आपके पेट में पल रहे बच्चे का भी विकास होता है।

जागरूकता रथ देगी ये जानाकरी
• जन्म के छह माह तक सिर्फ माँ का दूध पिलायें
• छह माह के बाद बच्चों को पूरक आहार दें
• गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टेशन करायें
• बच्चों को खाना खिलाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें
• गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करें
• गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली जरूरी लेनी चाहिए

Chhapra: छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद् के राज्यव्यापी आह्वान पर संगठन के सारण जिला इकाई के छात्र 8 सितंबर को सारण जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि मैट्रिक-इंटर नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में छात्राओं, एससी-एसटी सहित अन्य छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाने, रेलवे सहित सभी रोजगारपरक साधनों का निजीकरण बंद करने, सभी खाली पदों पर स्थायी बहाली एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बहाल करने, कोरोना अवधि में सभी परीक्षाएं स्थगित करने, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में प्रमोट करने, 6 माह का स्कूल फी-रूम रेन्ट-बिजली बिल माफ करने, कमजोर संचालकों को सरकार आर्थिक मदद देने, सभी बड़े निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर राष्ट्रीयकृत करो एवं उसमें काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, बड़े तबके को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी छात्राओं एवं sc-st के छात्रों की पीजी तक शिक्षा मुफ्त करने आदि सवालों को लेकर संगठन के छात्र 8 सितंबर को सारण डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

Chhapra: स्नातक प्रथम खंड एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. वेबसाइट पर लिंक नहीं खुलने के कारण छात्र-छात्राओं की भारी परेशानी हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए शोध विद्यार्थी संगठन आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल डीएसडब्ल्यू से मिला.

इस पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि तुरंत ही सारी प्रक्रिया दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर चतुर्थ सेमेस्टर का नामांकन 10 नंबर से प्रारंभ हो जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में आरएसए के संरक्षक विवेक कुमार विजय, छात्र नेता उज्जवल सिंह, मनीष कुमार आदि थे.