रालोसपा ने किया शिक्षा सुधार सप्ताह का शुभारम्भ, निकाली गयी मशाल जुलूस

रालोसपा ने किया शिक्षा सुधार सप्ताह का शुभारम्भ, निकाली गयी मशाल जुलूस

Chhapra: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सारण द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के निर्देश पर बड़ा तेलपा छपरा स्थित कुशवाहा काम्प्लेक्स के प्रांगण में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए “शिक्षा सुधार सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन एवं भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सारण जिला के दर्शनशास्त्र के सेवा निवृत्त प्राध्यापक सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो० डॉ० योगेन्द्र प्रसाद यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.

इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ०राधाकृष्णन एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ये दोनों मशीहा ने समाज को जो मार्गदर्शन अपने कर्तव्यों के माध्यम से दिया है, उसको अमल कर भारत ऊँचाई कि शिखर पर पहुँच सकता है. कार्यक्रम में छात्र नेता राहुल सिंह , सूरज बाबा, सुखनंदन कुमार, संदीप कुमार सिंह, इंद्रदेव सिंह, जय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, प्राचार्य धर्मेन्द्र राय, सोनू कुमार, प्रभात कुमार, सुमित कुमार, वंश राज आदि थे.

इसके पश्चात छपरा नगर निगम में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए मशाल जुलूस मार्च निकाला गया जो थाना चौक होते मुड़ कर नगरपालिका चौक तक गया, जहाँ कार्यक्रम का समापन हुआ. मशाल जुलूस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता सह अमनौर के भावी प्रत्याशी श्री राहुल सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष डा० अशोक कुशवाहा ने की कार्यक्रम में बनियापुर से भावी प्रत्याशी कुशवाहा राजबल सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष एकमा संजय कुशवाहा, राम बिनायक सिंह, हेमंत कुमार सिंह, रबिन्द्र महतो, डा० योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें