Chhapra: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कैंप का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा जारी पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में कैंप के आयोजन को लेकर तिथि वार पत्र जारी किया गया है.

जिले के 20 प्रखंड को लेकर अलग-अलग तिथि का निर्धारण करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि पर वह अपने प्रखंड के शिक्षकों के सेवा पुस्तिका पर सातवें वेतन पुनरीक्षण का संधारण एवं सातवे वेतन पुनरीक्षण विपत्र के साथ उपस्थित होंगे.

साथ ही सातवें वेतन पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को कैंप में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार

प्रखंडवार पुनरीक्षण की तिथि

30 दिसंबर गरखा

31 दिसंबर अमनौर और मकेर

6 जनवरी को मढ़ौरा एवं
जलालपुर

7 जनवरी को बनियापुर और नगरा

8 जनवरी को छपरा नगर और सदर

9 जनवरी को माझी और रिविलगंज

10 जनवरी को एकमा और लहलादपुर

11 जनवरी को दिघवारा और सोनपुर

12 जनवरी को तरैया व पानापुर

13 जनवरी को परसा और दरियापुर एवं

14 जनवरी को मसरख एवं इसुआपुर के शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

Chhapra: शहर में जाम की समस्या के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर कोशिश की जा रही है. तीन दिनों तक प्रयोगात्मक रूप से किये गए बदलाव के पहले दिन शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य रही.

शहर के लगभग सभी रोड पर यातायात सुचारू रूप से चलता दिखा. जाम की समस्या से पहले की अपेक्षा थोड़ी राहत देखी गयी. शहरवासियों ने इस प्रयोगात्मक प्रयास की सराहना की. 

यहाँ पढ़े हमारे फेसबुक पेज पर छपरा की जनता से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया

यातायात में बदलाव के पहले दिन थाना चौक पर लगी बैरिकेटिंग को हटाकर नगर पालिका चौक पर लगाया गया था. वन वे के इस बदलाव के पहले दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

इसे भी पढ़े: अगले तीन दिनों के लिए बदला शहर का ट्रैफिक सिस्टम

नगरपालिका चौक से मौना चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को योगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन की तरफ भेजा जा रहा था. वहीं मेवालाल चौक से चार पहिया वाहन का प्रवेश दिया गया जो मौना चौक, सलेमपुर चौक होते नगर पालिका पहुंचा. यह व्यवस्था शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा.

इस नए प्रयोगात्मक व्यवस्था का असली जाँच शनिवार को होगा जब गाँव से लोग बाज़ार करने शहर में पहुंचते है. देखने वाली बात होगी की व्यवस्था से कितना लाभ मिलता है.   

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित आवेदकों के साथ कागजीकरण निष्पादन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आवेदकों की कम संख्या सुन मंत्री भड़क गए और उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कहा कि इस सरकार में काम चाहिए, काम नही करना है तो आराम कीजिये. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही बिहार सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही करेगी.

उन्होंने कहा कि 109 आवेदन अग्रसरित है जिसमे 85 आवेदनकर्ताओं को लोन दिया जाएगा. 109 आवेदन में 30 आवेदन व्यवसायिक एवं तकनीकी प्रक्षेत्र के लिए आये जिसमे 21 आवेदकों को ऋण दिया जाएगा, लघु एवं कुटीर उद्धोग से 23 आवेदन आये जिसमे 18 आवेदकों को ऋण दिया जाएगा, अन्य प्रक्षेत्र में 4 आवेदन आये है जिसमे 3 आवेदकों को ऋण दिया जाएगा, पूरक सूची में 47 आवेदन आये जिसमे 25 आवेदनकर्ताओं को ऋण दिया जाएगा. नीतीश सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा आम जनों के हित मे चल रही जनकल्याणकारी योजना आम लोगों तक पहुंचे. प्रचार प्रसार के माध्यम से भी सरकार की कोशिश है कि सरकार द्वारा चल रही योजना जन जन तक पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के वरीय पदाधिकारी से भी कहा कि प्रचार प्रसार करें. नीतीश सरकार हर लाभुकों तक योजना पहुंचना चाहती है. उसी क्रम में मैं भी सूबे में घूम-घूमकर, देर रात तक चौपाल करके लोगों से जान संवाद के जरिये योजनाओं को पहुंचा रहा हूँ.

अल्पसंख्यक मंत्री ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला

अल्पसंख्यक मंत्री ने संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो अपने आप को आपका हमदर्द बताता है उसने क्या किया है. अगर उनसे कुछ किया है तो वो बोलने का काम किया है. काम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होता है बोलने से काम नही होता है.

उन्हीने कहा कि नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे तभी उन्होंने हिन्दुतान के सरजमी पर बिहार में 2463 मदरसों को स्वीकृति देकर बड़ा काम किया था. अब तक किसी सरकार ने करने को सोंचा नही तो करना कि दूर की बात है. नीतीश सरकार से पहले योजनाएं बनाई ही नही जाती थी, सिर्फ बात की जाती थी. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही योजना बनी की जैसे 10 हज़ार की राशि जब मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न करने वाले छात्रों को मिलता है, वैसे ही मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलेगा. पहले सरकार के पास कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए कोई योजना नही थी अब सरकार की ओर से राशि दी जाती है.

मंत्री ने दिया अपना नंबर, कहा- कहीं परेशानी आये तो सीधे मुझसे संपर्क करें

अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि आप मुझसे सीधे संवाद करें. कोई भी परेशानी हो हो तो मुझे मेरे नंबर पर सम्पर्क करें. अपनी परेशानियों को हमसे बताएं.

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह विकल, शैलेन्द्र प्रताप, वार्ड 38 की पार्षद नारगीस बानो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

Chhapra: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के निर्विरोध चुने जानेे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष है.

शहर के नगरपालिका चौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी तरक्की करेगी. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में जोश है. आगामी चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा और वे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

वही पूर्व जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में नया जोश आएगा और पार्टी बुलंदियों को छुएगी.

इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मधुकर समेत कार्यकर्ता शामिल थे.

Chhapra: बेखौफ अपराधियों ने शहर से सटे मेहिया गांव के समीप एटीएम कैश वैन पर गोली चलाते हुए उसे लूटने का प्रयास किया. इस गोलीबारी की घटना मे वैन में सवार एक गनमैन की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गरखा थाना क्षेत्र के महियां गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने एटीएम के कैश वैन पर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के संतोष सिंह बताया जाते हैं, वही घायल दरियापुर थाना क्षेत्र के सन्नी कुमार बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वैन में करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपए थे. जिसको लूटने के प्रयास से यह हमला किया गया. हालांकि अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. जिसके कारण पैसों की लूट नहीं हो पाई. उधर घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी है.

छपरा: स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में सारण जिला पत्रकार संघ और लायंस क्लब के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच में पहले खेलते हुए लायंस क्लब की टीम ने सारण जिला पत्रकार संघ की टीम को 101 रन का लक्ष्य दिया.

जिसे पीछा करते हुए पत्रकार संघ की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की.

फैंसी क्रिकेट मैच की पहली पाली में पत्रकार संघ की टीम की ओर से बेहतर गेंदबाजी करते हुए अजय कुमार ने चार विकेट लिए जिसके कारण देखते ही देखते लायंस क्लब की टीम अपना संतुलन खो बैठे और 101 रन पर ही सिमट गई. वह जवाब में उतरी पत्रकार संघ की टीम की स्थिति भी काफी दयनीय थी.

बावजूद इसके पत्रकार संघ ने मनीष कुमार की 29 रन की बेहतर बल्लेबाजी के कारण 16 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.

फैंसी मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब अजय कुमार को दिया गया जिन्होंने 4 विकेट चटकाते हुए 14 रन बनाया. वही बेहतर बल्लेबाजी के लिए मनीष कुमार एवं गेंदबाजी के लिए लायंस क्लब के कप्तान डॉक्टर एस के पांडे को पुरस्कार दिया गया. मनीष ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. मैच में विजयी टीम के कप्तान जाकिर अली को लायंस क्लब के डॉ उदय पाठक द्वारा कप प्रदान किया गया.

मैच में अंपायर की भूमिका लायंस क्लब के मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं पत्रकार संघ के संरक्षक डॉक्टर विद्या भूषण श्रीवास्तव ने निभाई.

Chhapra: विकास के कार्यों के प्रति सजग दिख रहा नगर निगम रेवेन्यू को लेकर चिंतित है. निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे है. गुरुवार को नगर निगम की मेयर प्रिया देवी और उपमेयर अमितंजली सोनी के नेतृत्व में रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर टैक्स दरोगा के साथ बैठक की गई. बैठक में अशक्त कमिटी ने कम वसूली होने पर नाराजगी जताई. 

उप मेयर अमितंजली सोनी ने बताया कि शहर को साफ सुंदर रखने में निगम को रेवेन्यू की जरूरत होती है जबकि टैक्स दरोगा इसे संग्रह करने में तत्परता नही दिख रहे है. सभी टैक्स दरोगा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में टैक्स का संग्रह सही तरीके से करें ताकि निगम को रेवेन्यू आ सके और विकास के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

सही तरह से कर संग्रह ना करने वाले टैक्स दरोगा को हटाने के लिए प्रस्ताव लगा जायेगा. निगम के पास फिलहाल 12 टैक्स दरोगा है जो टैक्स वसूलते है पर इनके द्वारा नियमित वसूली नहीं किये जाने से रेवेन्यू सही तरीके से नहीं आ पा  रहा है. 

उन्होंने शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, नर्सिग होम और होटल संचालकों से अपील किया कि वे सही समय पर अपना टैक्स जमा कराए ताकि निगम को रेवेन्यू मिल सके. टैक्स की चोरी बर्दास्त नहीं की जाएगी और सभी पर कार्रवाई की जाएगी.  

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में लगाए गए विद्युत के विपत्र भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा विद्यालयों में लगे विद्युत के बकाया विद्युत विपत्र राशि को लेकर मांग पत्र जारी किया है.

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में लगाए गए विद्युत के अद्यतन विद्युत विपत्र की मांग करते हुए उसे समेकित कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में एक कर्मी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जो सभी प्रखंडों से आने वाले एक विद्युत विपत्र को एकत्रित करेंगे.

विदित हो कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में जहां मतदान केंद्र थे वहां पंचायत सचिव द्वारा द्वादस योजना के तहत 20 हजार की राशि दी गयी.

जिससे विद्यालयों में वायरिंग और बिजली का कनेक्शन लिया गया. इसके अलावा भी विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन लिए गए.वर्ष 2014 से ही विद्यालयों में लगातार विद्युत का उपयोग हो रहा है जिसके बाद से लगातार विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विपत्र राशि भुगतान के लिए भेजा जाता है.

लेकिन अब तक विद्यालय द्वारा इस मद में राशि की अनुपलब्धता के कारण विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा सका है. वही कई विद्यालयों में राशि भुगतान न होने के कारण विद्युत कनेक्शन भी कर चुका है.

शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा इस आशय से संबंधित बातों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा गया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी किया गया है. इससे की विद्यालयों में लगे विद्युत के बकाया विद्युत विपत्र का भुगतान किया जा सकें.

Chhapra: बिहार को दहेज़ मुक्त शादी वाले राज्य निर्माण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्पना को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.गांव से लेकर शहर तक शादियों में दहेज लेने और देने की परंपरा अब बदल रही है. पढ़े लिखे लोगों के साथ साथ साक्षर लोगों में भी दहेज के प्रति बदल रही मानसिकता एक बेहतर बिहार के निर्माण में अहम भूमिका का निभाने वाला है.

समाज की सहभागिता से मुख्यमंत्री के अभियान को अब गति मिल रही है एक के बाद एक जिले में ऐसी कई शादियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ना तो दहेज़ लिया गया है और ना ही दहेज दिया गया है.

विगत दिनों एकमा से सटे प्रसिद्ध महेंद्रनाथ मंदिर में शादी समारोह का आयोजन किया गया.जिसमे जिले के रिविलगंज के मैनपुरा निवासी बुटन राय की पुत्री कुमारी नेहा की शादी सिवान जिले के आंदर गांव निवासी राजेंद्र राजभर का सुपुत्र संजीत राय के साथ संपन्न हुई.

शादी समारोह का आयोजन रिविलगंज के शिक्षक
राजेश तिवारी एवं उनकी पत्नी निधि कुमारी द्वारा आयोजित किया गया था. दोनों ही दंपतियों द्वारा गरीब परिवार की शादी धूम धाम से कराई गई. इस शादी में ना ही वर पक्ष द्वारा किसी प्रकार के दहेज की मांग की गई और ना ही वधु पक्ष द्वारा ही किसी तरह का दहेज दिया गया. शिक्षक दंपति द्वारा इस शादी के लिए बीड़ा उठाया गया था. जिसके साक्षी सैकड़ो लोग बने.

वही दूसरी ओर अपनी बेहतर सोंच और समाज मे एक संदेश देते हुए जलालपुर की शिक्षिका ने अपने इंजीनियर बेटे की शादी बिना दहेज शिक्षक की पुत्री से तय करते हुए ना सिर्फ अपने आपसी संबंधों को प्रगाढ़ किया बल्कि समाज मे एक संदेश भी दिया.जलालपुर की विधायक कालोनी निवासी एवं शिक्षिका निर्मला पाठक द्वारा अपने इंजीनियर बेटे अनुज पाठक की शादी पास के ही मिश्रवलिया निवासी राकेश कुमार मिश्र की पुत्री से तय की है.

शादी तय होने के साथ ही गांव में इस बात की चर्चा ने जोड़ पकर लिया कि बिना दहेज लिए ही इंजीनियर की शादी हो रही है. इस बात को काफी सराहना भी मिल रही है.

इस संबंध में मुखिया राजेश मिश्र ने बताया कि शिक्षित वर्ग हमेशा समाज को संदेश देने का कार्य करता है. दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है इसके बावजूद भी दहेज लेकर शादियां हो रही है.शिक्षिका के इस फ़ैसले से समाज को एक संदेश मिला है समाज मे परिवर्तन हो रहा है. जो आवश्यक है.

वही प्रखण्ड संसाधन केंद्र के प्रखंड संसाधन कर्मी शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिहार में दहेज प्रथा की समाप्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जन सहभागिता के बिना इस अभियान की सफलता नही हो सकती है.जिसमे शिक्षिका का यह फैसला काफी हितकर साबित होगा. शिक्षक समाज के लिए पथ प्रदर्शक होता है. शिक्षिका निर्मला पाठक ने दहेज मुक्त शादी की पहल कर समाज को एक संदेश देने का काम किया है. जिससे शिक्षिका ने अपने कार्य के उद्देश्य को पूरा किया है. इस कार्य से दहेज मुक्त बिहार निर्माण की कल्पना को काफी बल मिलेगा.

इसके अलावे मनोज मिश्र, समन्वयक मनीन्द्र पाण्डेय, शेखर पाण्डेय सहित कई अन्य भी इस कार्य की सराहना की.

Chhapra: सदर अस्पताल सहित जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा तीसरे दिन भी हड़ताल को जारी रखा गया. बुधवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा धरना दिया गया.

सारण जिला संविदा कर्मी संघ के बैनर तले तीसरे दिन संविदा कर्मियों ने सदर अस्पताल से प्रदर्शन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त नर्मदेश्वर लाल से अपनी हड़ताल की मांगों को रखते हुए वार्ता की.

प्रतिनिधि मंडल में संविदा कर्मी संघ के सचिव गौरव कुमार, अध्यक्ष इमरान सहित महिला आशा संविदा कर्मी मौजूद थे.प्रमंडलीय आयुक्त से हुई वार्ता के बाद डाटा ऑपरेटर संघ के सचिव ऋषिन्द्र कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने हड़ताल कर्मियों को आश्वासन दिया है कि वह इस विषय में वरीय अधिकारियों से बातचीत के लिए पहल करेंगे.

प्रदर्शन करने वालों में डीएचएस के संविदा कर्मी आशा डीईओ कार्यालय के संविदा कर्मी एएनएम ट्यूटर स्टाफ एवं डाटा ऑपरेटर कर्मी मौजूद थे.

Chhapra: सारण पुलिस जल्द ही ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान की पहल सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने की है.

पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए जिले के तमाम स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क कर उनसे सहयोग की अपील की है. इन संगठनों के मदद से शहर के लोगों में ट्रैफिक संबंधित नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जाम की समस्या से सभी परेशान है, इसके लिए जरुरी है की कुछ कारगर कदम उठाया जाए. जिसको लेकर स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर अभियान शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को नो एंट्री व पार्किंग संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा.

श्री राय ने बताया कि शहर में नो एंट्री का समय निर्धारित किया जाएगा. साथ ही साथ विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे. इस जागरूकता अभियान को लेकर कई सामाजिक संस्थाओं आदि से संपर्क कर अभियान में सहयोग की अपील की जाएगी.

इस अभियान को लेकर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक की पहल सराहनीय है. क्लब अपनी और से जागरूकता के लिए जरुरी सभी सहयोग करेगा.

 

वही लियो क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के अभियान से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही जाम की समस्या से परेशान लोगों को राहत मिलेगी. इस तरह का अभियान जनजागरूकता के लिए जरुरी पहल है.

Chhapra: महिलाओं के लिए ट्रेन की यात्रा कितनी सुरक्षित है इस घटना से अनुमान लगाया जा सकता है कि अकेले सफ़र कर रही एक लड़की के मोबाइल छिनने के क्रम में अपराधी द्वारा उसे ट्रेन से बहार फेंक दिया जाता है. यह घटना ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलती है. साथ ही उन परिजनों के लिए एक संकेत है जिनके बच्चे बाहर पढ़ते है और अकेले ट्रेन में सफ़र करते है.

ताज़ा मामले में दहियावा टोला की रहने वाली व पटना में मेडिकल की कोचिंग कर रही इंटर की छात्रा साक्षी सोनी शनिवार की रात पटना से छपरा अपने घर लौट रही थी. हाजीपुर से समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन से छपरा के लिए चली, बड़ागोपाल स्टेशन के पास ट्रेन में सवार एक अपराधी ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया.

पीड़ित लड़की के अनुसार जिस वक़्त यह घटना हुई उस वक़्त ट्रेन में कई यात्री मौजूद थे पर किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. बाद में किसी यात्री ने उसके बैग में रखे दूसरे मोबाइल फोन से घर वालों को घटना की सूचना दी. पीड़ित लड़की को फिलहाल गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

इस घटना से ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ है. साथ ही ट्रेन में सफ़र कर रहे उन यात्रियों पर भी सवाल खड़े किये है जिन्होंने घटना को अपने आँखों के सामने घटित होता देखा और उसे बचाने के कोई प्रयास नहीं किये.