Chhapra: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के निर्विरोध चुने जानेे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष है.
शहर के नगरपालिका चौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी तरक्की करेगी. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में जोश है. आगामी चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा और वे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
वही पूर्व जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में नया जोश आएगा और पार्टी बुलंदियों को छुएगी.
इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मधुकर समेत कार्यकर्ता शामिल थे.