Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.  हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-29.11.2024 को रिविलगंज थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक अमन कुमार, पिता-हरेश सिंह, सा०-सेमरिया खुर्द, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा बरामद कर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में मैं हूँ। अपने पट्टीदार को डराने के लिए मैं कट्टा ले कर घुम रहा था।

इस संदर्भ में अमन कुमार के विरूद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-358/24 दिनांक-30.11.24 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Chhapra: सारण पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  साथ हो अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है. 

नगर थानाध्यक्ष को दिनांक- 29.11.24 को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है।

इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक 29.11.24 धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने इस कांड में राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण, अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण, रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने छपरा स्टेशन का सेफ्टी आँडिट निरीक्षण किया

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने शुक्रवार 29 नवम्बर, 2024 को गोरखपुर – छपरा रेलखण्ड पर ठंडक व कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेफ्टी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कोहरे के मौसम में इस सेक्शन के सिगनलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों के दौरान सेफ्टी उपकरणों एवं यात्रियों की संरक्षा की जाँच की ।

अपने निरीक्षण के क्रम में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे । प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मल्होत्रा ने छपरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया।

उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल, परिचलनिक व्यवस्थाा, प्लेटफार्मो के शेड तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, रनिंग रुम, क्रू लाँबीर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न कराने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मेहरोत्रा ने रनिंग रुम के परिसर में स्थित ओपेन जीम का फीता काटकर उद्घाटन किया जिससे रनिंग रुम कर्मचारी ओपेन जीम से स्वास्थ लाभ ले सके ।

इस निरीक्षण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेऩ्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजित कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर डी.वी.सिंह सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक प्रमुख भगोड़े आतंकी सलमान रहमान खान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सीबीआई के साथ समन्वय करते हुए गुरुवार को रवांडा से प्रत्यर्पित कर भारत ले आई।

एनआईए के मुताबिक सलमान को 27 नवंबर को रवांडा जांच ब्यूरो (आरआईबी), इंटरपोल और एनसीबी की सहायता से एनआईए ने हिरासत में लिया और आज सुबह भारत लाया गया। बेंगलुरु की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इंटरपोल के रेड नोटिस के बाद सलमान को किगाली, रवांडा में अधिकारियों ने पकड़ा था।

एनआईए जांच से पता चला था कि सलमान पहले पोक्सो मामले में (2018-2022) जेल में बंद रहा। यहां आतंकी मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए टी. नसीर ने उसे कट्टरपंथी बनने और भर्ती होने के प्रेरित किया। इसके बाद उसने अन्य आतंकियों के लिए विस्फोटक जुटाने और वितरण करने में मदद की। आतंकी साजिश व मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद सलमान देश छोड़कर भाग गया था।

पटना, 27 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में आज संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक की गई। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक की गई। इस बैठक कि शुरुआत पार्टी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने किया।

इस बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावडे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता और संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बूथ कमेटी का गठन और मंडल का गठन किया गया। साथ ही साथ जिला के गठन को लेकर चर्चा की गई। इसी को लेकर यह कार्यशाला तैयार की गई है और इसमें सभी बातों की जानकारी दी गई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में संगठन चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यों में अध्यक्ष और अन्य पदों के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी ने जिन नेताओं को संगठन चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी हैं, उनमें बिहारी प्रभारी विनोद तावड़े, राधा मोहन सिंह, सुनील बंसल, तरुण चुग और अरुण सिंह के नाम प्रमुख हैं। इससे पहले जेपी नड्डा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को संगठनात्मक चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार का पर्यवेक्षक बनाया है। तावड़े दोनों राज्यों में संगठन चुनाव की देखरेख करेंगे।

इसी तरह सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का जिम्मा मिला है।

इसके अलावा तरुण चुग के जिम्मे केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और लक्षद्वीप है। शिवप्रकाश को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया गया है। जबकि अरुण सिंह महाराष्ट्र, गोवा, दमन द्वीप और दादर नागर हवेली के पर्यवेक्षक होंगे। इसके साथ राधा मोहन सिंह को राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा को मकर संक्रांति के बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी हाई लेवल पर इसकी कवायद कर रही है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले पार्टी के भीतर राज्यवार सक्रिय सदस्यता का आकलन किया जा रहा है। बीते सप्ताह इसको लेकर नई दिल्ली में करीब छह घंटे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आवास पर बैठक हुई थी। जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन संगठन चुनाव की वजह से अध्यक्ष पद पर फाइनल फैसला नहीं हो पाया है।

नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों में असुरक्षा के माहौल पर चिंता व्यक्त की है। पार्टी ने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को इसका ताजा उदाहरण बताया है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर दबाव डालेगी।

पार्टी वक्तव्य के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक एक्स पोस्ट में इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक है। उनकी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुद्दा मजबूती से उठाया जाए।

उल्लेखनीय है कि भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिन्दू धर्माचार्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और ज़मानत न दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही उनकी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भी चिंता व्यक्त की थी। चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं।

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन में शैक्षणिक प्रदर्शनी सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा वैज्ञानिक डॉ रचना विधि को प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि प्रो. प्रेमेन्द्र रंजन सिंह द्वारा शॉल एवं मोमेन्टो देकर किया.

वि‌द्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि के सम्मान समारोह की नायिका डॉ० रचना विधि इस विद्यालय  का चमकता सितारा हैं, परिवार का गर्व हैं एवं देश की धरोहर हैं। डॉ० एच. के. वर्मा ने विद्‌यालय के बच्चों को पूर्ववर्ती छात्रा रचना विधि से प्रेरित होने को कहा। ईश्वर प्रसाद सचिव, भारत विकास परिषद ने रचना विधि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्‌यालयी शिक्षा से बनी नींव लक्ष्य प्राप्ति में अवश्य सहायक बनती है।

प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि डॉ रचना विधि ने गुरु-शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए अपनी उपलब्धि से हम गुरुओं का मान बढ़ाया है। डॉ० सुधा बाला ने रचना विधि की उपलब्धि में विद्‌यालय के शिक्षकों के योगदान की सराहना की एवं बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। के. एम प्रसाद ने कहा कि रचना विधि ने विश्व स्तर पर उपलब्धि हासिल कर ब्रजकिशोर किंडर गार्टन का ही नहीं बल्कि अपने देश का मान बढाया है। डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़‌ना है तो समय की कीमत पहचानें एवं स्वाध्याय अवश्य करें।

विद्‌यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने रचना विधि की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं भेजीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि प्रेमेन्द्र रंजन ने रचना विधि को अपनी शुभकाभनाएं देते हुए बच्चों से कहा कि सम्मान पाने के लिए आप भी परिश्रमी, दृढ‌प्रतिज्ञ, ऊर्जावान एवं विनम्र बनें। उन्होंने शिक्षक एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने में अपना भरपूर सहयोग दें।

पूर्ववर्ती डॉ छात्रा रचना विधि ने वि‌द्यालय में बिताए अपने दिनों का स्मरण करते हुए बच्चों से कहा कि आप भी कुछ ऐसा करें जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो। आप अपनी रुचि के अनुरूप आगे बढ़ें। एकजुट होकर कार्य करें तो कठिनाई दूर होगी। असफलता से निराश नहीं होना है। किसी भी कार्य में असफलता सफलता की ओर बढ़ने का पहला कदम है। शिक्षण की प्रक्रिया सदैव जारी रखना है। तत्पश्चात उन्होंने बच्चों द्‌वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण भी किया।

मंच संचालन वि‌‌द्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया.

सम्मान समारोह के पश्चात शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों के उत्कृष्ट मॉडल को ‘वैज्ञानिक नवविचारों की उत्तम प्रस्तुति’ बताया तथा उनके रचनात्मक क्रियाकलाप की सराहना की।

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कबड्डी खेला प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में  बिहार के 9 प्रमंडल कि टीमों ने भाग लिया.

कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजबान सारण एवं मेला कप के 3 बार के विजेता पटना के बीच खेला गया. फाइनल मैच को देखने के लिए अच्छी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिसमें सारण ने पटना को रोमांचक मुकाबले में 14 पॉइंट्स से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया.

प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर सारण के दीपक सिंह को दिया गया, वही प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार पटना के शुभम सिंह को दिया गया.

मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित उक्त खेल प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राकेश सिंह, कौशलेंद्र जी, शिव शंकर सिंह, नीरज तिवारी,राजेश मेजर, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, मुकुलेश कुमार ,बीरेन्द्र कुमार ने निभाई.

समापन समारोह में अतिथि के रूप में डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, महासचिव बिहार भारोत्तोलन संघ, पंकज कश्यप, संयुक्त सचिव बिहार राज्य कबड्डी संघ को जिला खेल पदाधिकारी द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन, सारण एवं कबड्डी संघ का आभार व्यक्त किया. मंच संचालन सुजीत कुमार के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कबड्डी संयोजक मृत्युंजय कुमार ने व्यक्त किया. 

Chhapra: सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन बच्चों को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन बच्चों को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया।

दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बच्चे को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

बच्चों द्वारा भी अपनी खुशी एवं सहमति जिलाधिकारी को व्यक्त की गई। जिलाधिकारी सारण द्वारा दो बालिकाओं एवं एक बालक को दत्तकग्राही माता-पिता को सौंपा गया। दपत्तियों द्वारा बच्चों को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चे को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है।

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई पूजा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशा रसीद, दीपांशु राज, मनीष कुमार, हिमांशु कुमार पाल आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है।

अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है।

एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है।

दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते है। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

चंडीगढ़ में दो नाइट क्लब के बाहर बम धमाका, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Punjab: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब दो नाइट क्लब के बाहर बम धमाका किया गया था। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले मंगलवार सुबह करीब 4 बजे सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर बम फेंका गया।  बम धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डाली है। उसने धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी न देना बताया है। कहा है कि बादशाह ने जब फोन नहीं उठाया तो कान खोल दिये।

सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया है कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया उसका मालिक रैपर बादशाह है। रंगदारी की मांग को लेकर बादशाह को फोन किया गया था लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया था। जिसके बाद यह धमाका किया गया। बताया जाता है कि दो बाइक सवार ने विस्फोटक नाइट क्लव के बाहर फेंका था। जिससे क्लब की खिड़कियां चकनाचूर हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि जिस वक्त धमाका हुआ उस समय नाइट क्लब बंद थे। दहशत फैलाने के उद्धेश्य से ऐसा किया गया है।

कचरा उठाव के लिए खरीदे गये 14879 ई रिक्शा खुद बन गए कचड़ा

Patna : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्न उत्तर काल के दौरान बीजेपी के विधायक अमरेंद्र प्रताप ने सरकार पर ही सवाल उठा दिया। भाजपा के विधायक ने कहा कि कचरा उठाओ के लिए हजारों ई रिक्शा खरीदा गया लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं किया गया ? तो इसके बारे में सरकार क्या जवाब देगी और उसकी क्या योजना है?

बीजेपी के अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सवाल किया कि कचरा उठाव के खरीदे गये 14879 रिक्शा खराब” को ध्यान में रखते हुये क्या मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि-क्या यह बात सही है कि राज्य के गाँवों में लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा उठाव के लिये 78560 पैडल व 5846 ई-रिक्शा की खरीदारी वर्ष 2023 में की गई थी ? क्या यह बात सही है कि गुणवत्तापूर्ण खरीदारी नहीं होने के कारण 17.7 प्रतिशत पैंडल एवं 21 प्रतिशत ई-रिक्शा जनवरी, 2024 में ही खराब होने एवं कुछ जिलों में रिक्शा खरीदारी के बावजूद इस्तेमाल नहीं होने तथा 12 से अधिक जिलों में पैंडल रिक्शा की खरीदारी अभी तक नहीं होने के कारण ?

इस दौरान उन्होंने कहा कि  कचरा उठाव बंद है और यदि उपर्युक्त खंडों के उत्तर स्वीकारात्मक हैं, तो सरकार उक्त खरीदे गये रिक्शा की जाँच कराने एवं जिन जिलों में रिक्शा की खरीदारी नहीं हुई है वहाँ खरीदारी कराने का विचार रखती है, नहीं, तो क्यों ?

इसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्वच्छता का जो काम है वह काफी महत्वपूर्ण है। यह मनुष्य की जीवन से जुड़ा हुआ है। अगर माननीय सदस्य ने कह रहे हैं कि कचरा उठाने वाली गाड़ी ठीक नहीं है तो उसको कैसे ठीक कराया जाए तो उसके लिए मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ग्राम पंचायत के पास इसको लेकर राशि रहती है। और 1 साल तक इसके मरम्मत का कार्य विभाग की तरफ से किया जाता है।

इसके बाद यदि वह खराब हो जाता है तो पंचायत में 15 में वित्तीय राशि के माध्यम से उसको ठीक करवाया जा सकता है। इसके बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि इसमें लगे हुए मजदूरों की भी मजदूरी नहीं मिल रही है।इसके जवाब ने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया है कि 1 साल तक हम मजदूरों के मानदेय का भुगतान करते हैं। इसके बाद ग्राम पंचायत के तरफ से इनको मजदूरी दी जाती है। इसमें कोई समस्या है तो वह ग्राम पंचायत को देखना है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

विधानसभा में उठी देवराहा बाबा कॉलेज के स्नातक डिग्री मान्यता की मांग

अररिया। फारबिसगंज के ब्रह्मऋषि देवराहा बाबा कॉलेज को स्नातक डिग्री की मान्यता प्रदान कर पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग बुधवार को विधानसभा में उठी।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शीतकालीन सत्र के दौरान यह मांग उठाई।

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शून्यकाल के दौरान सैफगंज एवं परवाहा पंचायत के कजरा नदी बांध के जीर्णोद्धार की मांग उठाई। फारबिसगंज नगर परिषद के ज्योति मोड़ सब्जी पट्टी के समीप रेलवे लाइन के ऊपर पैदल पुल निर्माण की मांग भी की गई। ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक ने फारबिसगंज सहित सभी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विधायक जनसम्पर्क कार्यालय भवन निर्माण करने की मांग को भी सदन में पुरजोर से रखा।

फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 08 में बिनोद अग्रवाल के घर से प्रीतपाल सिंह के घर तक पक्की सड़क एवं दोनों ओर नाला निर्माण की मांग को भी विधायक ने सदन के पटल पर रखा।

ताराकित प्रश्न के दौरान विधायक ने पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा मनमाने तरीके से बिना कट ऑफ़ के मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन कराने वाले एजेंसी पर जाँच की मांग की साथ ही ब्रह्मऋषि देवराहा बाबा कॉलेज को स्नातक डिग्री की मान्यता प्रदान कर पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग की।