गरखा में चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

गरखा में चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

गरखा में चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा लगातार सभी आपराधिक घटनाओं का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-30.11.24 को गरखा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गरखा थाना अंतर्गत ग्राम – फुलवरिया स्थित बाबा चिमनी पर कुछ लोग चोरी का ट्रक काट रहे हैं और उसे कबाड़ी में बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा चिमनी परिसर में विधिवत छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 01 ट्रक को काट कर उसके स्क्रैप को पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर सभी व्यक्ति इधर उधर भागने लगे जिसमें 04 व्यक्तियों को साथ के बल के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकड़ाए चारों व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में 1. एक आधा कटा हुआ 6 चक्का ट्रक, 2. एक उजला महिंद्रा पिकअप वाहन जिस पर ट्रक का स्क्रैप लदा हुआ 3. चार ऑक्सीजन सिलेंडर गैस कटर से जुड़ा हुआ बरामद किया गया।

जिसका कागजात मांगने पर उन लोगों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात बरामद प्रदर्श को विधिवत जप्त करते हुए चारों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी का ट्रक लाकर उसे गैस कटर से काटकर कबाड़ी में बेचते हैं। इस संदर्भ में गरखा थाना कांड संख्या-733/24 दिनांक-01/12/24 धारा – 317(4)/317(5)/3(5) B.N.S. दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. दीपक कुमार पिता शंकर प्रसाद गुप्ता, ग्राम बड़ा तेलपा थाना नगर, जिला – सारण

2. छठी लाल कुमार पिता नगीना साह, ग्राम चैनपुर बाजार, थाना मसरख, जिला – सारण

अमरनाथ ठाकुर पिता स्वर्गीय विजय ठाकुर, ग्राम बेला थाना दरियापुर, जिला- सारण

3. 4. मुकेश कुमार तिवारी पिता गणेश तिवारी, ग्राम मुबारकपुर थाना गरखा, जिला – सारण

 बरामद सामान का विवरण

1. एक बॉडी कटा हुआ 6 चक्का ट्रक

2. एक उजला रंग का महिंद्रा पिकअप

3. चार ऑक्सीजन सिलेंडर गैस कटर से जुड़ा हुआ

4. एक मोटरोला कंपनी का ब्लू रंग का मोबाइल

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, गरखा थाना

2. पु०अ०नि० राजीव कुमार, गरखा थाना

3. स०अ०नि० मो० क्यूम तथा थाना के अन्य कर्मी

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें