विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन

विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन

विधायक कोष से निर्मित नवनिर्मित सड़क का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन

विकास से आमजन की परेशानी को दूर करना ही भाजपा का डीएनए -डॉ सी एन गुप्ता.

Chhapra:  दिखावा नहीं सिर्फ क्षेत्र का सतत विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही. डॉ गुप्ता नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विधायक कोष से निर्मित क्षेत्र के सम्रग एवं सतत विकास के क्रम में स्थानीय छपरा क्लब के समीप शिवा गैस एजेंसी से लेकर पार्टी जोन तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान विधायक ने कहा की आश्वाशन नहीं काम करने पर मेरा पूर्ण विश्वास रहता है.इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.

छपरा में विकास की नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है.सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में छपरा विधानसभा को स्तर पर विकास के मानचित्र पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश फैशन, अनुरंजन कुमार, तेजू सिंह, हरदेव सिंह, अजय राय, उमेश राय, विनोद प्रभाकरन समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता एवं आमजन उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें