परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिला पुरस्कार
• पुरूष नसबंदी में छपरा सदर अस्पताल और महिला बंध्याकरण में मकेर को मिला पहला स्थान
• कंडोम वितरण में सदर प्रखंड को मिला प्रथम पुरस्कार
• परिवार नियोजन कार्यक्रम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Chhapra: मातृ-शिशु स्वास्थ्य की नींव परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, एएनएम, आशा और स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया गया। छपरा सदर अस्पताल के जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान परिवार नियोजन के उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गयी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने परिवार नियोजन के उपलब्धियों पर पीपीटी के माध्यम से चर्चा की।

इस दौरान पुरूष नसबंदी में सदर अस्पताल छपरा को पहला स्थान, मांझी सीएचसी को दूसरा तथा एकमा सीएचसी को तीसरा स्थान का पुरस्कार दिया गया। वहीं महिला बंध्याकरण में मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पहला, दिघवारा को दूसरा तथा अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर को तीसरा आवार्ड मिला।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने पीपीएस में रेफरल अस्पताल बनियापुर को आवार्ड दिया गया। पीपीआईयूसीडी में पीएचसी नगरा को पहला, सीएचसी परसा को दूसरा तथा सीएचसी दरियापुर को तीसरा स्थान मिला। डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आईयूसीडी में सीएचसी इसुआपुर को पहला, पीएचसी लहलादपुर को दूसरा तथा रेफरल अस्पताल मढौरा को तीसरा पुरस्कार दिया गया है। वहीं अंतरा में पानापुर को अवार्ड मिला है। पीएआईयूसीडी में सीएचसी जलालपुर और अमनौर को पुरस्कृत किया गया।

कंडोम वितरण में सदर प्रखंड को पहला स्थान:
पुरस्कार वितरण समारोह में सदर प्रखंड को सबसे अधिक कंडोम वितरण करने के मामले में पहला स्थान हासिल होने पर पुरस्कार दिया गया। वहीं रेफरल अस्पताल तरैया को दूसरा स्थान मिला है। अगर प्रेग्नेंसी कीट जांच की बात करें तो मशरक को पहला और रिविलगंज को दूसरा स्थान मिला है। इसके अलावां उत्कृष्ट योगदान करने वाले चिकित्सकों और कर्मियों को सम्मानित किय गया। जिसमें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरएन तिवारी, बनियापुर के डॉ. सरिता सिन्हा, गड़खा के डॉ. मेहा कुमारी, मशरक के डॉ. कविता सिंह, मढौरा के कंचन कुमारी, एकमा के रिंकी कुमारी, गड़खा प्रभावती कुमारी, अमनौर माला कुंअर, सोनपुर के संजू देवी और सदर अस्पताल के बबिता कुमारी को सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का होता है विकास :
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को काफी फायदा मिलता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। आशा कार्यकर्ता ही स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं। परिवार नियोजन ही नहीं बल्कि जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उनकी सफलता में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है। इसलिए उन्हें सतत प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उत्कृष्ट काम को सम्मान मिलना चाहिए। इस मौके पर डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीएसआई इंडिया के राजीव कुमार, मुरलीधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम समेत अन्य मौजूद थे।

मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाएं:
डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम के तहत आगामी 10 मार्च से 29 मार्च तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लेकिन 10 मार्च से 16 मार्च तक दंपति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जबकि 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

डीएम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उक्त कॉलेज में एक उप स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ करने हेतु एक कमरे का चयन करते हुए अविलंब उक्त स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रारंभ करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश देने के साथ उक्त कॉलेज के प्राचार्य को भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर कॉलेज के आंतरिक परिसर की अविलंब आवश्यक मरम्मति तथा कॉलेज के प्रवेश द्वार को सुव्यवस्थित ढंग से सुसज्जित करने का निदेश दिया गया।

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को खेदन प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्तर सरकारी रास्ते की मापी कराकर माननीय मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पथ के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के बालिका हॉस्टल एवं आवासीय भवन की सुरक्षा हेतु प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर पूर्ण घेराबंदी कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।

-केंद्रीय मंत्री एवं बिहार भाजपा संगठन चुनाव पर्यवेक्षक मनोहर लाल ने की घोषणा

पटना, 4 मार्च (हि.स.)। बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से डॉ दिलीप जायसवाल की ताजपोशी हुई है। पटना के बापू सभागार में मंगलवार को हुई प्रदेश परिषद की बैठक में औपचारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान किया गया।

डॉ जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए मंगलवार को पटना में प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देना और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है।

बैठक में प्रदेश परिषद के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अध्यक्ष के लिए दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि डॉ दिलीप जायसवाल मूलरूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। कलवार जाति से ताल्लुक रखने वाले जायसवाल के पास एमएससी, एमबीए, पीएचडी और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री है। जायसवाल की सीमांचल क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। वे 2009 में पहली बार एमएलसी बने थे। इसके बाद पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल हैं। वे 20 साल तक भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय निभा रहे हैं। दिलीप जायसवाल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी करीबी माना जाता है।

पटना, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान प्रदेश के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सरकार ने कहा कि आगामी दो माह के भीतर उन्हें मनचाही जगह पोस्टिंग मिल जायेगी।

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने सदन में कहा है कि अगले दो महीनों के भीतर शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग मिल जाएगी। शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग के लिए 10 चॉइस देने होंगे। पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है। शिक्षकों की पोस्टिंग बीमारी, पति पत्नी, और चॉइस के आधार पर होगी लेकिन पोस्टिंग वेकेँसी के आधार पर ही होगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है तो वह जिलाधिकारी, आयुक्त या फिर विभागीय स्तर बनी कमिटी में अपील कर सकते हैं। 40 की उम्र से ऊपर गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग की जा चुकी है। सीपीआई विधायक सूर्यकान्त पासवान के सवाल के जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी ।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम द्वारा मंगलवार अहले सुबह छापामारी कर 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है।

इस अभियान में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी शामिल थे।  सारण पुलिस द्वारा विगत वर्ष से अब तक अभियान चलाकर 116 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 16 कांड दर्ज करते हुए 47 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 04.03.2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 14 नाबालिग लड़कियों जिनमें देवरिया (उत्तर प्रदेश)-05. कुच पश्चिम बंगाल-09 को मुक्त कराया गया तथा आर्केस्ट्रा के संचालकों के विरूद्ध महिला थाना कांड सं0-19/25, दिनांक-04.03.2025 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

छापामारी दल थानाध्यक्ष महिला, गरखा, अमनौर, दरियापुर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, NGO मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य शामिल थे।

नई दिल्ली, 3 मार्च (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान नियुक्त करने की घोषणा की है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि रहाणे का अनुभव और अय्यर की आक्रामकता मिलकर केकेआर को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करेगी।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने फ्रेंचाइजी को ओर से जारी एक बयान में कहा, “हम अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपकर बेहद खुश हैं। वह अपने साथ परिपक्वता और शानदार नेतृत्व गुण लेकर आते हैं। वहीं, वेंकटेश अय्यर लंबे समय से केकेआर का अहम हिस्सा रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें पूरा विश्वास है कि दोनों मिलकर टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाएंगे और खिताब की रक्षा करेंगे।”

कप्तान बनाए जाने पर अजिंक्य रहाणे ने खुशी जताते हुए कहा, “केकेआर जैसी सफल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारी टीम संतुलित और प्रतिभाशाली है और मैं सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं। हमारा लक्ष्य खिताब की रक्षा करना है और इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे।”

केकेआर की टीम 22 मार्च को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि नए नेतृत्व के साथ केकेआर एक मजबूत शुरुआत करेगी।

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ 2022 में 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस सीरीज में करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की घोषणा पहले ही कर दी थी और अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का प्रीमियर 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “बॉस और बंबा दा की दहाड़ सुनने के लिए हो जाइए तैयार।”

इस बार सीरीज में पहले से भी ज्यादा रोमांच और दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। निकिता दत्ता, जतिन सरना, श्रद्धा दास और अनूप सोनी जैसे कलाकार अपने किरदारों को दोहराते नजर आएंगे। पहले सीजन का निर्देशन करने वाले नीरज पांडे अब ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ के जरिए फिर से दर्शकों को एक जबरदस्त कहानी परोसने के लिए तैयार हैं।

शाउना गौतम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म खास इसलिए भी है, क्योंकि इसके जरिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में इब्राहिम की जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है। ‘आर्चीज’ और ‘लवयापा’ के बाद यह खुशी के करियर की तीसरी फिल्म होगी। अब निर्माताओं ने ‘नादानियां’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

‘नादानियां’ के नए पोस्टर में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म में खुशी कपूर के पिता की भूमिका सुनील शेट्टी निभा रहे हैं, जबकि उनकी मां का किरदार महिमा चौधरी निभा रही हैं। इब्राहिम अली खान के पिता के रूप में जुगल हंसराज और उनकी मां के किरदार में दिया मिर्जा नजर आएंगी। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

पटना, 3 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में प्रदेश के वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज भोजनावकाश के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रूपये अधिक है। बजट में सबसे ज्यादा 61000 करोड रुपये शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे.

बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में 2 लाख 60 हजार रुपये का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 34 हजार 33 करोड़ रुपये अधिक है। बिहार के बजट में इस बार वृद्धि हुई है। उन्होंने राज्य के निरंतर विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

बजट में 61 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे शिक्षा पर

शिक्षा पर सबसे अधिक राशि खर्च होगीवित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335, ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193, ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ रुपये, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों पर 13 368 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी। सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप की स्थापना की जाएगी।

बजट भाषण में सम्राट चौधरी ने कई बड़ी घोषणासम्राट चौधरी ने घोषणा किया है कि 534 प्रखंड़ों में से 358 प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री कॉलेज चाहे वो सरकारी हो या निजी खोले जाएंगे। 21 बाजार समिति के आधुनिकीकरण के लिए 1,289 करोड़ की लागत से योजना लाई गई है। सभी बाजार समिति को कार्यशील किया जायेगा। 21 के बाद 17 अन्य बाजार समिति को जोड़ने का काम किया जायेगा। बिहार में एमएसपी पर अरहर, मूंग और उरद दाल को खरीदने का काम करेगी। सभी अनुमंडल-ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना होगी। सुधा के तर्ज पर सभी प्रखंडों में तरकारी सुविधा आउटलेट खोले जायेंगे। इसके लिए समिति का गठन किया जायेगा। गरीब कन्याओं के विवाह हेतु सभी प्रखंडों में कन्या विवाह मंडपों का निर्माण होगा। पटना में चलंत व्यायामशाला की स्थापना की जायेगी, इसमें प्रशिक्षक महिलाएं होंगी। शहरों में पिंक टॉयलेट की स्थापना होगी। सभी जिलों में बस स्टैंड को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा।

Chhapra:  छपरा शहर से सटे दियारा इलाके में डोरीगंज से रिविलगंज के बीच प्रस्तावित बाईपास के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे मिट्टी भराई कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

रिविलगंज के दिलीया रहिमपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बिना गजट के प्रकाशन और जानकारी दिए ही निर्माण शुरू करा दिया गया है। खेतों में लगी फसल और जमीन का उन्हें मुआवजा तो दूर किसकी कितनी जमीन बाइपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा ली गई है इसकी भी जानकारी अबतक नहीं दी गई है और मिट्टी भराई कार्य को शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी भराई कार्य को रुकवा कर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। मिट्टी भराई कार्य में जूते श्रीराम इन्टरप्राइजेज के ट्रैक्टर ठेकेदार राजू झा ने बताया कि यह बाईपास लगभग 27 किलोमीटर लंबा है। मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया था। जिसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया है।   

विरोध करने वाले ग्रामीणों में पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, कृपानाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, शिवनाथ राय, विकास कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थें। 

 

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक एवं अवैध हथियार एवं लूटी गई नगद राशि बरामद कर 7 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इसुआपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इसुआपुर बाजार में नव भारती पब्लिक स्कुल के सामने सामुदायिक भवन में कुछ लोग हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुँच कर पाया कि सामुदायिक भवन के पास बाहर में तीन मोटरसाइकिल लगा हुआ है तथा कुछ लोग भवन के अंदर आपस में बातचीत कर रहे हैं।

सामुदायिक भवन को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 04 अभियुक्तों 1. धीरज मांझी, पिता-महेश मांझी 2. सुरज कुमार, पिता-बलिराम पंडित दोनो सा०-सहवां 3. दीपरंजन कुमार, पिता-शिवकुमार प्रसाद, सा०-इसुआपुर 4. अरमान, पिता-अकबर हुसैन, सा०-नवादा, सभी थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0- 42/25. दिनांक-28.02.25. धारा-310 (4)/310 (5)/317(4)/317(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 30 (ए) बि०म०नि० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतुस एवं कुल 1 लाख 48 हजार 500 रूप्ये, 54 ग्राम स्मैक एवं 750 मिली० विदेशी शराब तथा अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुछताछ के कम में बनियापुर थानान्तर्गत भकुरा भिठ्‌ठी स्थित गृहभेदन से सम्बंधित काड सं0-73/25 मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एवं इनके निशानदेही पर बनियापुर के कांड में संलिप्त मढ़ौरा से स्वर्ण दुकानदार प्रेमशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रेमशंकर प्रसाद से पुछताछ के आधार पर छपरा साहेबगंज से स्वर्ण कारिगर गजानन माने, पिता-शिवाजी माने, सा०-साहेबगंज, थाना-नगर स्थायी पता करंजे, थाना-खानपुर, जिला-सांगली (महाराष्ट्र) को सोना एवं चांदी गलाने वाले औजार एवं अन्य वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर रविन्द्र कुमार, पिता नमुना साह, सा०-सहवां, थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया जिनके द्वारा लूटे गये या चोरी किये गये स्वर्ण आभुषणों को गलवाने का काम कराया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त दीपरंजन कुमार के घर से बनियापुर कांड सं0-73/25 मे चोरी किये गये 03 लाख 02 हजार 500 रूपये एवं अन्य स्वर्ण आभुषण भी बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सूरज कुमार, पिता-बलिराम पंडित, साकिन- सहवा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

2. धीरज कुमार, पिता महेश मांझी, साकिन- सहवा, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

3. अरमान बाबू, पिता अकबर हुसैन, साकिन- नवाद, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

4. रविन्द्र कुमार, पिता नमूना साह, साकिन- सहव, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

5. दीपरंजन, पिता- शिवकुमार प्रसाद, साकिन इसुआपुर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

6. गजानन माणे, पिता शिवजी माणे, साकिन- साहेबगंज, थाना नगर, जिला- सारण।

7. प्रेमशंकर प्रसाद, पिता यादवलाल प्रसाद, साकिन मढ़ौरा, थाना मढौरा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

पर थाना कांड सं0- 56/22, दिनांक-28.03.22, धारा 37 (बी) (सी) बि०म०नि०।

डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों में चले लात घुसे, वधू पक्ष के लोगों को भी पीटा

हरिद्वार: बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। बीच बचाव के लिए पहुंचे वधू पक्ष के साथ भी बारातियों का झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह झगड़ा कराया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जयमाला करवाई गई। मामला रूड़की के सुनहरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर से एक बारात सुनहरा जा रही थी। बारात में घुड़चढ़ी के दौरान वर पक्ष की ओर से डीजे किया गया था। सभी बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। दो लोगों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। झगड़े के बीच दोनों पक्षों की ओर से उनके और भी साथी आ गए।

मामला अब दो गुटों तक पहुंच गया। इसके बाद फिर से दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। तभी बीच बचाव के लिए वधु पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ बाराती उनसे ही भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बारातियों को शान्त किया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही जयमाला की रस्म सम्पन्न करवाई गई।