संस्कार भारती ने ‘ऊकेरनी’ भोजपुरी चित्रकला प्रदर्शनी का किया आयोजन

संस्कार भारती ने ‘ऊकेरनी’ भोजपुरी चित्रकला प्रदर्शनी का किया आयोजन

Chhapra: भोजपुरी लोक कला और संस्कृति के विरासत को सहेजने की पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोजपुरी लोक चित्रकला प्रदर्शनी ऊकेरनी का आयोजन हुआ।

प्रदर्शनी का आयोजन एंजल द हेल्पिंग हैंडस और संस्कार भारती के सारण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भागवत विद्यापीठ में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में जिलाधिकारी ने एक-एक चित्रों और लोक कला को सूक्ष्मता से देखा और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और विरासत को लोक कला के माध्यम से सहेजने की यह उत्कृष्ट कोशिश है। लोक कला के माध्यम से सांस्कृतिक, धार्मिक और मांगलिक कलाकृतियों को दिखाने की जो कोशिश हुआ है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोक कला के विकास और संवर्धन के लिए जो भी सहायता हो सकेगी वह करेंगे।

प्रदर्शनी को लेकर लोक कलाकार राज नन्दनी ने बताया कि उन्होंने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से भोजपुरी लोक चित्रकला के मौलिकता को बरकरार रखने की कोशिश की है। भोजपुरी लोक चित्रकारी के माध्यम से सभ्यता, संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत, कैथी लिपि को दिखाने की कोशिश की है। कलाकृतियों के माध्यम से भोजपुरी क्षेत्र में होने वाले पर्व, त्योहारों, मांगलिक और धार्मिक आयोजनों को उकेरने की कोशिश की है।

इस अवसर पर भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कला और कलाकारों के संवर्धन और विकास के लिए यह उत्कृष्ट कार्यक्रम है। लोक संस्कृति को नई पीढ़ी से अवगत कराने के इस प्रायः की उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर उप महापौर रागिनी कुमारी, कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार, निगम कंसल, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त, जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, चंदन कुमार समेत गणमान्य अतिथि उपस्थित थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें