जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की हुई जांच

जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की हुई जांच

जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की हुई जांच

Chhapra:  मो० कमर आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा छपरा शहर के वार्ड नं0-13 अन्तर्गत सुशील कुमार व्याहुत, नन्दकिशोर प्रसाद एवं रामा देवी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की जांच की गई। जांच के क्रम में लाभुकों के eKYC की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निदेश दिये गये।

eKYC करने में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा रूची नहीं ली जा रही है। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा eKYC से संबंधित लाभुकों के पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है।

पंजी संधारित नहीं करने के कारण अपात्र लाभुकों यथा मृत/पलायित/विवाहित महिलाओं/दोहरे लाभुकों को चिन्हित कर उनका नाम विलोपित करने का निदेश दिया गया।

eKYC में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड यथा मकेर में 79.40%, परसा में 77.92%, रिविलगंज में 77.51%, सोनपुर में 77.05%, मांझी में 76.53%, गड़खा में 76.43%, अमनौर में 76.29% एवं तरैया में 75.60% लाभुकों का eKYC किया गया है, जो जिला के औसत 75.34% से ज्यादा एवं संतोषजनक है।

eKYC में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड यथा मशरख में 71.83%, मढ़ौरा में 72.87%, एकमा में 73.82%, लहलादपुर में 74.28%, पानापुर में 74.30%, दिघवारा में 74.51%, छपरा में 74.61% एवं नगरा में 74.81% लाभुकों का eKYC किया गया है, जो जिला के औसत 75.34% से कम एवं असंतोषनक है।

अभी तक कुल 2627086 लाभुकों में से 1979264 लाभुकों का eKYC सारण जिला में किया जा चुका है, शेष 647822 लाभुकों का eKYC अभी तक नहीं हो पाया है। इस प्रकार अप्रैल से इतने लाभुक का नाम विलोपित हो जाएगा। विभाग द्वारा eKYC कराने हेतु अंतिम तिथि दिनांक- 31.03.2025 निर्धारित की गई है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा निदेश दिया गया कि प्रत्येक दिन 10.00 बजे से 12:00 बजे तक सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को eKYC करना आवश्यक है। जो लाभुक बाहर (अन्य राज्य/जिला) में हैं वह उसी राज्य/जिला के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर जाकर ePoS के माध्यम से eKYC करा सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें