छपरा में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन हुआ

छपरा में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन हुआ

छपरा में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन हुआ

छपरा: जिला सदर के साढ़ा वार्ड नंबर 8 में ब्लॉक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का एक और प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसका उद्घाटन जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर दुलाल सिन्हा और डॉ सी एन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

सिविल सर्जन ने कहा कि अखण्ड ज्योति का एक केंद्र खुल जाने से आस पास के नेत्र रोगी के लिए बहुत राहत मिलेगी सामान्य नेत्र जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा यही पे उपचार अब उपलब्ध होगा.

स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया यह संस्था से हम सब भी जुड़े हुए है, और काफी अच्छी इलाज करती है, हमारे क्षेत्र में इस केन्द्र जरूरत भी थी. इस केन्द्र के खुलने से आस पास के लोगों में खुशी का माहौल है की लोगो को मस्तीचक कम जाना पड़ेगा. धन्यवाद अखण्ड ज्योति के सी ई ओ मृत्युंजय तिवारी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ पोद्दार को.

अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के वरीय प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से छपरा शहर और आस पास के ब्लॉक के 5 लाख लोगों को सेवा दिया जाएगा और जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उन्हें हॉस्पिटल के गाड़ी से निशुल्क लेकर जाएगी और ऑपरेशन के बाद वापस छोड़ देगी.

जिससे आस पास के नेत्र रोगियों को अब प्राथमिक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस सेंटर पे ऑपरेशन को छोड़कर बाकी सब नेत्र जांच यहां पर किया सकेगा और जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको मस्तीचक भेजा जाएगा.

आज उद्घाटन के साथ 180 नेत्र मरीज को देखा गया है जिसमे 30 लोगो को मोतियाबिंद निकला जिनको मस्तिचक गाड़ी से भेजा जाएगा. बाकी मरीज को दावा चस्मा की आवश्यकता था उन्हें यही पे वह सुविधा दिया गया. इससे पहले छपरा जिले में एकमा एक केंद्र है और दरियापुर के रमेशपुरम में मुख्य चिकित्सा केन्द्र स्थित है.

इस मौके पर डॉक्टर अंकिता सिन्हा, ए जी एम सुमित चावला, ए के मिश्रा, निपेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, चेतन कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, अंशु सिंह, पिंकी कुमारी, लवली कुमारी, जुली मिश्र, रिचा सिंह, मनीषा सिंह, पूजा कुमारी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें