चंडीगढ़, 14 मई (हि.स.)। पाकिस्तान ने करीब 21 दिन बाद बीएसएफ के जवान को आज भारतीय सेना के हवाले कर दिया। कई बार की फ्लैग मीटिंग के बाद आज पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को रिहा करने का फैसला लिया।

Read Also: शहीद के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, शहीद के पुत्र को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

23 अप्रैल को गलती से पार कर गए थे भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा
पश्चिम बंगाल के रहने वाले जवान पूरनम कुमार शॉ 23 अप्रैल को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त के दौरान गलती से सीमा पार कर गए थे। यह घटना पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के पास हुई थी। वह बीएसएफ की 73वीं बटालियन में तैनात हैं। सीमा पार करते ही पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में ले गए। जवान के लापता होने के तुरंत बाद बीएसएफ ने अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया। तब इस बात की पुष्टि हुई कि जवान पाकिस्तान की हिरासत में है।


भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हुई रिहाई 
पूरनम कुमार शॉ की रिहाई के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार फ्लैग मीटिंग भी हुई। एक बैठक में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं आया। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया और पाकिस्तान की तरफ से भारी सीमा में गोलाबारी की गई। दोनो देशों के बीच सीज फायर होने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। कई बैठकों तथा भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बुधवार सुबह अमृतसर स्थित अटारी के संयुक्त चेक पोस्ट के माध्यम से पूरनम कुमार शॉ को भारत के हवाले कर दिया गया। यह प्रक्रिया शांतिपूर्वक और तय प्रोटोकॉल के तहत पूरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय के चलते यह संभव हो सका।

Chhapra:  सीबीएसई 12वीं परीक्षा के परिणामों में सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता रानी ने 98.4% अंकों के साथ आर्ट्स संकाय में टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। निकिता की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है।

सीबीएसई द्वारा जारी परिणामों में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आर्ट्स संकाय में निकिता रानी ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया, साइंस संकाय में शौर्य कुमार जायसवाल ने 92.2% और सोनाक्षी सिंह ने 88.2% अंकों के साथ अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।

विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल देखने लायक था। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने अपनी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाया। सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन, प्राचार्य, और शिक्षकगण ने सफल छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी।

Chhapra: शहर के मिर्चाइया टोला स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए शानदार अंक हासिल किया है।

विद्यालय के छात्र मोहम्मद आदान अब्बास ने 92% अंक प्राप्त किया है। 12वीं की परीक्षा में उनके अलावा प्रीतम कुमार को 90%, राज गुप्ता को 88, पंखुड़ी सौम्या को 88, सिद्ध गोपाल को 87, चेतन कुमार व छोटी कुमार को 86 , रौनक सिंह को 84 , सुरेश, शिवांश कुमार यादव को 84 फीसदी के अलावा लगभग डेढ़ दर्शन छात्रों ने 85% से ज्यादा अंक हासिल किया है।

स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि विद्यालय परिवार हमेशा से स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है । यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। आगे भी विद्यार्थी इसी तरह परिणाम जारी रखेंगे । उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

आरनपीपब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है दसवीं कक्षा में याहिया खुर्शीद ने 94%, साजिद हसन ने 93%, महिम वारिस ने 92%, अन्वेषक श्रीलाल और दिव्या कुमारी ने 90%, रोहिणी रंजन और मन्नत मिश्रा ने भी 90%,अदिति सिंह, हिमांशु कुमार गिरि ने 89%, वैभव कुमार कश्यप ने 88%,अभिनव प्रीतम और प्रशांत कुमार सिंह ने 86%, सृष्टि कुमारी, अनिकेत कुमार और अनुराग कुमार सिंह ने 86% अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा आकांक्षा सिंह, वैष्णवी ओझा, विपुल कुमार, गरिमा पांडे और राशिद खाद ने 84% अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

विद्यार्थियों की से सफलता पर स्कूल परिवार में जश्न का माहौल है। सभी लोगों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना और बधाई दी है।

Chhapra: दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान को गौरवान्वित किया।

इस विद्यालय का रिजल्ट इस साल भी शत प्रतिशत रहा।  स्कूल के छात्र अमरजीत कुमार ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय से 96.4 प्रतिशत स्कोर कर  टॉपर का खिताब अपने नाम करने में सफल रहें।

वहीं स्कूल के ही छात्र आदर्श कुमार ने कॉमर्स संकाय से ही 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का सेकेंड टॉपर बने। प्राची वर्मा, तान्वी शिखा,मानसी ने भी बेहतर प्रदर्शन की है। साइंस संकाय में रिशु सिंह ने 91.6 फीसदी,अपूर्वा कुमारी ओझा ने 91.2,साक्षी कुमारी ने 91, मानवी 90.4, जिया 90.2, आशुतोष रंजन 86.4, प्रियांशु कुमार 86, आदित्य राज सिंह 86 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल के टॉपर लिस्ट में अपना शामिल कराने में सफल रहे।

उधर 10 बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल के छात्र सुमेधा स्नेहिल ने 96 फीसदी अंको के साथ स्कूल टॉपर बने। जबकि स्कूल के ही छात्र ज्योति सिंह ने 94.4 प्रतिशत, रिमझिम कुमारी 95 फीसदी,शिवम कुमार ने 92.8, विनायक 92.4 उपदेश कुमार 92 फीसदी, अहान श्रेष्ठ 91.8, आराध्या गुप्ता 91.4, मृगांक मुकुल 91.2,आदित्य राज सिंह 90.2, संजीत कुमार 90 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल व माता-पिता को गौरवान्वित किया है।

  रिजल्ट जारी होने के  बाद  बेहतर स्कोर करने वाले छात्र- छात्राओं ने का जुटना एक दूसरे को बधाई  दिया।वहीं संस्थान के निदेशक पीवी सिंह ने स्कूल ने बेहतर स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्या मंदिर के छात्र विवेक ने 96 प्रतिशत पाया अंक, विद्यालय परिवार ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

Chhapra: सीबीएसई के परिणाम घोषित होते ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के भैया – बहन खुशी से झूम उठे। सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा में शत – प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय को गौरांवित किया है। विद्यालय के 9 भैया बहन वैसे हैं जो 90% से अधिक अंक लाए है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया विवेक कुमार जो 96% द्वितीय स्थान पर सत्यम कुमार जो 92 % तृतीय स्थान पर प्रत्युष कुमार जो 93.6 % , कृष्णा कुमार जो 93.6 % चतुर्थ स्थान पर समीर कुमार सिंह जो 92.8 % एवं पंचम स्थान पर ज्योति कुमारी जो 91.4,% अंक प्राप्त कर आपका विद्यालय गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार एवं मुहल्ला का नाम को रौशन एवं गौरांवित किया है।

विषयवार हिंदी में 97% अंग्रेजी में 96% गणित में 92% विज्ञान में 95%,सामाजिक विज्ञान में 98% आईटी 100%में उच्चतम अंक रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ विद्यालय के परीक्षा प्रमुख मणि भूषण सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सभी बाधाओं को तोड़ते हुए राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बंधु – भगिनी राजेश पाठक, राजेश कुमार, दर्शना सिंह, मनीष कुमार,विशाल सिंह ,सतीश कुमार रोशन कुमार उपस्थित थे।

सीबीएसई 10वी में आयुष ने मारी बाजी,86% लाके परिवार को किया गौरवान्वित

छपरा: छपरा चांदमारी रोड के आयुष राज ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिभावक एवम समाज का नाम रोशन किया है।

डाककर्मी शम्भू तिवारी के पुत्र आयुष राज ने अपने अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों एवम बड़े भाइयों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।आयुष ने गणित, विज्ञान,अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में विशेष रूप से उच्च अंक प्राप्त हुए।

डाककर्मी शम्भू तिवारी ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब निरंतर परिश्रम और स्वाध्याय से संभव हुआ है। आयुष के बड़े पिता अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है और यह दर्शाती है कि समर्पण और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।आयुष के इस सफलता पे घर में काफी खुशी का लहर है।उनके पैतृक निवास रामपुर पकड़ी में उनके दादी ललिता देवी, बड़ी मां बेबी तिवारी,भाई अमन राज,आलोक राज एवम अंकित सहित शुभचिंतकों का बधाई दे रहे है।

शहीद के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, शहीद के पुत्र को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर में शहीद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के गृह स्थल सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारण जिला के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव पहुंचकर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा एवं अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर तक ग्रामीण पथ का नामकरण किया जायेगा।

जलाल-बसंत पंचायत में गाँव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण कराया जायेगा। नारायणपुर गाँव में एक नये स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान, प्रौवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सारण प्रमण्डल के आयुक्त गोपाल मीणा, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सारण जिला के जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद असलम तथा पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा सहित उनके परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के आगमन के बाद परिजनों ने बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री जी से जो भी मांग रखी थी सब को उन्होंने पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

VIP स्कूल की छात्रा ने सी बी एस ई 12वीं में 95.2% अंक के साथ सफलता हासिल कर लहराया परचम

Chhapra: सारण जिले का शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेडा की छात्रा तनवी मिश्रा एवं छात्र साकेत कुमार ने सी बी एस ई 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सफल छात्रा तनवी मिश्रा ने 95.2%अंक एवं छात्र साकेत कुमार ने 94.2% अंक से अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया।

छात्र के अनुसार, सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशानिर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज टेस्ट संचालन और विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है।

संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्र/छात्रा की सफलता ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि तनवी और साकेत ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी सफलता की गाथा लिख कर एक मिसाल कायम की है। निदेशक डॉ० राहुल राज ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

टाइम मैनेजमेंट पर फोकस रही तनवी मिश्रा व साकेत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व टीचर्स को दिया, जिनके परस्पर सहयोग व उचित मार्गदर्शन से सफलता हासिल की है।

संस्थान के निदेशक ने सफल अभ्यर्थी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के फैकल्टी मेंबर काफी योग्य एवं अनुभवी हैं जिनका छात्रों के साथ बहुत अच्छा संबंध होने के कारण छात्र बिना झिझक के शिक्षक से अपने छोटे-बड़े समस्या पूछ कर उसका समाधान करते हैं। यहां छात्रों को स्टडी मेटेरियल भी दिया जाता है। साथ ही छात्रों को इंटरनल टेस्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज भी प्रदान किया जाता है। तनवी और साकेत की इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल कायम है।।

चिरान्द विकास परिषद की बैठक, 11जून को होगी गंगामहाआरती

बैठक मे समितियों का हुआ गठन

एक हजार वृक्ष लगाने का लिया गया निर्णय

chhapra : डोरीगंज चिरान्द विकास परिषद व गंगासमग्र की संयुक्त बैठक सोमवार को श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में परिषद के संस्थापक सदस्य रघुनाथ सिंह सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी सदस्य ने परिषद की गतिविधियों के लिए सर्वसम्मति से पांच प्रकल्पों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई ,जिसके तहत सम्पर्क प्रमुख के संयोजक बिपिन बिहारी रमन,चंदन भक्त, जयदिनेशपाण्डेय, हरीमोहन जी को आरती प्रमुख तालाब प्रमुख जी विजय, वृक्षारोपणसंयोजक मुकेश सिंह व शुशील कुमार पांडेय, गंगा वाहीनी के संयोजक मुकेश कुमार सिं व अमृत सागर को दी गई।

बैठक में परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि चिरान्द विकास परिषद पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य कर रही है जिसके तहत गुरू पुर्णिमा से रक्षाबंधन तक परिषद द्वारा एक हजार वृक्ष लगाए ।उनहोने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। यदि ऑक्सीजन ना हो तो सभी जीव घुट घुट कर मर जाएंगे। प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है। उपस्थित सदस्यों मे रघुनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह, श्रीकांत पाण्डेय, राश्वेर सिंह, जय दिनेश पांडे, मुकेशसिंह, हरिमोहन कुमार,कुमार आनंद, अर्जुन कुमार, चंदन कुमार सुशील कुमार पांडे, विपिन बिहारी रमन, मुकेश कुमार सिंह,विजय राय, विजय रुपेश पाण्डेय, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

लायंस क्लब ने मनाया मदर्स डे. “मातृ शक्ति, जीवन शक्ति” के वाणी से गुलजार हुआ कार्यक्रम परिसर

chhapra : अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा छपरा शहर के एक होटल में मदर्स डे के अवसर पर किया कुछ बेहतरीन झांकियां और गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और वहां उपस्थित मातृ शक्ति को विशेष तौर पर सम्मान प्रदान किया गया.

लायन क्लब द्वारा द्वारा पहले माताओं द्वारा केक कटवाया गया, इसके उपरांत पौधा ओर अंग वस्त्र देकर माताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. समाज में माताओं की महत्व एवं उनकी गरिमा पर बोलते हुए लायंस के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने कहा कि माता के हाथों में त्रिलोक की शक्ति समाहित है, हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन माता के रूप में ईश्वर इस पृथ्वी पर जिन्हें हम पृथ्वी माता भी कहते है वो यहां ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में सदैव विराजमान है.  श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम संचालन के दौरान “मातृ शक्ति जीवन शक्ति” का नारा देते हुए यह भी कहा कि माताओं की कोई जाती नहीं होती और माताएं चाहे किन्हीं की हो वो हमेशा आदरणीय हैं.

सम्मान कार्यक्रम में लायंस सदस्यों की सभी माताओं ने अपनी अपनी जीवनी और जीवन संघर्ष को भी बारी बारी से अवगत कराया और लायंस क्लब को इस मदर्स डे के आयोजन कराने के लिए आभार व्यक्त करते बेहद भावुक हो गई.

इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका कुमारी ने माताओं के लिए अपने गायन के माध्यम से सबों की आंखे नम कर दी, उनके द्वारा सुनाए पुत्र प्रेम की कविता से सभी महिलाओं और सदस्यों के आंखों से आंसू आ गए और थोड़ी देर के लिए वातावरण भावनात्मक हो गया.

सम्मानित होने वाली महिलाओं में से अमृतांजलि जी, प्रियंका जी, अजंता जी, गीता जी, सुनीता जी, सुमन जी, सुशीला जी, संस्कृति जी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें मदर्स डे के कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित द्वारा आमंत्रित किया गया था, इन सभी महिलाओं को सामाजिक सरोकार हेतु लायंस क्लब के तरफ से यह सम्मान दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन लायंस सिटी अध्यक्ष अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद और समापन छपरा विधिमंडल के अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं लायंस क्लब छपरा सिटी के सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर किया.

मौके पर संस्था के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ,अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, सचिव गंगोत्री प्रसाद, लायंस सारण के भूतपूर्व अध्यक्ष राजेशनाथ प्रसाद, लायन दिलीप चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित, उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, धर्मेंद्र साह, टेमर लायन प्रवीण ओबेरॉय, अमृतेश पप्पू सहित संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे.

डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविरों में लगभग 5700 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड
chhapra: डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अबतक 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 30 अप्रैल, 7 मई एवं 10 मई को आयोजित शिविरों में 5697 पात्र लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है।19 अप्रैल के शिविर में 1506, 26 अप्रैल के शिविर में 1574, 30 अप्रैल के शिविर में 796, 7 मई के शिविर में 1209 तथा 10 मई के शिविर में 612 पात्र लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है।

दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें 

Chhapra: नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के 02 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में 01 जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। मृत व्यक्ति की अन्त्यपरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।

घटना स्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण कैम्प कर रहें हैं। विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पालीवार 02-02 पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जख्मी का फर्दब्यान प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि कृपया अफवाह और भ्रामक खबरों से बचें और ऐसा करने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस या सारण जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।