Chhapra: सी.बी.एस.ई. के परिणाम घोषित होते ही एस. डी. एस. सीनियर सेकन्डरी स्कूल, छपरा के विद्यार्थियों में खुशी की लहर जाग उठी.
सी.बी.एस.ई. की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर विद्यार्थियों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है. बारहवीं तथा दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के दस से अधिक छात्रों को 85 % से अधिक अंक प्राप्त हुए है.
बारहवीं में सुशांत कान्त (90.6%),अंशु कुमारी (90.2%) तथा समीर कुमार (89.2%) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं दसवीं में प्रिंस कुमार गुप्ता ने 93%, सिमरन कुमारी ने 92.6%, सत्यम किशोर ने 92% तथा आरव राज ने 90.2 % अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा परिवार का गौरव बढ़ाया है.
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं विद्यालय के निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.