आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, 12वीं वाणिज्य संकाय के दिव्यांशु प्रवीर को मिले 98 प्रतिशत अंक

आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, 12वीं वाणिज्य संकाय के दिव्यांशु प्रवीर को मिले 98 प्रतिशत अंक

Chhapra: सी.बी.एस.ई. बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। परीक्षा में आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल, खलपुरा (Acharya Narendra Deo Public School, Khalpura) के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।   

वाणिज्य संकाय के दिव्यांशु प्रवीर, गणित संकाय के पीयूष कुमार, जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अनुष्का शर्मा
वाणिज्य संकाय के दिव्यांशु प्रवीर ने 98.0, नारायण कुमार के 96.2, अनिकेत कुमार के 92.2 एवं वैष्णवी को 91.0 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। गणित संकाय के पीयूष कुमार को 90.4 प्रतिशत तथा आकाश गोस्वामी को 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अनुष्का शर्मा को 90.6 प्रतिशत एवं रंजीता रंजन को 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। स्कूल के लिए यह कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है, जिसमें दिव्यांशु प्रवीर जिले में अव्वल रहे।

दसवीं की परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन, शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण 
इसके साथ ही सी.बी.एस.ई. बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का परिणाम भी प्रकाशित किया गया। छात्रों के परीक्षा में इस विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं की परीक्षा में आराध्या सोनी ने 97.2% अंकों के साथ टॉप किया। पुष्कर राज 95.4% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरा स्थान पर अमन कुमार सिंह और अदिति कुमारी ने 95.4% अंक हासिल किए। कुल 24 छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 36 छात्रों ने 80% से 89% के बीच अंक प्राप्त किए तथा अन्य 47 छात्रों ने 70% से 79% के बीच अंक प्राप्त किए।

इस परीक्षा परिणाम से विद्यालय में हर्ष का माहौल था। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षकों, छात्र एवं उनके अभिभावकों उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 1994 में अपनी स्थापना के बाद से यह स्कूल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। सचिव अनीता सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि यह परिणाम स्कूल के अनुभवी शिक्षकों के संयुक्त प्रयास और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें