नई दिल्ली, 24 मई (हि.स)। केंद्र सरकार ने वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी है। इससे ईपीएफओ अपने 7 करोड़ से अधिक अंशधारकों के भविष्य निधि पर वार्षिक ब्याज को जमा कर सकेगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को ईपीएफओ को इस बारे में एक पत्र भेजा है

श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वित्त मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज दर पर अपनी सहमति दे दी है। श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को ईपीएफओ को इस बारे में एक पत्र भेजा है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था। ये इससे पिछले वित्त वर्ष में दिये गये ब्याज दर के बराबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर बरकरार रखने का फैसला किया था, जो पिछले वित्त वर्ष में दी गई दर के बराबर है। 2024-25 के लिए स्वीकृत ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की सहमति के लिए भेजा गया था।

पीएफ अकाउंट में राशि जमा करने का क्‍या है हिसाब?

ईपीएफओ एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता का 12 फीसदी राशि ईपीएफ अकाउंट में जाता है। कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता का 12 फीसदी जमा करती है। कंपनी के 12 फीसदी हिस्से में से 3.67 फीसदी पीएफ अकाउंट में जाता है, जबकि बाकी 8.33 फीसदी धनराशि पेंशन स्कीम में जाता है। वहीं, कर्मचारी के हिस्से का सारा पैसा ईपीएफ अकाउंट में जाता है। दरअसल 2022 में ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए अपने सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक से ज्‍यादा के निचले स्तर 8.10 फीसदी कर दिया था। वित्‍त वर्ष 2020-21 में यह ब्याज दर 8.5 फीसदी थी। ईपीएफ पर 8.10 फीसदी ब्याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, उस वक्त ये दर सिर्फ आठ फीसदी थी। ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.5 फीसदी कर दिया था, जो वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था।

उल्‍लेखनीय है कि ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2016-17 में अपने कर्मचारियों को ईपीएफ जमा पर 8.65 फीसदी और वित्‍त वर्ष 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर प्रदान किया था। वित्‍त वर्ष 2015-16 में ब्याज दर थोड़ी ज्‍यादा 8.80 फीसदी थी। सेवानिवृत्ति निधि निकाय ने वित्‍त वर्ष 2013-14 और वित्‍त वर्ष 2014-15 में 8.75 फीसदी का ब्याज दिया था, जो वित्‍त वर्ष 2012-13 के 8.5 फीसदी से अधिक था। वित्‍त वर्ष 2011-12 में ब्याज दर 8.25 फीसदी थी।

Saran: 27 से 30 तक आयोजित किया जाएगा इवीएम का मॉक पोल

Chhapra: आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव के निमित्त इवीएम-वीवीपैट के एफएलसी को अंतिम रूप मॉक पोल के साथ दिया जाएगा। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस में जारी एफएलसी कार्य का निरीक्षण करने के दौरान दीं। उन्होंने एफएलएसी में सही पायी गयी मशीनों का विवरण प्राप्त करने के बाद बताया कि लगभग ढाई सौ मशीनों पर मॉक पोल किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर ने बताया कि मॉक पोल की तैयारियां समानांतर रूप से पूरी कर ली गयीं हैं। सभी राजनीतिक दलों को इसकी सूचना पत्र के माध्यम से देने के साथ ही उनके साथ बैठक कर विस्तार से जानकारी दे दी गयी है। उन्हें रैंडमली मशीनों का चुनाव करने और मॉक पोल के दौरान स्वयं वोट डालने और मिलान व निगरानी करने के लिए इस अवधि में उपस्थित रहने को कहा गया है। वहीं इस कार्य में सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति भी कर ली गयी है।

पांच प्रतिशत मशीन पर होगा मॉक पोल

मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मैनुअल ऑफ इवीएम के प्रावधानों के अनुसर एफएलसी में कुल सही पायी जाने वाली मशीनों के पांच प्रतिशत पर मॉक पोल किया जाना है। जिनमें से एक फीसद पर 12 सौ, दो फीसद पर एक हजार और दो फीसद पर पांच सौ वोट डाल कर मशीनों के क्षमता की जांच की जाएगी। पोल के दौरान बैलेट यूनिट में लगे डमी सिम्बल से वीवीपैट के प्रिंट का सतत मिलान किया जाएगा। पोल पूरा होने पर कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट से वीवीपैट की पर्ची का मिलान भी किया जाएगा।

एक प्रतिशत मशीनों की होगी लोड टेस्टिंग

इवीएम सेल के नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश ने बताया कि मॉक पोल के दौरान एक फीसद यानी लगभग 50 मशीनों की लोड टेस्टिंग भी की जाएगी। इसमें 64 अभ्यर्थी मान कर मशीन की क्षमता जांची जाती है। इसके लिए चार बीयू को सीरीज कर जोड़ा जाता है। उनमें 64 अभ्यर्थियों वाले डमी सिम्बल के बैलेट पेपर लगाने के साथ ही वीवीपैट में भी 64 डमी सिम्बल अपलोड किया जाता है। तत्पश्चात वोट डाल कर लोड चेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सारण में एफएलसी कार्य पूरी पारदर्शिता और सतर्कता के साथ की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षणों ने भी सारण के व्यवस्था और कार्य पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सराहना की है। राज्य के अन्य जिले भी सारण को उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं।

Patna , 24 मई (हि.स.)। बिहार सरकार द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है । अब तक इस योजना का लाभ 2,955 महिला अभ्यर्थियों को दिया जा चुका है, जिनमें से इस साल 1,340 अभ्यर्थियों 50,000 की दर से कुल 6 करोड़ 70 लाख का भुगतान किया गया है।

सूचना के मुताबिक राज्य भर से 423 आवेदन ऐसे पाए गए

इस बाबत विभाग की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक राज्य भर से 423 आवेदन ऐसे पाए गए, जिनमें आवश्यक दस्तावेज अपूर्ण हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 20 मई तक दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए अवसर दिया गया था। उनके आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 51 आवेदन ऐसे प्राप्त हुए हैं, जिनमें अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (एससी) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से संबंधित हैं। ऐसे प्रकरणों को यथोचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है।

बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के सभी प्रतिभाशाली एवं मेधावी महिलाओं को और सशक्त बनाना है

इस बारे में बातचीत में समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के सभी प्रतिभाशाली एवं मेधावी महिलाओं को और सशक्त बनाना है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है। इस वर्ष बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होना यह दर्शाता है कि योजना जन-सरोकार से जुड़ी हुई है। हमारा यह सतत प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

Mumbai , 24 मई (हि.स.)। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। कप्तान और उप-कप्तान के तौर पर दोनों युवा खिलाड़ियों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का मिला  इनाम 

टीम में करुण नायर की वापसी हुई है तो साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो टीम की गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करेंगे।

मोहम्मद शमी अनफिट

हालांकि इस घोषणा में एक बड़ा झटका भी आया है, जब चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर फिट नहीं मानते हुए टीम से बाहर कर दिया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस पुष्टि की कि चयन समिति शमी को टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन मेडिकल विभाग की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेल  पाएंगे

पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे बुमराह इस बीच, मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी अहम जानकारी मिली है। अजित अगरकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेल  पाएंगे। उनका खेलना चार या तीन मैचों तक सीमित रह सकता है, जो पूरी तरह से उनकी फिटनेस और प्रबंधन टीम की देखरेख पर निर्भर करेगा।

कोहली के संन्यास पर बोले अजित अगरकर 

कोहली के संन्यास पर बोले अगरकर  स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के सवाल पर अजित अगरकर ने बताया कि अप्रैल महीने में कोहली ने उनसे संपर्क किया और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई। चयन समिति ने उनकी इस इच्छा का पूरा सम्मान किया और कोहली को अपनी मर्जी से निर्णय लेने की आज़ादी दी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है –

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून को होगी। इसके बाद 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल में क्रमशः सीरीज का चौथा और पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – केनिंग्टन ओवल, लंदन

Patna , 24 मई (हि.स.)। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर आए हैं। शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। रविवार को एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होनी है।

मुख्यमंत्री के साथ उमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधर, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और योजना सचिव के. सेंथिल कुमार भी बैठक में मौजूद रहे। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार, राज्य को बड़ा तोहफा दे सकती है, जिसमें नीति आयोग की बैठक में की गई मांगें बेहद अहम होंगी।

25 को होनी है एनडीए शासित प्रदेशों की बैठक

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 25 मई को एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होगी। इसमें एनडीए शासित राज्यों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। एनडीए शासित राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा जो विकास के कार्य किए जा रहा हैं, उसे लेकर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच भी कामकाज पर विशेष चर्चा होगी।

पुंछ, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया। उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। गांधी ने छात्रों से कहा कि इस समस्या से निपटने का उनका तरीका पढ़ाई और खूब खेलना होना चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका पढ़ाई, खूब खेलना और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाना होना चाहिए। गांधी ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित पुंछ के नागरिक इलाकों और श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा का भी दौरा किया।

उन्होंने अपने दौरे के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया

उन्होंने अपने दौरे के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह लोगों की मांग और मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे। आज मैं पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे हुए घर, बिखरा हुआ सामान देखा और नम आंखें से अपनों को खोने की दर्दनाक दास्तां सुनी। ये देशभक्त परिवार युद्ध का सबसे बड़ा बोझ हर बार हिम्मत और सम्मान के साथ झेलते हैं। उनके साहस को सलाम। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। मैं निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर उनकी मांगों और मुद्दों को उठाऊंगा।

 

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम में नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। केंद्र और सभी राज्य यदि एक साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है

गवर्निंग काउंसिल की इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विकसित राज्य@2047 का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है। राज्यों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तथा सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा।

विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए। हमें अपने कार्यबल में महिलाओं को शामिल करने की दिशा में काम करना चाहिए। हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए जिससे उन्हें कार्यबल में सम्मानपूर्वक शामिल किया जा सके। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत@2047 के लिए विकसित राज्यों के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

New Delhi , 24 मई (हि.स.)। झमाझम बारिश के साथ मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। भारत की मुख्य भूमि पर पिछले 16 साल में मानसून का सबसे पहले आगमन हुआ है। इस बार अपने तय समय से 8 दिन पहले मानसून ने दस्‍तक दे दी है, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है।

पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून केरल पहुंच गया, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था, जब यह 23 मई, 2029 को केरल पहुंचा था।

आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है

देश में मानसून का जल्दी आना आमतौर पर सभी क्षेत्रों के लिए काफी लाभकारी होता है, विशेषकर कृषि क्षेत्र में जो भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है, जबकि 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। विभाग के मुताबिक यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है। आईएमडी की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल 30 मई को दक्षिणी राज्य केरल में मानसून आया था। वहीं, साल 2023 में 8 जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में 3 जून को, 2020 में 1 जून को, 2019 में 8 जून को और 2018 में 29 मई को मॉनसून की एंट्री हुई थी।

 

आईएमडी ने अप्रैल महीने में साल 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से ज्‍यादा वर्षा का अनुमान लगाया था

मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून के आगमन की तारीख और देशभर में इस मौसम में होने वाली कुल बारिश के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। केरल में मानसून के जल्दी आगमन या देरी से पहुंचने का मतलब यह नहीं है कि ये देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह पहुंचेगा। एक अधिकारी ने बताया कि यह बड़े पैमाने पर परिवर्तनशीलता और वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय विशेषताओं की निर्भर करता है। आईएमडी ने अप्रैल महीने में साल 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से ज्‍यादा वर्षा का अनुमान लगाया था। इसके साथ ही आईएमडी ने अल नीनो की स्थिति की संभावना को खारिज कर दिया था, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है।

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है। इसके अलावा आईएमडी ने शनिवार और रविवार को बारिश के साथ आंधी का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Chhapra: बुडको द्वारा दारोगा राय चौक से थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ निर्माणाधीन नाले का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा, बुडको के अभियंता तथा नगर निगम के अभियंता उपस्थित थें। 

जिलाधिकारी ने बुडको के अभियंता को उक्त सड़क से समानांतर ठोस एवं मजबूत नाले का निर्माण कराने का निदेश दिया ताकि दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जा सके।

साथ ही नाला से लेकर चहारदीवारी तक उच्च गुणवत्ता वाले पेवर ब्लॉक को लगाकर सुदृढ़तापूर्ण एवं सौंदर्यपूर्ण फुटपाथ का निर्माण करने हेतु मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया।  ताकि डाकबंगला पथ का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण तथा चौड़ीकरण किया जा सके।

वेंडिंग जोन के निर्माण हेतु निर्देश
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर उक्त भूमि पर वेंडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

Patna , 23 मई (हि.स.)। बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर सदर एसडीओ अनिल कुमार योगदान के दूसरे दिन सारण बांध,स्लुइस गेट और गंडक नदी से जुड़ने वाली बांध का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने डुमरिया घाट से बंगरा घाट तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ की गई। इस दौरान डुमरिया घाट डाउन सटीम,सल्लेपुर छरकी, टन्डसपुर छरकी, सारण तटबंध होते हुए बी एस एफ जमींदारी बांध, सत्तर घाट, महारानी बांध, बंगराघाट पुल बैकुंठपुर समेत सभी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ नियंत्रण संबंधी सभी मुद्दों यथा सीपेज को चिन्हित कर मरम्मती कार्य, सुभेद्य क्षेत्र की मरम्मती, सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर जीओ बैग की व्यवस्था, डुमरिया एवं बंगरा पुल के सभी स्पेन से जल निकासी की सुचारू रूप से व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी प्रमंडल एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि गंडक में जलस्तर बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में पड़ने वाले पानी के दबाव आदि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इसको लेकर कुछ निर्देश भी मौके पर दिया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसडीओ विभिन्न बांधों आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए रखने क निर्देश सीओ व बीडीओ को दिया।, ताकि समय रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके जिससे जानमाल का नुकसान नहीं

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षिणक  संस्थान ‘विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल’ के 38 में से 21 नियमित छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025′ की प्रवेश परीक्षा के पहली मेरिट लिस्ट में ही सफलता हासिल कर परचम लहराया।

इन छात्र-छात्राओं  ने हासिल की सफलता 

सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों में ऋषिकांत सिंह, नवीन सिंह, मयंक सिंह, ऋषभ राज रणधीर, कृष राज, ऋषभ राज, रौशन कुमार, अनन्या साक्षी, सत्यम सागर, सूरज कुमार, सन्नी सिंह, नीरज, सुरभि, फरहीन, सौम्या यदुवंशी, आदित्य सिंह ऋषिका एवं परिधि कुमारी आदि जैसे मेधावी छात्र/छात्रा हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने बताया कि ये उत्तीर्ण विद्यार्थी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत थे। जिसमें विद्यालय परिवार के सभी योग्य एवं अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं का उनकी तैयारी में अतुलनीय योगदान रहा है। इन बच्चों ने अपने और विद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों और जिले का भी नाम रौशन किया है। ये वही बच्चे हैं जो विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा में निरंतर 4 वर्षों से अध्ययनरत रहे हैं, जिसमे विद्यालय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का विशिष्ट योगदान रहा। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने तथा इन विद्यार्थियों की उत्तीर्णता की सूचना प्राप्त होते ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठी। सभी में उत्साह का एक नया रंग देखने को मिला।

 

 

विद्यालय की प्राचार्या ने इन प्रतिभाशाली उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि  इन बच्चों ने प्रारम्भ काल से ही अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दिया है, यदि इंसान दृढसंकल्पित हो तो निश्चय ही वह सफलता प्राप्त कर सकता है, जिसका जीता-जागता उदाहरण ये बच्चे हैं।

विद्यालय के निदेशक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज तथा अध्यक्ष महोदय विपिन कुमार सिंह ने भी इस हर्षित बेला में अपने प्रशंसित शब्दों में कहा कि ये उत्तीर्ण बच्चे उन सभी बच्चों के लिए एक मिशाल है जो अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को लिए अध्ययनरत हैं। आज की तारीख में लड़के-लड़कियां सभी प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं, बस जरूरत है तो  सही दिशा और मार्ग-दर्शन की, जो उसे अपने परिवार और शिक्षकगणों से बखूबी प्राप्त हो सकता है। इन बच्चों की इस सफलता से पूरे विद्यालय में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल कायम है।

 

Madhubani , 23 मई (हि.स.)। बिहार में मधुबनी जिल के मधेपुर प्रखंड निवासी मिथिला की बेटी अर्चना सिंह ने पुनः एक इतिहास रच डाला है। अर्चना सिंह को शुक्रवार को ‘द वन शो 2025’ में ‘बेस्ट ऑफ़ शो’ का सर्वोच्च सम्मान न्यूयॉर्क में मिला ।

अर्चना विश्व प्रसिद्ध विज्ञापन पुरस्कार ‘द वन शो’ ‘बेस्ट ऑफ़ शो’ जीतने वाली पहली भारतीय बन गई

मिथिला और देश के लिए यह गर्व का पल है। मधेपुर ड्योढी निवासी डॉ टीपी सिंह व शीला सिंह की बेटी, अर्चना विश्व प्रसिद्ध विज्ञापन पुरस्कार ‘द वन शो’ ‘बेस्ट ऑफ़ शो’ जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।वर्ष 1975 में स्थापित दी वन शो को वैश्विक रचनात्मक उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। प्रत्येक साल दुनिया भर से हज़ारों प्रविष्टियों में से केवल एक को यह शीर्ष सम्मान दिया जाता है। ऐसे काम को, जो न सिर्फ़ रचनात्मक रूप से उत्कृष्ट हो, बल्कि समाज में वास्तविक बदलाव लाने की ताक़त भी रखता हो।

अर्चना ने यह सम्मान अपनी दादी को समर्पित किया 

अर्चना सिंह का विजयी अभियान यूएन महिला के लिए तैयार किया गया था। यह एक साधारण सी लगने वाली शादी का निमंत्रण पत्र जैसा दिखा। परन्तु यह सम्मान एक गंभीर सच्चाई उजागर करता है। बाल विवाह पर आधारित यह काम उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खास था। प्रेरणा मिली उनकी अपनी दादी स्व. झाड़ीलता बहुआसिन, धर्मपत्नी स्व राम नंदन सिंह, की कहानी से, जिन्हें बचपन में विवाह के बंधन में बांध दिया गया था। अर्चना ने यह सम्मान अपनी दादी को समर्पित करते हुए कहा यह मेरे वंश की और उन तमाम स्त्रियों की आवाज़ है, जिनकी कहानियां कभी सुनाई ही नहीं गईं।

मधुबनी बिहार की रहने वाली अर्चना दुबई में कार्यरत हैं 

दुबई में कार्यरत, और मूल रूप से मिथिला के मधेपुर मधुबनी बिहार की रहने वाली अर्चना, उन जगहों में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए एक नई कहानी लिख रही हैं। जहां आज भी उनका जन्म अक्सर चुपचाप स्वीकारा जाता है।

अर्चना ने इस उपलब्धि पर कहा कि- 

यह हर उस लड़की की जीत है, जिसे बोलने से पहले ही चुप करा दिया गया। हर उस महिला की, जिसकी कहानी सुनने लायक़ है। जहां आज भी बेटियों के जन्म पर सन्नाटा पसरा होता है। वहां की एक बेटी ने अब पूरी दुनिया को अपनी आवाज़ से हिला दिया है।

अर्चना अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपनी दो वर्ष की बेटी अमैरा सिंह भारद्वाज, अपने जीवनसाथी अनूप भारद्वाज, और अपने पंखों को उड़ान देने वाले अपने माता-पिता को देती हैं।अर्चना को बाल्यकाल से ही अपनी नानी जी व दादी जी से अप्रतिम कौलिक संस्कार मिलता रहा है।