Patna, 28 जून (हि.स.)। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मिशन कर्मयोगी आईजीओटी के अंतर्गत नामित नोडल पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मिशन कर्मयोगी और आईजीओटी प्लेटफॉर्म न केवल प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करते हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को लगातार अपडेट करता रहे। उन्होंने कहा कि यह पहल बिहार के प्रशासन को उत्तरदायी, पारदर्शी और नवाचारी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।”

कार्यशालाएं केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सहभागिता और नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को भी गति देती हैं: मुख्य सचिव 

मुख्य सचिव मीना ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सहभागिता और नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को भी गति देती हैं। उन्होंने सभी उपस्थित प्रोत्साहकों से अपेक्षा जताई कि वे इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अन्य कर्मचारियों को प्रेरित करें और मिशन कर्मयोगी की भावना को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाएं।

अपर मुख्य सचिव डॉबी राजेन्दर ने आईजीओटी प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमताओं की सराहना की

मौके पर अपर मुख्य सचिव डॉबी राजेन्दर ने आईजीओटी प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमताओं की सराहना की और कहा कि यह प्रणाली प्रशिक्षण को व्यक्ति-केंद्रित बनाकर प्रशासनिक सेवा को अधिक दक्ष और प्रभावी बनाएगी।कार्यशाला के अंत में सहभागियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की और बताया कि यह कार्यक्रम उन्हें आईजीओटी पोर्टल के उपयोग, पाठ्यक्रमों की संरचना और सीखने की रणनीतियों को बेहतर ढंग से समझने में अत्यंत सहायक रहा।

एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है

उल्लेखनीय है कि एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को आधुनिक प्रशासनिक दक्षताओं से लैस करना है। यह प्लेटफॉर्म सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को समय-समय पर डिजिटल माध्यम से विषयवस्तु-आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है, जिससे वे अपनी भूमिका में और अधिक प्रभावी बन सकें।

East Champaran,28 जून(हि.स.)। जिला के साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का दायरा बढाते हुए आईटी एक्ट के तहत दर्ज कांड सख्या 92/25 में संलिप्त बाॅस गिरोह के दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसएसबी 47वीं बटालियन मे कार्यरत एक हवलदार भी शामिल है।

10 लाख कैश,नोट गिनने के मशीन,पिस्टल,राइफल व कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 लाख कैश,नोट गिनने की एक मशीन,एक पिस्टल,एक राइफल व कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी देते डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहो पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो जावेद,बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।

हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है

पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है,जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन,कई चेक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद अभियुक्त दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे।इनलोगो ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है।

Chhapra: राष्ट्रीय यूथ कबड्डी (U18) प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 01 जुलाई के बीच हरिद्वार में होगा। इस प्रतियोगिता में सारण से आदित्य और शुभम का चयन बिहार टीम में किया गया है। चयन की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दिया और बताया की दोनों खिलाड़ियों से सारण और बिहार को काफी उम्मीदें है।

विदित है कि आदित्य और शुभम् ने कुछ दिन पहले सारण में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र दरियापुर के रहने वाले है।

इस अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, देवकुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सभापति बैठा, चाँदनी प्रकाश, मृत्युंजय कुमार, राकेश सिंह, कौशलेंद्र, सूरज कुमार, सुशील सिंह, राजेश मेजर, नीरज तिवारी, दीपक सिंह, शिव शंकर, रोहित कुमार, सहित सभी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं है ।

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 जून को देशभर में अगले सात दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक वर्षा, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी इलाकों में स्थित पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वोत्तर भारत में भी अगले सात दिनों तक अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी की आशंका है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। विशेष रूप से 1 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश और 27 जून व 2 जुलाई को नागालैंड में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

दक्षिण भारत की बात करें तो 27 और 28 जून को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तटीय कर्नाटक में 27 जून से 3 जुलाई तक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 27 और 3 जुलाई को भारी वर्षा के आसार हैं। इसके अलावा 27 जून को तेलंगाना, 29 जून और 3 जुलाई को केरल में भी बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान इन राज्यों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।

केरल और माहे, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मछुआरों के लिए आईएमडी ने विशेष चेतावनी जारी की है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों की वजह से 27 जून से 2 जुलाई तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों सहित लक्षद्वीप, अंडमान सागर और मन्नार की खाड़ी में मछली पकड़ने की गतिविधियों को पूरी तरह स्थगित करने का सुझाव दिया गया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू होते हुए हरियाणा के सोनीपत और उत्तर प्रदेश के रामपुर तक पहुंच चुकी है। अगले दो-तीन दिनों में देश के बाकी हिस्सों में भी मानसून के फैलने की स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। 27 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) की संभावना है। अगले सात दिनों में गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम भारत में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 27 जून से 3 जुलाई के बीच कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी 27 से 29 जून तक वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 28 जून से 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। 29 जून को पंजाब और हरियाणा, जबकि 30 जून से 1 जुलाई के बीच उत्तराखंड में भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्व और मध्य भारत के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 27 जून से 3 जुलाई तक भारी वर्षा का अनुमान है। विदर्भ में 27 और 30 जून से 2 जुलाई तक, अंडमान-निकोबार में 28 जून को और मध्य प्रदेश में 1 से 3 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा की आशंका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी इस अवधि में भारी वर्षा हो सकती है।

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित दोहरे हत्या कांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

दिनांक-27.05.25 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्तियों की नृशंश हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 02 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103 (1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 01 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में आज दिनांक-27.06..25 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के एक अन्य नामजद आरोपी विजय सिंह, पिता- सामा सिंह, साकिन-रामनगर भादरिया, थाना- खैरा, जिला- सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। न्यायालय से पूछताछ हेतु विजय सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

क्या था पूरा मामला:

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

दोहरा हत्याकांड: DIG से मिले विधायक डॉ सी एन गुप्ता, कहा- हत्यारों की हो अविलबं गिरफ़्तारी

Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में रेखा की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग रखी गई। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए। आलिया भट्ट भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। रेड कार्पेट पर आलिया की खूबसूरत पिंक साड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बार एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी से मैचिंग पर्स कैरी किया था। यूनिक इयररिंग्स और छोटी सी टिकी के साथ आलिया इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन, ये लुक एक्ट्रेस रेखा की पुरानी फिल्म से यह रीक्रिएट किया है।

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग अटेंड की और 44 साल पहले वाली फिल्म से अपना लुक रीक्रिएट किया। फिल्म ‘सिलसिला’, जिसमें रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म से गुलाबी साड़ी में रेखा के लुक को डिजाइनर रिया कपूर ने आलिया के लिए रीक्रिएट किया। रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी शेयर की।

रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘सिलसिला’ से रेखा की एक फोटो और ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग से आलिया का एक वीडियो शेयर किया है। रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, “फिल्म ‘सिलसिला’ से रेखा के विभिन्न लुक ने हमें फैशन के अलग-अलग पहलू दिखाए। इस फिल्म में पिंक साड़ी में उनका लुक बेहद खूबसूरत था। आज इस खास दिन पर आलिया ने फिल्म ‘सिलसिला’ से इस खास लुक को रीक्रिएट किया है।”

‘सिलसिला’ फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। इसके अलावा फिल्म ‘उमराव जान’ की बात करें तो नेशनल फिल्म आर्काइव नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इस क्लासिक फिल्म को फिर से रिलीज किया है, ताकि नई पीढ़ी भी इस खूबसूरत फिल्म को देख सके। फिल्म को 27 जून को सभी जगह फिर से रिलीज किया गया है।

समस्तीपुर, 27 जून (हि.स.)। भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) से जुड़ा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा में एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन एडी कोवेरियंस (ईसी) टावर स्थापित करेगा।

इस पहल का उद्देश्य कृषि और जलवायु अध्ययन के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले फ्लक्स डेटासेट उत्पन्न करना और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है, जो चल रहे और भविष्य के अंतरिक्ष-आधारित कृषि मिशनों का समर्थन करेगा।

इसका उद्देश्य कार्बन और जल प्रवाह निगरानी करना है। यह कार्बन और जल प्रवाह की निगरानी में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोगी अनुसंधान को मजबूत करेगा। फसल उत्पादकता का अनुमान लगाने और भूमि-वायुमंडल अंतःक्रिया अध्ययन के लिए डेटा उत्पन्न करेगा।

ईसी टावर से उत्पन्न डेटा का कई उपयोग है। यह ग्रॉस प्राथमिक उत्पादकता (जीपीपी) और शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता (एनपीपी) विश्लेषण का काम करेगा। जीपीपी और एनपीपी के विश्लेषण के लिए उच्च आवृत्ति और सटीक डेटा देगा।

पटना, 27 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कार्रवाई के तहत आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुक्रवार सुबह राज्य खाद्य निगम में पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। राजेश कुमार वर्तमान में मोतिहारी में पदस्थापित हैं।

आय से अधिक 201.94 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईओयू ने राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में यह पाया गया कि उन्होंने अपने ज्ञात वैध स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी की यह कार्रवाई पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में स्थित कुल छह ठिकानों पर की जा रही है। इन ठिकानों में उनके आवास, पैतृक घर, रिश्तेदारों के ठिकाने और कुछ अन्य संदिग्ध संपत्तियां शामिल हैं। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेन-देन से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं।

ईओयू के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि राजेश कुमार ने नकद लेन-देन, अचल संपत्ति में निवेश और कई फर्जी खातों के माध्यम से काले धन को वैध बनाने की कोशिश की है। इसके अलावा उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्तियां पाई गई हैं। तलाशी अभियान अभी जारी है। संपत्ति और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। तलाशी की समाप्ति के बाद ही संपत्ति का सटीक मूल्यांकन और विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया खंडन, दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की खबर भ्रामक

दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन खबरों का स्पष्ट खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। गडकरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि इस तरह का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है।

उन्होंने साफतौर पर लिखा कि, “कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं”।

गडकरी के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि दोपहिया वाहन चालकों को फिलहाल किसी भी प्रकार का टोल भुगतान नहीं करना होगा। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, जब कोई व्यक्ति दोपहिया वाहन खरीदता है, तभी उससे टोल टैक्स का भुगतान एकमुश्त वसूल लिया जाता है। यही कारण है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहिया वाहनों से टोल नहीं लिया जाता, जबकि चार पहिया या उससे बड़े वाहनों से टोल वसूली की जाती है।

शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर को लेकर जारी किया नया निर्देश 

Patna : बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए आपसी सहमति से स्थानांतरण की नई सुविधा शुरू की है। अब शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से आपसी सहमति से ट्रांसफर कर सकेंगे। इस योजना के तहत एक ही श्रेणी के शिक्षक न्यूनतम दो और अधिकतम दस लोगों का समूह बनाकर आपस में स्थानांतरण कर सकते हैं।

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 10 जुलाई से इस व्यवस्था के लागू होने की जानकारी दी है। शिक्षकों के लिए यह सुविधा 10 जुलाई से पूरे जुलाई माह तक के लिए उपलब्ध रहेगी। राज्य मुख्यालय या जिला समिति की कोई भूमिका नहीं होगी, शिक्षक स्वयं पोर्टल पर लॉगिन कर ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

शिक्षक अपने विषय और श्रेणी के अनुसार, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल या जिला स्तर पर उपलब्ध ट्रांसफर इच्छुक शिक्षकों की सूची देख सकेंगे। OTP आधारित मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद शिक्षक एक-दूसरे से संपर्क कर स्थान तय कर सकेंगे। आवेदन के तीन दिन में ट्रांसफर आदेश और सात दिन में जॉइनिंग अनिवार्य होगी। यदि समूह का कोई एक सदस्य भी जॉइन नहीं करता है, तो पूरा ट्रांसफर आदेश रद्द कर दिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कई शिक्षकों के तबादलों के बावजूद वे असंतुष्ट हैं, और कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस नई व्यवस्था का मकसद रिक्त पदों को भरना और शिक्षकों की संतुष्टि सुनिश्चित करना है।

 स्नातक मे नामांकन के लिए अब तक मिले  57 हजार से अधिक आवेदन

पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025–2029 के लिए नामांकन प्रक्रिया तेजी से जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, आज शाम 4:46 बजे तक कुल 57,245 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है।

अब तक सबसे अधिक रुचि बी.ए. (ऑनर्स विद रिसर्च) में देखी गई है, जिसमें 47,714 आवेदन आए हैं। बी.एससी. में 8,392 और बी.कॉम. में 1,139 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। वर्गवार आंकड़ों में सर्वाधिक 25,910 आवेदन अति पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके बाद पिछड़ा वर्ग से 13,962, सामान्य वर्ग से 9,622, अनुसूचित जाति से 5,365, अनुसूचित जनजाति से 2,125 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 261 आवेदन मिले हैं।

महिला आवेदकों की संख्या 31,464 रही, जबकि 25,780 पुरुषों ने आवेदन किया है। एक ट्रांसजेंडर विद्यार्थी का आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जो समावेशी शिक्षा की दिशा में सकारात्मक पहल मानी जा रही है।

नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रही है और तकनीकी टीम विद्यार्थियों की सुविधा हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत सरकार के विशेष अतिथि होंगे मैथिली के युवा लेखक गुंजन श्री

सहरसा: आगामी 15 अगस्त को भारत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मैथिली के युवा लेखक गुंजन श्री को आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण प्रधानमंत्री युवा लेखक योजना के तहत चयनित लेखकों को मिला है। जिसके लिए रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय कार्यालय द्वारा भी जारी किया गया है।

देशभर से चयनित 100 युवा लेखकों में से मैथिली भाषा से गुंजन श्री इकलौते लेखक हैं, जिन्हें यह आमंत्रण उनकी भाषायी लेखन यात्रा के लिए प्राप्त हुआ है। यह न सिर्फ मिथिला क्षेत्र बल्कि मैथिली भाषा के लिए भी महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। गुंजन श्री मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्राधीन रामनगर गांव निवासी मैथिली के लेखक कमल मोहन चुन्नू के पुत्र हैं और फिलवक्त पटना आईआईटी में कार्यरत हैं।

गुंजन श्री मैथिली भाषा साहित्य के प्रमुख युवा लेखक हैं। इनकी अब तक चार किताबें ‘प्रेमक टाइमलाइन’, ‘तरहथ्थी पर समय’, ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में मिथिला के दलित समाजक योगदान’ और ‘समय-संदर्भ’ प्रकाशित है।वहीं पांचवीं पुस्तक ‘मर्सी’, जो कि यात्रा संस्मरण, प्रकाशाधीन है।

उल्लेखनीय है कि गुंजन श्री इससे पूर्व राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भी मैथिली भाषा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब तक 22 देशों में अपनी भाषा और साहित्य को लेकर संवाद कर चुके हैं।