Nawada, 1 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सास की हत्या कर शव को पहाड़ से फेंका 

पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था । पुलिस ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी

बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी । नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी। सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी। वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी हत्या अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Guwahati, 1 अक्टूबर (हि.स.)। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतू डेविड को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की।

नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया

एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने पहले श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को आउट किया और फिर कवेशा दिल्हारी को पवेलियन भेजते हुए वनडे में अपना 142वां विकेट लिया, जिससे उन्होंने नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अनुष्का संजीवनी को आउट कर अपना विकेटों का आंकड़ा 143 तक पहुंचाया।

भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता। दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम साबित हुआ और उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की।

भारत के लिए महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट

झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)

दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)

नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)

नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)

राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि सोनम अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और जल्द ही पति आनंद आहूजा के साथ यह खुशखबरी फैन्स से साझा कर सकती हैं। बता दें, सोनम ने 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बेटे वायु को जन्म दिया था। अब करीब तीन साल बाद वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।

आनंद सही समय पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करेंगे

रिपोर्ट के अनुसार, सोनम इस समय अपनी दूसरी तिमाही में हैं और परिवार के बीच काफी उत्साह है। सूत्रों का कहना है कि सोनम और आनंद सही समय पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करेंगे। वहीं, उनके फैन्स पहले से ही इस खुशखबरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने करीब 7 साल पहले 18 मई 2018 को शादी की थी। यह शादी एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। साल 2022 में पहली बार मां बनने के बाद सोनम ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपना पूरा ध्यान बेटे वायु की परवरिश पर केंद्रित कर दिया। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर पति और बेटे के साथ अपनी झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 4233 करोड़ की लागत से जनसुविधा एवं विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा और ग्राम्य विकास को प्राथमिकता दे रही है। वे योजनाएँ जो सीधे गाँव और किसानों से जुड़ी हैं, उन्हें तेज़ी से पूरा कराया जाएगा।

1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास

663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास, जिनका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा 1823 करोड़ की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत 1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास, जिनका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा ₹500 करोड़ की लागत से किया जाएगा। औरंगाबाद जिले के दाउदनगर बाजार प्रांगण ₹40 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित का उद्घाटन।

भवन निर्माण विभाग द्वारा 885 करोड़ की लागत से निर्मित 322 पंचायत भवन, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 825 करोड़ की लागत से निर्मित 367 भवन तथा ग्राम पंचायतों द्वारा 160 करोड़ की लागत से निर्मित 140 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण।

113 करोड़ से अधिक की राशि सीधे माध्यम से दी गई

कृषि विभाग की इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत, अगस्त 2025 की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित 2 लाख 41 हजार से अधिक किसानों को 113 करोड़ से अधिक की राशि सीधे माध्यम से दी गई।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इन योजनाओं से गाँवों की बुनियादी संरचना मजबूत होगी तथा किसानों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

साथ ही बसंतिक (रबी) महाभियान 2025 का शुभारंभ किया है।

Chhapra: दुर्गा पूजा और दशहरा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर ने विशेष पहल करते हुए तीन दिनों तक शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की व्यवस्था की। अष्टमी, नवमी और दशमी को आयोजित इस सेवा कार्यक्रम का लाभ लगभग आठ हजार श्रद्धालुओं ने उठाया।

लोगों ने क्लब की इस पहल की सराहना की

मेले में भारी भीड़ के बीच पानी की निरंतर आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऐसे में लायंस क्लब द्वारा लगाए गए पेयजल स्टॉल ने श्रद्धालुओं की प्यास बुझाई और लोगों ने क्लब की इस पहल की सराहना की।

इस पेयजल स्टॉल का उद्घाटन रीजन चेयर पर्सन लायन डॉ. कामेश्वर राय ने किया। मौके पर लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्याय, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस. जेड. ए. रिजवी, पूर्व अध्यक्ष करण सिंह और एस. एम. इब्राहिम, वरिष्ठ सदस्य लायन मनोज वर्मा, संकल्प श्याम बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन विभूति नारायण शर्मा, लायन डॉ. कामेश्वर राय, लायन धर्मनाथ पिंटू, लायंस क्लब छपरा आदर्श के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश, लायन मुमताज इमाम, रंजीत कुमार सिंह सहित लियो क्लब ऑफ छपरा यूथ के सचिव लियो रूपेश कुमार और लियो सौरभ राय मौजूद रहे और सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम के चेयरमैन लायन जय प्रकाश एवं लायन करण सिंह ने पेयजल व्यवस्था को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी श्रद्धालुओं, लायन एवं लियो सदस्यों का अभिनंदन किया।

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) सार्वजनिक कर दी है। अब हर मतदाता के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम और उनके परिवार के सदस्यों का नाम इस सूची में शामिल है या नहीं। आयोग ने अपडेटेड वोटर लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिसे ऑनलाइन आसानी से देखा जा सकता है।

ऐसे करें नाम की जांच

  • सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in या सीधे मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं।
  • यहां राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा का चयन करें।
  • Roll Type के विकल्प में Final Roll-2025 चुनें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा को भरें।
  • अब अपने बूथ और भाग संख्या का चुनाव कर PDF फाइल डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड की गई फाइल में आप अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम देख सकते हैं।

ऑफलाइन भी मिलेगी वोटर लिस्ट

फाइनल वोटर लिस्ट की प्रतियां निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में संबंधित अधिकारियों को भेज दी हैं। आने वाले दिनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलओ के पास भी यह सूची उपलब्ध होगी। मतदाता चाहे तो अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर भी सूची की जांच कर सकते हैं।

चुनाव में वही डाल पाएंगे वोट, जिनका नाम सूची में

आयोग ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार केवल उन्हीं मतदाताओं को मिलेगा जिनका नाम इस फाइनल वोटर लिस्ट में मौजूद है। इसलिए हर मतदाता को समय रहते सूची में अपना नाम जांचना बेहद जरूरी है।

New Delhi, 1 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्षगांठ पर बुधवार को आयोजित विशेष समारोह को संबोधित करते हुए संघ की 100 वर्षों की यात्रा को त्याग, निःस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण की अद्भुत मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है और इसी दिन 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की थी।

यह राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार था: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “संघ की स्थापना कोई संयोग नहीं था बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के पुनरुत्थान का संगठित प्रयास था। यह राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार था।” प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसे संघ के शताब्दी वर्ष जैसे महान अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार ने 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी किया। सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह तथा दूसरी ओर भारत माता की भव्य छवि अंकित की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है। डाक टिकट में वर्ष 1963 का वह क्षण दर्शाया गया है, जब संघ के स्वयंसेवक पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे।

RSS के लाखों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है: प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ ने अपने कार्यकर्ताओं के अनुशासन और समर्पण भाव से समाज के हर आयाम को स्पर्श किया है। उन्होंने कहा, “कृषि, विज्ञान, आदिवासी कल्याण, महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा या श्रमिक हित- संघ की धारा हर क्षेत्र में प्रवाहित होती रही है। संघ का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है और उसकी कार्यपद्धति में नित्य शाखा इसका आधार है।”

उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और उनके परिवारों को स्मरण करते हुए कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। प्रधानमंत्री ने परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचारों और संकल्प ने भारत को एक नए युग की ओर अग्रसर किया।

आने वाला समय राष्ट्र निर्माण की दिशा में और भी महत्वपूर्ण होगा: प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में हमें राष्ट्र सेवा का संकल्प और मजबूत करना चाहिए। उन्होंने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि वे समाज और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ें।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने इस अवसर पर कहा कि विजयादशमी का संघ की यात्रा में विशेष महत्व है, क्योंकि यही दिन संगठन की स्थापना का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि कल विजयादशमी पर संघ अपने 101वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और आने वाला समय राष्ट्र निर्माण की दिशा में और भी महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा कि संघ का कार्य किसी से प्रतिस्पर्धा या उत्तर देने के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए है। समाज जीवन के हर क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक सक्रिय हैं और राष्ट्रभक्ति, सेवा व अनुशासन के प्रबल प्रतीक के रूप में काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि नागपुर में डॉ. हेडगेवार द्वारा प्रारंभ की गई यह यात्रा आज विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक-सामाजिक संगठन बन चुकी है। शेखावत ने कहा कि संघ ने व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण और समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मंत्र देकर भारत को नई दिशा प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि “समाज के हर क्षेत्र में संघ ने कार्य किया है। प्राकृतिक आपदाओं से लेकर सामाजिक सरोकारों तक, संघ के स्वयंसेवक हमेशा अग्रिम पंक्ति में दिखाई देते हैं। अनुशासन और एकता के साथ समाज को जोड़ने का काम संघ ने निरंतर किया है।”

उल्लेखनीय है कि संघ की स्थापना साल 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में हुई थी। तब से लेकर आज तक संघ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहा है और स्वयंसेवकों की सेवा भावना ने इसे विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन बना दिया है।

Bengaluru, 1 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तत्काल बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने नियमित जांच के साथ ईसीजी परीक्षण किया

सूत्रों ने बताया कि खरगे को हालिया बिहार सहित दूसरी यात्राओं के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नियमित जांच के साथ ईसीजी परीक्षण किया। खरगे आज अस्पताल में रहेंगे।

New Delhi, 1 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को रेखांकित करने वाला विशेष रूप से डिजाइन स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इस साल विजयदशमी से साल 2026 विजयदशमी तक आरएसएस शताब्दी वर्ष मना रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे। डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की ओर से साल 1925 में महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस की स्थापना एक स्वयंसेवक-आधारित संगठन के रूप में की गई थी। नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना इसका लक्ष्य है। शताब्दी समारोह न केवल आरएसएस की ऐतिहासिक उपलब्धियों का सम्मान करता है बल्कि भारत की सांस्कृतिक यात्रा में इसके स्थायी योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को भी प्रकट करता है। आरएसएस राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए अनूठा जन-पोषित आंदोलन है।

छपरा: निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया। उन्होंने बताया कि आम जनता के अवलोकन हेतु निर्वाचक सूची का प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर किया गया है। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के वेबसाईट पर भी इसे देखा जा सकता है।

जारी रहेगी सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया

जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही सतत अद्यतीकरण (एसएसआर) की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति सूची में नाम जोड़ने, शामिल नामों के सुधार या स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकता है। यह प्रक्रिया आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन के दस दिन पूर्व तक जारी रहेगी। आम लोगों से अपील किया गया कि वे अंतिम सूची में अपने नाम की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने बीएलओ के माध्यम से ऑफ लाईन या आयोग के वेबसाइट व वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजनीतिक दलों को प्रदान की गयी निर्वाचक सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी

जिलाधिकारी ने सूची प्रकाशन के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ मंगलवार को बैठक कर निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी की दो प्रतियां उपलब्ध करायीं। उन्होंने ने अनुरोध किया कि अपने स्तर पर विधानसभा वार और एक-एक मतदान केंद्र के स्तर पर निर्वाचक सूची का गहन अवलोकन करना सुनिश्चत करें। ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। बैठक में बसपा के मनोज राम, भाजपा के विवेक कुमार सिंह व उमेश तिवारी, सीपीआईएम के ऋषिकेश तिवारी, कांग्रेस के बच्चू प्रसाद बिरु, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के रवि प्रताप राठौड़, सीपीआई एमएल के दीपंकर कुमार मिश्रा, आप के सुमेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी आदि उपस्थित थे।

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प

ऑफलाइन के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) से अथवा प्रखंड कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन के लिए https://voters.eci.gov.in/ पर या ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन दाखिल किया जा सकता है। साथ ही निर्वाचन संबंधी जानकारी या सुझाव के लिए मतदाता हेल्प लाईन का टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

आदर्श-आचार संहिता की दी गयी जानकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के अधिकतम 48 घंटे के अन्दर सभी सार्वजनिक स्थानों से एवं 72 घंटे के अन्दर राजनैतिक दलों को सभी निजी संपतियों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग, झण्डा इत्यादि हटाना होगा। उन्होंने बिहार संपति विरूपण निवारण अधिनियम-1985 यथा संशोधित 2010 का उल्लेख करते हुए बताया कि इसका उल्लंघन संज्ञेय अपराध है। इसके उल्लंघन पर छह माह के कारावास या एक हजार का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति तक भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इस दौरान जनसभा, रैली, जूलूस, रोड-शो, वाहन का संचालन आदि के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना होगा। अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही लाऊड स्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा निर्वाचक को प्रलोभन, डराने-धमकाने, आपत्तिजनक भाषण आदि के भी दायरे में आने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सभा आयोजित करने हेतु मैदानों को उनकी क्षमता के साथ चिन्हित किया गया है। जिसकी सूची सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही हेलिकोप्टर की लैंडिग हेतु चिन्हित स्थलों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है।

निर्वाचकों की संख्या एक नजर में

कुल निर्वाचक की संख्या:
29,02,683
कुल पुरुष निर्वाचक:
15,32,691
कुल महिला निर्वाचक:
13,69,978
कुल अन्य निर्वाचक :
14
18-19 आयु वर्ग के निर्वाचक:
49,042
20-29 आयु वर्ग के निर्वाचक:
5,80,703
30-39 आयु वर्ग के निर्वाचक:
7,35,803
40-49 आयु वर्ग के निर्वाचक:
6,57,107
50-59 आयु वर्ग के निर्वाचक:
4,44,216
60-69 आयु वर्ग के निर्वाचक:
2,65,501
70-79 आयु वर्ग के निर्वाचक:
1,29,230
80+ आयु वर्ग के निर्वाचक:
41,081
सेवा निर्वाचक:
11,073
दिव्यांग वर्ग के निर्वाचक:
25,300

बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बम विस्फोट, 16 की मौत

क्वेटा (बलोचिस्तान):  पाकिस्तान में आजादी की मांग कर रहे बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में आज हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। घायलों में अधिकांश की स्थिति गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट फ्रंटियर कांस्टेबुलरी या फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय के पास व्यस्त सड़क पर हुआ। यह जानकारी प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बलोचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त काकर ने कहा कि आज क्वेटा के पिशिन स्टॉप के पास एक आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में फ्रंटियर कोर के दो कर्मियों और आठ नागरिकों सहित कम से कम 16 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्हें क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

काकर ने बताया कि मारे गए छह आतंकवादियों के पास से सूखा खाना और अन्य सामान बरामद किया गया है। इससे पता चलता है कि उन्होंने फ्रंटियर कोर मुख्यालय में घुसने के बाद लंबी मुठभेड़ की योजना बनाई थी। स्वास्थ्य मंत्री काकर के अनुसार, हमलावर दो वाहनों में सवार होकर आए थे। एक वाहन को एक बैरियर के पास आत्मघाती हमले में उड़ा दिया गया, जबकि दूसरे ने मुख्यालय में घुसने की कोशिश की, लेकिन चौकी पर तैनात कर्मियों ने उसे रोक लिया। गोलीबारी में एफसी के दो कर्मी मारे गए।

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आतंकवादियों के दुर्भावनापूर्ण इरादों को विफल करने में सुरक्षा बलों की समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए उनकी सराहना की।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की। एक बयान में प्रधानमंत्री ने हमले में घायल कर्मियों और नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने क्वेटा विस्फोट की कड़ी निंदा की और सुरक्षा बलों की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।

क्वेटा के आतंकवादी विशेष अभियान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलोच के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब विस्फोटकों से लदा एक वाहन मॉडल टाउन से एफसी मुख्यालय के पास हाली रोड की ओर मुड़ रहा था। प्रांत के स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के अनुसार, विस्फोट के बाद क्वेटा सिविल अस्पताल, बलोचिस्तान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल क्वेटा और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल घोषित कर दिया गया। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

लगातार 8वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली:  विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स की मजबूती के कारण घरेलू शेयर बाजार आज लगातार आठवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 10 मिनट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी भी आई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये दोनों सूचकांक गिरावट का शिकार हो गए। हालांकि खरीदारों ने दिन में कई बार लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दबाव में ही बने रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बैंकिंग, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट मे भी आज दबाव की स्थिति बनी रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.08 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार में एनएसई में 2,761 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,270 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,491 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 176.83 अंक की मजबूती के साथ 80,541.77 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण पहले 10 मिनट में ही ये सूचकांक 312.88 अंक की तेजी के साथ 80,677.82 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10:30 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 475 अंक से अधिक टूट कर 163.79 अंक की कमजोरी के साथ 80,201.15 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन के कारोबार में खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाकर इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश की, जिससे इसकी स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 97.32 अंक की गिरावट के साथ 80,267.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 57.04 अंक उछल कर 24,691.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले 10 मिनट में ही ये सूचकांक 96.90 अंक की मजबूती के साथ 24,731.80 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10:30 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 140 अंक से अधिक लुढ़क कर 47.20 अंक की कमजोरी के साथ 24,587.70 अंक तक आ गया। इसके बाद पूरे दिन शेयर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 23.80 अंक की कमजोरी के साथ 24,611.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 1.83 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 1.47 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.14 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंटरग्लोब एवियशन 1.97 प्रतिशत, आईटीसी 1.40 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.25 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 1.12 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।