Chhapra: सारण जिला किकेट संघ के द्वारा खिलाड़ियों एवं टीम, क्लब के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।

16 सितंबर के बाद इसके लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा

इस आशय की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी 10 सितंबर तक 36 क्लबों का आवेदन आया हैं। उन सभी क्लबों को 16 सितंबर तक अपना सारा डॉक्यूमेंट जांच करा कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर के बाद इसके लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी के निवास स्थान, रामराज्य चौक दहियावा सुबह 11:00am से शाम 04:00Pm तक हैं।

यह भी निर्णय हुआ कि पिछले वर्ष का जो भी मैच बाकी हैं वह दिनांक 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक पुलिस लाइन मैदान छपरा में होगा।

  • 16 October
    School of cricket V/s Dahiyawan club blue
  • 17 October
    Chhapra Cricket Acadmy V/s Tripathi Cricket Club
  • 18 October
    School of Cricket Vs Trishul Cricket Club Parsa
  • 19 October
    Lion’s Cricket Club Vs Tripathi Cricket Club
  • 20 October
    Lion’s Cricket Club Vs Royal Academy Ekma
  • 21 October
    Dahiyawan Club Red Vs Royal Academy Ekma

फाइनल मुकाबला छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होगा।

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला में दोपहर का भोजन खाने के बाद 62 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। इनमें से आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।

भोजन में मिली छिपकली, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक स्कूल की रसोई में बने खाने में छिपकली गिर गई थी। रसोइया को जब तक इसकी भनक लगी, तब तक कुछ बच्चे खाना खा चुके थे। इसके बाद कई बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। अफरातफरी मचते ही शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।

परीक्षा के बाद हुआ हादसा

घटना के समय स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। करीब 100 बच्चे परीक्षा देकर भोजन के लिए बैठे थे। लेकिन सब्जी खराब हो जाने के बाद भी कई बच्चे खाना खा गए और देखते ही देखते 62 की तबीयत बिगड़ गई।

24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश

घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। डीपीओ और बीईओ से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोनों अधिकारियों को संयुक्त जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

 

liverpool, 11 सितंबर (हि.स.)। अनुभवी भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी पोलैंड की एमिलिया कोटेरस्का पर आसान जीत हासिल करके विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं के 80 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसी के साथ पूजा रानी ने एक पदक भी पक्का कर लिया है। अब सेमीफाइनल में पूजा का सामना स्थानीय मुक्केबाज़ एमिली एस्क्विथ से होगा।

बुधवार देर रात क्वार्टर फाइनल में युवा मुक्केबाज कोटेरस्का को 3-2 से हराया

पहले दौर में बाई पाने वाली 34 वर्षीय पूजा ने अपने अपार अनुभव का फायदा उठाते हुए बुधवार देर रात क्वार्टर फाइनल में युवा मुक्केबाज कोटेरस्का को 3-2 से हराया। 80 किग्रा भार वर्ग ओलंपिक से इतर है और इस प्रतियोगिता में 12 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस जीत के साथ दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) और नुपुर श्योराण (80+ किग्रा) के साथ टूर्नामेंट के इस संस्करण में भारत के लिए पदक पक्के करने में सफल रहीं।

अब सामना मौजूदा विश्व चैंपियन कज़ाकिस्तान के संझार ताशकेनबे से होगा

इस बीच, भारत के पुरुष अभियान को एक और झटका लगा जब अभिनाश जामवाल 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लाशा गुरुली से 1-4 के विभाजित निर्णय से हारकर बाहर हो गए। उनके बाहर होने के साथ पुरुष टीम में केवल जदुमणि सिंह (50 किग्रा) ही दौड़ में बचे हैं। अंतिम आठ चरण में उनका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन कज़ाकिस्तान के संझार ताशकेनबे से होगा।

यह ताशकंद में हुए पिछले संस्करण की तुलना में भारी गिरावट है, जहां भारत के दीपक भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और निशान देव (71 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे। महिला टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में मेज़बान भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते थे, जिसमें नीतू घनघस (48 किग्रा), निखत (50 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) तीनों ने अपने-अपने फाइनल जीते थे।

Varanasi, 11 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। वार्ता की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता शुरू हुई।

नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया

नदेसर स्थित तारांकित होटल ताज में आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई। इस वार्ता में आर्थिक सहयोग, पर्यटन, और रणनीतिक साझेदारी सहित अनेक अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने पर विमर्श हुआ

बैठक के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की। खासतौर पर विकासात्मक साझेदारी, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने पर विमर्श हुआ।

दरअसल, हिंद महासागर क्षेत्र में मॉरीशस भारत का एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी और रणनीतिक भागीदार है। भारत के ‘सागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास के लिए पारस्परिक और समग्र सहयोग) दृष्टिकोण और ‘पड़ोसी पहले’ नीति में मॉरीशस की भूमिका बेहद अहम है। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ता सहयोग न केवल आपसी विकास के लिए बल्कि ग्लोबल साउथ की साझा आकांक्षाओं को भी मजबूती प्रदान करेगा।

इससे पहले मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

काशी का यह शिखर सम्मेलन पारस्परिक समृद्धि, सतत विकास और सुरक्षित एवं समावेशी भविष्य की दिशा में भारत और मॉरीशस की साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा।

Narayanpur, 11 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान एवं अति संवेदनशील नक्सलग्रस्त इलाकाें में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण गुरुवार को नारायणपुर एसपी रोबिनसन गुड़िया के समक्ष 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही इन नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि वर्ष 2025 में नक्सली संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलों द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई है। प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई नक्सली संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। उन्हाेने नक्सली संगठन से अपील करते हुए कहा कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर शासन की आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति अपनाते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।

नारायणपुर एसपी रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियाें में जनताना सरकार सदस्य (सीएनएम अध्यक्ष), पंचायत मिलिसिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य, पंचायत मिलिसिया सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष सहित 16 नक्सली हैं। ये नक्सलियों के लिए राशन और मेडिसन जैसे मूलभूत सामग्री उपलब्ध कराने का काम अवैतनिक तरीके से करते हैं तथा कतिपय मामलों में नक्सलियों के हथियार और सामग्रियों का परिवहन करते हैं तथा आईईडी लगाने, फोर्स मूवमेंट की सूचना देने और फोर्स की रेकी करने जैसे कार्य प्रमुखता से करते हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले 16 नक्सलियाें के नाम और पद –

(1) लच्छू पोड़ियाम उर्फ मानू पिता स्व. मुंगडू उम्र 44 वर्ष निवासी पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर डुंगा जनताना सरकार सदस्य

(2) केसा पिता स्व. फागू कुंजाम उम्र 38 वर्ष निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य

(3) मुन्ना हेमला पिता लखमू उम्र 40 वर्ष निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर डुंगा पंचायत सरकार सदस्य

(4) वंजा मोहंदा पिता पाण्डू उम्र 40 वर्ष निवासी पंचायत लंका / भामरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत जनताना पूर्व सरकार अध्यक्ष वर्तमान जनताना सरकार सदस्य

(5) जुरू पल्लो पिता टोक्का उम्र 36 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य(6) मासू मोहंदा पिता वंजा उम्र 43 वर्ष निवासी पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य

(7) लालू पोयाम पिता लखमा उम्र 35 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य न्याय शाखा अध्यक्ष

(8) रैनू मोहंदा पिता गोर्रा उम्र 32 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य / आर्थिक शाखा अध्यक्ष

(9) जुरूराम मोहंदा पिता कोरंगे उम्र 33 वर्ष निवासी पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया कमाण्डर

(10) बुधराम मोहंदा पिता कोहला उम्र 29 वर्ष निवासी पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर

(11) चिन्ना मंजी पिता पकरी उम्र 34 वर्ष निवासी पंचायत लंका / भोमरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(12) कुम्मा मंजी पिता मासा उम्र 30 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(13) बोदी मोहंदा पिता धोबा उम्र 30 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(14) बिरजू मोहंदा पिता चैतू उम्र 38 वर्ष निवासी पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(15) बुधु मज्जी पिता मासा उम्र 33 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(16) कोसा मोहंदा पिता बुरता उम्र 29 वर्ष निवासी पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Patna : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) के घर और ठिकानों पर टीम ने छापा मारा। अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके करीब 3 करोड़ 38 लाख रुपये की अवैध संपत्ति बना ली है।

अभियंता के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड

जानकारी के मुताबिक, EOU की टीम ने पटना और समस्तीपुर में अभियंता के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड की। यह छापेमारी सुबह से ही डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में चल रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कई अहम कागजात, बैंक खातों की डिटेल और संपत्ति से जुड़े सबूतों की जांच की।

EOU ने अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने और पद का दुरुपयोग करने की गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

Entertainment: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘The Bengal Files’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज़ से पहले भले ही फिल्म को लेकर निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले दिन से ही दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। हर बीतते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब ‘द बंगाल फाइल्स’ के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के आकड़े सामने आए हैं।

पांचवें दिन इसका कलेक्शन 1.35 करोड़ रुपये रहा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज़ के छठे दिन 01 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि इसने 1.75 करोड़ रुपये की कमजोर शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं चौथे दिन इसका कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 1.35 करोड़ रुपये रहा था।

फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक फिक्शन ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी उन्होंने अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ मिलकर संभाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और सौरव दास जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Varanasi, 11 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके विशेष विमान के उतरते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

बाबतपुर एयरपोर्ट से नदेसर तक भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री योगी ने की अगवानी

एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से उनका काफिला नदेसर स्थित ताज होटल की ओर रवाना हुआ। पूरे मार्ग में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने ढोल-नगाड़े की थाप और शंखवादन के बीच पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। यह प्रधानमंत्री मोदी का काशी का 52वां दौरा है, जिसे लेकर शहर में भारी उत्साह और तैयारियां देखने को मिलीं।

दोनों देशों के बीच आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

नदेसर स्थित ताज होटल में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम दोनों देशों के बीच आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। इस बैठक में भारत और मॉरीशस के बीच व्यापार, सांस्कृतिक सहयोग, विरासत संरक्षण और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। बैठक के उपरांत दोनों राष्ट्र प्रमुख संयुक्त रूप से दोपहर का भोजन भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न देहरादून रवाना होंगे, जहां वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

Patna: पटना में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात हुई। आरजेडी से जुड़े नेता और प्रॉपर्टी कारोबारी राजकुमार राय उर्फ़ आला राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही राजकुमार राय अपनी गाड़ी से घर पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए वह पास के एक होटल में भागे, लेकिन हमलावर पीछे-पीछे अंदर घुस आए और वहां भी लगातार गोलियां बरसाईं।

पुलिस मामलें की जांच कर रही है 

गंभीर रूप से घायल राय को पुलिस की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं। मौके पर पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह राजनीतिक दुश्मनी है या फिर प्रॉपर्टी विवाद, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

New Delhi, 11 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 

प्रधानमंत्री  ने उनके प्रेरक व्यक्तित्व को लेकर अपनी भावनाएं रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “मोहन भागवत जी ने वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र से प्रेरित होकर समता, समरसता और बंधुत्व की भावना को सशक्त करने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। मां भारती की सेवा में सदैव तत्पर मोहन जी के 75वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर मैंने उनके प्रेरक व्यक्तित्व को लेकर अपनी भावनाएं रखी हैं। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

भागवत के कार्यकाल में संगठन ने न केवल भारत के भीतर बल्कि विदेशों में भी विस्तारित किया

डॉ. मोहन भागवत का जन्म 11 सितंबर 1950 को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में हुआ था। नागपुर विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। वे 2009 में संघ के छठे सरसंघचालक बने। उनके नेतृत्व में संगठन ने सामाजिक समरसता, ग्राम विकास, शिक्षा, पर्यावरण और सेवा कार्यों में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।

भागवत के नेतृत्व में संघ ने कोविड-19 महामारी, बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं में राहत कार्यों को व्यापक स्तर पर संचालित किया। सेवा बस्तियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के लिए भी कई राष्ट्रव्यापी अभियान चलाए गए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष (2025-2026) की तैयारियों में भी सक्रिय है। भागवत के कार्यकाल में संगठन ने अपनी गतिविधियों का दायरा न केवल भारत के भीतर बल्कि विदेशों में भी विस्तारित किया। संघ की शाखाएं और भारतीय समाज के लिए किए गए कार्य अब वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. मोहन भागवत की कई अवसरों पर मुलाकातें भी चर्चा में रही हैं। नागपुर और दिल्ली में संघ के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति ने संगठन और सरकार के बीच विचारधारात्मक सामंजस्य को रेखांकित किया है।

भागवत भारतीय समाज में पारिवारिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव के संरक्षण पर विशेष बल देते रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर विभिन्न मंचों से देशवासियों को सामाजिक सौहार्द और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित किया है।

मुख्यमंत्री ने 1433 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत की 06 योजनाओं का किया शिलान्यास

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिला अंतर्गत 1,433 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से कुल 06 योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को किया।

मुख्यमंत्री ने दीदारगंज एवं बाढ़ जाकर आयोजित कार्यक्रम स्थल से विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 1065 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से राज्य उच्च पथ संख्या 106- दीदारगंज फतुहा बख्तियारपुर-करजान पथ का 4-लेन में चौड़ीकरण, 9 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य तथा 249 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ के 45.70 किमी. अथमलगोला से मोकामा बाटा चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य शामिल है।

साथ ही 11 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच घोबा नदी पर पुल का निर्माण कार्य, 67 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर का सौंदर्गीकरण एवं नागरिक सुविधाओं का विकास कार्य तथा 29 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बाढ़ वाटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीदारगंज से करजान तक फोरलेन पथ के चौड़ीकरण हो जाने से यातायात में सुविधा होगी। बख्तियारपुर में एलिवेटेड बाईपास तथा फतुहा में फ्लाईओवर बनने से लोगों का आवागमन और सुगम होगा।

मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट भी गये और सीढ़ी घाट पर कराये जा रहे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दीदारगंज-फतुहा बख्तियारपुर-करजान पथ के बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के श्री राधे कृष्ण मंदिर एवं बाढ़ के उमानाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

सुदृढ़ डिजिटल गवर्नेंस के लिए “आधार” सबसे प्रमुख माध्यम है : डॉ एस सिद्धार्थ

पटना:  बिहार के विकास आयुक्त डॉ एस सिद्धार्थ ने बुधवार को यहां कहा कि सुदृढ़ डिजिटल गवर्नेंस के लिए “आधार” सबसे प्रमुख माध्यम है। इससे लोगों को न सिर्फ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है, बल्कि योग्य लाभार्थियों की सही पहचान सुनिश्चित हो सकती है।

डॉ एस सिद्धार्थ राजधानी पटना में बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा “आधार सत्यापन सह सुदृढ़ डिजिटल सुशासन” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधत कर रहे थे।

इस कार्यशाला को बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के अलावा विभाग के विशेष सचिव, यूआईडीएआई के उप महानिदेशक सहित वरीय अधिकारियों ने संबोधित किया। इस कार्यशाला में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि आधार सत्यापन के माध्यम से बिहार में कई फर्जी राशन कार्ड की पहचान की गई है और उन्हें रद्द किया गया है। आधार कार्ड का मामला सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के पास आधार के साथ-साथ कई तरह के कार्ड और उसके नंबर उपलब्ध हैं। जैसे आपके आधार का नंबर कुछ है और आपके मतदाता पहचान पत्र, पैन, बैंक खातों में कुछ और नंबर दिए गए हैं जिससे सही व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने में कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। यदि एक व्यक्ति के पास एक ही पहचान पत्र और एक ही यूनिक नंबर उपलब्ध हो तो सही लाभार्थी की पहचान करना आसान हो जाएगा।

डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि इससे डिजिटल सुशासन में भी पार्दर्शिता आएगी। आधार संख्या किसी भी व्यक्ति के लिए आजीवन वैध होती है और इसे विभिन्न पहचान उद्देश्यों के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।

विकास आयुक्त ने कहा कि आधार में व्यक्ति की जनसांख्यिकीय जानकारी यानी उसका नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और बायोमेट्रिक जानकारियां जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो शामिल होते हैं। लेकिन बिहार में आधार से जुडी कई चुनौतियां भी हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं शिक्षा विभाग का कामकाज देख रहा था। मैंने पाया कि बिहार में बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में कई तरह की विसंगतियां हैं। जबकि यदि बच्चों का आधार उनके जन्म के साथ ही बनवा लिया जाए तो इन विसंगतियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चों का स्कूलों में नामांकन बिना आधार के ही हो रहे हैं। जिससे शिक्षा विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पाया जा रहा है कि जब बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का समय आता है तो कई बच्चों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर गलत पाए जाते हैं।