Education: जिला कंप्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण (जिला स्कूल कैंपस, छपरा में अवस्थित) में छह माह के कोर्स Basic Computer Education and Information Technology में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह नामांकन वर्ष 2025 के प्रथम (17वां) बैच के लिए होगा।

पहले आएं, पहले पाएं के तर्ज पर होगा नामांकन

कुल 140 छात्र/छात्राओं का नामांकन पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर किया जाएगा।

31 जुलाई तक होगा आवेदन

इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कार्यालय समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला कंप्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, छपरा में आकर नामांकन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

नामांकन लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) होनी चाहिए। नामांकन के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • पहचान पत्र
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो

साथ ही नामांकन के समय ₹1,150/- (एक हजार एक सौ पचास रुपये) शुल्क जमा करना होगा।

New Delhi, 12 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त हुए युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस बार 16वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया।

भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं, एक डेमोग्राफी और दूसरी डेमोक्रेसी: प्रधानमंत्री

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है। अब ये नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का अभियान लगातार जारी है और बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी हमारी पहचान भी है। प्रधानमंत्री ने अपनी पांच देशों की हालिया यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने अन्य देशों के साथ जो भी समझौते किए हैं, उनसे हमारे युवाओं को निश्चित रूप से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। एक डेमोग्राफी और दूसरी डेमोक्रेसी यानि सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम आज देश में बन रहा है वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल ही में सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।

Patna, 12 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीयमंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने एक्स पोस्ट में इसके लिए राजद पर आरोप लगाया है।

मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है

पटना के साइबर थाने में लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। चिराग को धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। भट्ट ने बताया कि यू-ट्यूबर दक्षाप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट्स सेक्शन में टाइगर मेराज इदिसी ने चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से संदिग्ध को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।

राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है: अरुण भारती 

जमुई सांसद अरुण भारती ने एक्स पोस्ट में कहा कि अप्रत्याशित हार के डर से बौखलाई राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है। इसलिए राजद के आपराधिक तत्व चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। सांसद भारती ने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है। जमुई सांसद ने कहा है चिराग पासवान शेर का बेटा है। न किसी से डरा है, न डरेगा। बिहार के लिए जिएगा। बिहार के लिए मरेगा

 

Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

New Delhi, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त हुए युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

16वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज एक बयान में कहा कि इस बार 16वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से चयनित युवा देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं और वे जल्द ही अपने-अपने मंत्रालयों और विभागों में कार्यभार संभालेंगे।

अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं

यह नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं, जिनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभाग शामिल हैं। रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है- ‘सन ऑफ सरदार 2’, जिसकी रिलीज़ का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त वापसी कर चुके हैं। अब अजय देवगन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

जब अजय देवगन साल 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ लेकर आए थे तो उन्होंने अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया था। अब एक बार फिर वह जस्सी रंधावा के किरदार में शानदार वापसी कर चुके हैं।

हाल ही में रिलीज़ हुए ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में अजय ने जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन का भी तड़का लगाया है। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह सीक्वल पहले भाग से भी ज्यादा धमाल मचाने वाला है। वहीं, मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा की मौजूदगी ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म थिएटर्स में कितनी धूम मचाती है।

Mumbai, 11 जुलाई (हि.स.)। लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा और उनकी पत्नी के कनाडा में स्थित रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर गोलीबारी की घटना काे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। कपिल शर्मा की टीम ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।उनकी टीम ने प्रशंसकाें से संयम बरतने की अपील की गई है।

Caps Cafe पर हुई गोलीबारी के बाद आधिकारिक बयान जारी किया है

कपिल शर्मा की टीम ने कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अपने भावनात्मक हालात शेयर किए हैं। बयान में कहा गया है, “हमने इस कैफे की शुरुआत लोगों को एक साथ लाने और उन्हें बेहतरीन कॉफी का अनुभव देने के इरादे से की थी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारा यह सपना हिंसा का शिकार हो गया। फिलहाल हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। आप सभी के समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। इस कठिन समय में आपने हमें जो संदेश भेजे, जो दुआएं कीं, वह हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। हम आपके इस प्यार और भरोसे के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।”

उन्होंने लिखा, “आप सभी हमारे साथ खड़े हुए हैं, और यही वजह है कि यह कैफे आपके भरोसे और प्यार पर टिका है। आइए, हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ एकजुट हों। आइए, दुनिया को फिर ये भरोसा दिलाएं कि हमारा कैफे एक ऐसी जगह है, जो लोगों को जोड़ता है, तोड़ता नहीं। बहुत जल्द हम फिर से मिलेंगे।”

कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारीकपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े पिछले काफी समय से चर्चा में है। कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने कैफ़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन, जब से कैफ़े में हुई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस घटना ने सबको चौंका दिया है। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है और कपिल को और भी बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 शराब कारोबारी, 15 शराब सेवन, 2 हत्या के प्रयास, 12 वारंट, 1 आर्म्स एक्ट, 1 अपहरण, 1 हत्या और 1 अन्य मामले में शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।

चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया

इस अभियान के दौरान 85 लीटर देशी शराब और 509 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई। जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4 हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सारण जिला के  प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई

सभी पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में पेंशन की राशि आ जायेगी।

4 लाख से अधिक लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं

उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि 400 प्रतिमाह से 1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7731, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639  तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Chhapra: जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर जगह जाकर आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया

‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पुछा। विनोद कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है। इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी ली । वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें। रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं। अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

आगे जिलाधिकारी ने कहा कि “फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा। जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है। मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा”। साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी  शशि कुमार, मांझी बीडीओ  रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Sawan Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है, खासकर जब यह व्रत श्रावण मास (सावन) में पड़ता है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और ऐसे में प्रदोष व्रत का पुण्य और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है, चाहे वो कृष्ण पक्ष की हो या शुक्ल पक्ष की। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा खास तौर पर प्रदोष काल (संध्या समय) में की जाती है। मान्यता है कि इस समय शिवलिंग पर जलाभिषेक और मंत्रों के जाप से शिव जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।

सावन प्रदोष व्रत 2025 की तारीखें

इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान दो प्रमुख प्रदोष व्रत पड़ेंगे- 22 जुलाई 2025 (मंगलवार)- कृष्ण पक्ष त्रयोदशी भौम प्रदोष व्रत, 6 अगस्त 2025 (बुधवार)- शुक्ल पक्ष त्रयोदशी बुध प्रदोष व्रत। बता दें कि जब प्रदोष व्रत सोमवार को हो तो उसे सोम प्रदोष, मंगलवार को भौम प्रदोष और शनिवार को शनि प्रदोष कहा जाता है।

प्रदोष व्रत कैसे रखें, जानिए आसान विधि

  • सुबह स्नान कर लें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • घर के मंदिर या शिवलिंग के सामने बैठकर व्रत का संकल्प लें।
  • दिन भर फलाहार या केवल जल से उपवास रखें। कुछ श्रद्धालु निर्जल व्रत भी रखते हैं।
  • शाम के समय प्रदोष काल में शिवलिंग का अभिषेक करें।

पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्री

  • बेल पत्र
  • गंगाजल
  • दूध, दही, शहद, घी
  • भस्म, चंदन, धतूरा
  • फूल, दीप, धूपबत्ती
  • नैवेद्य (भोग) आदि

जाप करने के लिए प्रमुख मंत्र

ॐ नमः शिवाय (शिव पंचाक्षरी मंत्र)

महा मृत्युंजय मंत्र, शिव चालीसा, रुद्राष्टक, लघु रुद्र पाठ आदि

प्रदोष व्रत कब और कैसे खोलें?

प्रदोष व्रत का पारण (व्रत खोलना) अगले दिन सुबह किया जाता है

  • पहले स्नान करें
  • फिर शिव जी की पूजा करें
  • किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं या गरीबों को दान दें
  • इसके बाद व्रत खोलें

सावन प्रदोष व्रत 2025 शिव भक्ति का एक दुर्लभ अवसर है। जो भी श्रद्धा से इस दिन व्रत रखता है और नियमपूर्वक पूजा करता है, उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह व्रत न केवल पापों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि सुख-समृद्धि और मानसिक शांति भी देता है।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Sawan 2025: सावन यानी श्रद्धा, तपस्या और शिवभक्ति का महीना। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन या श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दौरान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लाखों भक्त व्रत रखते हैं, रुद्राभिषेक करते हैं और शिवलिंग पर जल व बेलपत्र चढ़ाते हैं। 2025 में भी सावन का महीना भक्तों के लिए कई शुभ संयोग लेकर आ रहा है।

कब से शुरू हो रहा है सावन 2025?

इस साल सावन का आरंभ 11 जुलाई 2025, शुक्रवार से होगा, जब आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लगेगी। यह पवित्र महीना 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। यानी पूरे 30 दिन तक शिवभक्ति का पर्व मनाया जाएगा।

अलग-अलग राज्यों में सावन शुरू होने की तिथि

11 जुलाई से: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश

16 जुलाई से: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (स्थानीय पंचांग अनुसार)

25 जुलाई से: महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु (दक्षिण भारत)

सावन सोमवार 2025 की तिथियां

इस महीने शिव भक्तों के लिए सबसे खास दिन होते हैं सावन के सोमवार। इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। 

  • पहला सावन सोमवार: 14 जुलाई 2025
  • दूसरा सावन सोमवार: 21 जुलाई 2025
  • तीसरा सावन सोमवार: 28 जुलाई 2025
  • चौथा सावन सोमवार: 4 अगस्त 2025

कुछ भक्त इस महीने सोलह सोमवार व्रत भी करते हैं, जो जीवन में सुख-शांति और मनोकामना पूर्ति के लिए बेहद फलदायी माने जाते हैं।

सावन में पूजा-पाठ कैसे करें?

सावन के महीने में शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करना सबसे शुभ माना जाता है। पंचामृत में दूध, दही, शहद, घी, शक्कर और गंगाजल का मिश्रण होता है। इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, आक, धतूरा, भांग, सफेद फूल, अक्षत (साबुत चावल) और इत्र चढ़ाएं।

  • दिन की शुरुआत स्नान और घर की सफाई से करें।
    शिवलिंग को जल अर्पित करें (जलग्रहण का शुभ समय: सुबह 5:33 से दोपहर 12 बजे तक)।
    पूरे दिन ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करते रहें।
    शिव मंदिर जाकर दर्शन करें और व्रत रखें।

क्यों खास है सावन?

पौराणिक मान्यता के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जब हलाहल विष निकला था, तब भगवान शिव ने उसे अपने कंठ में समाहित कर लिया था। उस दिन से लेकर पूरे सावन मास तक उनका पूजन कर उन्हें शीतल करने की परंपरा शुरू हुई। यही वजह है कि यह महीना शिवभक्ति के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847