Patna , 22 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक जमकर हंगामा करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की,विपक्षी विधायक सदन में खड़े होकर शोरगुल करने लगे।

स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की

हंगामा कर रहे विधायक वेल में पहुंच गए नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे। स्पीकर ने विपक्षी विधायकों से पूछा आप लोग काला-काला कपडथा पहनकर क्यों आ गए हैं, अच्छा नहीं लग रहा है। स्पीकर ने नारेबाजी कर रहे विधायकों से कहा कि नारा लगाते-लगाते गला बझ जायेगा, चुनाव में नारा लगाना है, पहले ही बझ जायेगा। इसलिए आप लोग सीट पर बैठिए।

विपक्षी विधायकों के हाथ से प्ले कार्ड छीनने का आदेश स्पीकर ने दिया

दरअसल मतदाता पुनरीक्षण पर बहस की मांग को लेकर विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे थे। हाथ में पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे विपक्षी विधायकों के हाथ से प्ले कार्ड छीनने का आदेश स्पीकर ने दिया।इसके बाद मार्शल ने सभी से पोस्टर ले लिया। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया ।स्पीकर नंदकिशोर यादव को भी विधानसभा में जाने से रोकने की कोशिश की।बड़ी मुश्किल से वे अपने कक्ष तक पहुंचे।राजद-कांग्रेस व वामदलों के विधायक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर छपरा शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को रोकने के लिए सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यातायात थाना छपरा की टीम ने शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में गलत तरीके से खड़े 13 वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया।

इसके साथ ही कुल 43 वाहनों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में परिवहन विभाग ने 57,000 रुपये का चालान ऑनलाइन के माध्यम से किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क के खाली हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण ना करें। साथ ही किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, दोपहिया – चारपहिया गाड़ी न लगाएं, ताकि शहर को जाम और दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

Entertainment: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। वहीं, फिल्म में अनीत पड्डा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस अपना पहला कदम रखा है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से भरपूर सराहना मिल रही है। ‘सैयारा’ ने सिर्फ दो दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है और अब तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छलांग लगाई है। कहानी, म्यूजिक और नए चेहरों की फ्रेशनेस के चलते फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ‘सैयारा’ एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।

अब तक फिल्म की कमाई करोड़ों पहुंच चुकी है

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज के तीसरे दिन पहले रविवार को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 37 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 25 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो इसकी लागत से कहीं ज्यादा है। गौरतलब है कि ‘सैयारा’ को बनाने में महज 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ऐसे में फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही दोगुनी कमाई कर ली है। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की ओर भी बढ़ रही है।

मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बड़े पर्दे पर लौटा दिया है

मोहित सूरी ने एक बार फिर अपनी अनोखी प्रेम कहानी से युवाओं के दिलों को छू लिया है। दर्शकों का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बड़े पर्दे पर लौटा दिया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दोनों की जोड़ी को न सिर्फ सराहा जा रहा है, बल्कि लोग उनके किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ भी रहे हैं। फिल्म में अहान ने ‘कृष’ और अनीत ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। साथ ही, फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया का जबरदस्त फायदा मिल रहा है, जिससे इसकी कमाई में लगातार उछाल देखा जा रहा है।

Deoghar, 21 जुलाई (हि.स.)। सावन की दूसरे सोमवारी को लेकर देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देवघर में भक्तों एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर-हर महादेव और बम बोल के जयघोष के साथ शिवभक्त भगवान आशुतोष का अभिषेक कर रहे हैं।

10 जुलाई से रविवार रात तक 14 लाख 43 हजार 693 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया

सावन के दसवें दिन सुबह 04:07 मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया है। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाईन गुंजायमान है और कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे है। जिला प्रशासन के अनुसार 10 जुलाई से रविवार रात तक 14 लाख 43 हजार 693 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है।

उपायुक्त ने रूट लाइन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन का निरीक्षण किया। इसके अलावे उपायुक्त ने नेहरू पार्क स्तिथ आईएमसीआर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर मेला को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए, ताकि श्रावणी मेला के दौरान चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव मोड में कार्यरत रहे।

विनम्रता के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें: उपायुक्त

निरीक्षक के क्रम में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विनम्रता के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर प्रस्थान करें।

उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ बरमसिया सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़, शिवगंगा घाट, नेहरू पार्क, बाबा मंदिर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों से अवगत हु

Patna, 21 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के पहले दिन 57946.25 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा में पहले दिन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया। यह वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट है। इसके बाद हंगामें के बीच में विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

अनूपुरक बजट के बाद शोक प्रस्ताव के साथ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी

बिहार विधान परिषद में श्रम मंत्री संतोष सिंह ने 57,946.25 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन में पेश किया। इसमें वार्षिक स्कीम मद में 36, 169 करोड़, स्थापना मद में 21,773 करोड़ और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.63 करोड़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सबसे अधिक राशि की व्यवस्था है। अनूपुरक बजट के बाद शोक प्रस्ताव के साथ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है।

विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के दौरान विपक्ष का हंगामा हुआ

इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई। विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के दौरान विपक्ष का हंगामा हुआ। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने संबोधन में सदन में मौजूद विधायकों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि सभी सदस्य विधानसभा की गरिमा बनाए रखेंगे। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सदन की कार्यवाही में सभी सदस्य सहयोग करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के दौरान विपक्ष के कई नेता नारेबाजी करते नजर आए। विपक्ष के नेता लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते रहे। एआईएमआईएम के विधायक अख्तर ऊल ईमान बेल में पहुंच गए थे। मतदाता पुनरीक्षण के माध्यम से लोगों का नाम मतदाता सूची से काटने का आरोप लगा वो प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बैनर दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Patna, 21 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरु हो रहा है। इस सत्र में नीतीश सरकार 12 विधेयक लाएगी। इनमें चार मूल जबकि आठ संशोधन विधेयक हैं। बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद से इन्हें पारित करा सरकार शीघ्र ही विधेयकों को कानून की शक्ल में राज्य में लागू करेगी।

पहले दिन दोनों सदनों में लगभग 50 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा

नीतीश सरकार के 17वीं विधानसभा के अंतिम पांच दिवसीय सत्र को पक्ष-विपक्ष अपने पाले में करने की तैयारी में हैं। विपक्ष जहां मतदाता पुनरीक्षण और विधि व्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष भी विरोधियों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। आज पहले दिन दोनों सदनों में लगभग 50 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

विधानमंडल में 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किये जाएंगे। श्रम संसाधन विभाग के 4, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 3, वित्त, पशु एवं मत्स्य संसाधन, नगर विकास एवं आवास, विधि और वाणिज्यकर विभागों के एक-एक विधेयक सरकार ला रही है।

सबसे महत्वपूर्ण विधेयक-जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक-2025 है। इसके पास होने से राज्य के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

इस सत्र में भूमि राजस्व से जुड़े तीन अहम विधेयक भी पेश होंगे। विशेष भूमि सर्वेक्षण बिल में सेटलमेंट आफिसर का निर्णय अंतिम होता था। अब प्रमंडल स्तर पर अपीलीय प्राधिकार होगा। शहरी क्षेत्रों में भी सर्वे का प्रावधान होगा। कृषि भूमि को अन्य कार्यों में उपयोग के लिए डीसीएलआर और समकक्ष पदाधिकारी भी नामित होंगे। जमीन दर तय करने का प्रावधान अब नियमावली से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण एकेडमी, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय समेत कई केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने साफ-सफाई, निगरानी व्यवस्था और समयबद्ध संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Cricket, 20 जुलाई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्लूसीएल) का मैच रद्द कर दिया गया है। कई भारतीय खिलाड़ियों के मैच से नाम वापस लेने के बाद आयोजकों ने यह फैसला किया।

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। डब्लूसीएल ने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस से अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद डब्लूसीएल को यह कदम उठाना पड़ा।टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस का अगला मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

पाकिस्तान के साथ रविवार को होने वाला मैच भारत का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था। भारतीय टीम में हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू जैसे भारत के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर इनकार करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।

Patna, 20 जुलाई (हि.स.)। पटना के पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार को चंदन मिश्रा हत्या मामले में बिहार पुलिस और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपित तौसिफ रजा उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हालांकि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया है

बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बीती देर रात तौसिफ रजा उर्फ बादशाह कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेट शर्मा ने किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया है।

तौसिफ को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया

जानकारी मिली है कि गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपित घायल भी हुआ है। तौसिफ को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। जिस कार से वह भागता हुआ दिखाई दिया था, वह भी उसके पास से बरामद कर ली गई है। इससे पहले शुक्रवार रात कोलकाता से सटे न्यूटाउन के पॉश इलाके शापूरजी स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर से शूटरों को लाने और ले जाने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

बिहार पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपितों के ठिकाने तक पहुंची थी। वे करीब छह-सात महीने से इस आवास में रह रहे थे। पेशेवर अपराधी शेरू सिंह फिलहाल बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। शेरू सिंह गिरोह पर चंदन मिश्रा की हत्या का आरोप है।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा नगर थानान्तर्गत डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स, छपरा के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में 1. सिपाही/1447 प्रिती कुमारी, 2. बी०एस०ए०पी०/ 559 अनु कुमारी, 3. बी०एस०ए०पी०/412 दिपाली साह एवं 4. बी०एस०ए०पी० / 155 बिन्दु कुमारी द्वारा अपने कर्त्तव्य का निर्वहन न करते हुए जानबुझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रियता बरतने के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गये निर्देश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से वेतन धारित करते हुए विभागीय कार्रवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कर्त्तव्य पालन के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा बड़े आकार के आभूषण जैसे-झुमका, नथिया, चुड़ियाँ एवं अन्य श्रृगांर प्रसाधन का पहनावा प्रतिबंधित किया गया है। जिसे पत्र के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को अनुपालन करने हेतु आदेशित किया गया है साथ ही इसके बारे में अपराध गोष्ठी में भी बताया गया। इसके बावजुद भी उक्त महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया गया, इससे स्पष्ट हो रहा है कि यह कर्त्तव्य के दौरान विमुखता एवं कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही को दर्शता है, जो एक पुलिस कर्मी के आचरण की मर्यादा एवं विभागीय अनुसाशन के सर्वथा प्रतिकुल है।

 

Patna, 19 जुलाई (हि.स.)। पटना के बेली रोड स्थित पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार 17 जुलाई की सुबह हुई कुख्यात चंदन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग,रोको-टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है

पटना पुलिस के द्वारा अपराध एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग,रोको-टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है,जिसके क्रम में विभिन्न वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में स्थलों पर निम्न पदाधिकारी,कर्मी की लापरवाही और सर्तकता में कमी पाई गई,जिस कारण इन पर कार्रवाई की गयी है।

अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस कर्मी निलंबित

पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं दाे सअनि स्तर के पदाधिकरी तथा दाे सिपाही को निलंबित किया गया है। सचिवालय थानान्तर्गत चितकोहरा गोलम्बर के पास ईआरवी में प्रतिनयुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 सअनि के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। वही गर्दनीबाग थानान्तर्गत पाटलीपुत्रा होटल के सामने गश्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 सअनि के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।

गुरुवार 17 जुलाई की सुबह पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन नामक एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस शूटआउट का लाइव वीडियो सामने आया है। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में 5 शूटरों की तस्वीरें कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में 5 बदमाश बड़े ही आराम से पारस अस्पताल में घुसे और वार्ड में घुसकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Chhapra:  जिले की महिलाओं को अब अनचाही गर्भावस्था से दीर्घकालिक राहत दिलाने के लिए एक नई और अत्याधुनिक सुविधा की शुरुआत की गई है। छपरा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्पलांट सेवा की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर दो महिला लाभार्थियों को प्रशिक्षित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन द्वारा इम्पलांट लगाया गया। इस पहल के तहत उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो दीर्घकालिक गर्भनिरोधक सुरक्षा चाहती हैं लेकिन प्रतिदिन दवा लेने या अन्य अस्थायी उपायों को अपनाने में असहजता महसूस करती हैं। यह सुविधा महिलाओं को तीन वर्षों तक गर्भधारण से बचाव का भरोसेमंद विकल्प प्रदान करती है।

महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का नया विकल्प

गर्भनिरोधक इम्पलांट की शुरुआत के मौके पर छपरा मेडिकल कॉलेज की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन ने कहा, “यह सुविधा खासकर उन महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है, जो बार-बार गर्भधारण की परेशानी से जूझ रही हैं या जिनके बीच में बच्चों के जन्म का अंतराल बहुत कम है। यह तकनीक सुरक्षित, प्रभावी और सुविधाजनक है। इससे मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा।” उन्होंने बताया कि सबडर्मल इम्पलांट न केवल गर्भनिरोधन का प्रभावी साधन है, बल्कि इससे महिलाओं को लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक रूप से राहत भी मिलती है। इससे जन्म के बीच का अंतर पर्याप्त होता है, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण और देखभाल मिल पाती है। डॉ. सुमन ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस तकनीक के प्रति जागरूक हों, प्रशिक्षित चिकित्सकों से परामर्श लें और सुरक्षित व स्वस्थ मातृत्व सुनिश्चित करने के लिए इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।

क्या है सबडर्मल इम्पलांट? जानें प्रक्रिया और लाभ

छपरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सबडर्मल इम्पलांट एक छोटी छड़ी के आकार की डिवाइस होती है, जिसे महिला की ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे बड़ी ही सहज प्रक्रिया के माध्यम से लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में न तो किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता होती है और न ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। यह कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है और महिला तुरंत अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट सकती है। डॉक्टर की सलाह पर यह इम्पलांट कभी भी हटवाया जा सकता है। इसका कोई दीर्घकालिक दुष्प्रभाव नहीं होता और यह महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित माना गया है।

महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कारगर उपाय

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच कम अंतराल, बार-बार गर्भधारण, पोषण की कमी और गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी या उपलब्धता का अभाव – ये सभी कारण मां और नवजात शिशु दोनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न करते हैं। ऐसे में सबडर्मल इम्पलांट एक प्रभावशाली समाधान बनकर सामने आया है। यह सुविधा उन ग्रामीण व शहरी महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी जो सरल, टिकाऊ और भरोसेमंद गर्भनिरोधक विकल्प की तलाश में हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अभिनव पहल

स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। विभाग की योजना है कि आने वाले दिनों में इसे सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लागू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन, जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार, मुरलीधर, सदर प्रखंड के बीसीएम संजीव कुमार, मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स निष्ठा, अर्चना, काजल समेत अन्य मौजूद थे।

सबडर्मल इम्पलांट क्या है?

• पतली छड़ी के आकार की हार्मोनयुक्त डिवाइस
• त्वचा के नीचे, ऊपरी बांह में प्रत्यारोपित
• प्रक्रिया बेहद सरल, सुरक्षित और दर्दरहित
• प्रभावशीलता: तीन साल तक गर्भ से सुरक्षा
• हटवाना भी बेहद आसान और डॉक्टर की निगरानी में