Patna: उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने आम महोत्सव के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए आम उत्पादकों द्वारा लगाए गए आम की विभिन्न प्रजातियों का बारीकी से अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रजातियों के आमों के उत्पादन और विशिष्टता के बारे में उत्पादकों से जानकारी ली। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न तथा कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने आम का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

राज्य के सभी जिलों से करीब 800 आम उत्पादकों के द्वारा 5 हजार प्रदर्शों के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया गया है

ज्ञान भवन में 28-29 जून को आम महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। राज्य के सभी जिलों से करीब 800 आम उत्पादकों के द्वारा 5 हजार प्रदर्शों के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया गया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ‘आम खाओ और इनाम पाओ’ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। होनेवाली प्रतियोगिताओं में किसान और बच्चे भाग ले सकते हैं। विजेता प्रतिभागी को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

इस महोत्सव में बिहार में मौजूद आमों की विविधता को भी देखा जा सकता है

इस आम महोत्सव का मुख्य आकर्षण आम की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन है। इस महोत्सव में बिहार में मौजूद आमों की विविधता को भी देखा जा सकता है। यहां लगने वाली प्रदर्शनी में बिहार में पाये जाने वाले मालदह, जर्दालू, गुलाबखास, जर्दा बम्बई, लंगड़ा, दशहरी, कृष्णभोग, अल्फांसो, हुस्न-ए-आरा, बेनजीर, फजली, सीपिया आदि आमों को देखा जा सकता है।

इस वर्ष के आयोजन का थीम है ‘पुराने बागों का जीर्णोद्धार, भावी पीढ़ियों को उपहार’

कृषि विभाग आम उत्पादन और संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से आम महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष के आयोजन का थीम है ‘पुराने बागों का जीर्णोद्धार, भावी पीढ़ियों को उपहार’। राज्य सरकार के इस अनूठे प्रयास से न केवल आम उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य के बागवानी क्षेत्र में नवाचार और प्रगति को भी बढ़ावा मिलेगा।

बिहार में आम का उत्पादन करीब 1.65 लाख हेक्टेयर में  किया जाता है

बिहार में आम का उत्पादन काफी बड़े पैमाने पर होता है। करीब 1.65 लाख हेक्टेयर में आम का उत्पदान किया जाता है। कृषि रोड मैप के लागू होने से वर्ष 2007-08 की तुलना में उत्पादन में करीब 82 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। सरकार के द्वारा राज्य में आम के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन हेतु आम विकास योजना संचालित है। वर्ष 2018 में भागलपुर के जर्दालू आम को जीआई टैग प्रदान किया गया है। आम महोत्सव का आयोजन आम उत्पादक व्यापारी, प्रसंस्करण करनेवाले वैज्ञानिक, निर्यातक सभी को एक मंच प्रदान करता है।

राज्य में स्थित कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मैंगो, वैशाली के द्वारा आम विकास के हर पहलु पर कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बापू सभागार, पटना में आयोजित एक समारोह में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये सभी युवा पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें, जिससे बिहार में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन किया गया है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार पुलिस बल को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में अब तक कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन किया गया है और तेजी से बहाली प्रक्रिया चलाई जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस साल के अंत तक स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को भर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इससे राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार पुलिस बल की ताकत भी बढ़ेगी।

Chhapra: सारण जिले में स्थित नैनी मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है और जन-जन की आस्था का केंद्र बन गया है। विशेष अवसरों जैसे निर्जला एकादशी और जन्माष्टमी के दौरान यहाँ भारी भीड़ उमड़ती ही है, लेकिन अब यहां बारहमासी श्रद्धालुओं का जो सैलाब उमड़ रहा है, वह अपने आप में विशेष है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगती है। लोग परिवार सहित आते हैं, पूजन-अर्चन करते हैं और प्रसाद चढ़ाकर सुख-शांति की कामना करते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों में आस्था की वही तीव्रता देखने को मिल रही है।

स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं का संगम

नैनी मंदिर केवल छपरा या सारण जिले तक ही सीमित नहीं है। यहां राज्य के लगभग सभी जिलों से लोग दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर की महिमा और वातावरण ऐसा है कि यह केवल एक धार्मिक केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक समागम का भी प्रमुख स्थल बन गया है।

मंदिर निर्माण में एक भी लोहे की वस्तु का नहीं हुआ इस्तेमाल

नैनी मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र तो बना ही है, साथ ही यह अपनी अनोखी निर्माण शैली के कारण भी विशेष चर्चा में रहता है। गौरतलब है कि इस मंदिर का निर्माण बिना ईंट, सरिया, सीमेंट और बालू के किया गया है, जो इसे आधुनिकता के इस दौर में भी विशिष्ट बनाता है। द्वारकाधीश मंदिर के पत्थरों को जोड़ने के लिए विशेष प्रकार के केमिकल का उपयोग किया गया है, और पत्थरों को जोड़कर स्थिर बनाए रखने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक (Interlocking Technique) का प्रयोग किया गया है। बता दें कि पूरे मंदिर में एक भी लोहे की वस्तु का उपयोग नहीं किया गया है। दरवाजों और चौखटों के निर्माण में लकड़ी के कील और गोंद का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, घुमावदार स्थानों पर दो पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे और पीतल की क्लिप्स का प्रयोग किया गया है।

गुजरात के विशिष्ट पत्थर से निर्मित है भव्य मंदिर

इस भव्य मंदिर के  शिलान्यास से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक कुल 14 वर्षों का समय लगा। मंदिर का शिलान्यास 11 मई 2005 को किया गया था, और इसका विधिवत उद्घाटन वर्ष 2019 में संपन्न हुआ। इस मंदिर को विशेष रूप से गुजरात में पाए जाने वाले एक विशिष्ट पत्थर  से निर्मित किया गया है, जो अपनी मजबूती और सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गुजरात के संवेदक मफत भाई पटेल (एम. बी. पटेल) के नेतृत्व में कार्यरत कुशल कारीगरों द्वारा निभाई गई, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट शिल्पकला से इस मंदिर को एक कलात्मक स्वरूप प्रदान किया।

कैसे पहुचें नैनी मंदिर

नैनी मंदिर छपरा-जलालपुर मुख्य मार्ग पर छपरा शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। जहां पहुँचने के लिए सड़क मार्ग से व्यवसायिक वाहन हर समय उपलब्ध रहते हैं।

 

Mumbai, 28 जून (हि.स.)। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। 42 साल की शेफाली को बीती रात सीने में दर्द के बाद मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पृथम दृष्टया शेफाली की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। इसी बीच शनिवार को मुंबई पुलिस की एक टीम और एक फॉरेंसिक टीम उनके आवास पर पहुंच गई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है

मुंबई पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “अभिनेत्री मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं। उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देर रात अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

शेफाली अपने पति के साथ अंधेरी की गोल्डन रेज नाम की इमारत में रहती थीं

शेफाली अपने पति के साथ अंधेरी की गोल्डन रेज नाम की इमारत में रहती थीं। वहीं के सुरक्षा गार्ड ने बीती रात की घटना के बारे में जानकारी दी। गार्ड ने बताया, “करीब रात 10 या सवा 10 बजे का वक्त रहा होगा, जब एक गाड़ी इमारत से तेजी से बाहर निकली। उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जैसे किसी इमरजेंसी में कोई निकलता है। गाड़ी में काले शीशे लगे थे, इसलिए अंदर कौन था, यह साफ दिखाई नहीं दिया। ये नहीं कह सकता कि शेफाली उसमें थीं या नहीं। मैंने उन्हें आखिरी बार परसों देखा था, जब वो अपने पति के साथ बाहर घूमने निकली थीं। उस समय वह बिल्कुल ठीक लग रही थीं।”

2004 में शेफाली की पहली शादी म्यूजिशियन हरमीत सिंह से हुई थी

शेफाली जरीवाला की बात करें तो उनका जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। एक्ट्रेस कई टीवी शोज, फिल्मों और सॉन्ग एल्बम में काम कर चुकी हैं। शेफाली ने ‘नच बलिए’ शो में भी हिस्सा लिया था। वह ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। 2004 में शेफाली की पहली शादी म्यूजिशियन हरमीत सिंह से हुई थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद एक्ट्रेस ने 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की।

Shimla, 28 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक इस बार तबाही लेकर आई है। 20 जून को शुरू हुए मानसूनी सीजन ने पहले ही सप्ताह में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। बीते एक सप्ताह में वर्षा जनित विभिन्न हादसों में अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 66 लोग घायल हुए हैं।

20 से 27 जून के बीच सबसे अधिक 17 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 से 27 जून के बीच सबसे अधिक 17 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं। इसके अलावा फ्लैश फ्लड में 5 लोग मारे गए हैं, पानी के तेज बहाव में बहने से 4, पहाड़ी से फिसलने से 2, करंट लगने और सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अन्य एक व्यक्ति की जान अन्य कारणों से गई है। सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिले से सामने आई हैं जहां 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

अब तक 37 मवेशियों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं

मानसून की शुरुआत से ही राज्य में आपदा जैसे हालात बन गए हैं। अब तक 37 मवेशियों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। छह घर पूरी तरह से ढह गए हैं जबकि आठ मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। साथ ही सात दुकानें, आठ पशुशालाएं और एक घराट भी मलबे में तब्दील हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार केवल एक सप्ताह में राज्य को करीब 29.16 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

मौसम विभाग ने आगामी 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है

राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को भी बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने आगामी 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेष रूप से 29 जून को भारी वर्षा की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। सोलन और सिरमौर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों के समीप न जाने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

135 ट्रांसफार्मर और 147 पेयजल योजनाएं बंद हो चुकी हैं

राज्य भर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 53 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। बिजली और पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। 135 ट्रांसफार्मर और 147 पेयजल योजनाएं बंद हो चुकी हैं। कुल्लू जिला सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है जहां 23 सड़कें बंद पाई गई हैं। निरमंड और आनी उपमंडलों में बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां 74 ट्रांसफार्मर और 118 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं। मंडी जिले में 16 सड़कें बंद हैं और 59 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे।

शासन मानसूनी कहर से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है

लाहौल-स्पीति में एक सड़क और एक ट्रांसफार्मर बंद हुआ है। किन्नौर जिले में 33 जल योजनाएं प्रभावित हैं। चंबा में तीन जल योजनाएं बंद पाई गई हैं जबकि तीसा उपमंडल में एक ट्रांसफार्मर निष्क्रिय हो गया है। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में दो जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं वहीं सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में तीन सड़कें बंद हैं। इस बीच शासन मानसूनी कहर से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी जिलों के उपायुक्तों को 24 घंटे सतर्क रहने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

Bengaluru Ipl , 28 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में तीन आईपीएस अधिकारियों को निलंबित करने की मंजूरी दे दी है। इस घटना में ग्यारह लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे।

आरसीबी टीम की जीत का जश्न मनाने दौरान मच गई थी भगदड़ 

इस त्रासदी के मद्देनजर, राज्य सरकार ने कर्तव्य में लापरवाही के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद, उप पुलिस आयुक्त विकास कुमार और शेखर को निलंबित कर दिया था। राज्य सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट डीपीएआर के माध्यम से केंद्र को भेज दी और अब केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट पर विचार कर उसे मंजूरी दे दी है। आरसीबी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों प्रशंसक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे। घटना के बाद एक जांच समिति गठित की गई और उसकी सिफारिशों के आधार पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का हवाला देते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

Patna, 28 जून (हि.स.)। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मिशन कर्मयोगी आईजीओटी के अंतर्गत नामित नोडल पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मिशन कर्मयोगी और आईजीओटी प्लेटफॉर्म न केवल प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करते हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को लगातार अपडेट करता रहे। उन्होंने कहा कि यह पहल बिहार के प्रशासन को उत्तरदायी, पारदर्शी और नवाचारी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।”

कार्यशालाएं केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सहभागिता और नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को भी गति देती हैं: मुख्य सचिव 

मुख्य सचिव मीना ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सहभागिता और नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को भी गति देती हैं। उन्होंने सभी उपस्थित प्रोत्साहकों से अपेक्षा जताई कि वे इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अन्य कर्मचारियों को प्रेरित करें और मिशन कर्मयोगी की भावना को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाएं।

अपर मुख्य सचिव डॉबी राजेन्दर ने आईजीओटी प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमताओं की सराहना की

मौके पर अपर मुख्य सचिव डॉबी राजेन्दर ने आईजीओटी प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमताओं की सराहना की और कहा कि यह प्रणाली प्रशिक्षण को व्यक्ति-केंद्रित बनाकर प्रशासनिक सेवा को अधिक दक्ष और प्रभावी बनाएगी।कार्यशाला के अंत में सहभागियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की और बताया कि यह कार्यक्रम उन्हें आईजीओटी पोर्टल के उपयोग, पाठ्यक्रमों की संरचना और सीखने की रणनीतियों को बेहतर ढंग से समझने में अत्यंत सहायक रहा।

एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है

उल्लेखनीय है कि एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को आधुनिक प्रशासनिक दक्षताओं से लैस करना है। यह प्लेटफॉर्म सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को समय-समय पर डिजिटल माध्यम से विषयवस्तु-आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है, जिससे वे अपनी भूमिका में और अधिक प्रभावी बन सकें।

East Champaran,28 जून(हि.स.)। जिला के साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का दायरा बढाते हुए आईटी एक्ट के तहत दर्ज कांड सख्या 92/25 में संलिप्त बाॅस गिरोह के दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसएसबी 47वीं बटालियन मे कार्यरत एक हवलदार भी शामिल है।

10 लाख कैश,नोट गिनने के मशीन,पिस्टल,राइफल व कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 लाख कैश,नोट गिनने की एक मशीन,एक पिस्टल,एक राइफल व कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी देते डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहो पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो जावेद,बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।

हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है

पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है,जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन,कई चेक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद अभियुक्त दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे।इनलोगो ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है।

Chhapra: राष्ट्रीय यूथ कबड्डी (U18) प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 01 जुलाई के बीच हरिद्वार में होगा। इस प्रतियोगिता में सारण से आदित्य और शुभम का चयन बिहार टीम में किया गया है। चयन की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दिया और बताया की दोनों खिलाड़ियों से सारण और बिहार को काफी उम्मीदें है।

विदित है कि आदित्य और शुभम् ने कुछ दिन पहले सारण में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र दरियापुर के रहने वाले है।

इस अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, देवकुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सभापति बैठा, चाँदनी प्रकाश, मृत्युंजय कुमार, राकेश सिंह, कौशलेंद्र, सूरज कुमार, सुशील सिंह, राजेश मेजर, नीरज तिवारी, दीपक सिंह, शिव शंकर, रोहित कुमार, सहित सभी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं है ।

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 जून को देशभर में अगले सात दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक वर्षा, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी इलाकों में स्थित पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वोत्तर भारत में भी अगले सात दिनों तक अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी की आशंका है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। विशेष रूप से 1 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश और 27 जून व 2 जुलाई को नागालैंड में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

दक्षिण भारत की बात करें तो 27 और 28 जून को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तटीय कर्नाटक में 27 जून से 3 जुलाई तक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 27 और 3 जुलाई को भारी वर्षा के आसार हैं। इसके अलावा 27 जून को तेलंगाना, 29 जून और 3 जुलाई को केरल में भी बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान इन राज्यों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।

केरल और माहे, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मछुआरों के लिए आईएमडी ने विशेष चेतावनी जारी की है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों की वजह से 27 जून से 2 जुलाई तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों सहित लक्षद्वीप, अंडमान सागर और मन्नार की खाड़ी में मछली पकड़ने की गतिविधियों को पूरी तरह स्थगित करने का सुझाव दिया गया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू होते हुए हरियाणा के सोनीपत और उत्तर प्रदेश के रामपुर तक पहुंच चुकी है। अगले दो-तीन दिनों में देश के बाकी हिस्सों में भी मानसून के फैलने की स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। 27 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) की संभावना है। अगले सात दिनों में गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम भारत में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 27 जून से 3 जुलाई के बीच कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी 27 से 29 जून तक वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 28 जून से 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। 29 जून को पंजाब और हरियाणा, जबकि 30 जून से 1 जुलाई के बीच उत्तराखंड में भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्व और मध्य भारत के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 27 जून से 3 जुलाई तक भारी वर्षा का अनुमान है। विदर्भ में 27 और 30 जून से 2 जुलाई तक, अंडमान-निकोबार में 28 जून को और मध्य प्रदेश में 1 से 3 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा की आशंका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी इस अवधि में भारी वर्षा हो सकती है।

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित दोहरे हत्या कांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

दिनांक-27.05.25 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्तियों की नृशंश हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 02 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103 (1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 01 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में आज दिनांक-27.06..25 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के एक अन्य नामजद आरोपी विजय सिंह, पिता- सामा सिंह, साकिन-रामनगर भादरिया, थाना- खैरा, जिला- सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। न्यायालय से पूछताछ हेतु विजय सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

क्या था पूरा मामला:

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

दोहरा हत्याकांड: DIG से मिले विधायक डॉ सी एन गुप्ता, कहा- हत्यारों की हो अविलबं गिरफ़्तारी

Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में रेखा की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग रखी गई। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए। आलिया भट्ट भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। रेड कार्पेट पर आलिया की खूबसूरत पिंक साड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बार एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी से मैचिंग पर्स कैरी किया था। यूनिक इयररिंग्स और छोटी सी टिकी के साथ आलिया इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन, ये लुक एक्ट्रेस रेखा की पुरानी फिल्म से यह रीक्रिएट किया है।

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग अटेंड की और 44 साल पहले वाली फिल्म से अपना लुक रीक्रिएट किया। फिल्म ‘सिलसिला’, जिसमें रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म से गुलाबी साड़ी में रेखा के लुक को डिजाइनर रिया कपूर ने आलिया के लिए रीक्रिएट किया। रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी शेयर की।

रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘सिलसिला’ से रेखा की एक फोटो और ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग से आलिया का एक वीडियो शेयर किया है। रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, “फिल्म ‘सिलसिला’ से रेखा के विभिन्न लुक ने हमें फैशन के अलग-अलग पहलू दिखाए। इस फिल्म में पिंक साड़ी में उनका लुक बेहद खूबसूरत था। आज इस खास दिन पर आलिया ने फिल्म ‘सिलसिला’ से इस खास लुक को रीक्रिएट किया है।”

‘सिलसिला’ फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। इसके अलावा फिल्म ‘उमराव जान’ की बात करें तो नेशनल फिल्म आर्काइव नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इस क्लासिक फिल्म को फिर से रिलीज किया है, ताकि नई पीढ़ी भी इस खूबसूरत फिल्म को देख सके। फिल्म को 27 जून को सभी जगह फिर से रिलीज किया गया है।