Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण की ओर से बी.एल.पी. पब्लिक स्कूल, छोटा ब्रह्मपुर में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन अधिवक्ता संजय कुमार आर्या और चेयरपर्सन सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक लायन डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने किया।

205 बच्चों का हुआ दंत परिक्षण

शिविर में कुल 205 बच्चों के दांतों की जांच की गई। जरूरतमंद बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट और दवाइयाँ भी दी गईं। डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सही देखभाल करने के तरीके भी बताए।

इस मौके पर सचिव लायन डॉ. नागेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन गणेश पाठक, विशाल भास्कर, विकास कुमार पटेल, मोनू कुमार, पंकज कुमार और स्कूल के डायरेक्टर सोना लाल समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम की जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोनपुर थानान्तर्गत अपराधकर्मियों के द्वारा सड़क पर आने जाने वाले यात्रियों से पिस्टल का भय दिखाकर एवं मार-पीटकर 03 लूट की घटनाएँ कारित की गयी थी, जिसमें 03 मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगद राशि, सोने का लॉकेट इत्यादि लूट लिया गया था।

10 अपराधकर्मी गिरफ्तार

जिस संबंध में क्रमशः 1. सोनपुर थाना कांड सं0-773/25 दिनांक-06.08.25 धारा-309 (4)/111 (4) बी.एन.एस., 2. सोनपुर थाना कांड सं०-810/25 दिनांक-18.08.25 धारा-309 (4)/111(4) बी.एन.एस. एवं 3. सोनपुर थाना कांड सं०-919/25 दिनांक-11.09.25 धारा-309(4)/111 (4) बी.एन.एस. दर्ज किया गया था। साथ ही करीब 05-06 दिन पूर्व ग्राम भरपूरा में गृहभेदन की घटना हुई थी, जिसमे अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर नगद रुपये एवं सोना-चांदी के गहने चुरा लिया गया था जिस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं०-899/25 दिनांक-05.09.25 धारा-331 (4)/305 बी.एन. एस. दर्ज किया गया था।

उपरोक्त सभी घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटना के त्वरित उद्भेदन एवं लुटे गए सामानों की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के तकनीकी सहयोग से तकनिकी एवं मानवीय आसूचना संकलन करते हुए सोनपुर थाना के द्वारा उपरोक्त सभी घटित घटनाओं का त्वरित रूप से सफल उद्भेदन कर घटना में लुटे गए मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगदी रूपया, आभूषण तथा गृहभेदन में चुराए गए नगदी रूपया एवं सोने-चांदी के आभूषण को बरामद कर लिया गया है एवं घटना में शामिल कुल 06 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ अपराध की योजना बनाते हुए, गृहभेदन में शामिल 02 अपराधकर्मी को रंगे हाथों तथा 02 अपराधकर्मी को लुटे गए मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को खरीदने एवं छुपाकर रखने में, कुल 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

लुटे गए सामानों की बरामदगी एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी

सारण पुलिस के द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई के कारण उपरोक्त लूट एवं गृहभेदन की घटनाओं का सफल उद्भेदन करते हुए लुटे गए सामानों की बरामदगी एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी। साथ ही घटना घटित होने से पूर्व घटना को रोका भी गया। अपराध की योजना बनाने एवं बरामद हथियार के संबंध में सोनपुर थाना में एक अन्य कांड सोनपुर थाना कांड सं0-928/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम / पता :-

1. बिट्टू कुमार, पिता-रामबाबू साह, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला सारण।

2. बिहारी कुमार, पिता-साधू राय, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला सारण।

3. रोहित कुमार, पिता-कल्पू पासवान, सा०-बजरंग चौक, थाना-पहलेजा, जिला सारण।

4. धीरज कुमार उर्फ कलवा उर्फ काला, पिता-श्री भगवान् साह, सा० वर्मा चौक भरपूरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

5. रवि कुमार उर्फ मेंटल, पिता-राजेश राम, सा०-साहपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

6. अनोज कुमार, पिता-अशोक पासवान, सा०-दिघवारा मानपुर, थाना-दिघवारा, जिला-सारण।

7. विशाल कुमार, पिता-पडरु बैठा, सा०- भरपूरा बाजार, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।

8. दरवेशु राय, पिता-स्व० महंथ राय, सा०-पुनरडीह, थाना-डेरनी, जिला-सारण।

9. विकाश कुमार, पिता रामबाबू साह, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

10. नीरज कुमार, पिता-रामबाबू साह, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

 गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

लूट के 03 कांड में 08 अपराधकर्मियों 1. बिट्टू कुमार, 2. बिहारी कुमार, 3. रोहित कुमार, 4. धीरज कुमार उर्फ कलवा उर्फ काला, 5. रवि कुमार उर्फ मेंटल, 6. अनोज कुमार, 7. विशाल कुमार एवं 8. दरवेशु राय की संलिप्ता पायी गयी है।

1. सोनपुर थाना कांड सं-773/25, दिनांक-06.08.25, धारा-309 (4) / 111 (4) बी.एन.एस. ।

2. सोनपुर थाना कांड सं०-810/25, दिनांक 18.08.25, धारा-309 (4)/111 (4) बी.एन.एस. ।

3. सोनपुर थाना कांड सं०-919/25, दिनांक-11.09.25, धारा-309 (4)/111 (4) बी.एन.एस. ।

* गृहभेदन के कांड में 1. विकाश कुमार, 2. नीरज कुमार, 3. बिट्टू कुमार एवं 4. बिहारी कुमार की संलिप्ता पायी गयी है।

1. सोनपुर थाना कांड सं०-899/25, दिनांक-05.09.25 धारा-331(4)/305 बी.एन.एस. ।

तीन अपराधियों का अन्य आपराधिक इतिहास

1. बिट्टू कुमार-

1. दरियापुर थाना कांड सं०-640/24, दिनांक-11.11.2024, धारा-303 (2) / 3 (5) बी.एन.एस. ।

2. सोनपुर थाना कांड सं०-787/24, दिनांक-25.09.24, धारा-126/115 (2)/317 (5)/3(5) बी.एन.एस.

3. सोनपुर थाना कांड सं०-789/24, दिनांक-25.09.24, धारा-115 (2)/303(2)/74/351(2)/(5)/3(5) बी.एन.एस. ।

2. विशाल कुमार-

1. सोनपुर थाना कांड सं०-950/22, दिनांक-12.12.2022, धारा-457/380/411 भा०द०वि० ।

3. बिहारी कुमार

1. सोनपुर थाना कांड सं०-787/24, दिनांक-16.08.25, धारा-126 (2)/115 (2)/303(2)/352/351(2)/3(5) बी.एन.एस. ।

(अन्य अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।)

 बरामद सामानों की विवरणी

1. लोडेड देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-05, 3. चाकू-03, 4. लूटी गए मोटरसाइकिल-03, 5. लूटी गए मोबाइल-03, 6. लूटी / चोरी गए नगद राशि-15,000/- रूपये, 7. सोने के बजरंगबली का लॉकेट-02, 8. चांदी का सिक्का-02, 9. सोने की अंगूठी-01, 10. चांदी का पायल-01 जोड़ा।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर।

2. थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

3. जिला आसूचना इकाई, सारण।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, 2025 के अवसर पर छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया।

Patna, 13 सितंबर (हि.स.)। बिहार में हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस–आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को अपशब्द कहे गए, जिस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इस विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई जेनेरेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के बीच एक काल्पनिक संवाद दिखाया गया है। कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर भाजपा ने कड़ा हमला बोला है।

बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी: जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पटना में एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के मंच से पहले प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहे गए और कल कांग्रेस का जो वीडियो आया है वो इस बात का प्रमाण है कि उनकी सोच कितनी गंदी है। जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग किस तरह राजनीति को गिरा रहे हैं। बिहार की धरती इसका गवाह है। बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

मैंने जिस कॉलेज से पढ़ाई की, उसे कभी बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता था: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 20 साल में देश की जीडीपी 10 बार डबल डिजिट में रही है। बिहार में 3.77 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं। यह सब केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि बिहार आज दोहरी स्थिति में खड़ा है- एक तरफ अंधकार और दूसरी ओर उजाला। जब तक अंधकार दूर नहीं किया जाएगा, तब तक उजाले का रास्ता साफ नहीं होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2003 से पहले बिहार में गांधी मैदान में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठी घुमावन’ जैसे रैलियों का आयोजन हुआ करता था। उन्होंने कहा कि मैंने जिस कॉलेज से पढ़ाई की, उसे कभी बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता था, लेकिन आज हालात यह हैं कि छात्रों को पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जाति, समुदाय और धार्मिकता के नाम पर केवल अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने में लगे हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे राज्य के विकास के लिए सही निर्णय लें।

कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा सारण जिला मुख्यालय छपरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए, जहां वह अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बाद में हेलीकाप्टर से पटना लौट जाएंगे। देर शाम जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 30 से अधिक नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Entertainment: हथौड़े की ठक-ठक और अदालत का शोर, इंतज़ार खत्म हुआ, ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3)  का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिप्ले बटन दबा रहे हैं। इंडिया की सबसे चर्चित कोर्टरूम फ्रेंचाइज़ी 19 सितम्बर को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है और इस बार मुकाबला भी जबरदस्त होगा। हंसी-ठहाकों से कोर्टरूम गूंजेगा।

क्या है ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत?

जज त्रिपाठी का सब्र-सौरभ शुक्ला उर्फ़ जज त्रिपाठी फिर से अपने मज़ेदार कटाक्षों के साथ लौटे हैं। दोनों जॉली के बीच भिड़ंत देखकर उनका सब्र अब टूटने की कगार पर है, और यही सिचुएशन सबसे ज्यादा हंसी के कारण बनते है।

गजराज राव की मिस्ट्री एंट्री

ट्रेलर में गजराज राव का किरदार सबको चौंका रहा है। उनकी रहस्यमयी मुस्कान और खतरनाक अंदाज़ इस बार ह्यूमर के बीच सस्पेंस और थ्रिल का नया तड़का लगा रहे हैं।

डबल जॉली, डबल धमाका

अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी) आमने-सामने, यानी कोर्टरूम अब रणभूमि में बदल चुका है। तीखे ताने, जबरदस्त डायलॉग और तड़क-भड़क वाली नोकझोंक ने ट्रेलर को धमाकेदार बना दिया है।

पुरानी यादें, नए ट्विस्ट

हुमा कुरैशी और अमृता राव की झलक ने पिछले पार्ट्स की मीठी यादें ताज़ा कर दीं, वहीं नई कहानी में इमोशन का नया फ्लेवर भी जुड़ता दिख रहा है।

कॉमेडी का पारा हाई

तीसरे पार्ट में व्यंग्य और भी तीखा, कॉमेडी और ज्यादा धमाकेदार और बाज़ी पहले से कहीं बड़ी है। जाहिर है, इस बार मनोरंजन का डोज़ कई गुना बढ़ने वाला है।

‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर महज झलक नहीं, बल्कि यह साफ इशारा है कि इस बार कोर्टरूम ड्रामा हंसी और हंगामे का सबसे बड़ा धमाका करने जा रहा है। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में हंसी का जबरदस्त तूफान छाने वाला है।

Entertainment: साउथ सिनेमा के उभरते सितारे तेजा सज्जा एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘हनुमान’ की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी नई फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा काफी मजबूत माना जा रहा है, खासकर तब जब फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के पहले वीकेंड तक अपने बजट के अच्छे-खासे हिस्से की भरपाई कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई

अगर तुलना की जाए तो तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ ने महज 4.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि बाद में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए करीब 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी और साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हुई थी। वहीं, ‘मिराय’ ने शुरुआत से ही ‘हनुमान’ के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने साफ कर दिया है कि आगे का सफर और भी बड़ा हो सकता है।

तेजा सज्जा के करियर में ‘हनुमान’ ने जहां टर्निंग प्वाइंट का काम किया, वहीं अब ‘मिराय’ उनकी लोकप्रियता को नए मुकाम तक ले जा सकती है। अगर आने वाले दिनों में यही रफ्तार बरकरार रही तो यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर क्लब में शामिल हो सकती है।

Lucknow, 12 सितंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने साधु संतों की ओर से बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को लेकर दिए जा रहे बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नही होने के कारण उनको इस बारे में कोई भी गलत बयानबाजी आदि करने की बजाए यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा।

डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के बारे में साधु संत चुप रहें तो यह उचित होगा: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट लिखा हैं। उन्होंने लिखा कि जैसाकि विदित है कि आएदिन सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ साधु संत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। विवादित बयानबाजी करने वाले कुछ साधु-सन्तों को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में रहे उनके अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण इनको इस बारे में कोई भी गलत बयानबाजी आदि करने की बजाए यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा। साथ ही, बाबा साहेब के अनुयायी, मनुस्मृति का विरोध क्यों करते हैं? उसे भी इनको अपनी जातिवादी द्वेष की भावना को त्याग कर ज़रूर समझना चाहिये। मायावती नू लिखा कि इसके साथ-साथ, इन्हें यह भी मालूम होना चाहिये कि बाबा साहेब विद्वान व्यक्तित्व थे। इस मामले में कोई भी टीका-टिप्पणी करने वाले साधु-सन्त, इनकी विद्वता के मामले में कुछ भी नहीं हैं। अतः इस बारे में भी कुछ कहने से पहले इनको जरूर बचना चाहिये, यही उनकी नेक सलाह है।

उल्लेखनीय है कि जगदगुरु रामभद्राचार्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डॉ. अम्बेडकर को संस्कृत भाषा का ज्ञान नहीं था। अगर उन्हें संस्कृत आती तो वो मनुस्मृति का अपमान नहीं करते। उनके इस बयान के एक दिन बाद बसपा प्रमुख मायावती की यह प्रतिक्रिया आई है। हालांकि उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है।

 

Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से आए बाढ़ पीड़ितों की मदद करना।

जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है: तेज प्रताप

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने आवास पर पहुंचे लोगों को खुद हाथ से खाना परोसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात राघोपुर से कुछ महिला और पुरुष बाढ़ से प्रभावित होकर उनके आवास के बाहर सुरक्षा कक्ष में आकर बैठ गए थे। जानकारी मिलते ही वे तुरंत गेट पर पहुंचे और सबका हालचाल लिया।

तेज प्रताप के मुताबिक, उन्होंने उन सभी को अपने आवास के अंदर बुलाया और उनके लिए खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की। साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी दी। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है।”

बहन रोहिणी आचार्य ने भी साझा किया वीडियो 

इस वीडियो को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी साझा किया है। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में तेज प्रताप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि तेज प्रताप का खास ध्यान अब राघोपुर विधानसभा पर है।

दरअसल, दो दिन पहले भी तेज प्रताप का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटते नजर आए थे। इस दौरान वे एक परिवार के घर पहुंचे, दरवाजे पर रखी खटिया पर बैठे, वहीं पानी से चेहरा धोया और फिर अंदर जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत की।

Bangalore, 13 सितंबर (हि.स.)। कर्नाटक के हासन तालुक में मोसले होसाहल्ली के पास गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय घटी जब हसन से होलेनरसीपुर जा रहे एक मिनी कैंटर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और गणेश विसर्जन का जश्न मना रहे लोगों के जुलूस को कुचल दिया।

यह हादसा तब हुआ जब एक कैंटर गाड़ी अचानक जुलूस में घुस गई

मोसाले होसाहल्ली और हिरेहल्ली के ग्रामीण गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे। यह हादसा तब हुआ जब एक कैंटर गाड़ी अचानक जुलूस में घुस गई। मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हासन और होलेनरसीपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, तथा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और कहा कि सरकार घायलों के चिकित्सा खर्च का वहन करेगी।

घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह इस खबर को सुनकर स्तब्ध हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Aaijol, 13 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मिजोरम में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 8,070 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बैराबी–सैरांग रेल लाइन प्रमुख है, जो राज्य की राजधानी आइजोल को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ती है।

प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे से वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने खराब मौसम के कारण आइजोल नहीं पहुंच पाने पर लंगपुई हवाई अड्डे से वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया। इस दौरान मिजोरम के राज्यपाल वी. के. सिंह, मुख्यमंत्री लालदूहामा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आइजोल स्थित लम्मुआल मैदान में उपस्थित थे।

यह रेल परियोजना रोजगार सृजन, पर्यटन को बढ़ावा और शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को सशक्त करेगी: प्रधानमंत्री

मोदी ने कहा, “आज का दिन न केवल मिजोरम बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। अब आइजोल भारतीय रेल मानचित्र पर शामिल हो गया है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद बैराबी–सैरांग रेल लाइन का पूरा होना दृढ़ निश्चय और सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि यह रेल परियोजना रोजगार सृजन, पर्यटन को बढ़ावा और शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को सशक्त करेगी।

प्रधानमंत्री ने तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत की, जिनके माध्यम से मिजोरम की राजधानी को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी। उन्होंने कहा, “पहली बार सैरांग से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस शुरू हो रही है। यह न केवल भौगोलिक दूरी कम करेगी, बल्कि दिलों को भी और करीब लाएगी।”

स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक मिजोरम के लोगों का योगदान अविस्मरणीय है: प्रधानमंत्री

मोदी ने मिजो समाज की त्याग, सेवा और साहस की परंपरा को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक मिजोरम के लोगों का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि मिजोरम, ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और उभरते ‘नॉर्थ ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर’ का अहम केंद्र है और पूर्वोत्तर भारत आज देश का विकास इंजन बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने भगवान पाथियन को नमन करते हुए कहा, “आज मैं आपके बीच भले ही सीधे नहीं आ पाया, लेकिन आपके स्नेह और आशीर्वाद को यहां से भी महसूस कर रहा हूं। हमारे दिल हमेशा से जुड़े रहे हैं।”

Manchester, 13 सितंबर (हि.स.)। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इंग्लिश टीम ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी फुल-मेम्बर टीम के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई।

मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बना

फिल सॉल्ट ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। कप्तान जोस बटलर ने भी सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

पहले ही ओवर से इंग्लैंड ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 5.5 ओवर में ही 100 रन ठोक दिए। सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रन पर ढेर हो गई। कप्तान एडेन मार्कराम (41) और ब्योर्न फोर्टुइन (32) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पूरी टीम बिखर गई। जोफ्रा आर्चर ने 25 रन देकर 3 विकेट और सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह इंग्लैंड की टी20अंतरराष्ट्रीय में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

संक्षिप्त स्कोर

  • इंग्लैंड: 304/2 (20 ओवर)

    फिल सॉल्ट 141* (60 गेंद)

    जोस बटलर 83 (30 गेंद)

    ब्योर्न फोर्टुइन 2/52

    दक्षिण अफ्रीका: 158 (16.1 ओवर)

    एडेन मार्कराम 41

    ब्योर्न फोर्टुइन 32

    जोफ्रा आर्चर 3/25, सैम करन 2/11

    इंग्लैंड ने 146 रनों से जीत दर्ज की।

New Delhi, 13 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के हासन में हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है और इस दुखद घड़ी में उनके विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। हादसे में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मृतकों में कुछ इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल हैं

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गया, जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में कुछ इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल हैं।