Entertainment: साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। दर्शक न केवल फिल्म की कहानी और दमदार विजुअल्स के दीवाने हो गए हैं, बल्कि ऋषभ के इंटेंस परफॉर्मेंस ने हर किसी को रोमांचित कर दिया है।

फिल्म 150 करोड़ क्लब में हुई शामिल 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कुल कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पहले दिन फिल्म ने 61.85 करोड़ और दूसरे दिन 46 करोड़ रुपये कमाए थे। महज 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तीसरे ही दिन लागत निकालकर मुनाफे की राह पर चल पड़ी है।

अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा

फिल्म 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने सिर्फ 15 करोड़ रुपये की लागत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैश्विक कमाई कर सिनेमा इतिहास रच दिया था। ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की जिम्मेदारी भी निभाई है। कहानी कर्नाटक के काल्पनिक गांव कांतारा और उसके रहस्यमय जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो भारतीय परंपरा, लोककथाओं और संस्कृति का अनोखा मिश्रण पेश करती है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी कुल सात भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, ताकि देश और विदेश के दर्शक इस रहस्यमय यात्रा का हिस्सा बन सकें। सबसे खास बात यह है कि फिल्म की सफलता के साथ ही मेकर्स ने तीसरे भाग की घोषणा भी कर दी है। अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा, जिसकी कहानी और भी रोमांचक बताई जा रही है।

Chhapra: छपरा समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने छपरा शहर की स्थिति पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। तेज गर्जन के साथ कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

सरकारी कार्यालयों में अब भी जलजमाव की स्थिति

बारिश के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्य बाजारों से लेकर आवासीय क्षेत्रों और सरकारी कार्यालयों में अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार होने के कारण कार्यालय तो नहीं खुले हैं लेकिन बाजारों में दुकानदारों के सामान आदि पानी से खराब हो गए हैं।

सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं, जबकि निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

शहर के प्रमुख इलाके थाना चौक से नगर पालिका चौक, भगवान बाजार थाना रोड, बस अड्डा नगर निगम कार्यालय, समाहरणालय परिसर, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में अब भी जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में भी जलजमाव है

शहर की सफाई की जिम्मेवारी संभालने वाले नगर निगम परिसर तक में पानी भर गया है। निगम की गड़िया पानी में डूबी हुई हैं। यहां तक कि जिलाधिकारी आवास, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में भी जलजमाव है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की नालों की निकासी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बारिश शुरू होते ही पानी सड़कों पर जमा हो गया और देखते-देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया। नगर निगम की ओर से पंपिंग सेट और सफाई कर्मियों की तैनाती के दावे तो जरूर किए जा रहे हैं पर कई इलाकों में 24 घंटों के बाद भी अबतक बिजली के तयारी टूटे पड़े है और टूटे पेड़ों को भी सड़क से नहीं हटाया गया है।

जिलाधिकारी ने आवश्यक सुविधाएं जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है

वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित मतदान पदाधिकारी, कर्मी के लिये दिनांक 5, 6 एवं 7 अक्टूबर 2025 को होने वाला प्रशिक्षण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. शेष प्रशिक्षण यथावत रहेगा। 

जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों को जलनिकासी कार्य में तेजी लाने, राहत कार्यों की निगरानी करने और प्रभावित इलाकों में आवश्यक सुविधाएं और बिजली जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है।

मौइस बीच, बारिश से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

शहरवासियों का कहना है कि हर वर्ष थोड़ी-सी बारिश में ही छपरा डूब जाता है, और नगर निगम की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता। लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर नगर निकाय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल, राहत कार्य जारी हैं लेकिन शहर की स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।

मौसम विभाग के चेतावनी जारी करने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Patna: बिहार में हवाई सेवाओं के विस्तार को एक और बड़ी सफलता मिली है। अब तिरहुत प्रमंडल के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए 28 करोड़ 58 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। यह एयरपोर्ट प्री-फैब स्टील स्ट्रक्चर से तैयार होगा और 11 महीनों में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

परियोजना के तहत मौजूदा एयरपोर्ट को कोड-2B श्रेणी के विमानों (20 यात्रियों तक) के अनुकूल बनाया जाएगा। इसके साथ एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी होगा। निर्माण कार्य पूरा करने वाली कंपनी को 24 महीनों तक मेंटनेंस की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। स्थानीय लोगों में इस घोषणा को लेकर खुशी की लहर है।

Chhapra: छपरा और आसपास के क्षेत्रों में रात से तेज मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी। रात करीब एक बजे से सुबह 7 बजे तक बारिश जारी है।

शहर में लगातार 5 से 6 घंटों से तेज़ बारिश हो रही है। तेज़ मेघगर्जन और बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। लगातार हो रही वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, बारिश के कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है और जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन रही है।

यह बारिश फिलहाल थमने के आसार नहीं दिखा रही है, जिससे आने वाले घंटों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। । मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है। 

Entertainmnet: बॉलीवुड की मशहूर कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर करने का काम किया है। आज बुधवार, महानवमी के मौके पर फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है

पहले ही दिन फिल्म ने दमदार शुरुआत करते हुए 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन कुल 74 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ सोमवार को 11वें फिल्म ने 2.75 करोड़की कमाई की। मंगलवार को 12वें दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रिलीज़ के 13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 3.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। साल 2025 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जो इस बात का सबूत है कि दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता कितनी अधिक है।

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने दर्शकों को लुभाया है। उनके बीच की टकरार और मजेदार बहसें फिल्म की जान मानी जा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म समीक्षक भी मान रहे हैं कि मजबूत कहानी, चुटीले डायलॉग और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे एक बार फिर दर्शकों का फेवरिट बना दिया है।

New Delhi, 02 अक्टूबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बार विजयदशमी का पर्व गुजरात के भुज मिलिट्री स्टेशन पर सैनिकों के साथ मनाया। जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही उन्होंने भुज में शस्त्र पूजा की और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की हवाई रक्षा को बेनकाब करके भारत की निर्णायक क्षमता साबित करने के लिए सशस्त्र बलों को सराहा। उन्होंने चेतावनी दी कि दुश्मन का अगला कोई भी दुस्साहस हुआ तो इतिहास और भूगोल बदलने लायक कड़ा जवाब मिलेगा।

रक्षा मंत्री ने भुज में शस्त्र पूजा की, जवानों के माथे पर तिलक लगाकर मनोबल बढ़ाया

उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजा भारत के शस्त्रों को धर्म के साधन मानने के दर्शन को दर्शाती है। शस्त्र (ज्ञान) और शस्त्र (हथियार) के संतुलन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। सीमा और साइबर चुनौतियों के प्रति आगाह किया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मनोबल और शस्त्रों के बल पर कोई भी चुनौती भारत के संकल्प का सामना नहीं कर सकती। रक्षा मंत्री ने भुज में शस्त्र पूजा की और उन्होंने जवानों के माथे पर तिलक लगाकर ऑपरेशन सिंदूर में भारत की निर्णायक क्षमता साबित करने के लिए सराहा।

हम हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर सकते हैं: राजनाथ सिंह

जवानों को संबोधन में उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा का यह दिन केवल हमारे व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय जीवन से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। जब एक राष्ट्र के रूप में हम अपने शस्त्रों का सम्मान करते हैं, तो हम केवल हथियारों का नहीं, बल्कि हम अपनी सामूहिक शक्ति, अपनी सुरक्षा और अपनी स्वतंत्रता का भी सम्मान कर रहे होते हैं। आज अपनी ‘आत्मनिर्भरता’ के संकल्प से भारत शस्त्रों का सिर्फ उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि निर्माता और निर्यातक भी बन रहा है। थल सेना, वायु सेना और नौसेना हमारी शक्ति के तीन स्तंभ हैं। जब ये तीनों सेनाएं मिलकर कार्य करती हैं, तभी हम हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर सकते हैं। हमारी सरकार लगातार अपनी सेनाओं के एकीकरण पर जोर दे रही है।

आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी भी जारी है: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक के इस इलाके तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की कोशिश की, लेकिन भारत की सेनाओं ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया। भारत ने दुनिया को संदेश दे दिया कि भारत की सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे भी चाहें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। अपने सामर्थ्य के बावजूद हमने संयम का परिचय दिया, क्योंकि हमारी सैन्य कार्रवाई आतंकवाद के विरोध में थी। इसको आगे बढ़ाकर जंग छेड़ना ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य नहीं था, मगर आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी भी जारी है।

इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर एक विवाद खड़ा किया जाता है। भारत ने कई बार बातचीत के रास्ते इसका समाधान करने का प्रयास किया है, मगर पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है। जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना सैन्य ढांचा बढ़ाया है, उससे उसकी नीयत का पता चलता है। राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी कि भारत की सीमाओं की रक्षा भारतीय सेनाएं और बीएसएफ मिल कर मुस्तैदी से कर रही है। अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा।

उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपकी रणनीति, आपके साहस और आपकी क्षमता ने साबित कर दिया कि भारत हर परिस्थिति में दुश्मन को मात देने में सक्षम है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबका साहस, आप सबका शौर्य इसी प्रकार भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करता रहेगा। शस्त्र पूजा के बाद उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना कि वह हमारे शस्त्रों को सदैव धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करें। हमारे सैनिकों को असीम शक्ति और साहस प्रदान करें, ताकि वो इसी तरह अधर्म और आसुरी शक्तियों के नाश के लिए काम करते रहें और इस राष्ट्र को अजेय और अभेद्य बनाए रखें।

Katihar, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के फलका थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव, पिता कुमोद यादव, ग्राम फूलडोभी, थाना फलका के रूप में हुई है।

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

फलका थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी मानसिकता वाला व्यक्ति सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियो और फोटो बना रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम फूलडोभी में छापामारी की और संतोष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने मिलकर बापू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

 

Badrinath, 2 अक्टूबर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष के लिए 25 नवंबर (मंगलवार ) काे 2 बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे, जबकि केदारनाथ धाम के 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। द्वितीय केदार, मद्महेश्वर के कपाट 18 नवंबर ब्रह्म मुहूर्त और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी के अवसर पर आज बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद एक धार्मिक समारोह में धर्माधिकारी, वेदपाठी पंचांग गणना के पश्चात बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की गई।

New Delhi, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की ओर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना की

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने खरगे जी से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने खरगे के निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसे लेकर बुधवार को कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खरगे ने एक्स पोस्ट में लिखा, ” मल्लिकार्जुन खरगे के लिए पेसमेकर प्रत्यारोपण प्रक्रिया आज सुबह सफलतापूर्वक पूरी हो गई। यह एक छोटी और मामूली प्रक्रिया थी और उनकी हालत स्थिर है।” उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे के 3 अक्टूबर से काम पर लौटने और अपने सभी नियोजित कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

Chhapra: शहर में विजयादशमी समारोह 2025 की तैयारियां हो चुकी हैं। जिला जिलाधिकारी अमन समीर और वरिय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन और प्रवेश द्वारों पर की गई व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था

रावण दहन कार्यक्रम में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रवेश द्वार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। महिलाओं के लिए गेट संख्या 6, 7 और पुरुषों के लिए गेट संख्या 1 से  5 तक प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति द्वारा दर्शकों से समय पर मैदान पहुंचने की अपील की गई है।

भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और वॉलंटियर्स की तैनाती की गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

साथ ही जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील किया कि रावण वध कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें और किसी भी प्रकार की समस्या या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0 – 9931036406 पर दें।

Patna, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में छज्जूपुर तालाब के पास एनएच 19 पर गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक रोहतास जिले से उत्तर प्रदेश जा रही एक स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घायलों को बाहर कर नजदीकी अस्पताल भेजा गया 

हादसे की खबर मिलते ही एनएचएआई की टीम और दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह वाहन से घायलों को बाहर कर नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया।

मरने वालों की पहचान झारखंड के अंसार नगर निवासी 48 वर्षीय मुस्लिम अंसारी, रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी और 60 वर्षीय रजिया खातून के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में हजरा खातून, उमर अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल हैं। अन्य घायलों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

स्कॉर्पियो सासाराम से बनारस की तरफ जा रही थी

हादसे में घायल परिजनों के रिश्तेदार मंसूर आलम अंसारी ने सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर जानकारी दी कि सभी लोग सासाराम थाना क्षेत्र के नेकरा गांव से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।

दुर्गावती थाना के एसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम से बनारस की तरफ जा रही थी, तभी छज्जूपुर पोखरा के पास कंटेनर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।