Entertainment: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। यह फिल्म खास इसलिए है, क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे आयुष्मान खुराना पहली बार हॉरर-थ्रिलर जॉनर में नजर आएंगे। खास बात यह भी है कि फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह दोनों सितारे पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने ‘थामा’ का टीजर रिलीज कर दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया है।

परेश रावल फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं

टीजर में आलोक का किरदार निभा रहे हैं, जिसे इंसानियत की अंतिम उम्मीद बताया गया है। रश्मिका ताड़का के रूप में नजर आती हैं, जो अंधेरे के बीच पहली रोशनी की किरण है। दूसरी ओर, नवाजुद्दीन यक्षसन नामक खलनायक बने हैं, जो अंधेरे का बादशाह है। परेश रावल फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी खासियत है कि वह हर कॉमेडी में भी ट्रैजेडी खोज निकालते हैं। टीजर में आयुष्मान और नवाजुद्दीन की टक्कर दर्शकों को रोमांचित करती है। वहीं, इसमें मलाइका अरोड़ा और तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली, जो फिल्म को और खास बनाती है।

यह मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अब तक की सबसे चर्चित कड़ी साबित हो सकती है

‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसके निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। फिल्म का टीजर हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर चुका है। यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अब तक की सबसे चर्चित कड़ी साबित हो सकती है।

New Delhi, 19 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले को लेकर मंगलवार को भी राज्यसभा में हंगामा हुआ। सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आवश्यक कागजात पटल पर रखवाने के तुरंत बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

20 नोटिसों मिले जिसे नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया गया

मंगलवार को उपसभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग वाले सभी 20 नोटिसों मिले जिसे नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया गया। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दो बजे के बाद राज्यसभा में, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 का प्रस्ताव रखेंगे । यह विधेयक पहले ही लोकसभा द्वारा पारित किया गया है।

New Delhi, 19 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात कर अपने अंतरिक्ष मिशन के अनुभवों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष मिशन से जुड़ी कई उत्सुकताओं और स्पेस मिशन के लिए भारतीय आकांक्षाओं को लेकर बातचीत की। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर इस मुलाकात का वीडिया अपलोड किया है।

प्रधानमंत्री मोदी और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बातचीत का ब्यौरा इस प्रकार है-

आप जब अंतरिक्ष में जाते हैं तो कैप्सूल में सीटिंग अरेजमेंट वैसा ही रहता है और पूरे 23-24 घंटे उसी स्थिति में निकालते हैं?

-हां सर, लेकिन एकबार जब आप अंतरिक्ष में पहुंच जाते हैं आप सीट खोल कर उसी कैप्सूल में आप मूव कर सकते हैं…इधर-उधर चीजें कर सकते हैं…

इतनी जगह है होती है उसमें?

-इतनी तो नहीं लेकिन थोड़ी बहुत है।

यानी फाइटर जेट कॉकपिट है उससे ज्यादा है?

-उससे तो अच्छा है लेकिन पहुंचने के बाद काफी कुछ चेंजेज होते हैं लेकिन चार ांच दिन में बॉडी नार्मल हो जाती है, फिर जब आप वापस आते हैं फिर वही दोबारा से चेंजेज… मतलब आप चल नहीं सकते वापस आते हैं चाहे कितने भी स्वस्थ हों …मैं मुझे बुरा नहीं लग रहा था.. जब पहला कदम रखा तो गिर रहा था तब लोगों ने पकड़ रखा था… फिर दूसरा.. तीसरा …हालांकि मालूम है कि चलना है लेकिन वो ब्रेन जो है वो उसको टाइम लगता है, वापस समझने में कि अच्छा अब ये नया वातावरण है..

यानी सिर्फ बॉडी का ट्रेनिंग नहीं है, माइंड का भी ट्रेनिंग है?

-माइंड का ट्रेनिंग है सब… बॉडी में ताकत है… मांसपेशियों में ताकत है… लेकिन ब्रेन की री वायरिंग होनी है उसे दोबारा से ये समझना है कि ये नया एन्वायरमेंट हैइसमें चलने के लिए इतनी ताकत लगेगी।

स्पेस स्टेशन पर सबसे ज्यादा समय कितना बिताने का है?

-इस समय सबसे ज्यादा समय 8 महीने का है …इसी मिशन से शुरू हुआ है कि लोग 8 महीने तक रहेंगे।

मूग और मेथी का प्रयोग कैसा है?

-बहुत अच्छा है…फूड बहुत बड़ा चैलेंज से स्पेस मिशन पर… जगह कम है…. कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रीशन आपको पैक करने की हमेशा कोशिश रहती है और हर तरह से प्रयोग चल रहे हैं…और इनको उगाना बहुत सिंपल है… रिसोर्स नहीं चाहिए.. छोटी से जगह में छोड़ दीजिए… आठ दिनों में अंकुरित होना शुरू हो गए थे… मिशन में ये देखने को मिले… जैसे हमारे देश की विशेषज्ञता है … जैसे ही हमें माइक्रो ग्रेविटी में पहुंचने का मौका मिला ये वहां पहुंच गए।

पहला कोई भारतीय आया… भारतीयों को देखकर उनके मन में क्या रहता है… क्या पूछते हैं, क्या बात करते हैं?

-मेरा पर्सनल अनुभव बहुत अच्छा रहा… जहां भी गया सभी लोग मिलकर बहुत खुश हुए… बात करनें उत्सुक थे… यह पूछने में कि आप लोग क्या कर रहे हैं…कैसे कर रहे हैं…सबसे बड़ी बात कि सबको मालूम था कि भारत स्पेस के क्षेत्र में क्या कर रहा है… मुझे ज्यादा तो कई लोग गगनयान के बारे में इतने एक्साइटेड थे कि मुझसे आकर पूछते थे कि आपका मिशन कब जा रहा है… मेरे ही क्रूू मेट जो मेरे ही साथ थे मुझसे साइन करवा कर मुझसे लिखकर ले गए कि जब भी आपका गगनयान जाएगा आपको भी इन्वाइट करेंगे लॉन्च के लिए। मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा उत्साह है।

होमवर्क जो दिया था उसमें क्या प्रोग्रेस है-हां काफी प्रोग्रेस है… लोग हंसे थे कि प्रधानमंत्री ने आपको होमवर्क दिया है… बहुत जरूरी है। मुझे इस बात का आभास है… मैं गया ही इसलिए था। मिशन सफल रहा है लेकिन यह मिशन का अंत नहीं है, यह शुरुआत है। आपने भी बोला था कि यह पहला कदम है। इस पहले कदम का उद्देश्य ही यही था कि हम कितना कुछ सीख सकते हैं।

सबसे बड़ा काम होगा हमारे सामने कि अंतरिक्ष यात्रियों का एक पूल होना चाहिए हमारे पास… हमारे पास 40-50 लोग रेडी हों इस प्रकार का… अबतक तो शायद बहुत कम बच्चों के मन में होता होगा लेकिन आपकी सफलता के बाद शायद वह विश्वास भी बढ़ेगा आकर्षण भी बढ़ेगा

-जब मैं छोटा था तब राकेश शर्मा सर गए थे पर एस्ट्रोनॉट बनने का सपना कभी मन में नहीं आया क्योंकि हमारे पास कोई प्रोग्राम नहीं था …लेकिन मैं जब इसबार गया स्टेशन में… तीन बार सामूहिक रूप से कार्यक्रमों में बच्चों से बातचीत की… तीनों कार्यक्रमों में बच्चे पूछते थे कि मैं कैसे एस्ट्रोनॉट बन सकता हूं। मैं समझता हूं कि यह अपने देश के लिए अपने आप में सफलता है… आज के भारत में उसको सपने देखने की जरूरत है क्योंकि उन्हें मालूम है कि यह मुमकिन है.. मौका है… ये मेरी जिम्मेदारी है कि मुझे मौका मिला कि मैं अपने देश को रिप्रजेंट कर पाया हूं और अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को यहां तक पहुंचाऊं।

स्पेस स्टेशन और गगनयान, अब ये हमारे बड़े मिशन हैं…उसमें आपका अनुभव बहुत काम आएगा।

-मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है , खासकर जिस तरह का कमिटमेंट हमारी सरकार… आपके द्वारा जो है स्पेस प्रोग्राम को हर साल बजट…. असफलताओं के बाद भी… चंद्रयान 2 सफल नहीं हुआ उसके बाद भी हमने कहा कि हम आगे बढ़ेंगे… चंद्रयान 3 सफल हुआ… ऐसी ही असफताओं के बाद भी इतना समर्थन… पूरी दुनिया देख रही है…तो कहीं न कहीं हमारी क्षमता भी है और स्थियां भी हैं और हम यहां पर नेतृत्वकर्ता का किरदार हासिल कर सकते हैं…

Siwan: जिले के बसंतपुर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खोरी पाकर गंडक नहर के बांध पर एक युवक का अधजला शव मिला। शव की पहचान मलमलिया गांव निवासी स्वर्गीय रवींद्र सिंह के छोटे बेटे 25 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस, लोगों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ महाराजगंज, बसंतपुर और भगवानपुर हाट थाने की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की गई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस वारदात से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

शाम से था गायब, सुबह मिला शव

पुलिस ने बताया कि पीयूष की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को सुनसान जगह पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पीयूष सोमवार की शाम से ही घर से लापता था। वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश से घर लौटा था। वहां वह पढ़ाई करने के साथ-साथ टैटू बनाने का काम भी सीख और सिखा रहा था। पिता के निधन के बाद उसकी परवरिश दादा चंद्रमा सिंह और दादी ने की थी। दो भाइयों में वह छोटा था।

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के साह बनवारी लाल सरोवर से मंगलवार की सुबह एक ला’श बरामद होने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाया गया। मृतक की पहचान टक्कर मोड़ निवासी मनोज कुमार उर्फ बिंदु (45) पिता स्व धुरकेली साह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू कि गई। आज सुबह सरोवर में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त उनके बड़े भी मनोज कुमार उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार कर्ज और बीमारी से बेहद परेशान थें। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक गुदरी बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था और कर्ज के बोझ से परेशान था। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

 

Chhapra: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के सांढा ढाला फ्लाईओवर पर उस समय अफरा का माहौल हो गया जब फ्लाईओवर से गुजर रहे एक मैजिक वाहन में आग लग गई। वाहन फूड वैन था। आग लगने के बाद चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन के दो टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

वाहन बाजार समिति की ओर से आ रहा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई और धू धू कर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्निशामक राजू सिंह ने बताया कि वाहन में आग लगने कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दो वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहन सामान ढोने वाला था।

इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया।

नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन का दीर्घ अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भूमिका देश के लिए मूल्यवान सिद्ध होगी। मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। सार्वजनिक सेवा में उनके वर्षों के अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सक्रियता हमारे देश को और समृद्ध बनाएगी। वह उसी समर्पण और संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे जैसा उन्होंने हमेशा दिखाया है।

राधाकृष्णन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज नई दिल्ली में हमारे प्रिय जननेता, हमारे अत्यंत सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

नई दिल्‍ली, 18 अगस्‍त (हि.स)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रस्तावित सुधारों को लेकर बुधवार को राज्यों के मंत्रियों के समूह की एक बैठक को संबोधित करेंगी। इन सुधारों के तहत जीएसटी दरों में कटौती होगी और आम इस्तेमाल की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। इसे ‘जीएसटी 2.0 या नेक्स्ट जेन जीएसटी’ नाम दिया गया है। इसके तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में बुधवार, 20 अगस्त को राज्यों के मंत्रियों के एक समूह की अहम बैठक होगी। नई दिल्‍ली में 20-21 अगस्त को होने वाली राज्य मंत्रिस्तरीय समिति की दो दिवसीय इस बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

वित्‍त मंत्री इस बैठक में व्यापक जीएसटी सुधारों के लिए तर्क देंगी, जिससे जीएसटी की कर दरों में कटौती होगी और आम उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। इस बैठक में उन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों” घोषणा की गई थी।

उल्‍लेखनीय है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था 2017 में लागू होने के बाद से ये सबसे महत्वपूर्ण बदलाव होगा।

Bihar Crime: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना इलाके के बेलो गांव में सोमवार सुबह नहर किनारे एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी 45 वर्षीय जसवंत कुमार के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पत्नी और दामाद पर हत्या का शक

जसवंत की मां ने पुलिस को दिए बयान में बेटे की हत्या का आरोप बहू पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार पर लगाया है। उनका कहना है कि पुनीता एक बीघा जमीन अपने दामाद के नाम करना चाहती थी। इसको लेकर पिछले एक साल से मामला कोर्ट में भी चल रहा था। लेकिन जसवंत जमीन देने के लिए तैयार नहीं थे और हाल ही में उन्होंने जमीन सूदभरना पर दे दी थी। इसी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।

रात से लापता, सुबह मिला शव

रविवार की रात चचेरे भाई रामानंद कुमार के मुताबिक, गांव का ही अंशु कुमार खाद ढोने का बहाना बनाकर जसवंत को अपने साथ गाड़ी पर ले गया। लेकिन उसके बाद जसवंत वापस घर नहीं लौटे। अगली सुबह उनका शव नहर किनारे पड़ा मिला।

तीन बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़

जसवंत तीन बेटियों के पिता थे, नेहा (15), निधि (13) और ब्यूटी (11)। बड़ी बेटी नेहा की शादी मां ने अपनी मर्जी से अमित कुमार नाम के युवक से कर दी थी। बाकी दो बेटियों की शादी अभी नहीं हुई है। पिता की अचानक मौत से तीनों बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है और बहुत जल्द हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों का खुलासा कर दिया जाएगा।

18 अगस्त (हि.स.)। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी उर्फ गोपाल पाठा के पोते संतना मुखर्जी ने फिल्म में उनके दादा के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए नई एफआईआर दर्ज कराई है।

उनके दादा को ‘कसाई’ के रूप में दिखाया गया है: संतना मुखर्जी

सोमवार को संतना मुखर्जी ने कहा है कि फिल्म में उनके दादा को ‘कसाई’ के रूप में दिखाया गया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार से बिना अनुमति लिए ही गोपाल मुखर्जी का चरित्र फिल्म में शामिल किया गया। संतना मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि उनके दादा अनुशीलन समिति के सदस्य थे, कुश्ती में पारंगत थे और 1946 के दंगों के दौरान मुस्लिम लीग की हिंसा से लोगों की रक्षा के लिए हथियार उठाए थे। हालांकि, वे बकरा मांस की दो दुकानों के मालिक भी थे, लेकिन उन्हें ‘कसाई’ कहना गलत है।

विवेक अग्निहोत्री ने फआईआर को रद्द करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ में याचिका दायर की थी

इससे पहले, फिल्म के खिलाफ जुलाई में मुर्शिदाबाद जिले और कोलकाता के लेक टाउन थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप था कि फिल्म में ऐसे संवेदनशील दृश्य हो सकते हैं, जो राज्य की सांप्रदायिक सद्भावना को प्रभावित कर सकते हैं। विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने 31 जुलाई को इन एफआईआर को रद्द करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ में याचिका दायर की थी। 4 अगस्त को न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की पीठ ने इन एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का तीसरा भाग माना जा रहा है। इससे पहले 2019 में ‘द ताशकंद फाइल्स’ और 2022 में विवादित ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी हैं। ममता बनर्जी सरकार पर पहले भी फिल्मों पर रोक लगाने के आरोप लगते रहे हैं।

New UPI Rule: अगर आप यूपीआई (UPI) से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर को पूरी तरह हटा दिया जाएगा। यह फैसला ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने और लेनदेन को और सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया है।

क्या है कलेक्ट रिक्वेस्ट?

यह सुविधा किसी भी यूपीआई यूजर को यह मौका देती थी कि वह दूसरे व्यक्ति से सीधे पैसे की डिमांड भेज सके। सामने वाला अगर रिक्वेस्ट स्वीकार कर ले और अपना यूपीआई पिन डाल दे, तो रकम तुरंत ट्रांसफर हो जाती है। शुरुआत में यह फीचर आसान और उपयोगी माना गया, लेकिन समय के साथ ठगों ने इसे हथियार बना लिया। वे नकली रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को चूना लगाने लगे।

कारोबारियों के लिए राहत

यह रोक केवल व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) रिक्वेस्ट पर होगी। दुकानदार और व्यापारी (मर्चेंट्स) पहले की तरह कलेक्ट रिक्वेस्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, NPCI व्यापारी अकाउंट्स पर KYC नियम और कड़े करने की तैयारी कर रहा है, ताकि धोखाधड़ी के मौके और कम हों।

अभी के नियम

इस समय किसी भी यूपीआई यूजर को एक बार में अधिकतम 2,000 रुपये तक की कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजने की अनुमति है। लेकिन नए बदलाव के बाद बैंक और यूपीआई ऐप्स ऐसे ट्रांजैक्शन प्रोसेस नहीं करेंगे।

यूजर्स पर कितना असर पड़ेगा?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आम यूजर्स को इससे खास दिक्कत नहीं होगी। वजह यह है कि यूपीआई के कुल लेनदेन में कलेक्ट रिक्वेस्ट की हिस्सेदारी केवल करीब 3% ही है। मतलब यह कदम डिजिटल पेमेंट्स की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में ज्यादा मायने रखता है, न कि यूजर्स की सुविधा कम करने में।

Entertainment: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस बार टाइगर के साथ स्क्रीन पर मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू नज़र आने वाली हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देंगे।

गाने में टाइगर और हरनाज की मनमोहक केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाया गया है

फिल्म के मेकर्स ने अब इंतज़ार खत्म करते हुए ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज़ कर दिया है। गाने में टाइगर और हरनाज की मनमोहक केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाया गया है। रोमांटिक अंदाज़ और खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया यह गाना सोशल मीडिया पर रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा है। इसे अपनी मधुर आवाज़ से जोश बरार और परम्परा टंडन ने सजाया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं।

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं

‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जो इससे पहले कन्नड़ फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ से अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो ‘बागी’ सीरीज़ को लंबे समय से प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट को और मज़बूत बनाते हुए मेकर्स ने सोनम बाजवा और संजय दत्त को भी शामिल किया है। खासकर संजय दत्त, जो फिल्म में एक बेहद ख़तरनाक विलेन के रूप में नज़र आने वाले हैं। एक्शन और रोमांस से भरपूर ‘बागी 4’ को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह दर्शकों को विज़ुअल ट्रीट देने वाली फिल्म होगी। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करेगी।