Melbourne, 9 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले एक महीने में फिर से मैदान पर उतर सकते हैं। मैक्सवेल ने संकेत दिए हैं कि वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबलों में वापसी कर सकते हैं।

आखिरी तीन मैचों में मैक्सवेल की वापसी संभव है

मैक्सवेल ने पिछले हफ्ते अपनी दाहिनी कलाई की सर्जरी कराई थी, जो न्यूजीलैंड सीरीज़ से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गई थी। उन्होंने ऑपरेशन का फैसला इसलिए लिया ताकि रिकवरी प्रक्रिया तेज़ हो सके। ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल को भारत के खिलाफ शुरुआती दो टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया है, लेकिन 2 नवंबर से शुरू होने वाले आखिरी तीन मैचों में उनकी वापसी संभव है।

मैक्सवेल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, “सर्जरी कराने का मकसद यही था कि मुझे भारत सीरीज़ में खेलने का एक छोटा सा मौका मिल सके। अगर सर्जरी नहीं कराता तो पूरी सीरीज़ मिस करनी पड़ती। अब उम्मीद है कि कुछ हिस्सा खेल सकूं और अगर नहीं तो बिग बैश लीग (बीबीएल) में समय पर वापसी कर लूंगा।”

18 दिसंबर को पहले मैच में उतरने की पूरी संभावना

36 वर्षीय मैक्सवेल की बांह से प्लास्टर बुधवार को ही उतारा गया है और उन्होंने बेसिक मूवमेंट एक्सरसाइज़ शुरू कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल की वापसी मिड-सीरीज़ में फायदेमंद हो सकती है क्योंकि टीम टी20 विश्व कप (फरवरी 2026) से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों को गेम टाइम देना चाहती है, वहीं कुछ खिलाड़ी एशेज की तैयारी में भी जुटे हैं।

इस बीच जोश हेज़लवुड ने एशेज से पहले शेफील्ड शील्ड में खेलने की इच्छा जताई है। ट्रैविस हेड और जोश इंग्लिस भी अक्टूबर 28 और नवंबर 10 से शुरू होने वाले शील्ड मैचों में हिस्सा ले सकते हैं।

मैक्सवेल के बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए 18 दिसंबर को पहले मैच में उतरने की पूरी संभावना है। वह विक्टोरिया के लिए 2 दिसंबर को होने वाले वनडे कप मुकाबले में भी वापसी कर सकते हैं, हालांकि शील्ड में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है।

मैक्सवेल के करियर में हाल के वर्षों में चोटों की एक श्रृंखला रही है — 2022 में पैर टूटना, 2023 में गोल्फ कार्ट से गिरकर कंकशन और अब कलाई की चोट।

मैक्सवेल ने बताया कि न्यूजीलैंड में नेट प्रैक्टिस के दौरान मिचेल ओवेन के ज़ोरदार पुल शॉट से गेंद उनकी बांह पर लगी थी। उन्होंने कहा, “ये बस बदकिस्मती थी। गेंद सीधे हड्डी पर लगी और कुछ नहीं हुआ, पर चोट लग गई। ऐसे हादसे अक्सर होते हैं, बस सुनाई नहीं देते।”

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी 20 शेड्यूल –

29 अक्टूबर: पहला टी20, मनुका ओवल, कैनबरा

31 अक्टूबर: दूसरा टी20, एमसीजी, मेलबर्न,

2 नवंबर: तीसरा टी20, बेलरीव ओवल, होबार्ट,

6 नवंबर: चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट।

8 नवंबर: पांचवां टी20, द गाबा, ब्रिस्बेन।

New Delhi, 9 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2024 के हथियार तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के वैशाली जिले में एक आरोपित के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

4.21 लाख रुपये नकद जब्त

एजेंसी ने बुधवार को आरोपित संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाल के घर पर तलाशी ली, जिसमें एक 9 एमएम पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

एनआईए के अनुसार, संदीप मुख्य आरोपित विकास कुमार का करीबी सहयोगी है और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। यह मामला मूल रूप से बिहार पुलिस ने दर्ज किया था, जब एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। अगस्त 2024 में एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। यह केस नागालैंड से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।

मामले में आगे की जांच जारी है

अब तक इस मामले में विकास कुमार, सत्यंम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। हाल ही में एक अन्य आरोपित मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान में पटना की बेउर जेल में बंद है। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

 

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन के दिशा में सारण जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी पहल की है। अब फाइलेरिया मरीजों का डिजिटल डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिससे मरीजों की वास्तविक स्थिति की निगरानी और बेहतर इलाज की योजना बनाना आसान होगा। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार अब तक जिले के 12 हजार से अधिक फाइलेरिया मरीजों का डाटा आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इनमें हाथी-पांव (Lymphedema) और हाइड्रोसील दोनों प्रकार के मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक मरीज की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी। मरीज का नाम, पता, बीमारी का प्रकार, उपचार की स्थिति और दी जा रही दवा जैसी जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज की जा रही है। इससे मरीजों की निरंतर ट्रैकिंग, दवा वितरण, और इलाज में आने वाली बाधाओं की पहचान तेजी से की जा सकेगी।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सारण में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। वहीं डिजिटल डेटा बेस बनने से अब योजनाओं की समीक्षा और भविष्य की रणनीति तय करने में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों, पीएचसी और सीएचसी स्तर पर प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मरीजों की पहचान और डेटा प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में इस पोर्टल को जिला अस्पताल के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे मरीजों को एकीकृत स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

डिजिटल हथियार से फाइलेरिया पर वार:

यह पोर्टल फाइलेरिया मरीजों के लिए डिजिटल डैशबोर्ड तैयार करेगा, जिसमें मरीज की व्यक्तिगत जानकारी, बीमारी की गंभीरता, प्रभावित अंग, ग्रेडिंग, उपचार की स्थिति और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की स्थिति भी शामिल होगी। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस क्षेत्र में फाइलेरिया के कितने मरीज हैं और किसे किस स्तर की मदद की जरूरत है।

क्या है आईएचआईपी पोर्टल?

आईएचआईपी, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक डिजिटल पहल है, जो विभिन्न बीमारियों की निगरानी को तकनीक के माध्यम से केंद्रीकृत और दक्ष बनाता है। यह पोर्टल फाइलेरिया जैसी दीर्घकालिक बीमारियों की ट्रैकिंग, रोगियों की पहचान, समय पर उपचार और रिपोर्टिंग के लिए उपयोगी उपकरण साबित होगा। अब वह समय गया जब फाइलेरिया मरीज नजर से ओझल हो जाते थे। इस पोर्टल से हर मरीज की स्थिति साफ़ तौर पर दिखाई देगी – कौन पीड़ित है, कब से, और क्या इलाज मिल रहा है। इसके आधार पर सरकार नीतिगत निर्णय भी बेहतर ले सकेगी।

पेपरलेस व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम

इस प्रक्रिया के तहत अब मरीजों का विवरण रजिस्टरों में दर्ज करने की परंपरा खत्म होगी। पूरी प्रणाली पेपरलेस होगी, जिससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि डाटा की सुरक्षा और उपलब्धता भी बढ़ेगी। मोबाइल, टैबलेट या कंप्यूटर से अधिकारी कहीं से भी डाटा देख और अपडेट कर सकेंगे।

आईएचआईपी पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

• रियल टाइम मरीज डैशबोर्ड
• पेपरलेस डेटा मैनेजमेंट
• ग्रेडिंग व अंग की स्थिति का रिकॉर्ड
• प्रमाण-पत्र ट्रैकिंग
• स्मार्ट ट्रैकिंग व रिपोर्टिंग

फाइलेरिया मरीजों की निगरानी में सार्थक कदम:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अब हम फाइलेरिया जैसी बीमारी से सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि निगरानी और डेटा के स्तर पर भी लड़ेंगे। आईएचआईपी पोर्टल की मदद से हमें हर मरीज की पूरी प्रोफाइल एक जगह देखने को मिलेगी । उसे कब से तकलीफ है, कौन सा अंग प्रभावित है, क्या उसे दिव्यांगता प्रमाणपत्र मिल गया है या नहीं। इससे न सिर्फ हमारे फील्ड स्तर के कर्मचारियों को सही दिशा मिलेगी, बल्कि हम योजनाओं की प्रभावशीलता का भी मूल्यांकन बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

पटना, 8 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई।

सीईसी की बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन कर रहे थे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ-साथ सीईसी के सदस्य बैठक में मौजूद थे।

बैठक के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्यादातर जीते हुए उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया जाएगा। हालांकि, दो विधायकों पर मंथन करना जरूरी है। उन्होंने दोनो का नाम नहीं लिया, लेकिन वे दो नाम, चेनारी से मुरारी गौतम और दूसरा नाम बिक्रम से सिद्धार्थ सिंह है। मुरारी गौतम ने तो कांग्रेस की सदस्यता से भी आज इस्तीफा दे दिया है।

सिद्धार्थ सिंह भी पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में ही दिखाई पड़ रहे हैं। मतलब साफ है कि इन दोनों का पत्ता कट सकता है। बाकी के विधायक को टिकट मिलना लगभग तय है।

राजेश राम का कहना था कि जब तक महगठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हो जाती है, तबतक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की जाएगी । इधर, गठबंधन के घटक दलों का यह जरूर कहना है कि अगले 48 घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा।

दूसरी ओर बिहार में किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के सांसद और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्य मोहम्मद जावेद ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रवर्तन एजेंसी की बैठक

कटिहार: विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला नोडल पदाधिकारी स्टेट गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, सेंट्रल गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, आयकर, उत्पाद एवं मद्य निषेध, पुलिस, डाक विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा रेलवे सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी नोडल पदाधिकारियों को ईएसएमएस शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करनी होगी और फलाफल से अवगत कराना होगा। सभी एजेंसी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में कार्य करेंगी और आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रवर्तन एजेंसी किये जा रहे कार्यों का दैनिक प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी। इससे निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।

चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य, कोई भी पदाधिकारी कर्मी अगर अनुपस्थित होंगे तो होगी सख्त कार्रवाई

केवल मेडिकल बोर्ड के माध्यम से छूट प्राप्त या विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पूर्व अनुमति से ही किसी भी पदाधिकारी/कर्मी को मिल सकता है छूट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल, वरीय पदाधिकारी एवं आरओ के साथ की बैठक

छपरा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी एवं सभी विधानसभा के आरओ के साथ बैठक किया। कार्मिक कोषांग के माध्यम से उपलब्ध कराए गये सभी कार्मिकों का आज से प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। छपरा शहर में 10 निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशिक्षण में सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। कोई भी कर्मी अगर प्रशिक्षण से अनुपस्थित होगा तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट के आधार पर अथवा विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पूर्व अनुमति से ही किसी भी कर्मी को छूट मिल सकती है।

प्रशिक्षण के क्रम में पीओ की डायरी भरने के तरीके,  ईवीएम को रेडी करने के तरीके आदि बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देने को कहा गया। ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी सभी कर्मियों को दिया जा रहा है।
ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन 11 अक्टूबर को किया जायेगा, जिसमें ईवीएम को विधानसभा वार पृथक किया जायेगा। इसके बाद ईवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थल पर वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा।

सभी डिस्पैच स्थल को अविलंब रेडी करने का निदेश दिया गया। वाहन कोषांग द्वारा विभिन्न श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन किया गया है।
सभी आरओ को कल तक वल्नेरेबिलिटी मैपिंग रिपोर्ट जमा करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर अफवाहजनक/गलत एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सतत निगरानी रखी जायेगी। इसकी मोनिटरिंग के लिये अलग से सोशल मीडिया कोषांग क्रियाशील है।

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित थे।

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी थाना अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला से सटे जयप्रभा सेतु पर अवस्थित मांझी मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का औचक स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जिलाधिकारी ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से कारगर करने एवं अवैध राशि के लेनदेन को रोकने के परिप्रेक्ष्य में नियमित रूप से रेंडमली वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा पूर्व से संधारित पंजी में उसकी प्रविष्टि करते हुए पंजी को लगातार अद्यतन करने का निदेश दिया गया।

साथ ही उक्त चेक पोस्ट पर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक वाहनों की चेकिंग करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। 

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सारण जिले के मतदाता शामिल होकर पुरस्कार जीत सकते हैं।

स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान होना है। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में सारण के मतदाता शामिल हो सकते हैं।

अपने आलेख स्वीप कोषांग के ईमेल पर भेजें 

उन्होंने बताया कि “हर वोट की कीमत एक जिम्मेदार नागरिक का दृष्टिकोण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित है। जिसमें प्रतिभागी 250 शब्दो में अपने आलेख स्वीप कोषांग के ईमेल chaprasveepsaran@gmail.com पर आगामी 10 अक्टूबर की संध्या 5 बजे तक भेज सकते है। विजेता की घोषणा 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे जिला प्रशासन के फेसबुक District Administration Saran पर प्रकाशित की जाएगी। जिन्हे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सुश्री कुमारी ने बताया कि एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेवारी हम सबकी है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक एक वोट की कीमत है । सभी को आगामी 6 नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए जिससे कि हम लोकतंत्र में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

 

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियाँ लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मांझी थाना अंतर्गत बिहार उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया।

आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया

निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती तथा आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया।

पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए सीमा क्षेत्र से अवैध शराब, नकदी, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी चेकपोस्टों पर चौबीसो घंटे निगरानी एवं गश्ती दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन जांच के दौरान पूरी पारदर्शिता एवं शालीनता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Chhapra: विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्काउट और गाइड के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोकतंत्र में एक एक मत का है महत्व

विकास भवन के सभागार में आयोजित मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निर्देशक पूजा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है, चुनाव के दौरान एक-एक मत का अहम योगदान है। उन्होंने 6 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी का आह्वान किया।

मतदाता मित्र के रूप में कार्य करें कैडेट्स

इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में सहयोग के लिए स्काउट एवं गाइड कैडेट्स को जाना जाता है। इस चुनाव में कैडेट्स मतदाता मित्र के रूप में कार्य करेंगे, जो मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांगजन को मदद करेंगे।

वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण शर्मा ने निर्वाचन और उसकी वर्तमान प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन के रूप में उनकी अहम भूमिका है।

उन्होंने निर्वाचक बनने की प्रक्रियाओं को समझाते हुए निर्वाचक सूची में सभी को अपना नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया। साथ ही साथ उन्होंने सभी कैडेट्स से अपने परिवार के सभी निर्वाचक से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान में भाग लेने की अपील की।

स्काउट एंड गाइड कैडेट्स को दिलाई गई मतदाता शपथ

मतदाता संवाद में संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार ने भी मतदान की महत्ता पर अपने विचार रखें। इस दौरान सभी कैडेट्स को मतदाता शपथ दिलाई गई।

मतदाता संवाद में जिला संगठन आयुक्त अमन राज, प्रशिक्षक प्रणव, प्रमोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी सहित सीपीएस छपरा, नेटवर्क वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय पैगंबरपुर, उच्च विद्यालय रसूलपुर, उच्च विद्यालय जलालपुर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने भाग लिया।

Guwahati, 8 अक्टूबर (हि.स.)। असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पूछताछ के बाद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य न्यायिक दंडाधीश की अदालत में पेश किया गया

संदीपन के पूछताछ के लिए बुधवार काे सीआईडी कार्यालय पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद, उन्हें कामरूप महानगर मुख्य न्यायिक दंडाधीश की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की एसआईटी के जिम्मे आगे की पूछताछ के लिए भेज दिया गया।

संदीपन गर्ग, जो दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के चचेरे भाई हैं, घटना के दौरान सिंगापुर में नौका पर वे भी मौजूद थे। वह उन लोगों में शामिल थे जिनसे इस सप्ताह की शुरुआत में एसआईटी ने पूछताछ की थी। अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के अनुसार, लंबी पूछताछ के बाद गर्ग ने कहा, “मैंने एसआईटी के साथ पूरा सहयोग किया है।”

एसआईटी ने अदालत को सूचित किया कि कई मामलों में पूछताछ करनी होगी

संदीपन को न्यायालय में पेशी के दौरान एसआईटी ने दो दलील पेश की, उसके अनुसार दोनों (संदीपन एवं जुबीन) पैसिफिक होटल में एक साथ थे। जुबिन के स्वास्थ्य के बारे में संदीपन को पूरी जानकारी थी। इसलिए जांच के लिए पूछताछ की जाएगी। ‘लास्ट सीन टुगेदर’ नीति के आधार पर गिरफ्तारी की आवश्यकता। व्यक्तिगत रूप से और अन्य आरोपितों के साथ पूछताछ की आवश्यकता, इसलिए गिरफ्तार किया गया। संदीपन के घर विभिन्न दस्तावेजों की जांच की अनुमति। चूंकि संदीपन जुबिन का भाई है, इसलिए एसआईटी ने अदालत को सूचित किया कि कई मामलों में पूछताछ करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि, असम से जाते समय संदीपन जुबिन के साथ गया था। इस मामले में विभिन्न पूछताछ भी करनी हैं, यह भी अदालत को सूचित किया। इन सभी पहलुओं को देखते हुए अदालत ने संदीपन को सात दिनों के लिए एसआईटी की हिरासत में देने का आदेश दिया। साथ ही एक पुलिस अधिकारी के रूप में गवाह को प्रभावित कर सकता है, इसलिए भी गिरफ्तारी की आवश्यकता थी।

दोनों पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप

जुबीन गर्ग की मौत की जांच में हाल के दिनों में कई घटनाक्रम हुए हैं। गत एक अक्टूबर को, एसआईटी ने दो प्रमुख व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिसमें गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर कार्यक्रम का आयोजन करने वाले महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत। दोनों पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।

इसके अलावा, संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर 14 दिन की एसआईटी हिरासत में भेज दिया गया।

एसआईटी की जांच जारी है और अधिकारी मामले के विभिन्न पहलुओं, जिनमें संभावित गड़बड़ी भी शामिल है, की जांच कर रहे हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इसमें नये-नये खुलासे हो रहे हैं।

 

New Delhi, 08 अक्‍टूबर (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत की यात्रा पर मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी भारत यात्रा को ऐतिहासिक बताया। स्टार्मर ब्रिटेन से अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा स्टारमर का स्वागत है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा, ‘ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की अपनी पहली ऐतिहासिक यात्रा पर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत है। एक मज़बूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कल की हमारी बैठक का बेसब्री से इंतज़ार है।’

स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। वह आज सुबह वह मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया। यह प्रधानमंत्री स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक 9 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। दोपहर लगभग 1:40 बजे दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 2:45 बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के छठे संस्करण में शामिल होंगे। वे फेस्ट में मुख्य संबोधन भी देंगे।