New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय के जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने पत्रकार अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायालयने एफआईआर रद्द करने के मामले में अभिसार शर्मा को उच्च न्यायालय जाने को कहा है।

अभिसार शर्मा ने गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी

अभिसार शर्मा ने असम पुलिस में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी। न्यायालय ने सीधे उच्चतम न्यायालय आने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उच्च न्यायालय को नजरअंदाज कर यहां क्यों आए। एक निजी कम्पनी को असम सरकार के 3000 बीघा जमीन देने और राज्य सरकार को सांप्रदायिक बताने से जुड़े वीडियो को लेकर असम पुलिस ने अभिसार शर्मा पर एफआईआर दर्ज की है।

Bandipora, 28 अगस्त (हि.स.)। बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जवानों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर बताया कि घुसपैठ की कोशिशों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया।

सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। अभियान फिलहाल जारी है।

Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इनपुट मिला है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार जैश का नेटवर्क अब भी सक्रिय

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जैश का नेटवर्क अब भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश के ठिकानों को भले ही तबाह कर दिया गया था, लेकिन यह संगठन खत्म नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की ओर से ‘रेड लाइन’ खींचे जाने के बाद जैश ने पाकिस्तान की जमीन से हटकर नए रास्तों का इस्तेमाल करना शुरू किया। सिंह ने इशारों में कहा कि जैसे ओसामा प्रॉक्सी के सहारे सक्रिय रहता था, उसी तरह बिहार की राजनीति में भी कुछ “प्रॉक्सी” देखे जा सकते हैं।

आतंकियों की पहचान

जिन आतंकियों के बिहार में घुसने की जानकारी मिली है, उनमें शामिल हैं:

  1. हसनैन अली निवासी रावलपिंडी, पाकिस्तान
  2. आदिल हुसैन, निवासी उमरकोट, पाकिस्तान
  3. मो. उस्मान, निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान

कहा जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और वहीं से पिछले हफ्ते बिहार में दाखिल हुए।

चुनावी मौसम में बढ़ा खतरा

एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना की साजिश रच सकते हैं। विधानसभा चुनाव के माहौल को देखते हुए बिहार इस समय बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैलियां भी राज्य में हो रही हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारी और कड़ी कर दी है।

सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गई चौकसी

पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी जानकारी सभी जिलों को भेज दी है। खासकर नेपाल से सटे सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

सतीश कुमार के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी है

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी कार्यालय द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) से सेवानिवृत्त सतीश कुमार के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी है। वह 01 सितम्बर 2025 से एक वर्ष तक अनुबंध के आधार पर, मौजूदा शर्तों और नियमों पर कार्यरत रहेंगे या फिर अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।

कुमार वर्तमान में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। आदेश की प्रतियां प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई हैं।

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम जापान की यात्रा पर रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह आठवीं जापान यात्रा होगी। इसके बाद वे शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम जापान रवाना होंगे

प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम जापान रवाना होंगे। इस दौरान वे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 29 और 30 अगस्त को विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार शामिल हैं। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान के पीएम इशिबा के साथ पहली वार्षिक शिखर बैठक है और लगभग 7 वर्षों में यह उनकी पहली जापान यात्रा भी है। उन्होंने आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की थी। साल 2014 में पद ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की यह जापान की आठवीं यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकों की भी उम्मीद है।

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे। शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में 31 अगस्त की शाम एक स्वागत भोज शामिल है और मुख्य शिखर सम्मेलन अगले दिन 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकों की भी उम्मीद है। एससीओ के दस सदस्यों में भारत के अलावा बेलारूस, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

Purvi Champaran,28 अगस्त(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के मैत्री पुल के समीप एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ की टीम ने बुधवार की रात कार्रवाई करते हुए एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है,जो एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम के रूप में हुई है।

आरोपी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था

एसएसबी टीम ने युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद उसको रोक कर पूछताछ की,तो पता चला कि आरोपी युवक सीतामढ़ी निवासी एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी(काल्पनिक नाम) को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था। लड़की ने खुलासा किया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और 22 अगस्त को योजना बनाकर उसे घर से भगा लिया।

इसके बाद चार पांच दिनों तक बेतिया में अपने रिश्तेदार के घर में रखा और फिर उसको नेपाल ले जा रहा था।लड़की की पहचान छिपाने के लिए आरोपी जहांगीर ने उसे बुर्का पहनाया,हालांकि बार-बार बुर्का संभालने के कारण संदेह के आधार एसएसबी ने मामला को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि जहांगीर ने नेपाल जाकर शादी करने और फिर नौकरी करने की बात कही थी।

टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त लड़की के परिजनो ने सीतामढी के पुनौरा थाना में 26 अगस्त 2025 को अपहरण की प्राथमिकी संख्या 189/25 दर्ज करायी है। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के प्रभारी विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी,मानव तस्करी रोधी इकाई के महिला सिपाही नीतू कुमारी, प्रियंका नायक, कामनी कुमारी एवं कविता के साथ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, राज गुप्ता तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह शामिल थे। टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। भारत ने अगले महीने होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 73 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस बार टीम की अगुवाई स्टार जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल करेंगे। उल्लेखनीय रूप से, तीन बार के पैरालंपिक पदक विजेता हाई जम्पर मरियप्पन थंगावेलु और टोक्यो व पेरिस पैरालंपिक में पदक जीत चुके हाई जम्पर शरद कुमार टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।

यह पहली बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

इस बार 107 देशों के एथलीट्स भाग ले रहे हैं

मरियप्पन (30) ने 2016 रियो पैरालंपिक में स्वर्ण, टोक्यो में रजत और पेरिस में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2023 एशियाई पैरा गेम्स (हांगझोउ) में रजत और 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (कोबे, जापान) में स्वर्ण पदक भी जीता था। हालांकि, इस बार वे चयन ट्रायल्स में शामिल नहीं हुए। कोचों के अनुसार, हाल ही में उन्होंने तकनीक में बदलाव किया है और उन्हें वापसी के लिए समय चाहिए। वहीं, शरद कुमार ने अगले साल जापान में होने वाले एशियाई पैरा गेम्स पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।

पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि इस बार 107 देशों के एथलीट्स भाग ले रहे हैं और यह अब तक की सबसे बड़ी चैंपियनशिप होगी।

उन्होंने कहा,“भारत ने पिछले साल जापान में 17 पदक जीते थे। इस बार हम उससे अधिक पदक जीतेंगे और इस चैंपियनशिप को इतिहास की सबसे सफल प्रतियोगिता बनाएंगे।”

उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से पेरिस पैरालंपिक क्लब थ्रो स्वर्ण पदक विजेता धरमबीर नैन और दो बार की कांस्य विजेता धाविका प्रीति पाल ध्वजवाहक होंगी।


विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की 73 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष वर्ग : अजीत सिंह (जेवलिन F45/46), बंटी (हाई जम्प T44/64), बिरभद्र सिंह (डिस्कस थ्रो F57), देवेंद्र कुमार (डिस्कस थ्रो F43/44), धरमबीर (क्लब थ्रो F51), हेनरी (डिस्कस थ्रो F37), मनजीत (जेवलिन F12/13), मनु (शॉट पुट F37), मोहम्मद यासिर (शॉट पुट F45/46), नवदीप (जेवलिन F40/41), निशाद कुमार (हाई जम्प T45/46/47), प्रदीप (डिस्कस थ्रो F43/44), प्रदीप (लॉन्ग जम्प T43/44), परवीन (शॉट पुट F45/46), प्रवीण कुमार (हाई जम्प T44/64), राहुल (हाई जम्प T42/63), रामपाल (हाई जम्प T45/46/47), रिंकू (जेवलिन F45/46), सागर (शॉट पुट F11), संदीप (जेवलिन F42/44), संदीप (200 मीटर T44), सुमित अंटिल (जेवलिन F61-64), विकास (लॉन्ग जम्प T45/46/47), विशु (लॉन्ग जम्प T12), बानोथु अकीरा नंदन (400 मीटर T35/38), वरुण सिंह भाटी (हाई जम्प T42/63), राकेशभाई भट्ट (100 मीटर T37), हेम चंद्र (जेवलिन F55/56/57), धर्मराज सोलैराज (लॉन्ग जम्प T62/64), दिलीप महादु गवित (400 मीटर T45/46/47), मोनू घंगस (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो F11), महेंद्र गुर्जर (लॉन्ग जम्प, जेवलिन T42/61/63, F42/44), सुन्दर सिंह गुर्जर (जेवलिन F45/46), होकातो होटोज़े सेमा (शॉट पुट F56/57), शुभम जूयाल (शॉट पुट F56/57), अतुल कौशिक (डिस्कस थ्रो F57), सचिन सरजेराव खिलाड़ी (शॉट पुट F45/46), योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो F54/55/56), प्रदीप कुमार (डिस्कस थ्रो, जेवलिन F62/F64; F61/64), परवीन कुमार (जेवलिन F55/56/57), प्रदीप कुमार (जेवलिन F52/53/54), प्रियंश कुमार (डिस्कस थ्रो F57), शैलेश कुमार (हाई जम्प T42/63), मित भरतभाई पटेल (लॉन्ग जम्प T43/44), सोमन राणा (शॉट पुट F56/57), उन्नी रेनू (लॉन्ग जम्प T43/44), रवि रोंगली (शॉट पुट F40), संदीप संजय सागर (जेवलिन F42/44), अजय सिंह (लॉन्ग जम्प T45/46/47), पुष्पेंद्र सिंह (जेवलिन F42/44), प्रनव सूरमा (क्लब थ्रो F51), सागर थायत (डिस्कस थ्रो F43/44), श्रेयांश त्रिवेदी (100 मीटर T37) और आयुष वर्मा (शॉट पुट F53)।

महिला वर्ग : दयावंती (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो F61-64; F62/F64), करमज्योति (डिस्कस थ्रो F54/55), पूजा (डिस्कस थ्रो F54/55), शर्मिला (शॉट पुट F55/56/57), सिमरन (100 मीटर, 200 मीटर T12), एकता भ्यान (क्लब थ्रो F51), अंजनाबेन रोहितभाई बुम्बड़िया (400 मीटर T45/46/47), सुरेश निमिषा (लॉन्ग जम्प T45/46/47), भावना बेन अजाबाजी (जेवलिन F45/46), भाग्यश्री माधवराव जाधव (शॉट पुट F34), कीर्तिका जयचंद्रन (शॉट पुट F53/54), दीप्ति जीवनजी (400 मीटर T20), साक्षी कसाना (डिस्कस थ्रो F54/55), आनंदी कुलंथैसामी (क्लब थ्रो F31/32), कंचन लाखानी (डिस्कस थ्रो F51/53), काशीश लाकड़ा (क्लब थ्रो F51), प्रीति पाल (100 मीटर, 200 मीटर T35), सुचित्रा परिड़ा (जेवलिन F55/56) और अमीषा रावत (शॉट पुट F45/46)।

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित आर्चरी प्रीमियर लीगके पहले सीजन की तारीखों और स्थल की घोषणा की। यह लीग 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। इस मौके पर संघ ने लीग का लोगो भी लॉन्च किया, जो तीरंदाजी खेल की ऊर्जा, एकाग्रता और सटीकता का प्रतीक है।

हम इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं: अध्यक्ष अर्जुन मुंडा 

भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह लीग न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी तीरंदाजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। तारीखों का चयन खिलाड़ियों के शेड्यूल, उनके कार्यभार और दिल्ली के मौसम को ध्यान में रखकर किया गया है। इस लीग के जरिए हम विश्वस्तरीय प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ भारत की समृद्ध तीरंदाजी विरासत को भी प्रदर्शित करेंगे।”

इसमें 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय शीर्ष तीरंदाज शामिल होंगे

संघ के महासचिव वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “नई दिल्ली में आर्चरी प्रीमियर लीग की मेजबानी हमारे लिए गर्व की बात है। इसका गतिशील प्रारूप और समावेशी दृष्टिकोण रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजी दोनों को अप्रत्याशित दृश्यता प्रदान करेगा। हम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का स्वागत करने को उत्साहित हैं और दर्शकों को एक रोमांचक एवं सांस्कृतिक रूप से जुड़ा अनुभव देने के लिए तैयार हैं।”

इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम-आधारित प्रारूप देखने को मिलेगा। इसमें कुल छह फ्रेंचाइजी होंगी, जिनमें 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय शीर्ष तीरंदाज शामिल होंगे। फ्रेंचाइजियों से जुड़ी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अन्य लीग्स में खेलते रहने की बात कही है।

उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। अश्विन ने एक्स पर लिखा, ”विशेष दिन और इसलिए विशेष शुरुआत। कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल की खोज करना का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों को इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया है। आगे जो भी मेरे सामने है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।”


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास

अश्व‍िन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 18 द‍िसंबर 2024 को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा था। अब दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है।

पिछले सीजन खास नहीं रहा प्रदर्शन38 साल के अश्विन पिछले सीजन में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।उन्हें आईपीएल 2025 में 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 33 रन बनाए थे।

अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा

अश्विन का आईपीएल में प्रदर्शनअश्विन ने सीएसके फ्रेंचाइजी से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और इसी फ्रेंचाइजी में रहते हुए उन्होंने आईपीएल करियर का अंत किया है। वह आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अश्विन ने आईपीएल में कुल 220 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट हासिल किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए।

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना’ की ऋण अवधि के पुनर्गठन और विस्तार को मंज़ूरी दी है। ऋण अवधि अब पिछले वर्ष 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2030 कर दी गई है।

इस योजना का कुल परिव्यय 7,332 करोड़ रुपये है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को आज मंजूरी दी। इस योजना का कुल परिव्यय 7,332 करोड़ रुपये है। पुनर्गठित योजना का लक्ष्य 50 लाख नए लाभार्थियों सहित 1.15 करोड़ लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना है।

एक सरकारी बयान के अनुसार पुनर्गठित योजना की प्रमुख विशेषताओं में पहली और दूसरी किस्त में बढ़ी हुई ऋण राशि, दूसरा ऋण चुकाने वाले लाभार्थियों के लिए यूपीआई-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड का प्रावधान और खुदरा एवं थोक लेनदेन के लिए डिजिटल कैशबैक प्रोत्साहन शामिल हैं।

थोक लेनदेन पर 16 सौ रुपये तक के कैशबैक प्रोत्साहन का लाभ उठा सकते हैं

इस योजना का दायरा वैधानिक शहरों से आगे बढ़कर जनगणना शहरों, अर्ध-शहरी क्षेत्रों आदि तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है। उन्नत ऋण संरचना में पहली किस्त के ऋण को बढ़ाकर 15 हजार रुपये (10 हजार रुपये से) और दूसरी किस्त के ऋण को बढ़ाकर 25 हजार रुपये (20 हजार रुपये से) कर दिया गया है, जबकि तीसरी किस्त 50 हजार रुपये पर अपरिवर्तित रहेगी।

यूपीआई-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड की शुरुआत से रेहड़ी-पटरी वालों को किसी भी आकस्मिक व्यावसायिक और व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तुरंत ऋण उपलब्ध होगा। इसके अलावा, डिजिटल अपनाने को बढ़ावा देने के लिए, रेहड़ी-पटरी वाले खुदरा और थोक लेनदेन पर 16 सौ रुपये तक के कैशबैक प्रोत्साहन का लाभ उठा सकते हैं।

यह योजना उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल कौशल और विपणन पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेहड़ी-पटरी वालों की क्षमता निर्माण पर भी केंद्रित है। एफएसएसएआई के साथ साझेदारी में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मानक स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने पहले ही महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर ली हैं

उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान अभूतपूर्व कठिनाइयों का सामना करने वाले रेहड़ी-पटरी वालों की सहायता के लिए 1 जून 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की थी। हालांकि, इस योजना की शुरुआत से ही यह रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वित्तीय सहायता से कहीं बढ़कर साबित हुई है और इसने उन्हें अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए एक पहचान और औपचारिक मान्यता प्रदान की है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने पहले ही महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। 30 जुलाई तक 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को 13,797 करोड़ रुपये के 96 लाख से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं।

लगभग 47 लाख डिजिटल रूप से सक्रिय लाभार्थियों ने 6.09 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 557 करोड़ से अधिक डिजिटल लेनदेन किए हैं, जिससे उन्हें कुल 241 करोड़ रुपये का कैशबैक प्राप्त हुआ है। ‘स्वनिधि से समृद्धि’ पहल के अंतर्गत, 3,564 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के 46 लाख लाभार्थियों का प्रोफाइल तैयार किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 1.38 करोड़ से अधिक योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

Patna, 27 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंची। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी यात्रा में शामिल हुए। मुजफ्फरपुर में जन संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया, जबकि स्टालिन ने बिहार की लोकतांत्रिक ताकत की सराहना की।

वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत दरभंगा के गंगवारा महावीर स्थान से हुई और सुबह 10:30 बजे मुजफ्फरपुर जिले के गया घाट प्रखंड अन्तर्गत जारंग स्थित शाही दरबार के पास पहुंची।

एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है लेकिन चुनाव आयोग आज संविधान पर हमला कर रहा है: राहुल गांधी

दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर के जारंग हाई स्कूल में जन संवाद सभा में राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा में वोट की चोरी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 भी चोरी की गई है। हम सभी जगहों के सबूत दिखाएंगे। संविधान की किताब दिखाते हुए कहा कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है लेकिन चुनाव आयोग आज संविधान पर हमला कर रहा है। बिहार में 65 लाख लोगों के नाम काट दिए हैं। दलितों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों और अल्पसंख्यकों का वोट कट रहा है।

 

लालू यादव के पदचिह्नाें पर पुत्र तेजस्वी यादव संघर्ष कर रहे हैं: एमके स्टालिन 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि बिहार का नाम आते ही लालू यादव याद आते हैं। करुणानिधि और लालू यादव घनिष्ठ मित्र रहे। कितने ही मुकदमे और विपरीत परिस्थितियां आयी, लेकिन भाजपा से डरे बिना डटे रहने के कारण ही लालू प्रसाद यादव देश के बड़े नेताओं में से एक हैं। उनके पदचिह्नाें पर पुत्र तेजस्वी यादव संघर्ष कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि पिछले एक महीने से पूरा भारत केवल बिहार को देख रहा है। यही बिहार की ताकत है। यही राहुल गांधी की ताकत है। जब भी देश में लोकतंत्र पर खतरा आया उसका बिगुल बिहार ने ही फूंका, यही इतिहास है। एमके स्टालिन ने कहा कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने बिहार से ही लोकतंत्र और समाजवाद की आवाज बुलंद की और जनता को संगठित किया। वही कार्य मेरे प्रिय भाई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यहां कर रहे हैं। चुनाव आयोग को वो (भाजपा) रिमोट से चलने वाली कठपुतली बना चुके हैं। 65 लाख बिहार वासियों को मतदाता सूची से हटाना लोकतंत्र की हत्या है।

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में इसे बड़े धूमधाम से गणेशोत्सव के नाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी होती है। इस साल यह पर्व 27 अगस्त, बुधवार को पड़ रहा है और 6 सितम्बर को विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान भक्त अपने घरों या सामूहिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करके पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि इसे सकारात्मक ऊर्जा, खुशहाली और बाधाओं के निवारण के लिए भी माना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन के संकट कम हों और परिवार में सुख-शांति बनी रहे, तो इस दिन कुछ विशेष उपाय करना बेहद फायदेमंद होता है।

गणेश चतुर्थी पर करें ये आसान उपाय

दीपक जलाएं
उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। इससे परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और धन लाभ भी होता है।

मोदक का भोग
गणेश जी को मोदक का भोग अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं और घर में सुख-शांति आती है।

दूर्वा चढ़ाएं
गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है। उनके मस्तक पर दूर्वा चढ़ाने से बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

गणेश स्तोत्र का पाठ
सच्चे मन से गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन लाभ का योग बनता है।

लौंग-कपूर आहुति
परिवार पर किसी की नजर न लगे, इसके लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के सामने गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति दें। आहुति की लौ परिवार के सभी सदस्य अपने माथे से स्पर्श करें।

गणेश चतुर्थी पर ये उपाय करने से न केवल घर में सुख-शांति आती है, बल्कि जीवन की बाधाएं भी कम होती हैं। इसे सही तरीके से करने से आप व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों क्षेत्रों में खुशहाली का अनुभव कर सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847