सोनपुर  सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण- सोनपुर रेल सेक्सन  के बीच समपार फाटक के उन्मूलन के मद्देनजर रनिंग लाइन में प्री कास्ट बॉक्स (एल एच एस) , अप एवं डाउन लाइन्स में प्रदान करने के लिए दिनांक 17 मई ,24 मई ,31 मई एवं 7 जून  को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिया जाएगा।  इसके  फलस्वरूप ट्रेनों के परिचालन में नियमानुसार बदलाव किया गया है । जिसके तहत कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा एवं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित समय से चलाया जाएगा।


रद्द की गई ट्रेनें

1.ट्रेन नंबर 05247/48 (सोनपुर- छपरा-सोनपुर) दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी l

2.14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी l

3.14006 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 18 मई, 25 मई, 1 जून एवं 8 जून को रद्द रहेगी l

4.04651  (जयनगर- अमृतसर )क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी l

5. ट्रेन नंबर 04652  (अमृतसर- जयनगर)क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20 मई, 27 मई, 3 जून एवं 10 जून को रद्द रहेगी l

परिवर्तित समय से  चलने वाली ट्रेनें

1.ट्रेन नंबर  11123 ग्वालियर- बरौनी दिनांक 16 मई , 23 मई , 30 मई एवं  06 जून को ग्वालियर स्टेशन  से 210 मिनट विलंब से खुलेगी

2.  ट्रेन नंबर  15707 आम्रपाली एक्सप्रेस  दिनांक 16 मई , 23 मई एवं 30 मई  को कटिहार जंक्शन से 150 मिनट विलंब से खुलेगी एवं 6 जून को कटिहार जंक्शन से 190 मिनट विलंब से खुलेगी l

3. ट्रेन नंबर  15651 लोहित एक्सप्रेस ,  गुवाहाटी स्टेशन से दिनांक 16 मई ,23 मई एवं 30 मई  को  90 मिनट विलंब से खुलेगी एवं 6 जून को गुवाहाटी  जंक्शन से 150 मिनट विलंब से खुलेगी । उपरोक्त जानकारी सोनपुर रेल मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने दी।

दाउदपुर : छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज एवं रक्षाब्रम्ह बाबा स्थान के बीच मंगलवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो कार सड़क किनारे गहरे खाई में पलट गई। दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोग। हादसे में चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से उपचार के लिए नजदीक के किलनिक मे भर्ती कराया गया। घटना उस वक्त की बताई जाती है जब वाहन एकमा से तेज गति से छपरा की तरफ जा रहा था तभी अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया जिसको बचाने के चक्कर मे चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मे चालक समेत पांच लोग जख्मी बताए जाते है। घटना में चालक ने बताया कि स्कार्पियो सोनपुर से दाउदपुर थाना क्षेत्र मे सोमवार को एक शादी समारोह में आई थी जहा मंगलवार की सुबह सोनपुर वापसी के दौरान दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमे पांच लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है।

पटना: बिहार में दाखिल-खारिज में आड-इवन का प्रयोग होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसके लिए नयी व्यवस्था लागू कर रहा है. विषम (ऑड) संख्या वाले हलका (राजस्व कर्मचारी का कार्य क्षेत्र) के मामले अंचलाधिकारी और सम (इवन) संख्या वाले हलका के आवेदनों का निबटारा राजस्व पदाधिकारी करेंगे. इसे प्रभावी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जा रहा है. एनआइसी ने इसकी टैस्टिंग भी शुरू कर दी है. कई नये फीचर जोड़े गये हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से पत्र मिलते ही मई के अंतिम सप्ताह तक सॉफ्टवेयर को विभाग के सुपुर्द कर दिया जायेगा. यह व्यवस्था उन अंचलों में लागू होगी, जहां पर अंचलाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी दोनों की नियुक्ति है.


जिन अंचलों में राजस्व पदाधिकारी नहीं होंगे, वहां सीओ अथवा प्रभारी सीओ पूर्व की तरह व्यवस्था में बने रहेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दाखिल-खारिज सहित अन्य मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए राजस्व पदाधिकारियों को दी गयी की शक्तियों को प्रभावी कर दिया है. दाखिल-खारिज सहित राजस्व संबंधी मामलों के लंबित होने की संख्या बहुत बढ़ जाने पर मुख्यमंत्री ने चिंता जतायी थी. इसके समाधान के तहत राजस्व पदाधिकारी का पद सृजित कर उनकी नियुक्ति की गयी.

एक अप्रैल से राजस्व पदाधिकारियों को म्यूटेशन का अधिकार देने का आदेश कर दिया गया था, लेकिन आधिकारिक रूप से काम के बंटवारे का प्रभावी आदेश अब जारी हुआ है. सॉफ्टवेयर के क्रियाशील होने पर व्यवस्था प्रभावी अपर सचिव सह निदेशक भूमि अर्जन सुशील कुमार का कहना है कि वर्तमान में ऑनलाइन दाखिल-खारिज सीओ और राजस्व अधिकारी द्वारा किये जाने का सॉफ्टवेयर निर्माणाधीन है. इसके काम करने के बाद सीओ-राजस्व पदाधिकारी दोनों द्वारा दाखिल- खारिज किया जायेगा. तब तक सीओ ही दाखिल- खारिज याचिका का निष्पादन करेंगे.

दाखिल-खारिज के लिए सभी आवेदन- याचिकाएं पूर्व की तरह सीओ के यहां दायर किये जायेंगे. विषम संख्या (ऑड नंबर) वाले हलका के लिए भूमि दाखिल-खारिज के लिए सक्षम प्राधिकार सीओ होंगे. आम खास सूचना-सुनवाई, दाखिल-खारिज आदेश, शुद्धि पत्र आदि सभी कार्रवाई सीओ ही करेंगे. वहीं सम संख्या (इवन नंबर) वाले हलका में संबंधित सक्षम प्राधिकार राजस्व अधिकारी होंगे. राजस्व पदाधिकारी के स्तर से की मामलों का निष्पादन होगा.

67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के मामले में आर्थिक अपराध ईकाई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. ईओयू ने बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, वीर कुंवर सिंह कॉलेज आरा के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह,परीक्षा नियंत्रक समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लंबी पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारी की गयी है. चारो को लेकर ईओयू की टीम कोर्ट के लिए निकली.

ईओयू की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, आरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार सिंह व डिप्टी सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. ईओयू ने अभी तक की जांच में इन चारो को दोषी पाया है. सभी को लेकर ईओयू की टीम अदालत के लिए रवाना हो गयी.

बता दें कि सोमवार को मामले की जांच के लिए डीजीपी द्वारा गठित एसआइटी टीम ने आरा पहुंचकर जांच की थी. जांच के क्रम में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल, परीक्षा नियंत्रक, दो प्रोफेसर और ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गयी थी. साथ ही इन्हें पटना बुलाकर पूछताछ की गयी.

67 BPSC परीक्षा: पेपर लीक मामले में मजिस्ट्रेट व प्रिंसिपल समेत 4 गिरफ्तार

पटना: 67वी बिहार लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है. मंगलवार को वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह, लेक्चरर सह कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और लेक्चरर सह सहायक सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय को ईओयू ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एफआईआर दर्ज कर की थी। हालांकि ईओयू थाना में दर्ज एफआईआर (कांड संख्या 20/22) में किसी को अभियुक्त नहीं बनाया गया है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच किया जा रहा है. डीएसपी रैंक के अधिकारी को इस केस का आईओ बनाया गया है.

गौरतलब है कि प्रश्नपत्र वायरल होने का मामला सामने आने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द कर दिया गया. प्रश्नपत्र वायरल होने की जांच के लिए बनी आयोग की कमेटी की रिपोर्ट के बाद अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया. प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, किसने वायरल किया, इसकी जांच के लिए आयोग की सिफारिश पर डीजीपी ने टीम गठित कर दी गई. बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रविवार 12 बजे से शुरू होनी थी. इससे पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने भी दावा किया कि वायरल प्रश्नपत्र के सवाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नपत्र से मिल गए हैं.

देर रात एसपी ने कई थानों का किया निरीक्षण, एक निलंबित

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार की रात्रि में सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों, पंजियों की जाँच की गई तथा जिन अभिलेखों, पंजियों के संधारण में त्रुटि पाई गई उसको सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष, सहाजितपुर थाना एवं सहाजितपुर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों को “ स्वच्छ , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग “, अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानुन के अनुपालन तथा अन्य कई बिन्दुओं पर अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा वापसी के क्रम में बनियापुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बनियापुर थाना में संतरी ड्यूटी गृहरक्षक / 3067 सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं ओडी ड्यूटी मो० आजाद खाँ को अपने कर्त्तव्य पर मुस्तैद पाया गया. जिसकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के मनोबल को बनाये रखने हेतु पुरस्कृत किया गया.

पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रतर औचक निरीक्षण के क्रम में जलालपुर थाना में ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सअनि उमाकान्त तिवारी अनुपस्थित पाये गये. जिस हेतु ओडी पदाधिकारी सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा ओडी में अनुपस्थित रहने एवं थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना द्वारा अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण अविलंब सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण समर्पित किया गया, जिसे असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना को एक निंदन की सजा दी गई तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया. पुनरावृति होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थाना गश्ती वाहन एवं प्रमुख बाजारों में पैदल गश्ती की चेकिंग की गई तथा सम्बंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

Chhapra: स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आगामी 22 मई, रविवार को मां भारती की प्रदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उक्त जानकारी क्रीड़ा भारती,सारण के जिला संयोजक पंकज कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर क्रीड़ा भारती द्वारा पूर्व निर्धारित रूट पर
पूरे देश में 300 स्थानों पर से एक ही समय सुबह 9:00 बजे युवाओं की टोली अपने अगले गंतव्य के लिए बाइक से प्रस्थान करेगी। यह अद्भुत कार्यक्रम पूरे देश में एक ही साथ आयोजित किए जाएंगे।

श्री कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया से चलकर क्रीड़ा भारती से जुड़े दर्जनों युवाओं की टोली बिहार के सारण जिले के मांझी में प्रवेश करेगी, जहां पहले से मौजूद क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता व स्थानीय समाजसेवी युवाओं के टोली उनका स्वागत करेंगे। वहीं मांझी से ही सुबह 9:00 बजे सारण प्रमंडल के चुनें हुए युवाओं की टोली मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से वैशाली जिला की मुख्यालय हाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक ने बताया कि इस बाइक और वाहन रैली के दौरान सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए लेकर क्रीड़ा भारती कार्यकर्ता बाइक से चलेंगे।

श्री पंकज ने बताया कि 22 मई को आयोजित होने वाले इस राष्ट्रव्यापी अद्भुत कार्यक्रम को सारण जिले के क्षेत्र में सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भारती सारण प्रमंडल की टीम पुरे मनोयोग से जुटी हुई है ‌। इस कार्यक्रम के सफलता के लिए अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से संपर्क किया जा रहा है।A valid URL was not provided.

Chhapra : सारण से सटे भोजपुर के नए डीएम राजकुमार को बनाये जाने पर उनके पैतृक प्रखंड रिविलगंज सहित जिले में खुशी देखी जा रही है। युवा से लेकर बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना करते हुए प्रसन्नता जताई है। भोजपुरी क्षेत्र के जिलाधिकारी का पद राजकुमार को मिलने पर जिले के लोगों को भी उनसे उम्मीदें  बढ़ गई हैं। वर्ष 2010 बैच के आईएएस व फिलहाल समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत राजकुमार को मुख्यमंत्री ने भोजपुर के चतुर्दिक विकास व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को तेज गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की महती जिम्मेदारी सौंपी है।राज्य के चर्चित आईएएस राजकुमार के नाम पर पहले से ही कई उपलब्धियां है। मिसिंग बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने व उनको अपने मां- बाप से मिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजकुमार को मिसिंग चिल्ड्रन के मसीहा भी कहा जाता है।प्रतिष्ठित इंडिया टुडे ने देश के प्रशासनिक सहित विभिन्न क्षेत्रों के 50 महतवपूर्ण शख्सियतों में राजकुमार को भी शामिल किया था और अपने कवर पेज पर फोटो सहित प्रमुखता से जगह दी थी। इसके अलावा अमेजन ने भी राजकुमार के प्रयासों की सराहना की थी।मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के राजकुमार जिले के रिविलगंज बाजार के रहने वाले हैं। इससे पहले वे शिवहर में डीएम  के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। राजकुमार को भोजपुरिया माटी के डीएम बनाये जाने की जैसे ही सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया पर खबर वायरल हुई तो गांव- जवार के लोगों ने कहा कि सारण को गौरवान्वित होने का अवसर राजकुमार ने दिलाया है। लोक कलाकार उदय नारायण सिंह ने खुशी जताते हुए अपने फेसबुक पर लिखा है कि मेरे गांव का छोरा राजकुमार पर गर्व है।मैं अपने राजकुमार पर लिखूं तो यह सोशल प्लेटफॉर्म कम पड़ जाय क्योंकि गांव जानता है,आप गांव के लोगों के लिए कभी अधिकारी रुप में आये ही नहीं। युवा भंवर किशोर ने कहा कि आईएस राजकुमार से हम लोगों की पहचान होती है दूसरे जिलों में जाने पर लोग पूछते हैं कि राजकुमार जी के गांव से किधर आपका गांव है तो काफी प्रसन्नता होती है।

राजकुमार के साथ स्कुली जीवन से जुड़े रहने वाले रवि प्रकाश, सुनील प्रजापति, मुकेश प्रजापति,संजीव कुमार सिंह, जितेंद सिंह, संजय चौधरी,उमेश प्रसाद, सुनील प्रसाद,पंकज सिंह, अरविंद सिंह, राजू दास,मुकेश यादव सोनू,मोहन प्रसाद ने कहा कि तमाम प्रशासनिक व्यस्तता के बावजूद मित्र राजकुमार अपने दोस्तों के साथ प्रत्येक साल होली का आनंद उठाने गांव जरूर चले आते है। रिविलगंज के प्रसिद्ध महावीरी पूजा के अलावा छठ- दीपावली जैसे पर्व भी गांव पर ही मनाना राजकुमार ज्यादा पसंद करते हैं।

Chhapra: रेड क्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डूनंट के जन्मदिवस को पूरे देश भर में रेड क्रॉस डे मनाया गया. इस अवसर पर छपरा शहर स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस आश्रम के सभागार में दीप प्रज्वलन के बाद उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व पर चर्चा की गई.

मौके पर उद्घाटन कर्ता अतिदेवानंद महाराज के द्वाराकहा गया कि रेड क्रॉस सोसाइटी विश्व की मान्यता प्राप्त श्रेष्ठतम अंतर्राष्ट्रीय संस्था है. उनके जन्मदिन को रेड क्रॉस सोसाइटी डे के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर रेड क्रॉस के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

वही संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी विश्व की मान्यता प्राप्त श्रेष्ठतम अंतर्राष्ट्रीय संस्था है. इसका उद्भव मानव इतिहास की अद्भुत घटना है.वही संस्था के आजीवन सदस्य डॉ० सहजाद आलम ने बताया कि वर्ष 1859 में स्विस व्यापारी जीन हेनरी डूनंट युद्ध के दृश्य से मर्माहत होकर घायलों की सेवा में लग गए. इस प्रकार रेड क्रॉस सोसाइटी की नींव पड़ी. उनके जन्मदिन 8 मई को हर वर्ष “रेड क्रॉस दिवस” के रूप में संसार के सभी देशों में मनाया जाता है.धन्यबाद ज्ञापन संस्था के आजीवन सदस्य अमरेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सदस्य पॉल इस्माइल, नदीम अंसारी, संजीव चौधरी,आदित्य अग्रवाल, राजेश डाबर,रोटी बैंक से रविशंकर उपाध्याय,स्काउट गाइड से उमाशंकर गिरि, युवा रेड क्रॉस सचिव अमन राज,सदस्य अमन सिंह,भुनेश्वर,अभिमन्यु,प्रणव,अनूप, दीपू,विकास, रिंकू,सुमित, चंदन,रितिका,शिवानी,आरती, नंदनी के साथ रेड क्रॉस के समस्त कर्मचारी गण और युवा रेड क्रॉस के सदस्य उपस्थित रहे.A valid URL was not provided.

Chhapra: महाराणा प्रताप छत्रिय संगठन ट्रस्ट के द्वारा ट्रस्ट के जिला कार्यालय पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि डॉ जयराम सिंह डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह एवं भाजपा प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह थे ।

सारण जिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की व्यापक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि देश के लोगों के लिए उनका जीवन प्रेरणादाई है। उन्होंने भारत की भूमि से मुगलों को भगाने में जो त्याग एवं बलिदान दिया वह हमेशा याद किया जाएगा।A valid URL was not provided.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत है उनकी त्याग तपस्या और स्वाभिमान की रक्षा के लिए बलिदान सर्वोच्च है अजय एवं अपराजित विजेता है पूरा भारत वर्ष के साथ-साथ पूरा विश्व युगांतर तक उन्हें याद करेगा.

अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप मुगलों से युद्ध करते हुए अपना सब कुछ भारत माता की अस्मिता की रक्षा के लिए निछावर कर दिया।

महाराणा प्रताप क्षत्रिय संगठन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप उनकी नजरों में भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी थे जो अफ़गानों और मुगलों से लड़ाई कर उनको भारत की धरती पर से भगाने का काम किया।

डॉ राजेश कुमार सिंह ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से यह मांग की। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो।

सारण के कांग्रेसी जिलाध्यक्ष। डॉ प्रो जयराम सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप आज भारत के सच्चे वीर सपूत थे इनके जैसा कोई योद्धा मुगलों और अफ़गानों। से। युद्ध नहीं किया।

इस मौके पर बलवंत सिंह, डॉक्टर शंकर चौधरी, डॉ राजीव कुमार सिंह, रूद्र प्रताप, सोनू कुमार, राकेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र चिंतामनगंज रहमपुर पक्का पुल के समीप इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक संजीत कुमार राम से एक लाख 48 लाख रूपये कट्टा के बल पर लूट ली गई. जिसके बाद बैंक कर्मचारियों सीएसपी संचालक और ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश हैं.

इस घटना की एसआईटी जांच की मांग मौजूद लोग एवं अन्य सीएसपी संचालकों कर रहे है. घटनास्थल पर मौजूद सीएसपी संचालक ने कहा कि इस मामले की एसआईटी टीम गठित कर मामले का जल्द उद्भेदन कर लूट के रुपए बरामद कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं की गई तो सीएसपी संचालक ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर के लीक हो जाने के बाद सूबे में राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार प्रहार कर रहा है और छात्रों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से अभ्यर्थियों को 5 हज़ार रुपये मुआवजा राशि देने की मांग कर दी है.

उन्होंने कहा है कि सरकार उन बेरोजगारों को आर्थिक नुकसान की भरपाई करें और दोषियों की अविलंब गिरफ्तार करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की नजर में ऐसी घटनाओं से राज्य की बहुत बदनामी होती है. सरकार को जल्द ही कड़े कदम उठाते हुए इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई करनी चाहिए.

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के पर्चे के लीक हो जाने के बाद आयोग ने टीम का गठन किया था और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जिसके बाद जांच टीम ने 3 घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सौंप दी. जिसके आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस परीक्षा में लाखों छात्र दूर प्रदेशों से भी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा के कैंसिल होने के बाद छात्रों में सरकार और आयोग के खिलाफ नाराजगी दिखी.