Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 126 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या के प्रयास के कांडो में 04 , अनु0 जाति / जनजाति के कांड में 02 , महिला उत्पीड़न के कांड में 05 , अपहरण के कांड में 01 , लूट के कांड में 01 , चोरी के कांड में 04 , आर्म्स अधिनियम के कांड में 02 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 65 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया. वहीँ 6024 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 13.05 .2022 से 15.05.2022 तक विशेष अभियान चलाकर कुल 126 ( एक सौ छब्बिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रक – 01 , स्कूटी – 01 , टेम्पू – 01 , मोटरसाईकिल – 09 , मीठा – 05 कि० ग्रा० , गैस सिलेन्डर -02 , गैस चूल्हा -01 , ट्रैक्टर -02 एवं 6024 लीटर शराब जब्त किया गया है. 
पिछले 72 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 33 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 12200 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया है. 

Chhapra: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 14 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बनाली बाबा घाट पर दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा. आगामी 14 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा.

महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे. वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा ।

चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के अयोध्या मंदिर में परिषद के अध्यक्ष के के ओझा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।
वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

बंगाली बाबा घाट पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों का भी होगा जमावड़ा जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।

Chhapra: सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद आवास पर उनके 13वी पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ के महासचिव जाकिर अली ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे।

वही पत्रकार श्रीराम तिवारी ने कहा कि मृदुभाषी सरल स्वभाव तथा अपने कर्तव्य के प्रति सदा जागरूक रहते थे रणधीर और बहुत कम समय में लोगों के चहेते हो गए थे।

ज्ञात हो कि वर्ष 2009में पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में मौना चौक के पास उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया है ।वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए।

पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रणजीत सिंह, चंदन कुमार, सुबोध कुमार तिवारी, रीतीक कुमार, उमेश राय, सहित कई लोग शामिल थे।

Chhapra: 5 अप्रैल को सारण जिला के नगरा ओपी अंतर्गत अफउर गांव के राम जानकी ठाकुर बारी में हुई पुजारी की हत्या और चोरी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी गई ठाकुरबारी का सारा सामान जिसमें घंटी, हाथ घंटी, अखंड ज्योति ,दीपक ज्योति लुटिया ,पीतल का शिवलिंग, घंटी ,कटोरा ,शंकर भगवान की छोटी मूर्ति ,छोटा कमंडल को पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध शिवम कुमार पिता रमेश दास साकिन भगवानपुर सिमरा थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर वर्तमान पता थाना नगरा ओपी को गिरफ्तार कर सदन पूछताछ किया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शिवम कुमार द्वारा अपनी संलिप्तता नगरा रामजानकी मठ में हत्या में चोरी के मामले में स्वीकार करते हुए अपराध कर्मियों के नाम पते बताएं इनके निशानदेही पर मंदिर में चोरी के अन्य सामान तथा और मठ में हुए मूर्ति चोरी के सामान एवं चोरी के मोबाइल के साथ रिसीवर विवेक कुमार विवेक ज्वेलर्स थाना जैतपुर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शिवम कुमार ने स्वीकार किया कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर में अपने साथियों के साथ घूम घूम कर मौका मिलने पर चोरी करते थे तथा चोरी के सामान को मुजफ्फरपुर विवेक ज्वेलर्स को बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आज के क्रम में मठ पर पूर्व में चार-पांच दिन तक बैठे थे इस क्रम में उनकी पुजारी से जान पहचान भी हो गई घटना की रात्रि जब यह लोग चोरी कर रहे थे तो मठ के पुजारी मोहनदास की नींद खुल गई पुजारी महंत दास ने लोगों को पहचान लिया और टोक दिया इन लोगों को भेद खुल जाने का डर हो गया अतः इनलोगों ने मिलकर भेद खुल जाने के डर से वृद्ध पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी। इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगरा ओपीके ओपी प्रभारी सुनील प्रसाद और एसआईटी के सदस्यों की विशेष भूमिका रही

छपरा के रास्ते गोरखपुर होकर जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द

Chhapra: परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिये जाने लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं गाड़ियों का नियन्त्रण किया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई मुख्य ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने के साथ साथ परिचालन भी रद्द किया गया है.

निरस्तीकरण

लखनऊ जं. से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– पाटलिपुत्र से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 प्रस्थान करने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– ग्वालियर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा कचहरी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मथुरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 29, 31 मई, 02, 03, 05 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 02, 04, 06, 08 एवं 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 31 मई, 05 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 04 एवं 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 30 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 03 से 10 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 01, 04, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 30 मई, 02, 04 एवं 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 02 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अहमदाबाद से 04 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 02, 05, 06 एवं 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 01, 04, 05 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 29 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 30 मई से 09 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 29 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 30 मई से 09 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 31 मई, 02, 03, 05, 06 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– पनवेल से 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 03 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी से 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 30 मई, 04 एवं 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बापूधाम मोतिहारी से 31 मई, 05 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– हावड़ा से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– भागलपुर से 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

सीवान: गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के लालगढ़ हरिहरपुर गांव में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे एक ईंट भट्ठे के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक पक्ष के पांच व्यक्ति जख्मी हो गए. घायलों में खुश मोहम्मद के 3 पुत्र फतेह आलम, शाहीम आलम, मोहम्मद रहीम, लाल मोहम्मद का पुत्र सलीम मियां एवं रामदयाल यादव का पुत्र सुरेश यादव शामिल है.

जख्मी फतेह आलम ने बताया कि गांव के ही भानु सिंह की रंगदारी के कारण पिछले 2 सालों से उनका ईंट भट्ठा बंद था. ईंट भट्टे को लेकर कई बार मारपीट एवं झड़प हुआ है. बताया कि जनवरी माह में एसडीएम सीवान द्वारा उसके पक्ष में निर्णय दिया गया. फतेह आलम ने बताया कि आज रविवार को वह अपने भाइयों के साथ अपने ईट भट्ठे पर ईंट निकालने के लिए गया. इसी क्रम में पहले से घात लगाए भानु सिंह एवं उसके परिवार के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करके उसके तीन भाइयों सहित पांच लोगों को जख्मी कर दिया.

घायल सभी व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. फतेह आलम ने आरोप लगाया कि 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग भानु सिंह द्वारा की गई थी. रंगदारी नहीं देने के कारण आज घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है.घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे एवं एसडीएम रामबाबू बैठा सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया.

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को छपरा शहर के 19 परीक्षा केंद्रों पर हुई.

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया.

जिले के 19 केंद्रों पर इस परीक्षा में 9750 परीक्षार्थियों में शामिल होने वाले थे. परीक्षा द्वितीय पाली में 12:00 बजे मघ्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक की होगी.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

जिला मुख्यालय के राजकीय जिला स्कूल, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल, राजेन्द्र कॉलेजिएट, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेेज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, राजपुत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, विश्वेश्वर सेमीनरी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्युम अंसारी उच्च विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी, डॉ आर.एन.सिंह इविनिंग कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं डॉ सैयद महमूद उर्दू कन्या उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग के आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता डॉ गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है.

आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश को लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं.

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सेवित क्षेत्र पर्यटन एवं ऐतिहासिक विरासत की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध है. यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा बिहार की जनता को विश्वसनीय एवं किफायती रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. इस रेलवे के क्षेत्राधिकार में उत्तर प्रदेश के 37, उत्तराखण्ड के 02 तथा बिहार के 03 जिले पड़ते हैं साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे पड़ोसी देश नेपाल की परिवहन आवश्यकता की पूर्ति भी करती है.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रमुख पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक केन्द्रों से गुजरती है जिनमें प्रयागराज, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, गोरखपुर, मगहर, छपिया, लुम्बिनी, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, लखनऊ तथा मथुरा आदि प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त यह प्रकृति के नैसर्गिक विविधताओं से युक्त पर्वतीय क्षेत्र जैसे-नैनीताल, कौसानी, अल्मोड़ा, रानीखेत के लोकप्रिय रमणीय पर्वतीय स्थलों तथा जिम कार्बेट एवं दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जाने वाले पर्यटकों को रेल यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है.

पूर्वोत्तर रेलवे अपनी आधारभूत संरचना में निरन्तर विस्तार के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि में निरन्तर बेहतर कार्य करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है. पूर्वोत्तर रेलवे पर अधिकतर क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य हो जाने से इन पर्यटन स्थलों पर बड़ी सुगमता से पहुँचा जा सकता है.

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सेवित इन पर्यटन स्थलों में से अनेक महात्मा बुद्ध से सम्बन्धित हैं. पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में स्थित महात्मा बुद्ध के जीवन से सम्बन्धित प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का विवरण निम्नवत है.

गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर रेल खण्ड पर स्थित सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किमी. दूरी पर स्थित लुम्बिनी में राजकुमार सिद्धार्थ (गौतम) का जन्म हुआ था. सम्राट अशोक ने 249 ई. पूर्व में लुम्बिनी आकर 36 फुट ऊँचा एक स्तम्भ निर्मित कराया था, जिसमें लिखा है कि यहाँ बुद्ध का जन्म हुआ था. अशोक स्तम्भ, गौतम बुद्ध की माँ का महादेवी मन्दिर, एक पुराने मठ के अवशेष तथा कुछ नये स्तूप यहाँ पर देखने योग्य है. सिद्धार्थनगर शाक्य वंश की प्राचीन राजधानी कपिलवस्तु (पिपरहवा) पहुँचने हेतु रेल का निकटतम स्टेशन भी है.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 55 किमी. उत्तर-पूर्व में सड़क मार्ग पर कुशीनगर स्थित है. इसी स्थान पर गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतान्त में लिखा है कि वह स्थान जहाँ भगवान बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था, नगर के उत्तर-पूर्व की ओर हिरण्यवटी नदी (छोटी गण्डक) के पास साल वृक्षों के कुंजों में स्थित है. यहाँ विभिन्न बौद्ध बाहुल्य देशों की अपनी-अपनी वास्तुकला में निर्मित बौद्ध मन्दिर है. आधुनिक बर्मीज मन्दिर में भगवान बुद्ध की संगमरमर, कांस्य एवं लकड़ी की खूबसूरत तीन प्रतिमायें हैं. यहाँ एक पुस्तकालय भी है, जिसमें विभिन्न भाषाओं की पुस्तकें उपलब्ध हैं. पूर्वाेत्तर रेलवे के बड़ी लाइन खण्ड पर स्थित गोरखपुर, पडरौना एवं देवरिया सदर निकटतम रेलवे स्टेशन हैं, जहाँ से सड़क मार्ग द्वारा कुशीनगर पहुँचा जा सकता है.

सारनाथ के प्रसिद्ध बौद्ध अवशेष पूर्वाेत्तर रेलवे के सारनाथ रेलवे स्टेशन के निकट है. इसकी पहचान मृगदाव या हिरणपार्क से होती है. वर्षों की तपस्या के बाद गौतम बुद्ध को यहीं पर परम ज्ञान प्राप्त हुआ और वे भगवान बुद्ध कहलाये. उन्होंने यहीं पर अपने पाँच शिष्यों को पहली शिक्षा दी और यहीं से धर्मचक्र प्रवर्तन आरम्भ कराया. सम्राट अशोक ने कई स्तूपों का निर्माण कराया. यहाँ की बहुत सारी इमारतों को आक्रमणकारियों ने भारी नुकसान पहुँचाया, फिर भी सारनाथ में बहुत कुछ दर्शनीय हैं. पुरातात्विक संग्रहालय में भारत सरकार का राष्ट्र चिन्ह अशोक स्तम्भ जो कि खुदाई में मिलने के बाद यहाँ रखा गया है और इसमें अनेक बौद्ध स्थापत्य के नमूने प्रदर्शित किये गये हैं. यहाँ पर चीनी मंदिर, जैन मंदिर तथा तिब्बत मंदिर आदि अन्य दर्शनीय स्थल हैं.

प्राचीन कौशल राज्य की राजधानी श्रावस्ती, गोण्डा-बढ़नी बड़ी लाइन रेल खण्ड पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से 29 किमी. दूर स्थित है. यह नगर वर्तमान में सहेत-महेत या टॉप्सी-टर्वी टाउन के नाम से जाना जाता है. भगवान बुद्ध ने यहीं पर अपने जीवन के 24 वर्षाकाल व्यतीत किये. सहेठ-महेठ दो अलग-अलग स्थल हैं, जो कि एक दूसरे से 01 किमी. की दूरी पर स्थित हैं। सहेठ का सम्बन्ध जैतवन के अवशेषों से है जबकि महेठ श्रावस्ती के अवशेषों से सम्बद्ध है. महेठ में अंगुलिमाल का विशाल स्तूप तथा सुदत्त का स्तूप दर्शनीय है. श्रावस्ती, बलरामपुर बहराइच सड़क मार्ग पर स्थित है.

तरबूज तोड़ने जा रहे लोगों की नाव पलटी, 3 की मौत

Saran: गंडक नदी में नाव डूबने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास हुआ. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की बारात लौटकर आने के बाद रिश्तेदारी में आए लड़के गंडक नदी में तरबूज तोड़ने के लिए चले गए. डेगी नाव पर सवार होकर नदी पार करने लगे. बीच नदी में नाव पहुंचने के बाद डगमगाने लगी और एकतरफा होकर नदी में डूब गई. नाव पलटने से नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए. शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और गोताखोर रेस्क्यू में जुटे हैं.

लापता लोगों में तीन लोग की पहचान लगुनिया निवासी विजय राय (40वर्ष), विजयर राय के पुत्र रितिक कुमार (13वर्ष) और रिश्तेदारी में आये मढ़ौरा के संजय कुमार (14 वर्ष) के रुप मे हुई है. गंडक नदी के धारा में तेज बहाव होने के कारण लापता लोगों को तलाशने में परेशानी हो रही है. स्थानीय नाविक और गोताखोर कर रहे तला शनाव पलटने की खबर के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

स्थानीय गोताखोर और नाविकों के मदद से लापता लोगों का खोजबीन किया जा रहा है. नाव पर कितने लोग सवार थे. इसका निश्चित जानकरी नहीं मिल सका है, लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया कि 5 लोग के सवार थे. फिलहाल लापता लोगो को ढूंढने के लिए NDRF और SDRF की टीम को बुलाया जा रहा है.

19 केंद्रों पर हुई बीपीएससी की सीडीपीओ की परीक्षा

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को छपरा शहर के 19 परीक्षा केंद्रों पर हुई.

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया.

जिले के 19 केंद्रों पर इस परीक्षा में 9750 परीक्षार्थियों में शामिल होने वाले थे. परीक्षा द्वितीय पाली में 12:00 बजे मघ्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक की होगी.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

जिला मुख्यालय के राजकीय जिला स्कूल, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल, राजेन्द्र कॉलेजिएट, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेेज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, राजपुत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, विश्वेश्वर सेमीनरी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्युम अंसारी उच्च विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी, डॉ आर.एन.सिंह इविनिंग कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं डॉ सैयद महमूद उर्दू कन्या उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग के आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता डॉ गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है.आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश को लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जलालपुर :यूएस एग्री सीड्स कंपनी के द्वारा जलालपुर के होटल शिवम सह चटकारा रेस्टोरेंट परिसर में प्रेरक किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यूएस एग्रीसीड्स के डीजीएम रवीद्र सिंह एवं एरिया डेवलपमेंट ऑफिसर नितेश तिवारी के द्वारा जिला प्रेरक किसानों का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें धान की उत्तम वैरायटी यूएस 362 और यूएस 380 के बारे में अधिक पैदावार करने के बारे मे बताया गया. सही तरीका से धान के इस फसल की रोपाई की जाए तो सबसे अधिक पैदावार होगी. कंपनी द्वारा कई किसानों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया. उपस्थित किसानों नागेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, मुकुल प्रसाद गणेश कुमार सहित जिले के सैकड़ों किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्नत खेती की जानकारी प्राप्त की.

भेल्दी: छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स पलगवा पुल के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसके साथ दूसरे युवक घायल हो गया। भेल्दी पुलिस ने दोनों को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया मृतक का पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भीठी शिव नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल उसी गांव के कामेश्वर सिंह का पुत्र शशि कुमार बताया जाता है।दोनों बाइक पर सवार होकर

अपने घर से हाजीपुर जा रहे थे। तभी सराय बक्स विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार कर मौके से फरार हो गई।घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए ले गई मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।