19 केंद्रों पर हुई बीपीएससी की सीडीपीओ की परीक्षा

19 केंद्रों पर हुई बीपीएससी की सीडीपीओ की परीक्षा

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को छपरा शहर के 19 परीक्षा केंद्रों पर हुई.

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया.

जिले के 19 केंद्रों पर इस परीक्षा में 9750 परीक्षार्थियों में शामिल होने वाले थे. परीक्षा द्वितीय पाली में 12:00 बजे मघ्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक की होगी.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

जिला मुख्यालय के राजकीय जिला स्कूल, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल, राजेन्द्र कॉलेजिएट, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेेज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, राजपुत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, विश्वेश्वर सेमीनरी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्युम अंसारी उच्च विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी, डॉ आर.एन.सिंह इविनिंग कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं डॉ सैयद महमूद उर्दू कन्या उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग के आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता डॉ गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है.

आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश को लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें