रेल टिकट जांच: 346 यात्रियों से वसूले गए 1, 99 हजार 280 रुपए जुर्माने की राशि

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक-2 जंग बहादुर राम के नेतृत्व में 19 मई 2022 को वाराणसी सिटी -मऊ-बलिया रेल खण्ड को आधार बनाकर वाराणसी सिटी, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा मऊ, बलिया एवं वाराणसी सिटी रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों यथा छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सीतामढ़ी लिक्षवी एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस, बनारस-भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, शाहगंज-बलिया तथा बलिया – शाहगंज अनारक्षित गाड़ी में सघन टिकट चेकिंग की गई है.

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ 08 टिकट निरीक्षकों एवं 06 रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 346 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु 199280( एक लाख निन्यानबे हजार दो सौ अस्सी रूपये) की वसूली की गई है. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

यू डायस प्रपत्र भरने के लिए मास्टर ट्रेनर को किया गया प्रशिक्षित

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में यू डाइस डेटा संग्रह प्रपत्र भरने को लेकर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा शारिक अशरफ ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में डीपीओ श्री अशरफ ने कहा कि यू डाइस आंकड़ा संग्रह प्रपत्र सभी विद्यालयों के द्वारा भरा जाना है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने अपने प्रखंडों के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सरकारी एवं निजी विद्यालयों का संग्रह प्रपत्र निर्धारित समयावधि के अंदर जमा करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर के जरिए इसका अपडेशन करना सुनिश्चित करें.

जिससे कि निर्धारित समय अवधि में यह कार्य पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि डेटा संग्रह प्रपत्र से ही योजना निर्माण में सहायता मिलती है. सभी प्रधानाध्यापक अपने यू डाइस प्रपत्र में सही-सही आंकड़ों का समावेश करें. मुख्य रूप से दिव्यांग जनों की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिससे कि सरकार को योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन में सहायता मिल सके.

वही समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी सरफराज अहमद ने यू डाइस प्रपत्र 2021-22 के कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया. साथ ही साथ उनसे फीडबैक भी लिया गया.

प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी एवं मास्टर ट्रेनर से निर्धारित समयावधि के अंदर यू डाइस प्रपत्र को पूर्णरूपेण अपडेशन का काम संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिससे कि सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता मिले. मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ सर्व शिक्षा अभियान के स्नेहा प्रयदर्शी, मनोज कुमार, इंसाफ अली अंसारी सहित कई उपस्थित थे.

इसुआपुर: गुरुवार को अपरान्ह 3:30 बजे आई भयानक आंधी तूफान से इसुआपुर में भारी तबाही मची है. वही संढ़वारा बाजार के दर्जनों दुकान आंधी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 33 हजार तथा 11 हजार के भी के पोल मुड़कर सड़क पर गिर गए हैं. जिससे छपरा सत्तर घाट सड़क पर परिचालन अवरुद्ध हो गया है. जिस कारण गाड़ियों की मिलों लम्बी कतार लग गई है.

इसुआपुर के विद्युत विभाग के जेई चंद्रशेखर कुमार के देखरेख में विद्युत स्तंभों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जे ई ने बताया की इसुआपुर में बिजली बहाल होने में 2 दिन लग सकता है. वही गरीब दुकानदारों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है.

लोगों ने बताया अपनी लम्बी जिंदगी में इस तरह का आंधी का प्रकोप नहीं देखा है. यह आंधी उड़ीसा के भुवनेश्वर में आई आंधी के सामान खतरनाक है .जहां पर 33 हजार केभी के मोटे तथा बड़े बिजली हस्तम आंधी के दबाव को नहीं झेल सके . और हवा के दबाव से पतले तार के समान मुर कर जमींदोज हो गए है.

Chhapra: एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद्द अरुण कुमार सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इंटर के विद्यार्थियों के लिए पूर्व से चलते आ रहे निःशुल्क मासिक टिकट व्यवस्था को पुनः बहाल कर ने की मांग की है.

रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने मांग की है कि कोरोना महामारी से आक्रान्त होने के पूर्व इन्टरमीडिएट कक्षा तक के छात्रों तथा स्नातक कक्षा तक की छात्राओं को अपने घर से शिक्षण संस्थान तक आने-जाने के लिए भारतीय रेल द्वारा निःशुल्क रेलवे मासिकटिकट उपलब्ध कराया जाता था. प्रथम लॉकडाउन के समय यह सुविधा बन्द की गई, जो अब तक बन्द है.

उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व की भाँति निःशुल्क मासिक रेलवे टिकट प्रदान करने हेतु आदेश देने की मांग की है. ताकि छात्रों को रेलवे के माध्यम से अपने शिक्षण संस्थान आने जाने में परेशानी ना हो और वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें.

पूर्व प्राचार्य ने बताया कि रेलवे के इस व्यवस्था से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी राहत मिलती थी. जिसे पुनः लागू करने से छात्रों को इसका लाभ मिल पायेगा.

Chhapra: सारण जिला में अवैध बालू के कारोबारियों पर लगाम लगाने हेतु लगातार छापामारी कर अवैध बालू से लदे हुए ट्रकों की जब्ती एवं अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के दिशा निर्देश में प्रशासन ने 17 मई 2022 को प्रातः काल 9:00 बजे से लेकर देर रात्रि 2:30 बजे तक सारण के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही छपरा मशरक एस एच- 90 पर अवैध बालू के एवं ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को छापामारी कर जब्त किया.

छापामारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी मरौढा योगेंद्र कुमार एवं अनुमंडल पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बैठाने किया. कुल 35 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त करते हुए कुल 9 गिरफ्तारियां की गई. अवैध बालू की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है. जब्त ट्रकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.

मई महीने में अब तक 212 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया की अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में बालू के अवैध कारोबार पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र में सारण पब्लिक स्कूल के स्कूली वैन में अचानक आग लगने के अफरा तफरी मच गयी. वैन में जब आग लगी उस वक़्त बच्चे भी सवार थे और स्कूल से घर वापस जा रहे थे. हालांकि चालक ने सूझ बुझ का परिचय दिया और बच्चों को तुरंत वैन से सुरख्सित बाहर निकलने में कामयाब रहा.


मिली जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ स्कूली वैन में 10 बच्चे-बच्चियां सवार थें. जानकारी के अनुसार स्कूली वैन चालक गाड़ी खराब होने पर रोककर उसे देखने लगा. इसी बीच इंजन में तेल का पाइप लिक दिखा. जिससे आग लग गयी.

आग की लपट देखकर बच्चे वैन से कूद कर भागने लगे. गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी जलकर राख हो गयी.

गर्मी में वाहन में आग लगने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं. ऐसा वाहनों के सही देख रेख ना होने के कारण होता है.

पटना: पर्यावरण और नदी प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज गंगा नदी पुनीत सागर अभियान के तहत 60 एनसीसी कैडेटों का एक जत्था पटना के गायघाट से भागलपुर के लिए रवाना हुआ।

बिहार और झारखंड के एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित इस अभियान में कुल 60 कैडेट में 35 लड़के और 25 उत्साही लड़कियां शामिल हुई, जो पटना से भागलपुर की लगभग 265 किलोमीटर की दूरी 12 दिनों में तय करेंगे। 03डी.के. वेलर नावों, 02 इंटरप्राइज नावों और 03 जेमिनी नावों पर सवार ये कैडेट गंगा की तरंगों को पार करते हुए न केवल नदी प्रदूषण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगी. बल्कि इनको रात्रि नेविगेशन को सीखने और समझने का भी मौका मिलेगा।

इससे नेतृत्व क्षमता व महत्वपूर्ण सोच और समस्या को सुलझाने की क्षमता विकसित होगी। इससे पहले इस अभियान को एक भव्य समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आज पटना के गांधी घाट से रवाना किया गया।

30 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति हो सकता है हाई ब्लडप्रेशर का शिकार

छपरा का प्रसिद्ध मलाई बर्फ, क्या आपने चखा है इसका स्वाद!

राज्यसभा चुनाव: बिहार की पांच सीटों समेत देश के 57 सीटों 10 जून को मतदान

अब छपरा में होगी NDA की एकीकृत तैयारी, AND पब्लिक स्कूल शुरू करेगा बैच

चोकर के बोर से लदे ट्रक से 4 हज़ार लीटर से अधिक शराब बरामद

Patna: बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों समेत 15 राज्यों के 57 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है.

24 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा. 10 जून 2022 को होगा मतदान, उसी दिन काउंटिंग होगी.

बिहार से फिलहाल इन पांच सीटों पर गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे, मीसा भारती, रामचंद्र प्रसाद सिंह सदस्य हैं, जबकि शरद यादव के इस्तीफे से एक सीट खाली है.

– अनुवांशिक रूप से होती है हाइपरटेंशन की बीमारी
– साल में एक बार ब्लडप्रेशर व ब्लडशुगर जांच जरूरी
– “अपने रक्तचाप को सही से मापें, नियंत्रण में रखें व ज्यादा जीवन जीएं ” है इस वर्ष हाइपरटेंशन दिवस का थीम

लोगों को हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप (हाई ब्लडप्रेशर) के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को उच्च रक्तचाप होने के लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी जाती है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के उच्च रक्तचाप की जांच करते हुए उन्हें इससे सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई। इस वर्ष विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का थीम “अपने रक्तचाप को सही से मापें, नियंत्रण में रखें व ज्यादा जीवन जीएं ” रखा गया है।

परिवार के सदस्यों से भी अनुवांशिक रूप से होती है हाइपरटेंशन की बीमारी
सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप धीरे-धीरे नजर आने वाला रोग है, जिसका पता लोगों को देर से चलता। खराब जीवनशैली के कारण होने वाले उच्च रक्तचाप से लोग 30 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र में शिकार होते हैं। कभी कभी परिवार के सदस्यों का उच्च रक्तचाप के शिकार होने पर आनुवंशिक रूप से उनके बच्चे भी इसका शिकार हो जाते हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए लोगों को 30 वर्ष की उम्र के बाद हर साल एक बार अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाना चाहिए। जांच के बाद अगर किसी का रक्तचाप ज्यादा है तो इसका इलाज कराना चाहिए क्योंकि 80 से 85 प्रतिशत लोगों में उच्च रक्तचाप का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता। कभी कभी कुछ लोगों को यह बीमारी जीवन के अंतिम समय में हृदयघात, लकवा, किडनी फेल के रूप में प्रकट होता है जो जानलेवा होता है। इसलिए इस बीमारी को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है। इससे सुरक्षा के लिए लोगों को साल में एक बार अपनी जांच करवानी जरूरी है।

उच्च रक्तचाप के कारण
• अधिक वजन व मोटापा
• शराब/तम्बाकू का अत्यधिक सेवन
• गुर्दा की बीमारी
• तनाव का होना
• अत्यधिक नमक का सेवन
• परिवार के किसी सदस्य के उच्च रक्तचाप से ग्रसित होने का इतिहास

बचाव हेतु खुद का ध्यान रखना जरूरी
उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों को बचाव के लिए खुद का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए लोगों को अपना वजन नियंत्रित रखना, शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि, संतुलित आहार, फल व सब्जियों का सेवन, रक्तचाप की नियमित जांच, चिकित्सकीय सलाह पर आवश्यक दवाइयों का सेवन, शराब/तम्बाकू का सेवन वर्जित करना, तनाव से दूर रहना तेल,घी,नमक का सेवन कम करना आदि का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

Chhapra: गर्मी के दिनों में आपने छपरा शहर में बिकने वाली खास मलाई बर्फ खायी होगी. इसकी खासियत यह है कि यह बर्फ के साथ दूध से बनी मलाई से बनायीं जाती है और इसे मिटटी के बर्तन में परोसा जाता है. जिससे मिटटी की सोंधी खुशबू  लिए यह और भी स्वादिष्ट हो जाती है.

शहर के हर मोहल्ले में आपको इस मलाई बर्फ के ठेले दिख जायेंगे. स्वाद ऐसा की एक बार खाने के बाद और खाने का मन करे.

छपरा में इस मलाई बर्फ को 15 वर्षों से बेच रहे संतोष बनाते है कि पहले की अपेक्षा मलाई वर्फ का दाम समय के साथ बढ़ा जरुर है पर इसका स्वाद आज भी बरक़रार है. लोग इसे बहुत ही पसंद करतें है. इसे बनाने के लिए पहले मिटटी के बर्तन में मशीन के सहारे बर्फ को घसा जाता है फिर दूध से बनी मलाई डाली जाती है.

गर्मी के मौसम में ठंडक देता यह मलाई बर्फ छोटों से लेकर बुजुर्गों की पसंद है. छपरा से बाहर रहने वाले लोग जब भी छपरा आते है इसे जरुर चखते हैं

आप इस मलाई बर्फ को कितना पसंद करतें है कमेंट कर जरुर बताइयेगा.

छपरा टुडे डॉट कॉम ब्यूरो की रिपोर्ट

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल में जल्द ही एनडीए की तैयारी हेतु एक नया बैच एक जून से शुरू किया जा रहा है. इस बैच के तहत छात्र एनडीए, सीयूईटी और सीबीएसई बोर्ड (बारहवीं कक्षा) के लिए एकीकृत तरीके से तैयारी कर सकेंगे.

प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से अब बिहार के बच्चे पहले से ज्यादा संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. एकीकृत प्रतियोगी तैयारी बैच शुरू करने का निर्णय एनडीए, सीयूईटी और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम के बीच समानता और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.

एनडीए परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्कूल ने बायजू कोचिंग के साथ समझौता किया है. ताकि छात्रों को एनडीए प्रतियोगिता के प्रमुख विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिले. स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों को बायजू द्वारा एनडीए के सभी कोचिंग पाठ्यक्रमों पर 30% की छूट दी जाएगी.

आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल बिहार में बायजू के साथ इस तरह का समझौता करने वाला पहला संस्थान बन गया है.

प्राचार्य ने बताया कि हम एकीकृत प्रतियोगी तैयारी बैच के माध्यम से छपरा के और देश के एनडीए लेवल फैकल्टी से पढ़ने की सुविधा छात्रों को उपलब्ध करा रहे है.

एकीकृत प्रतियोगी तैयारी बैच में किसी भी छात्र का प्रवेश तभी दिया जाएगा जब वे स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे. यह प्रवेश परीक्षा 29 मई 2022 (सुबह 10 बजे) को न्यू ए.एन.डी हाई स्कूल, तेलपा में आयोजित की जाएगी. कोई भी इच्छुक छात्र विशेष जानकारी के लिए स्कूल कार्यालय से संपर्क कर सकते है.

Chhapra: गरखा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने 4604.4 लीटर विदेशी शराब बरामद कर किया है. इस मामले में  एक दस चक्का ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. 
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गरखा थानान्तर्गत ग्राम ठीकहा मरीचा स्थित मिश्री लाल सिंह के बंद पड़े चिमनी भट्ठा के पास एक दस चक्का ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब उतरवाकर सप्लाई किया जा रहा है.

सूचना के सत्यापनोपरांत पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर ट्रक से 4604.4 लीटर विदेशी शराब एवं शराब की सप्लाई हेतु प्रयोग किये जाने वाले एक ट्रैक्टर जब्त किया गया.
इस संबंध में गरखा थानान्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.