यू डायस प्रपत्र भरने के लिए मास्टर ट्रेनर को किया गया प्रशिक्षित

यू डायस प्रपत्र भरने के लिए मास्टर ट्रेनर को किया गया प्रशिक्षित

यू डायस प्रपत्र भरने के लिए मास्टर ट्रेनर को किया गया प्रशिक्षित

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में यू डाइस डेटा संग्रह प्रपत्र भरने को लेकर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा शारिक अशरफ ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में डीपीओ श्री अशरफ ने कहा कि यू डाइस आंकड़ा संग्रह प्रपत्र सभी विद्यालयों के द्वारा भरा जाना है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने अपने प्रखंडों के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सरकारी एवं निजी विद्यालयों का संग्रह प्रपत्र निर्धारित समयावधि के अंदर जमा करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर के जरिए इसका अपडेशन करना सुनिश्चित करें.

जिससे कि निर्धारित समय अवधि में यह कार्य पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि डेटा संग्रह प्रपत्र से ही योजना निर्माण में सहायता मिलती है. सभी प्रधानाध्यापक अपने यू डाइस प्रपत्र में सही-सही आंकड़ों का समावेश करें. मुख्य रूप से दिव्यांग जनों की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिससे कि सरकार को योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन में सहायता मिल सके.

वही समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी सरफराज अहमद ने यू डाइस प्रपत्र 2021-22 के कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया. साथ ही साथ उनसे फीडबैक भी लिया गया.

प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी एवं मास्टर ट्रेनर से निर्धारित समयावधि के अंदर यू डाइस प्रपत्र को पूर्णरूपेण अपडेशन का काम संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिससे कि सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता मिले. मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ सर्व शिक्षा अभियान के स्नेहा प्रयदर्शी, मनोज कुमार, इंसाफ अली अंसारी सहित कई उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें