Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना में मुबारकपुर में घटित घटना एवं संबंधित कांडों की समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) संजय सिंह द्वारा की गई ।

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था)  ने मांझी थन में शनिवार को मांझी थाना कांड संख्या – 38/23 (हत्या)में अब तक गिरफ्तार व कुर्की किये गये अभियुक्तों के विरोध शीघ्र आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी असमाजिक तत्व के द्वारा विधि- व्यवस्था बिगाड़ने अथवा तनाव फैलाने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सारण पुलिस के डावर मांझी थाना कांड संख्या 38/23 (हत्या) में कुर्की किये गये 04 अभियुक्तों के विरोध धारा- 174(A) भा0 द0 वि0( द0प्र0स0 की धारा- 82 के अधीन उद्धोषणा पर भी हाजिर न होना) के तहत मांझी थाना कांड संख्या- 45/23, दिनांक-11/02/23 दर्ज किया गया है।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में प्राध्यापक तथा बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो रणजीत कुमार ने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर को पत्र भेजकर बिहार के विभिन्न माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में तीन साल तक सेवा दे चुके अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने की मांग किया है।

विदित हो कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए इन शिक्षण संस्थानों में हजारों अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जो नियमित एवम स्थायी रूप से नियुक्त नियोजित शिक्षकों एवम सहायक प्राध्यापकों के समान ही योग्यता रखते हैं और इनकी नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन किया गया है लेकिन अतिथि शिक्षकों की सेवा शर्त पूर्णतः अमानवीय एवम शोषणकारी है।

इन शिक्षकों को नियमित शिक्षकों को हासिल मूलभूत सुविधाओं एवम अधिकारों से वंचित रखा गया है। इन्हें न तो आकस्मिक अवकाश मिलता है और न ही बीमार होने पर चिकित्सा अवकाश की सुविधा हासिल है। इनकी सेवा निरंतरता भी संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की भलमनसाहत एवम रहमोकरम पर आधारित है। इस वजह से तमाम विद्वता एवम योग्यता के बावजूद अतिथि शिक्षक हीन भावना एवम कुंठा के शिकार हो रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में भी इनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है और सामाजिक स्तर पर भी ये प्रताड़ना के शिकार हैं। चूंकि अहर्ता और योग्यता के स्तर पर नियमित एवम अतिथि शिक्षकों में कोई अंतर नहीं है इसलिए वैसे अतिथि शिक्षक जो तीन साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं, उनकी सेवा नियमित कर दिया जाए । इससे सरकार को योग्य शिक्षक मिल जाएंगे और अतिथि शिक्षकों की सेवा संबंधी अनिश्चितता भी समाप्त हो जाएगी। न्याय के आधार पर विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार से इन शिक्षकों को बहुत उम्मीद है।

वाराणसी: अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन शनिवार को अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचीं। यहां उन्होंने खंडहर परिसर स्थित धमेख स्तूप का अवलोकन कर भगवान बुद्ध के जीवन और उनके महात्म्य को समझने का प्रयास किया और कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को देखकर मैं प्रभावित हुई।

सारनाथ की यात्रा के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने पुरातात्विक खंडहर परिसर, चौखंडी स्तूप, पुरातात्विक संग्रहालय,अशोक की लाट आदि का अवलोकन किया। इस दौरान वे लगातार अपने गाइड से जानकारी जुटाती रहीं।

महात्मा बुद्ध के जन्म से महापरिनिर्वाण तक की जानकारी लेने के बाद लौटते समय हिलेरी क्लिंटन ने विजिटर बुक में यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को देखकर मैं प्रभावित हुई।

आगे हिलेरी क्लिंटन ने लिखा कि हमें यह बताने और पढ़ाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि इसी क्षेत्र से बौद्ध धर्म की शुरुआत हुई।

अपरान्ह बाद हिलेरी क्लिंटन बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके पहले उन्होंने बीते शुक्रवार को हस्तशिल्प उत्पाद की दुकान से खिलौने खरीदे। छावनी स्थित साड़ी की दुकान पर बनारसी ब्रोकेड, बनारसी दुपट्टे भी खरीदे।

यहां उन्होंने हथकरघे पर रेशम की बुनाई देखी और उसकी तस्वीरें उतारीं। कुछ देर तक उन्होंने बनारसी उत्पाद की भी जानकारी ली।

नागपुर: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 91 रनों पर सिमट गई और मैच एक पारी और 132 रनों से हार गई।

दूसरी पारी में 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम, अश्विन ने लिए 5 विकेट

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहली पारी जैसा ही रहा। दूसरी पारी में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी और 52 रन पहुंचते-पहुंचते उन्होंने उस्मान ख्वाजा (05), डेविड वॉर्नर (10), मैट रेनशॉ (02) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (06) पवेलियन भेज दिया, जबकि जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (17) को अपना शिकार बनाया।

64 के कुल स्कोर पर अश्विन ने एलेक्स कैरी (10) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। जडेजा ने पैट कमिंस (01) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। अक्षर ने 75 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी (02) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। 88 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन (08) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। 91 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया और भारत को एक पारी और 132 रनों से जीत दिला दी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 5, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 व अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में बनाए 400 रन, रोहित शर्मा ने लगाया शतक

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए। जबकि रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। जडेजा ने 60 और अक्षर ने 84 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद शमी ने भी महत्वपूर्ण 37 रनों की पारी खेली। भारत को पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने सात, पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 177 रन, जडेजा ने झटके 5 विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37,एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए।

भारत की तरफ से रवीन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से नई दिल्ली में खेला जाएगा।

 

नागपुर, 11 फ़रवरी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए।

 

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए। जबकि रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। जडेजा ने 60 और अक्षर ने 84 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद शमी ने भी महत्वपूर्ण 37 रनों की पारी खेली।

 

भारत को पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए।

 

भारत को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। 76 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने 20 रन बनाए।

 

इसके बाद रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी को 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर अश्विन 23 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 135 के कुल स्कोर पर मर्फी ने पुजारा को आउट कर मैच में अपना तीसरा विकेट लिया। पुजारा ने 7 रन बनाए। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 12 रन बनाकर मर्फी का चौथा शिकार बने। सूर्यकुमार यादव भी असफल रहे और 8 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

 

इसके बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने छठें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने अपने करियर को 9वां शतक भी पूरा किया। 229 के कुल स्कोर पर रोहित की पारी का अंत कमिंस ने किया। कमिंस ने रोहित को बोल्ड किया। रोहित ने 212 गेंदों पर 15 चौंको और 2 छक्के की बदौलत 120 रन बनाए। टॉड मर्फी ने श्रीकर भरत को बोल्ड कर मैच का अपना पांचवां विकेट लिया।

 

इसके बाद अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा के बीच आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को मर्फी ने जडेजा को बोल्ड कर तोड़ा। जडेजा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अक्षर के साथ नौवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। 380 के कुल स्कोर पर मर्फी ने शमी को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शमी ने 47 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए। 400 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्ता पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। अक्षर ने 84 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने सात विकेट , पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 177 रन, जडेजा ने झटके 5 विकेट

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37,एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए।

 

भारत की तरफ से रवीन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड उछलकर 87 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 1.89 डॉलर यानी 2.24 फीसदी उछलकर 86.39 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.66 डॉलर यानी 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

अंकारा/दमिश्क, 11 फरवरी (एजेंसी ): भूकंप से तबाह हो चुके यूरोप के पास बसे पश्चिम एशिया के दो देश तुर्किये और सीरिया में छह दिन से मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही है। अब तो अपनों के शव देखकर हृदय को झकझोर देने वाला आर्तनाद तक शांत हो चुका है। इनदेशों ने 7.8 की तीव्रता वाला शक्तिशाली झटका झेला है। मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस आपदा में अब तक 24,000 से अधिक लोगों की जान गई है। तुर्किये में 19 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैंं। बाकी लोग सीरिया के हैं।

विश्व बैंक ने भूकंप से प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिए 1.78 अरब डालर की सहायता स्वीकृत की है। यह धनराशि राहत और बचाव कार्यों के अलावा पुनर्निर्माण पर खर्च की जाएगी। भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर अंताक्या, सान्लिउर्फा और अलेप्पो हैं।दक्षिण मध्य तुर्की के अंताक्या शहर की आबादी करीब 2.50 लाख थी। इस शहर का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है। पूर्व में सान्लिउर्फा का भी यही हाल है। इस शहर को सीरियाई संस्कृति का प्रमुख केंद्र माना जाता है।अलेप्पो शहर भी खंडहर बन चुका है।

बारिश और बर्फबारी के बीच धीमी गति से चल रहे राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे के ढेर में एक ऐसा किशोर भी मिला है जो मूत्र पीकर जिंदा रहा। बचाव दल ने उसे निकालकर अस्पताल भेजा है। किशोर अदनान मुहम्मद कोरकुट भूकंप के केंद्र बिंदु रहे गाजियनटेप शहर के नजदीकी इलाके में मिला है।

गाजियनटेप के आसपास करीब डेढ़ करोड़ लोगों की आबादी भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। यहां शायद ही कोई मकान या बड़ा भवन क्षतिग्रस्त होने से बचा हो। बीतते समय के साथ लोगों के जिंदा मिलने की संभावना क्षीण होती जा रही है। भारत सहित कई देश और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां राहत और बचाव के कार्य में जुटी हैं।

मलबे में किसी के जिंदा बचने की उम्मीद छोड़ चुके बचाव दल के लिए यह अनुभव खुश कर देने वाला रहा। बचाव दल के प्रमुख स्टीवन बायर ने बताया कि जीनेप काहरामन (40) कंक्रीट के एक ब्लाक के नीचे जिंदा मिलीं। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एक घर में चार दिनों से फंसा दस दिन का बच्चा और उसकी मां शुक्रवार को सुरक्षित निकाली गईं। लोगों ने उन्हें देखकर इसे ईश्वर का चमत्कार कहा।

Chhapra: सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के मुबारकपुर गाँव में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई और हत्याकांड मामले में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद छपरा परिसदन में उन्होंने कहा कि घटना घटी ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम संवेदना व्यक्त करने आई थी.

उन्होंने कहा कि सरकार के दबाब में जिला प्रशासन धारा 144 का उल्लंघन कर रही है। अपराधी ने अपराध किया है। अपराधी को पकड़ कर जेल में डाला जाए और उसे स्पीडी ट्रायल चलाकर एक महीने में फांसी की सजा दिलाने का काम किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रशासन कुर्की के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। उन्हे कुछ तो बगल के राज्य से सीख लेना चाहिए. अपराधीको यदि ध्वस्त नहीं करेंगे तो कोई अपराधी सरेंडर करेगा क्या? अपराधी के घरों को ध्वस्त कीजिए. ये खानापूर्ति से सरकार नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि हम सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह लापरवाह है। क्योंकि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और जिला प्रशासन भी उसी राह पर चल रही है। मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने, मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रुपया मुआवजा देने की मांग उन्होंने राज्य सरकार से की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, रंजीत सिंह , विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जनक सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू समेत अन्य लोगों उपस्थित थें।

 

आज का पंचांग

दिनाँक11/02/2023 दिन शनिवार,फाल्गुन कृष्णपक्ष तिथि पंचमी ,सुबह 09:08 उपरांत षष्ठी,नक्षत्र चित्रा,सुबह 01:40 12 /02/23 उपरांत स्वाति ,चन्द्र राशि कन्या,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:28 सुबह,सूर्यास्त 05:40संध्या,चंद्रोदय10:34 रात्रि,चंद्रास्त 09:36 सुबह,लगन मकर 06:37 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
काल 06:28 सुबह 07:52 सुबह,शुभ 07:52 सुबह 09:16 सुबह, रोग 09:16 सुबह10:40 सुबह,उद्देग 10:40 सुबह12:04 सुबह, चर 12:04 सुबह 01:28 दोपहर,लाभ 01:28 दोपहर 02:52 दोपहर,अमृत 02:52 दोपहर 04:16 शाम,काल 04:16 शाम 05:40 शाम,राहुकाल:,सुबह 09:16 से10:40 सुबह,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:41 से12:26 दोपहर दिशाशूल, पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा 
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
2
लकी कलर 
ग्रे 
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। परिवार की चिंता रहेगी। आय से व्यय अधिक होंगे।विश्वास से हानि हो सकती है।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
महरूम 
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बचें। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है।

लकी नंबर
6
लकी कलर 
आसमानी 
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। ध्यान से काम करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
संतरी 
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर 
हरा 
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर 
सफेद 
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
सलेटी 
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी। नौकरी में पदोन्नाति के योग हैं। आलस्य से बचकर रहें। 
लकी नंबर
3
लकी कलर 
केशरी 
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर 
नीला 
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
पीला 
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। परिवार में तनाव रहेगा। 
लकी नंबर
5
लकी कलर 
गुलाबी 
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरों के बाद अब वीडियो भी सामने आ गया है। सिद्धार्थ-कियारा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शेरशाह जोड़ी कियारा और सिद्धार्थ की शादी की पहली झलक देखने के लिए फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा था। दोनों की शादी की एक भी फोटो सामने नहीं आ रही थी लेकिन जब कपल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं हैं। अब उनकी शादी का खूबसूरत वीडियो देखने के बाद लोग शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री देखी जा सकती है। वीडियो देख कोई भी इनका दीवाना हो जाएगा।

इस वीडियो में कियारा की एंट्री बेहद रॉयल अंदाज में देखी जा सकती है। दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा की शादी में वीवीआईपी लोग शामिल हुए थे, ऐसे में भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस वजह से कोई फोटो सामने नहीं आई। शादी की झलक देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस इस शेरशाह जोड़ी पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

निक्षय मित्र बने सारण के जिलाधिकारी, टीबी के 5 मरीजों को लिया गोद

मरीजों के इलाज तथा पोषण का रखेंगे ख्याल

निक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों का सहयोग करें समाज के सक्षम लोग

Chhapra: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र योजना में सारण के जिलाधिकारी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 5 मरीजों को गोद लिया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में गोद लिए 5 और टीबी मरीजों के बीच पोषण सामग्री का वितरण किया। 6 माह तक टीबी के मरीजों को इलाज में सहयोग किया जाएगा। इस दौरान सभी टीबी के मरीजों के खानपान तथा दवा का ख्याल रखा जाएगा।हाल ही में देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया गया है। इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में निक्षय मित्र योजना से टीबी के खिलाफ जनभागीदारी सुनिश्चित करके अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि एक हजार रुपये तक की राशि के फूड बास्केट में टीबी मरीजों के लिए आटा, दाल, खाद्य तेल, चना, बादाम, अंडा, सोयाबीन, आदि शामिल किया गया है। इन टीबी मरीजों को यह फूड बास्केट अगले छह माह तक दिये जायेंगे।

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने पांच टीबी के मरीजों को गोद लिया है। जिसमें छपरा शहर के दहियावां निवासी रजनी कुमारी, अंजु कुमारी, शिव बाजार निवासी कुंती देवी, माला निवासी अवधेश माझी, जान टोला निवासी बिंदु देवी शामिल है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज का प्रत्येक सक्षम व्यक्ति टीबी रोगियों की सहायता के लिये नि-क्षय मित्र बनने का संकल्प लें और इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सच्ची मित्रता निभायें। इस अभियान में सभी सरकारी विभागों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों और कॉपोर्रेट्स संस्थानों का सहयोग अपेक्षित है।

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक जिले से टीबी का पूरी तरह से उन्मूलन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सरकार और विभाग अपने स्तर से पूरी तरह से प्रयासरत है। लेकिन, अब जरूरत है लोगों के जागरूक होने की। ताकि, टीबी के खिलाफ लड़ाई जीती जा सके। जिले के सभी सरकारों अस्पतालों में इसके इलाज को लेकर जांच तक की मुफ्त व्यवस्था है। साथ ही, दवाओं के साथ टीबी के मरीज को पौष्टिक भोजन के लिए पांच सौ रुपये प्रतिमाह सहायता राशि भी दी जाती है। इसके बावजूद देखा जा रहा है कि कुछ लोग इलाज कराने के लिए बड़े निजी अस्पताल या फिर बड़े शहर की ओर जाते हैं। फिर वहां से निराश होकर जिले के सरकारी अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ता है। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे ही टीबी के बारे में पता चले तो पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल ही जाएं। जिले में अब टीबी के इलाज के साथ मुकम्मल निगरानी और अनुश्रवण की व्यवस्था की जाती हैं।

निक्षय मित्र बनने के लिए अपने जिला यक्ष्मा केंद से संपर्क किया जा सकता है। निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay. in पर लॉगिन कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर कर अपनी पूरी जानकारी देकर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा इस निक्षय हेल्प लाइन नंबर 1800116666 पर कॉल कर के विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। वहीं निक्षय मित्र बनने के लिए टीबी से ग्रसित मरीजों की सहमति लेकर पोषण के लिए उन्हें सहायता उपलब्ध करानी होगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी टीबी हिमांशु शेखर समेत अन्य मौजूद थे।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी ने स्वयं दवा खाकर की

सदर अस्पताल में जिलाधिकारी ने किया मरीजों के लिए सहायता केन्द्र का उद्घाटन

छपरा : आज से प्रारंभ होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सदर अस्पताल में स्वयं फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा भी फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा का सेवन किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सारणवासियों से अपील की गयी कि सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा का सेवन करना चाहिए केवल दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को इसकी खुराक नही देनी है। सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की देख रेख में दवा का सेवन करेंगे। इसके दुष्प्रभावों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया बीमारी बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक अपंगता बढ़ती चली जाती है और दिव्यांगता बढ़ने के साथ ही प्रभावित व्यक्ति कामकाज में पूरी तरह अक्षम हो जाता है। इसलिए यह बहुत ही आवश्यक है कि सभी लोग इस दवा का सेवन निश्चित रूप से करें।

जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल में ही आज जीविका स्वास्थ्य सहायता केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों, कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जीविका परिवार से जुड़े लोंगों के सुलभ ईलाज में सहायता हेतु इस केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इस केन्द्र के माध्यम से जीविका परिवार से जुड़े बीमार व्यक्तियो के उचित ईलाज हेत यह केन्द्र बहुत ही मददगार साबित होगा एवं ससमय उचित ईलाज मिल सकेंगा। इसके साथ ही अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को भी यह केन्द्र उनके उचित ईलाज हेतु मार्गदर्शन करेगा। इस तरह उन्हें अस्पताल में इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।