नागपुर टेस्ट: भारत की पहली पारी 400 रन पर सिमटी, पहली पारी के आधार पर 223 रनों की मिली बढ़त

नागपुर टेस्ट: भारत की पहली पारी 400 रन पर सिमटी, पहली पारी के आधार पर 223 रनों की मिली बढ़त

 

नागपुर, 11 फ़रवरी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए।

 

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए। जबकि रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। जडेजा ने 60 और अक्षर ने 84 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद शमी ने भी महत्वपूर्ण 37 रनों की पारी खेली।

 

भारत को पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए।

 

भारत को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। 76 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने 20 रन बनाए।

 

इसके बाद रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी को 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर अश्विन 23 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 135 के कुल स्कोर पर मर्फी ने पुजारा को आउट कर मैच में अपना तीसरा विकेट लिया। पुजारा ने 7 रन बनाए। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 12 रन बनाकर मर्फी का चौथा शिकार बने। सूर्यकुमार यादव भी असफल रहे और 8 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

 

इसके बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने छठें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने अपने करियर को 9वां शतक भी पूरा किया। 229 के कुल स्कोर पर रोहित की पारी का अंत कमिंस ने किया। कमिंस ने रोहित को बोल्ड किया। रोहित ने 212 गेंदों पर 15 चौंको और 2 छक्के की बदौलत 120 रन बनाए। टॉड मर्फी ने श्रीकर भरत को बोल्ड कर मैच का अपना पांचवां विकेट लिया।

 

इसके बाद अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा के बीच आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को मर्फी ने जडेजा को बोल्ड कर तोड़ा। जडेजा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अक्षर के साथ नौवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। 380 के कुल स्कोर पर मर्फी ने शमी को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शमी ने 47 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए। 400 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्ता पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। अक्षर ने 84 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने सात विकेट , पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 177 रन, जडेजा ने झटके 5 विकेट

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37,एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए।

 

भारत की तरफ से रवीन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें