सारण गौरव यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

Chhapra: सारण में अलौकिक स्थलों को पर्यटक के मानचित्र स्थापित करने के लिए सारण के लोगों ने संकल्प लिया है. आमी स्थित माता अंबिका भवानी मंदिर परिसर में युवा ब्राह्मण चेतना मंच की पहल पर छपरा के विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन समस्त सनातन धर्मावलंबियों ने सारण को पर्यटक के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए बैठक आयोजित की गई.

बैठक में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यह संकल्प लिया श्रृंगी ऋषि का आश्रम सिमरिया, गौतम ऋषि का आश्रम गोदना रिविलगंज, महर्षी दधिचि आश्रम दहियावां छपरा चय्वन ऋषि राजा मोरध्वज चिरांद, मार्कंडेय ऋषि राजा सूरत एवं वैश्य समाधि स्थल अंबिका भवानी एवं हरिहर क्षेत्र सोनपुर को धार्मिक पौराणिक स्थल को पर्यटक बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

बैठक की अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ शिव वचन सिंह शिवम ने किया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी नीलू बाबा, पूर्व जिला पार्षद जनार्दन सिंह चौहान, सिपाही राय, पप्पू सिंह अभिमन्यु सिंह, सुनील तिवारी, मनोज तिवारी, रितेश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, अजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार वैष्णवी, डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह, विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, अरुण पुरोहित, डॉ सुभाष पांडे, संजय पाठक, मानस मधुकर संदीपाचार्य, तारकेश्वर प्रसाद, मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

सारण गौरव यात्रा स्थानीय कमेटी का निर्माण भी हुआ. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा कि ऋषि ऋण से उऋण होने के लिए अपने पूर्वजों को जाने हम सब ऋषियो की संतान है.

सारण के धार्मिक सामाजिक धरोहर को बचाने के लिए के लिए समस्त सारणवासी सारण गौरव यात्रा में तन मन धन से सहयोग करें. मंच संचालन विमलेश तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया.

मुबारकपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का भाई सिवान से गिरफ्तार

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की पिटाई के बाद दो लोगों की हत्या मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज है. इस मामले में गठित एसआईटी टीम द्वारा लगातार इस मामले में नामजद और अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

सारण पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई अजय यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अजय यादव को जिले के सिसवन प्रखंड के भागर दियारा से गिरफ्तार किया है. छपरा के मुबारकपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई अजय यादव को सीवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हिन्दुस्थान समाचार की दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला के आखिरी दिन रविवार को राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता का स्वभाव न्याय करना है।

उन्होंने कहा कि न्यायाधीश की तरह पत्रकारिता करना चाहिए। आंखों से देखी चीजें ही परोसनी चाहिए। आज की पत्रकारिता दिखती तो है लेकिन जनता उसमें से गायब है। जन सरोकार के मुद्दे और आम आदमी उसमें कहीं दिख नहीं रहा है। सिन्हा ने कहा कि आलोचना और हास्य विनोद करने वाली पत्रकारिता का चलन सा हो गया है। राजनीतिक बयान मोटे अक्षर में छपती हैं। स्थानीय मुद्दे गौण हो रहे हैं।

स्थानीय मुद्दों की बात करते हुए सांसद सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में 75 साल बाद भी वही समस्या है जो आजादी के समय में थी। यहां के लोग बाढ़ कटाव की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। हर साल नई योजना बनती है लेकिन वह धरातल पर फलीभूत नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद बनाम गैर राष्ट्रवाद की तर्ज पर लड़ा जाएगा। राजनेता नेता का चरित्र वहीं होना चाहिए, जो उसके सार्वजनिक जीवन में रहता हो। साथ ही कहा कि मापदंड तय करना पत्रकारिता का काम है। पूंजीपति आश्रय लेकर पत्रकारिता के आदर्श स्थापित नहीं हो सकते।

रोटरी सारण छपरा के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: रोटरी सारण के द्वारा सोहन गुप्ता की अध्यक्षता और अजय कुमार के संयोज़कत्व में छपरा कचहरी स्टेशन के समीप नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों का बीपी शुगर आदि बीमारियों की जांच करके उन्हें समुचित दवाइयां दी गईं।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर सोहेल, डॉक्टर मदन प्रसाद आदि डॉक्टरों के द्वारा अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।

इस सामाजिक स्वास्थ्य जांच शिविर में राजेश फैशन, पंकज कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद एलआईसी, महेश प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, बासुकी प्रसाद, भोला जी, छठी लाल प्रसाद, वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद आदि ने सहयोग किया.

अंकारा/दमिश्क, 12 फरवरी (Agency)। तुर्किये और सीरिया में सात दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक मलबे से 28,192 शव निकाले जा चुके हैं।

तुर्किये के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने कहा कि तुर्किये में मरने वालों की संख्या 24,617 हो गई है। व्हाइट हेल्मेट्स सिविल डिफेंस ग्रुप के अनुसार, सीरिया के उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर 3,575 शव बरामद हुए हैं ।

इस बीच, तुर्किये में आए भूकंप के बाद लापता एक भारतीय नागरिक को माल्टा में एक होटल के मलबे के नीचे मृत पाया गया है। तुर्किये में भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। वो तुर्किये की व्यापारिक यात्रा पर आए थे थे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ पर एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हम बेंगलुरु में उनके परिवार और कंपनी के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि 10 लोग ऐसे हैं जो प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं।

– दोनों देशों के लिए 35 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई

– तुर्किये में एक भारतीय नागरिक का शव मलबे में मिला

नई दिल्ली, 11 फरवरी (Agency)। भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत शनिवार देर शाम 7वां विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना किया। वायु सेना के इस विमान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएं हैं। इससे पहले भी भारत ने विशेष विमानों से दोनों देशों के लिए आर्मी फील्ड अस्पताल से 89 सदस्यीय सेना की मेडिकल टीम भेजी है। एनडीआरएफ की टीमें तुर्किये में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं।

भूकंप प्रभावित सीरिया और तुर्किये के लिए शनिवार को वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान से राहत सामग्री और उपकरण भेजे गए।इस उड़ान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएं हैं। वायु सेना का यह विमान पहले दमिश्क जाकर वहां राहत सामग्री उतारने के बाद अदाना के लिए उड़ान भरेगा। इस उड़ान में 35 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई है, जिसमें से 23 टन से अधिक राहत सामग्री सीरिया के लिए और लगभग 12 टन तुर्किये के लिए है।

सरकार के बयान में बताया गया है कि सीरिया के लिए भेजी जा रही सहायता में स्लीपिंग मैट, जेनसेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, और आपदा राहत सामग्री जैसी राहत सामग्री शामिल है। तुर्किये के लिए जाने वाली सामग्री में आर्मी फील्ड अस्पताल और एनडीआरएफ के लिए टीम की आपूर्ति, ईसीजी जैसे चिकित्सा उपकरण, रोगी मॉनिटर, एनेस्थीसिया मशीन, सिरिंज पंप, ग्लूकोमीटर, आदि, कंबल और अन्य राहत सामग्री शामिल हैं।

तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से हुई तबाही के मलबे में शनिवार को एक भारतीय नागरिक का शव मिला है। मृतक की पहचान उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार के रहने वाले विजय कुमार के रूप में हुई है। वह बीते माह अपने व्यवसाय के सिलसिले में तुर्किये गए थे, लेकिन बीते 6 फरवरी से लापता थे। तुर्किये में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को पुष्टि की है कि 6 फरवरी को भूकंप के बाद से तुर्किये में लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार के शव के कुछ हिस्से मिल गए हैं। उनका शव तुर्किये के मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच से निकाला गया। उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय का चेहरा पहचानना मुश्किल था, क्योंकि उनका चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था। उनके एक हाथ पर ‘ओम’ शब्द का टैटू था, जिससे उनकी पहचान हो पाई है। विजय कुमार के रिश्तेदार गौरव काला ने बताया कि हमें कल सूचना मिली कि उसका सामान और पासपोर्ट मिल गया है, लेकिन वहां कोई शव नहीं है। हम उसकी सलामती की उम्मीद कर रहे थे कि आज दोपहर में दूतावास से फोन आया। वे पहचान के लिए पुष्टि चाहते थे, इसलिए हमने उन्हें बाएं हाथ पर एक निशान के बारे में बताया। वह बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करता था। वह 22 जनवरी को तुर्किये गया था और वह 20 फरवरी को लौटने वाला था। लगभग एक महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया था और अब यह हुआ है।

इससे पहले 8 फरवरी को विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया था कि भूकंप आने के बाद तुर्किये के दूरदराज के हिस्सों में दस भारतीय फंसे थे, लेकिन एक नागरिक के लापता होने की जानकारी दी थी। भूकंप से तबाह हो चुके यूरोप के पास बसे पश्चिम एशिया के दो देश तुर्किये और सीरिया में छह दिन से मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही है। इन देशों में भूकंप के बाद से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस आपदा में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। तुर्किये में 19 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। बाकी लोग सीरिया के हैं।

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बिहार के राज्यपाल नियुक्त, फागू चौहान को मेघालय के गवर्नर का दायित्व

New Delhi: केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों का फेरबदल किया है.

देखिए सूची

(1) (रिटायर)लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल बनाए गए.

(2) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया.

(3) सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया.

(4) शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए.

(5) गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया.

(6) जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए.

(7) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(8) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(9) मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(10) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(11) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(12) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(13) ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (रिटायर), अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

New Delhi: केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों का फेरबदल किया है.

देखिए सूची
(1) (रिटायर)लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल बनाए गए.

(2) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया.

(3) सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया.

(4) शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए.

(5) गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया.

(6) जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए.

(7) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(8) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(9) मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(10) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(11) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(12) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(13) ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (रिटायर), अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

आज का पंचांग
दिनाँक12/02/2023 दिन रविवार,फाल्गुन कृष्णपक्ष तिथि षष्ठी,सुबह 09:45 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र स्वाति,सुबह 02:27 13/02/23 उपरांत विशाखा,चन्द्र राशि तुला,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:27 सुबह,सूर्यास्त 05:41संध्या,चंद्रोदय 11:31रात्रि,चंद्रास्त 10:08 सुबह,लगन मकर 06:34 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,उद्देग 06:27सुबह 07:51 सुबह चर 07:51 सुबह 09:15सुबह,लाभ 09:15 सुबह 10:40 सुबह,अमृत 10:40 सुबह12:04 सुबह,काल 12:04 सुबह 01:28 दोपहर,शुभ 01:28 दोपहर 02:52 दोपहर रोग02:52 दोपहर 04:16शाम उद्देग 04:16 शाम 05:41 शाम,राहुकाल:दोपहर 04:16 से 05:41 संध्या,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:41 से12:26 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेनदारी वसूल होगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी.अपने काम के प्रति गंभीर रवैया अपनाएंगे और उससे संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है. किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा लेकिन कह नहीं पाएंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.पहली बार में किसी के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने से बचें। दोस्तो का पुरा साथ मिलेगा. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाद-विवाद से दूर रहें. कुसंगति से बचें. फालतू खर्च होंगे. लेन-देन में सावधानी रखें.नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका दिन भी अच्छा बीतेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.
लकी नंबर
2
लकी कलर
संतरी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी.कामकाज का बोझ बढ़ने से व्यापार पर विपरीत असर हो सकता है.कही से कर्ज लिया हुआ है तो आज उसमे कुछ अड़चन आ सकती है.
लकी अंक
5
लकी कलर
लाल
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
तीर्थयात्रा हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा.अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो आज उनसे मिलने का प्लान कर सकते है या कई देर तक उनसे बातचीत होगी. रिश्तों में मजबूती आएगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
श्वेत
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.अधूरे काम समय से पूरे होने के योग हैं.नए कार्यों से लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे.आज के दिन आपको कही भी निवेश करने से बचना चाहिए.कहीं पैसा लगाया हुआ है तो ध्यान बनाए रखें अन्यथा पैसा डूब भी सकता है.
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रयास सफल रहेंगे.रुके कार्यों में गति आएगी. मान-सम्मान मिलेगा.धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी.पारिवारिक सुख एवं पत्नी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा.कोई आपको बहकाने की कोशिश करेगा इसलिये बचकर रहे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
केसरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है. दौड़धूप अधिक होगी. वाणी पर संयम रखें.विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.आत्मसम्मान बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे. आज आपकी माता जी का तबियत भी अपेक्षाकृत थोड़ी खराब रह सकती है जिससे आपका मन भी बेचैन रहेगा
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें.व्यापार, नौकरी में अड़चनें आने से मनोबल में कमी आ सकती है.नौकरी में शुभ संकेत हैं. आपके साथी आपके काम से प्रभावित होंगे.
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा. कहीं से हानि होने की संभावना हैं जिस ओर आपका ध्यान बाद में जाएगा. इसलिये पहले से ही सतर्क रहे .
लकी नम्बर
8
लकी कलर
भूरा
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बाहर सहायता से काम होंगे. प्रसन्नता रहेगी.संतान के संबंध में संतोष रहेगा. व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा.अपने व्यापार को नयी ऊंचाई देने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं .
लकी नंबर
3
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना/मुजफ्फरपुर, 11 फरवरी (एजेंसी )। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थानान्तर्गत तीन कोठिया मुहल्ला में स्मैक (नशीला पदार्थ) की तस्करी करने वाले आरोपित जावेद अहमद उर्फ सिन्हु, पिता खलील अहमद के कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ (स्मैक) तैयार किए जाने वाले ठोस पदार्थ, एवं उपयोग में लाए जाने वाले मादक पदार्थ, फायर किया हुआ कारतूस का खोखा, टाइमर युक्त तीन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम की बरामदगी हुई है।

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी मो जावेद सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों से पूछताछ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान व धरपकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

आरोपित के घर से बरामद सूची

1. मादक पदार्थ (स्मैक) तैयार किए जाने वाले ठोस पदार्थ- लगभग 600 ग्राम
2. मादक पदार्थ (स्मैक) लगभग 100 पुड़िया
3. फायर किया हुआ कारतूस का खोखा- 05
4. टाइमर युक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम – 03
5. मोबाईल फोन- 04

नई दिल्ली:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 के बाद शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक मंडल की केंद्रीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी उपस्थित रहे। सीतारमण ने कहा कि नई कर प्रणाली से मध्य वर्ग को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को अपनाने से करदाताओं के हाथ में ज्यादा पैसा बचा रहेगा।

नई दिल्ली में आयोजित आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करने के बाद सीतारमण ने मीडिया से कहा कि सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी नहीं है। इसकी जगह लोगों को अपने निवेश के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर निर्णय लेने का मौका दिया जाना चाहिए। वित्त मंत्री ने हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की चिंता पर कहा कि भारत के नियामक बहुत अनुभवी हैं, वे हमेशा से तैयार हैं, इसलिए मैं इसे उन पर छोड़ देती हूं।

क्रिप्टोकरेंसी पर उन्होंने कहा कि इसमें तकनीक का ज्यादा रोल है। इसलिए हम सभी देशों से बात कर रहे हैं कि अगर क्रिप्टो को लेकर नियम लाना है तो क्या कोई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं, क्योंकि क्रिप्टो पर एक अकेला देश कुछ नहीं कर सकता। इस मुद्दे पर जी 20 देशों के साथ भी चर्चा जारी है।

बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने संबोधन में कहा कि जब से रूस-युक्रेन युद्ध शुरू हुआ है, तब से कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम में गिरावट आ सकती है। शक्तिकांत दास ने कहा कि मुद्रास्फीति का 5.3 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में स्थिति वैसी नहीं है, जैसे छह महीने पहले थी, रिस्क समान रूप से संतुलित हैं।

बैठक में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशन राव कराड़ और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ वित्त सचिव भी उपस्थित रहे।

नई दिल्ली: भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर गुरुवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

जडेजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है।

इसके अलावा, जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जिनके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर में घटी, जब जडेजा ने मैदानी अंपायरों से अनुमति लिए बिना ही अपने गेंदबाजी हाथ की तर्जनी ऊंगली पर क्रीम लगाई।

जडेजा ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

लेवल 1 की सजा के साथ खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने के अपने फैसले पर पहुंचने पर, मैच रेफरी इस बात से संतुष्ट थे कि क्रीम पूरी तरह से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उंगली पर लगाई गई थी। क्रीम को गेंद पर एक कृत्रिम पदार्थ के रूप में नहीं लगाया गया था और फलस्वरूप इसने गेंद की स्थिति को नहीं बदला।

मैदानी अंपायर नितिन मेनन और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने आरोप लगाया।

लेवल 1 के उल्लंघन पर कम से कम आधिकारिक फटकार, खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 फीसदी जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक का प्रावधान है।