आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन कृष्ण षष्ठी | 12 फरवरी 2023

आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन कृष्ण षष्ठी | 12 फरवरी 2023

आज का पंचांग
दिनाँक12/02/2023 दिन रविवार,फाल्गुन कृष्णपक्ष तिथि षष्ठी,सुबह 09:45 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र स्वाति,सुबह 02:27 13/02/23 उपरांत विशाखा,चन्द्र राशि तुला,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:27 सुबह,सूर्यास्त 05:41संध्या,चंद्रोदय 11:31रात्रि,चंद्रास्त 10:08 सुबह,लगन मकर 06:34 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,उद्देग 06:27सुबह 07:51 सुबह चर 07:51 सुबह 09:15सुबह,लाभ 09:15 सुबह 10:40 सुबह,अमृत 10:40 सुबह12:04 सुबह,काल 12:04 सुबह 01:28 दोपहर,शुभ 01:28 दोपहर 02:52 दोपहर रोग02:52 दोपहर 04:16शाम उद्देग 04:16 शाम 05:41 शाम,राहुकाल:दोपहर 04:16 से 05:41 संध्या,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:41 से12:26 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेनदारी वसूल होगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी.अपने काम के प्रति गंभीर रवैया अपनाएंगे और उससे संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है. किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा लेकिन कह नहीं पाएंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.पहली बार में किसी के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने से बचें। दोस्तो का पुरा साथ मिलेगा. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाद-विवाद से दूर रहें. कुसंगति से बचें. फालतू खर्च होंगे. लेन-देन में सावधानी रखें.नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका दिन भी अच्छा बीतेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.
लकी नंबर
2
लकी कलर
संतरी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी.कामकाज का बोझ बढ़ने से व्यापार पर विपरीत असर हो सकता है.कही से कर्ज लिया हुआ है तो आज उसमे कुछ अड़चन आ सकती है.
लकी अंक
5
लकी कलर
लाल
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
तीर्थयात्रा हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा.अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो आज उनसे मिलने का प्लान कर सकते है या कई देर तक उनसे बातचीत होगी. रिश्तों में मजबूती आएगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
श्वेत
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.अधूरे काम समय से पूरे होने के योग हैं.नए कार्यों से लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे.आज के दिन आपको कही भी निवेश करने से बचना चाहिए.कहीं पैसा लगाया हुआ है तो ध्यान बनाए रखें अन्यथा पैसा डूब भी सकता है.
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रयास सफल रहेंगे.रुके कार्यों में गति आएगी. मान-सम्मान मिलेगा.धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी.पारिवारिक सुख एवं पत्नी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा.कोई आपको बहकाने की कोशिश करेगा इसलिये बचकर रहे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
केसरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है. दौड़धूप अधिक होगी. वाणी पर संयम रखें.विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.आत्मसम्मान बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे. आज आपकी माता जी का तबियत भी अपेक्षाकृत थोड़ी खराब रह सकती है जिससे आपका मन भी बेचैन रहेगा
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें.व्यापार, नौकरी में अड़चनें आने से मनोबल में कमी आ सकती है.नौकरी में शुभ संकेत हैं. आपके साथी आपके काम से प्रभावित होंगे.
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा. कहीं से हानि होने की संभावना हैं जिस ओर आपका ध्यान बाद में जाएगा. इसलिये पहले से ही सतर्क रहे .
लकी नम्बर
8
लकी कलर
भूरा
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बाहर सहायता से काम होंगे. प्रसन्नता रहेगी.संतान के संबंध में संतोष रहेगा. व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा.अपने व्यापार को नयी ऊंचाई देने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं .
लकी नंबर
3
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें