Chhapra: छपरा नगर निगम ने क्षेत्र के सभी आवासीय एवं व्यवसायिक प्रॉपर्टी के मालिक जिन्होंने अभी तक अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है और जिन्हें अपनी प्रॉपर्टी का प्रॉपर्टी (होल्डिंग) नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवा लेने की अपील की है।

आपको अपने प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए कर संग्राहक या छपरा नगर निगम कार्यालय से संपर्क करना होगा। जिसके बाद निगम प्रतिनिधि स्वयं आकर आपके रजिस्ट्रेशन, स्व कर निर्धारण प्रपत्र (सेल्फ असेसमेंट) फॉर्म भरने एवं सपित्त कर जमा करने में आपकी सहायता करेंगे।

निगम ने वैसे करदाताओं से अपील किया हैं जिन्होंने अभी तक संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है। उन्हें 30 सितम्बर से पूर्व भुगतान करने पर अतिरिक्त 1.5 प्रतिशत प्रति माह की पेनल्टी से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही भुगतान नहीं करने की स्थिति में ऐसे करदाताओं पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुसार उनकी चल अचल संपत्ति की जब्ती एवं कुर्की की जा सकती है।

इसके साथ ही निगम क्षेत्र के सभी व्यवसायिक नागरिको से अपने व्यवसाय का ट्रेड लाईसेन्स बनवाने की अपील की गई है।

संपत्ति कर एवं ट्रेड लाईसेन्स शुल्क का भुगतान छपरा नगर निगम के बेबसाईट पर स्वयं कर सकते हैं।

पटना, 14 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास गुरुवार की सुबह नाव पलटने से 12 से अधिक स्कूली बच्चे लापता हो गए जबकि 15 से अधिक बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। नाव पर 30 से अधिक बच्चे सवार थे। इस हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया है कि नाव पर सवार होकर 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में पलट गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। नाव पर सवार 15 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि 12 से अधिक बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं। सीएम के पहुंचने से पहले इस बड़े हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

आज का पंचांग
दिनांक 14 /09 /2023 गुरुवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या
पूर्ण रात्रि तक
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पूर्वाफाल्गुन
सुबह 04:54 उपरांत पूर्वाफाल्गुन (15 /09/23 तक )
चन्द्र राशि : सिह
सूर्योदय 05:35 सुबह,
सूर्यास्त :05:55 संध्या
चंद्रोदय : आज नहीं है
चंद्रास्त :05:45 संध्या
लगन : सिह 05:52 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ :05:35 सुबह 07:07 सुबह
रोग :07:07 सुबह 08:40 सुबह,
उद्देग :08:40 सुबह 10:12 सुबह ,
चर :10:12 सुबह11:45 सुबह,
लाभ :11:45 सुबह 01:18 दोपहर
अमृत :01:18 दोपहर 02:50 दोपहर,
काल :02:50 दोपहर 04:23 संध्या
शुभ :04:23 संध्या 05:55 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:18 से 02 :50 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:20 से 12 :10 दोपहर
दिशाशूल :दक्षिण
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा।आज के दिन अपने विरोधियों से सतर्क रहे क्योंकि वे आपका अहित करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में आपकी छोटी साबित हो सकती हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। एकाग्रता में कमी देखने को मिलेगी तथा मन किसी काम में नहीं लग पाएगा। आलस्य का भाव ज्यादा रहेगा तथा कुछ अनहोनी घटित होने की भी आशंका हैं।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन धन संबंधी कोई भी जोखिम उठाने से बचे अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो सकता हैं। महत्वाकांक्षा बढ़ेगी लेकिन उसके अनुसार परिणाम मिलने में देर लगेगी। ऐसे में धैर्य का परिचय देना सबसे बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विद्यार्थी हैं। व्यापारियों को काम करने के नए अवसर तो प्राप्त होंगे लेकिन वे इतने लाभदायक नहीं होंगे
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा।सरकारी अधिकारी अपने काम को लेकर रूखा रवैया अपना सकते हैं।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर के रीति-रिवाजों को लेकर व्यस्त रहेंगे तथा रिश्तेदारों के घर भी जाना हो सकता हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें।योग्यता में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा करियर को लेकर नयी आशा जागेगी व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। परिवार में किसी बात को लेकर छोटी-मोटी अनबन होगी लेकिन समय रहते सुलझ भी जाएगी। आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।समय का दुरुपयोग ज्यादा होगा लेकिन आप ज्यादा कुछ कर नहीं पाएंगे। हालांकि मन में इसको लेकर पछतावा अवश्य होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।जीवनसाथी के प्रति आकर्षण की भावना में वृद्धि होगी और वे भी आप पर सम्मोहित होंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। कई नए विचारो का मन में समावेश होगा तथा आप उन पर आगे बढ़ने का भी सोचेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा।बच्चों पर अत्यधिक प्रेम उमड़ेगा तथा उनके लिए कुछ नया करने का विचार भी मन में आएगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: बिहार में 2 IPS समेत बिहार पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है। गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। 

जारी अधिसूचना के अनुसार सारण के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है।  सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सौरव जायसवाल का तबादला हुआ है। 

इनकी जगह पर  राकेश कुमार को सारण के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) का पदभार दिया गया है, जबकि  नवल किशोर को  सोनपुर के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।     

 

saran-headquarter-and-sub-divisional-police-officer-of-sonpur-transferred



नई दिल्ली, 13 सितम्बर (हि.स.)। बेल्जियम में भारत के राजदूत संतोष झा को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। वह गोपाल बागले का स्थान लेंगे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया का उच्चायुक्त बनाया गया है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। झा बेल्जियम से पहले उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत थे।

झा ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय (एमईए) और मॉस्को, व्लादिवोस्तोक, न्यूयॉर्क, ब्रुसेल्स और कोलंबो सहित विदेशों में भारत के मिशन में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

राजदूत झा भारत-यूरोपीय संघ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौते (बीटीआईए) और भारत-श्रीलंका व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए बातचीत में निकटता से शामिल रहे हैं। राजदूत झा ने 2009 में उस देश में नागरिक संघर्ष की समाप्ति के बाद, भारत और श्रीलंका के बीच विकास सहयोग की रूपरेखा तैयार करने में भी मदद की थी।

नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। आई.एन.डी.आई.ए. एलायंस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि कमेटी ने सीट-बंटवारे के निर्धारण की प्रक्रिया “जल्द से जल्द” शुरू करने का फैसला किया है।

बैठक के बाद आई.एन.डी.आई.ए. दलों की समन्वय समिति ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें कहा गया कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक राष्ट्रीय राजधानी में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई और इसमें 12 सदस्यीय दलों ने भाग लिया। प्रवर्तन निदेशालय के समन के कारण अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो सके।

इसमें कहा गया है, “समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द फैसला करेंगे।”

“समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पहली सार्वजनिक बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।”

इसमें कहा गया है, “बैठक में मौजूद पार्टियां जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने पर सहमत हुईं।”

इसमें कहा गया है, “समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है जिनके शो में आई.एन.डी.आई.ए. की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी।”

आई.एन.डी.आई.ए. अलायंस की अगली बैठक संसद के विशेष सत्र के बाद होगी।

बैठक के बाद आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन के कई नेताओं ने कहा कि सीट बंटवारे पर जल्द ही चर्चा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

जेडीयू नेता संजय झा ने कहा, ”सीट बंटवारे पर चर्चा हुई और राज्यवार पार्टियां इसे जल्द ही अंतिम रूप देंगी।”

बैठक के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समय आने दीजिये। बैठक में जो भी तय हुआ है वो कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है। झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, आईएनडीआईए गठबंधन अपनी रणनीति पर काम कर रहा है।

मढ़ौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ सहित पदाधिकारियों ने थानाक्षेत्र का किया भ्रमण

इसुआपुर: आगामी 15 सितंबर को इसुआपुर में आयोजित किए जाने वाले महावीर झंडा मेला को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग दिख रहा है.

बुधवार की संध्या अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह, सीडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान, सहित डीसीएलआर मढ़ौरा, बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार एवं थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार द्वारा पूरे इसुआपुर थाना क्षेत्र का मुआयना किया गया.

मेले में प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.

बुधवार की संध्या प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा इसुआपुर बाजार, अचीतपुर, सढ़वारा, सतासी, गंगोई होते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किया गया.

इस दौरान महावीरी झंडा मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक रूप से महावीरी झंडा मेला को आयोजित करने की अपील की गई.

संध्या समय में बाजार परिसर में अचानक से आधा दर्जन से अधिक प्रशासनिक गाड़ियों का हूटर बजते देख लोग सकते में थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महावीर झंडा मेला को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की पहल अच्छी है. मेले का आयोजन शांतिपूर्वक होता है एवं इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से ही इस मेले का आयोजन होगा.

बताते चले कि आगामी 15 सितंबर को इसुआपुर में भव्य महावीर झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. रात भर चलने वाले इस मेले में अचितपुर, आतानगर, इसुआपुर, विशुनपुरा, पुरासौली, भगवानपुर सहित कई अन्य गांव से महावीर झंडा अखाड़ा इसुआपुर मुख्य बाजार पहुंचता है.

जहां मेला का आयोजन होता है इस मेले में लाखों लोग शामिल होते हैं. मेले में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारित करना एक बड़ी जिम्मेवारी है जिसके लिए वह पूरी तरह तैयार है. मेले के लिए मुख्यरूप से स्पेशल महिला और पुलिस बलों की तैनाती सभी चिन्हित स्थानों पर की जाएगी. जिसके लिए जिले से अतिरिक्त बल आयेगे.

महावीरी झंडा मेला में आएंगे सांसद चिराग पासवान, करेंगे पूजा अर्चना

इसुआपुर: इसुआपुर में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान आएंगे।

वे मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ आखाड़ा जुलूस में भी शामिल होंगे.

इस दौरान उन्हें विभिन्न मंचों पर आखाड़ा समितियां द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

लोजपा कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अपने प्रिय राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.

स्थानीय लोजपा नेता पप्पू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हजारों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ उन्हें इसुआपुर लाएंगे.

Chhapra/Baniyapur: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र तीन ही पंचायत में WPU का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में Plinth लेवल तक हो चुका है ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर एवं गोवापीपरपति, धवड़ी में Roof लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । सिर्फ Shed चढ़ाना बाकी है ।

सभी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में वित्तीय वर्ष 2022 में सात पंचायत में राशि जिला से उपवंटित किया गया था किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।

बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निदेश दिया गया ताकि आने वाले दिन में उसे राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके। 

नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा भारत के तीन खिलाड़ी रैंकिंग के शीर्ष 10 में हैं और जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।

गिल, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 58 रन बनाए थे और पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, एक स्थान ऊपर आ गए हैं जबकि शर्मा और विराट कोहली दो-दो स्थान आगे बढ़े हैं और क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ भी पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था जबकि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।

रोहित, कोहली और शिखर धवन चार साल से अधिक समय पहले शीर्ष 10 में शामिल तीन बल्लेबाज थे, जबकि ये तीन सितंबर 2018 में बल्लेबाजी तालिका के शीर्ष छह में भी थे।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से एक महीने से भी कम समय में शीर्ष 10 में पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज हैं। कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं और गिल पर 100 से अधिक रेटिंग अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि इमाम-उल-हक और फखर जमान क्रमशः पांचवें और 10वें स्थान पर हैं।

नवीनतम साप्ताहिक अपडेट, जिसमें दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के तीन मैचों और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड श्रृंखला के दो मैचों को भी शामिल किया गया है, दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाकर शीर्ष 10 के करीब पहुंच गए हैं, वह 21 स्थान आगे बढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 25वां स्थान था।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविस वार्नर (एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर), ट्रैविस हेड (छह स्थान ऊपर 20वें स्थान पर) और मार्नस लाबुशेन (24 स्थान ऊपर 45वें स्थान पर) ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, वहीं, केएल राहुल को 10 स्थान का फायदा हुआ है और वह 37वें और ईशान किशन दो पायदान ऊपर 22वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट लेने के बाद पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में हैं।

भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट लेने के बाद पांच स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ आठ पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ पायदान ऊपर 27वें और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 21 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों में भी पंड्या चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (10 पायदान ऊपर 25वें स्थान पर) और तबरेज़ शम्सी (15 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर) रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले अन्य गेंदबाजों में शामिल हैं।

महावीरी मेले में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक 

इसुआपुर : आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली महावीरी झंडा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में सीओ पुष्कल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

बैठक में मेले को शांतिपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अखाड़े के लाइसेंसधारियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

मेले में भारी भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर इसुआपुर बाजार के चारों दिशाओं में 2 किलोमीटर पहले से ही पुलिस वेरीकेटिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई.

वही इसुआपुर, आतानगर, पुरसौली, अचितपुर, बिशुनपुरा के अखाड़े के सांस्कृतिक मंचों पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. इन अखाड़ों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

वहीं प्रत्येक अखाड़े में 20-20 वॉलिंटियर तैनात रहेंगे. मेले में एंबुलेंसों के साथ मेडिकल टीम, प्राथमिक स्वास्थ शिविर, अग्निशामक गाड़ियां, चलंत शौचालयों, जगह-जगह कचरा डस्टबिन, पेयजल, सूचना केंद्र व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी.

बैठक में समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, नंदकिशोर चौबे, शारदानंद सोनी, शत्रुघ्न प्रसाद, श्याम प्रसाद, मदन सिंह व अन्य ने विचार रखें.

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने शहर के चार थानों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना, महिला थाना, SC/ST थाना और साइबर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना मे संधारित विभिन्न पंजीयो / अभिलेखों का निरीक्षण कर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश दिया।

#Chhapra #Saran #ChhapraToday #SaranPolice